100TOPNEWS

Election Results 2024: भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, चुनाव के रिजल्ट का करेंगे संबोधन

Election Results 2024
Election Results 2024: राजनीतिक गलियारों में महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था. आज वह दिन आ चुका है शनिवार के दिन वोटिंग के नतीजे आ गए हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) भी बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आएंगे. आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं.

 

बता दें कि, महाराष्ट्र (Maharashtra Election) में भाजपा शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन जीत की तरफ ले जा रहा है. राज्य में 288 में से 200 विधानसभा (Election Results 2024) सीटों से भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं झारखंड की बात करें तो हेमंत सोरेन की पार्टी को गठबंधन के साथ जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है. विभिन्न राज्यों की बात करें तो विधानसभा सीटों (Vidhansabha Election) पर उपचुनाव में भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अब भाजपा की इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री सातवें आसमान पर नजर आ रहे हैं. आज का दिन राजनेताओं के लिए बेहद खास रहने वाला है.

संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार के दिन शाम को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचेंगे. महाराष्ट्र में भाजपा की जीत और उपचुनाव में भाजपा की जीत को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आएंगे. पीएम मोदी हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

महाराष्ट्र में मिला प्रचंड बहुमत

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चारों खाने चित करती हुई नजर आ रही है. बता दें कि, भाजपा शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन 220 से ज्यादा सीटों पर बढ़त अपनी बनाए हुए हैं. इस तरह से यह साफ हो चुका है कि राज्य में महायुति की सरकार बन जाएगी. ऐसा होता भी नजर आ रहा है कि देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) एक बार फिर से राज्य के सीएम बनेंगे.

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top