Swiggy Update: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के शेयरों की बाजार में इस समय मांग हैं. वही यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. वही दलाल स्टीम में इस बात की चर्चा है कि आगे इस कंपनी के शेयरों का स्टॉक 500 रुपये से ऊपर हो सकता है.
विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने कुछ समय पहले स्विगी(Swiggy) को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि, निवेशकों को भारी मात्रा में कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी जा रही है. UBS के अनुसार, स्विगी का स्टॉक जोमैटो(Zomato) के शेयर की तुलना में 35-40 प्रतिशत सस्ते मूल्य पर ट्रेड कर रहा है.
UBS की कवरेज रिपोर्ट में स्विगी के स्टॉक के बारे में कहा जा रहा है कि, स्विगी का स्टॉक आने वाले समय में एक साल के बाद 500 रुपये के स्तर को पार कर सकता है और ये 515 रुपये तक जा सकता है. इसका मतलब है कि स्विगी के वर्तमान लेवल से स्टॉक में लगभग 20 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है.
तेजी से विकास का भरपूर फायदा
UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जौमेटो के मुकाबले स्विगी के स्टॉक लोअर स्केल को बेहतर तरीके से एडजस्ट कर रहे हैं. जिसके बाद हमारा मानना है कि स्विगी के शेयर जौमेटो के शेयर की अपेक्षा 35-40 प्रतिशत डिस्काउंट पर आ रहे हैं लेकिन शेयर मार्केट में स्थिरता आने के बाद स्विगी के शेयरों का वैल्यूएशन डिस्काउंट कम भी हो सकता है.
यही कारण है कि यूबीएस ने निवेशकों को स्विगी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. यूबीएस के अनुसार, आने वाले समय में स्विगी के स्टॉक में भारी तेजी आ सकती है।भारत में फूड डिलीवरी तथा क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी मार्केट में तेजी से हो रहे विकास का भरपूर फायदा स्विगी के शेयर को हो सकता है.
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट
फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज(Motilal Oswal Financial Services) ने भी स्विगी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस कंपनी ने स्विगी के शेयर के लिए 475 रुपये का लक्ष्य तय किया है। इसका रुख स्विगी के शेयरों को लेकर स्थिर हो सकता है. वही ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हालांकि स्विगी ने स्विगी इंस्टामार्ट के द्वारा से क्विक कॉमर्स में पहला कदम रखा है, लेकिन इस क्षेत्र में पहले से उपलब्ध कंपनियां जैसे की ब्लिकिंट और जेप्टो स्विगी से कहीं ज्यादा आगे निकल चुकी है.