100TOPNEWS

Shivani Kumari Meet Sapna Choudhary: सपना चौधरी ने प्रेग्नेंसी में देखा था बिग बॉस, शिवानी कुमारी को बुलाया ससुराल

Shivani Kumari Meet Sapna Choudhary

Shivani Kumari Meet Sapna Choudhary: हरियाणा की टॉप डांसर सपना चौधरी दो बच्चों की मां है. सपना चौधरी ने दूसरे बेटे का नामकरण संस्कार समारोह हरियाणा के मदनहेड़ी में आयोजित किया था. सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के इस फैमिली फंक्शन में अप इंडस्ट्री के कई सितारे बिग बॉस ओटीटी 3 की शिवानी कुमारी(Shivani Kumari) भी इनवाइटेड थीं.

सपना चौधरी के बेटे से मिली शिवानी

हाल ही में शिवानी कुमारी ने अपना ब्लॉग शेयर किया. ब्लॉक में शिवानी ने बताया कि वह सपना चौधरी के बच्चों से और उनसे मिली. शिवानी कुमारी ने पूरे गांव वालों की अंदाज में जमीन पर बैठकर खाना भी खाया. शिवानी ने खान की तारीफ की. शिवानी ने ब्लॉक में यह भी बताया कि भीड़ होने की वजह से सपना चौधरी से ज्यादा देर मुलाकात नहीं हो पाई. फंक्शन अटेंड करने के बाद शिवानी कुमारी सीधे होटल गईं और रेडी होकर सपना चौधरी से मिलने उनके ससुराल पहुंची.

सपना चौधरी ने शिवानी को कहा शुक्रिया

सपना चौधरी ने शिवानी को खुशी से मिलने के साथ गले भी लगाया. शिवानी सपना चौधरी के बच्चों से भी मिली शिवानी ने यह भी बताया कि उन्होंने बच्चों को खिलाया उनके साथ टाइम बिताया. शिवानी अपने ब्लॉग में छोटे बच्चों की तारीफ करती है. इसके बाद शिवानी ने सपना चौधरी को भी अपने ब्लॉग में शामिल कर लिया जिसमें सपना ने शिवानी की खूब तारीफ की और कहा मैं तहे दिल से शिवानी को धन्यवाद कहती हूं. सपना चौधरी ने यह भी बताया कि मेरे दिल में उनके लिए इज्जत पड़ गई है मैंने अपनी पूरी प्रेगनेंसी में बिग बॉस देखा है जिसमें शिवानी ने कमाल खेला.

सपना चौधरी ने मांगी माफी

शिवानी कुमारी के ब्लॉक में सपना चौधरी ने हाथ जोड़कर उनके और टीम से माफी भी मांगा. सिंगर ने कहा हमारी तरफ से कोई गलती हो गई हो तो माफ कर दे थोड़ा हेक्टिक था फिर दोबारा आराम से मिलेंगे. शिवानी कुमारी को बिग बॉस के प्लेटफार्म से देश भर में पापुलैरिटी मिली. इतना ही नहीं शिवानी इंस्टाग्राम वीडियो के जरिए भी चर्चा में रहती है. इसके अलावा शिवानी कुमारी ने हरियाणवी इंडस्ट्री में भी एंट्री ले ली है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top