100TOPNEWS

Navjot Kaur cancer treatment: नवजोत सिंह सिद्धू ने बताए कैंसर से बचने के कारगर तरीके

Navjot Kaur cancer treatment
Navjot Kaur cancer treatment: हाल ही में कैंसर से लड़ रही पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर ने अपनी जंग जीत ली है. इसकी घोषणा सिद्धू दम्पत्ति ने गुरुवार को की. नवजोत कौर का टेस्ट कराया गया जिसमें उनका कैंसर पूरी तरह से खत्म दिखाया गया. मिली जानकारी के अनुसार नवजोत सिंह सिद्धू ने बताया कि उनकी पत्नी को स्टेज 4 कैंसर था.

 

किस तरह का था कैंसर

 

मीडिया में साझा हुई जानकारी के अनुसार नवजोत कौर सिद्धू को स्टेज 4 इनवेसिव कैंसर था जिसके प्रभाव को कम करने के लिए उन्हें रेयरेस्ट मेटास्टेसी
नाम की ब्रेस्ट सर्जरी भी करवानी पड़ी थी. वो 1 साल से इस बीमारी से पीड़ित थी मगर उन्होंने हिम्मत नहीं छोड़ी व लगातार इसके ठीक करने की कोशिश करती रही. नवजोत कौर ने ये भी बताया कि उन्हें अपने बचने की उम्मीद काफी कम लग रही थी मगर फिर भी उन्होंने डट कर इसका मुकाबला किया और कैंसर के विरुद्ध जीत हासिल की.

कैसे दी कैंसर को मात

 

रिपोर्ट्स और मीडिया स्टेटमेंट्स के मुताबिक नवजोत कौर का इलाज पटियाला के सरकारी अस्पताल में चल रहा था. इसके साथ ही उन्होंने अपने खान पान और लाइफस्टाइल को काफी हद तक बदल कर इसे कंट्रोल किया. रिकवरी के दौरान सिद्धू और उनकी पत्नी ने देसी तरीकों को अपनाया जैसे कि नींबू पानी,एप्पल सिंडर विनेगर,कच्ची हल्दी,नीम के पत्ते ,और तुलसी. जिससे उन्हें चमत्कारी असर देखने को मिला.

इस दौरान उन्होंने चुकंदर,अखरोट, आंवला, अनार,और विटामिन सी से भरपूर आहार लिया . साथ ही खाना पकाने के लिए उन्होंने कोल्ड प्रेस्ड तेल जिसमें नारियल, मूंगफली, बादाम का तेल शामिल है उपयोग किया. साथ ही इलायची,दालचीनी व गुड वाली चाय का सेवन किया. नवजोत सिंह सिद्धू ने लाइफस्टाइल और फास्टिंग को बेहद असरदार बताया उन्हों कहा कि कैंसर पीड़ित व्यक्ति कम मीठा और कार्बोहाइड्रेट का सेवन करे तो कैंसर सेल्स अपने आप मारने लगती है .

लगभग 14 घंटे की फास्टिंग भी इसमें असरदार है,साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि नीम के पत्ते चबा कर खाएं न कि सिर्फ कैंसर से पीड़ित नवजोत कौर ने इस लाइफस्टाइल को एडॉप्ट किया बल्कि यहां भी नवजोत सिंह सिद्धू ने उनका साथ देते हुए इसे अपनाया और अपना 25 किलो वजन कम कर लिया

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top