Gold Silver Price Today: अगर आप भी वेडिंग सीजन के लिए सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं तो इससे पहले आपको कीमतों पर ध्यान देना चाहिए. सोने चांदी की कीमत में आज बड़ा उछाल नजर आया है. आज मंगलवार के दिन 1250 रुपए प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों की कीमत (Gold Silver Price) में बढ़ोतरी देखी गई है. बड़े हुई कीमत को लेकर राजनीतिक वजह बताई गई है. विदेशी बाजार की बात करें तो यहां सोना 2700 डॉलर के करीब आ गया है.
बढ़ गई सोने की कीमत
सोने चांदी की कीमत लगातार बढ़ती ही रहती है इस बार गोल्ड प्राइस में इंक्रीमेंट देखी गई है. आज सुबह 9:45 पर सोने के दाम 244 रुपए से बढ़कर 77730 प्रति 10 ग्राम हो गया है. आज से एक दिन पहले की बात करें तो यह कीमत 77486 रुपए पर टिका हुआ था. मंगलवार के दिन सोने की कीमत 77551 रुपए पर बाजार खुला था. इस तरह से 5 दिसंबर के बाद से ही सोने की कीमत मे 1254 का इजाफा देखने को मिला है.
चांदी की कीमत में भी आई बढ़ोतरी
सोने के अलावा अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत भी बढ़ती हुई नजर आई है. आज सुबह 9:50 पर चांदी की कीमत 133 रुपए से 95,330 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. पहले की बात करें तो चांदी की कीमत 95359 थी जो कम होकर 95330 पर आई थी. वहीं अगर आज सुबह की बात करें तो चांदी की कीमत में आज सुबह ही 2,935 रुपए का इजाफा हुआ है.
क्या है विदेशी बाजारों का हाल
विदेशी बाजारों(foreign markets) में सोने चांदी की कीमतों का आंकड़ा अगर देखा जाए तो यहां पर गोल्ड फ्यूचर $10 प्रति औंस पर बना हुआ है. इस तरह से सोने की कीमत यहां पर 2,695.80 डॉलर प्रति पर कारोबार कर रहा है. सिल्वर की बात करें तो 0.63 का इजाफा हुआ है. इसी के साथ यह 32.03 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.