New Honda Amaze Launch: अगर आप लंबे समय से गाड़ी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो यह एक अच्छा मौका है। ऑटोमोबाइल की कंपनी भारतीय यूनिट होंडा कार इंडिया ने नया मॉडल लॉन्च किया है। होंडा(Honda) कंपनी न्यू होंडा इमेज भारत में (New Honda Amaze Launch) लॉन्च कर चुकी है। अगर आप इसे शोरूम से खरीद रहे हैं तो इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में जान लीजिए। होंडा की ये न्यू कार आपको ADAS फीचर के साथ मिल रही है। यह स्विफ्ट डिजायर को टक्कर देने के लिए काफी है।
जबरदस्त है गाड़ी का लुक
होंडा कंपनी ने गाड़ी को लॉन्च करते हुए ADAS ही नहीं बल्कि क्रूस कंट्रोल ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग लेने की बस स्टैंड जैसी सुपरहिट सेफ्टी सर्विस भी दी है। अगर इन चीजों को ध्यान में रखकर गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो यह परफेक्ट है। इसके अलावा एसयूवी एलीवेट डिजाइन मिल जाएगा यह होंडा सिटी से इंस्पायर है। नई अमेज में आपको 172 एमएम की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 15 इंच के ऑयल व्हील्स भी मिल रहे हैं।
क्या है नए वेरिएंट की कीमत
अगर आप इसे शोरूम से खरीद रहे हैं तो इसकी शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए है। गाड़ी में 1200 सीसी और 4 सिलेंडर वाले इंजन दिए गए हैं जो 6000 आरपीएम 89 आरपीएम पावर के साथ टॉर्क जनरेट करता है। होंडा अमेज वी कार शोरूम प्राइस जानना है तो यह 7,99,900 की हैं।
गाड़ी का कलर और इंटीरियर
आपको होंडा इमेज गाड़ी में ब्लू प्लैटिनम रेड मैटेलिक व्हाइट पर्ल गोल्डन ब्राउन ग्रे मैटेलिक सिल्वर कलर मिल जाता है। इसके डायमेंशन के बारे में बात करें तो यह 3995 एमएम लंबा और 1733 एमएम चौड़ा 1500 एमएम ऊंचा है। इसका सेगमेंट सबसे बड़ा है। गाड़ी का इंटीरियर भी आपको बहुत पसंद आएगा कर का बोर्ड लुक काफी शानदार है।