Aishwarya Rai Bachchan Surname Change : लंबे समय से ऐश्वर्या राय बच्चन(Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन(Abhishek Bachchan) की तलाक की खबरें अफवाहों के रूप में सामने आ रही है. हालांकि, इसे लेकर कपल की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. ऐसे मोमेंट होते हैं जब ऐश्वर्या अकेली स्पॉट होती है तो सोशल मीडिया यूजर्स रिश्ते में गड़बड़ी की अफवाहों से जोड़कर देखते हैं. वहीं, एक बार फिर दुबई इवेंट में ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai Bachchan Surname) अकेले पहुंची हैं. इस दौरान सबसे हैरानी की बात तो यह रही की इवेंट में बड़े स्क्रीन के ऊपर ऐश्वर्या राय का नाम पब्लिश किया गया जिसमें उनका बच्चन सरनेम नहीं था. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इसे ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरों से जोड़कर देख रहे हैं.
दुबई इवेंट में पहुंची ऐश्वर्या राय
ऐश्वर्या राय बच्चन दुबई के इवेंट वूमेन एस्टेब्लिशमेंट कॉन्फ्रेंस में पहुंची हैं. इस प्रोग्राम में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपना स्पीच भी दिया. हालांकि, एक्ट्रेस जैसे ही स्पीच देने के लिए स्टेज पर आ रही थी तब स्क्रीन पर उनकी पहचान को बताई गई. स्क्रीन पर लिखा, ऐश्वर्या राय इंटरनेशनल स्टार. ऐसा भी माना जा रहा है कि यह इवेंट महिला सशक्तिकरण पर बेस्ड था जिसकी वजह से सिर्फ उनका नाम लिखा गया होगा.
सिर्फ वीडियो में हटा है सरनेम
इस इवेंट के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन ने कहीं भी पति का नाम नहीं हटाया है. एक्ट्रेस का सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम नाम भी ऐश्वर्या राय बच्चन ही है. वह इंस्टाग्राम पर भी पति अभिषेक बच्चन को फॉलो करती हैं. कई महीनो से ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को लेकर तलाक की अफवाहें चल रही है. कई बार ऐश्वर्या राय बच्चन को अकेले स्पॉट किया गया है जब वह सिर्फ आराध्या के साथ नजर आती थीं. सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक के रिश्ते की खबरों को इस मूमेंट से भी जोड़कर देखा जा रहा है. हालांकि, ऐश्वर्या राय बच्चन या फिर अभिषेक बच्चन ने इसकी पुष्टि नहीं की है.