Gujarat Government Gratuity: गुजरात सरकार का कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला सामने आया है. बता दें कि, कर्मचारियों को रिटायरमेंट के बाद कितनी ग्रैजुएटी(Gratuity) दी जाएगी इस बात का फैसला किया गया है. इस तरह से सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए तोहफे का ऐलान किया है. गुजरात की भूपेंद्र पटेल(Bhupendra Patel) सरकार कर्मचारी के हित में फैसला ले रही है और रिटायरमेंट को सुरक्षित कर रही है. सरकार के इस फैसले से गुजरात के कर्मचारी को बड़ा फायदा मिलने वाला है.
इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
गुजरात सरकार राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए सैलरी के बराबर ग्रेजुएटी (Gujarat Government Gratuity) देने का फैसला ले चुकी है. राज्य सरकार अपने कर्मचारियों की ग्रेजुएटी को बढ़ाने को लेकर फैसला कर चुकी है हर साल इसपर 53.13 करोड़ खर्च किया जाता है. 1 जनवरी 2024 के बाद से ही कर्मचारियों को यह फायदा मिलना शुरू हो चुका है. जो लोग इस तारीख से पहले रिटायर हो चुके हैं उन्हें इसका फायदा नहीं मिलेगा.
महंगाई भत्ते में भी इजाफा
गुजरात सरकार ने एक दूसरा फैसला भी लिया है जिसमें कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया गया है. गुजरात सरकार कर्मचारियों की बेसिक सैलरी का 53% महंगाई भत्ता दे रही है. 1 जुलाई 2024 से दी जाने वाली सैलरी पर डीए बढ़ा कर दिया जाएगा. पेंशनर्स की बात करें तो 2025 में इसका भुगतान किया जाएगा. एक तरह से देखा जाए तो कर्मचारियों के लिए यह बहुत ही खुशी की खबर है.
कर्मचारियों को मिलेगा लाभ
गुजरात सरकार ने अपने कर्मचारियों को लाभ पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया है. रिटायरमेंट से लेकर डेथ ग्रेजुएटी की सीमा में वृद्धि की गई है. यह गुजरात सरकार का एक अहम फैसला है जो कर्मचारी के हित में है. इस फैसले के तहत कर्मचारी अधिकतम 20 लाख रुपए के रिटायरमेंट और डेथ ग्रेजुएटी के हकदार होंगे. इस सीमा को मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 25% बढ़ाने का फैसला लिया है जिसके बाद यह 25 लाख हो जाएगा.