ISRO Launch PROBA 3: इसरो एक और नई कामयाबी की तरफ बढ़ चला है दुनिया का पहला प्रेसिशन प्रोफेशन फ्लाइंग सैटेलाइट आज लॉन्च किया जा रहा है. सैटेलाइट लॉन्च(ISRO Launch PROBA 3) होते ही दोनों अलग हो जाएंगे इसे बाद में सोलर कोरोनाग्राफ(Solar Coronagraph) बनाने के लिए पोजीशन में लाया जाएगा. अंतरिक्ष में अपनी कामयाबी लहराने वाला इसरो यूरोपीय स्पेस एजेंसी के प्रभात 3 सोलर मिशन को आज लॉन्च कर रहा है. इस बुधवार की शाम को ही लॉन्च किया जाना था लेकिन स्पेस में किसी तरह की खामी की वजह से डेट को टाल दी गई थी. आज 4:15 पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस से इसे लॉन्च किया जाएगा.
पृथ्वी पर आएगी सूर्य की जानकारी
इस ईशान की बात करें तो स्पेस में दो सैटेलाइट शामिल है जो एक साथ जुड़े होंगे और दोनों ही साथ में उड़ान भरेंगे. इस सेटेलाइट के माध्यम से सूर्य के बाहरी वातावरण की जानकारी ली जाएगी यह सारी जानकारी पृथ्वी पर आएगी.
🚀 Liftoff Day is Here!
PSLV-C59, showcasing the proven expertise of ISRO, is ready to deliver ESA’s PROBA-3 satellites into orbit. This mission, powered by NSIL with ISRO’s engineering excellence, reflects the strength of international collaboration.
🌌 A proud milestone in… pic.twitter.com/KUTe5zeyIb
— ISRO (@isro) December 4, 2024
प्रोब मिशन 3 क्या है
1. रूप मिशन के बारे में जाने तो यह यूरोपीय स्पेस एजेंसी का तीसरा मिशन है जिसे प्रोबा 3 नाम से जाना जाता है.
2. प्रोबा के पहली सीरीज को भी इसरो ने साल 2001 में लॉन्च किया था.
3. तीसरी मिशन के लिए कई देशों ने साथ मिलकर काम किया है जिसमें बेल्जियम स्पेन पोलैंड इटली और स्विट्जरलैंड शामिल है.
4. इसे बनाने में 20 करोड़ यूरो यानी की 1778 करोड़ की लागत लगी है.
5. यह स्पेस सूर्य के इनर कोरोना और आउटर कोरोना की स्टडी को बताया.
6. इसे दो सेटेलाइट से लांच किया जा रहा है जो 150 मीटर की दूरी पर रहेंगे.
क्या है मिशन की खासियत
मिशन की खासियत के बारे में जाने तो यह पहला प्रशिक्षण प्रमोशन फ्लाइंग सेटेलाइट है जो एक नहीं बल्कि दो सैटेलाइट लॉन्च कर रहा है. इसमें कोरोना ग्राफ स्पेसक्राफ्ट और ऑपरेटर स्पेसक्राफ्ट है. इन दोनों को ही एक साथ पोजीशन किया जा सकता है और सूरज की डिटेल पृथ्वी तक लाई जा सकती है.