WTC Points Table: दक्षिण अफ्रीकाई टीम तथा लंकाई टीम के मध्य में गकेबरहा के मैदान में दो मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है. पहला मैच हारने के बाद लंकाई टीम की नजरें सीरीज में वापसी की ओर लगी हुई हैं. टीम को साउथ अफ्रीका से 348 रनों का टारगेट मिला है, जिसके जवाब में उसने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट पर 205 रन बना लिए हैं। टीम को अभी जीत के लिए 143 रनों की जरूरत है, जबकि उसके पास पांच विकेट बाकी हैं.
श्रीलंका की टीम यदि इस मैच को जीत लेती है तो इस वजह से वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप(World Test Championship) का पॉइंट्स टेबल पूरी तरह बदल जाएगा और इसका सबसे ज्यादा फायदा टीम इंडिया(Team India)को ही मिलेगा. यही वजह है कि मैच के पांचवें दिन पूरा भारत देश श्रीलंका की जीतने की दुआ कर रहा होगा. ऐसा होने से भारत के डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने की राह आसान हो जाएगी.
भारतीय टीम को अभी WTC के फाइनल मैच में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगातार तीन मैचों में हराना होगा. भारत की टीम के लिए यह काम आसान नहीं है क्योंकि ऑस्टेलियाई टीम अपने घरेलू मैदान में काफी मजबूत स्थिति में है. दो मैचों के खत्म होने के बाद दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबरी पर चल रही है. टीम इंडिया सीरीज में अगर एक मैच और हार गई तो फिर उसकी मुश्किल बढ़ जाएगी.
कंगारू टीम टॉप पर
पॉइंट्स टेबल में इस समय ऑस्ट्रेलिया 60.71% जीत प्रतिशत के साथ टॉप पर है। यहां 59.26% जीत प्रतिशत के साथ साउथ अफ्रीका की टीम दूसरे जबकि भारत तीसरे नंबर पर है, जिसका जीत प्रतिशत 57.69 है. बात करें प्रोटियाज टीम की तो उसे श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के बाद पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
फाइनल के लिए श्रीलंका को क्या करना होगा?
फाइनल में पहुंचने के लिए श्रीलंका की टीम भी दावेदार है. लंकाई टीम का जीत 50 प्रतिशत है।इसके लिए उसको अपने आने वाले तीनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच शामिल हैं. टीम का एक मैच ड्रॉ खेलना भी उनकी क्वालीफिकेशन की उम्मीदों को खत्म कर सकता है.