Disease X Alert: आज दुनिया भर में एक डिजीज (Disease) का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने इस खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह मामले दुनिया भर में इतनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कि इससे बचाव करना और इससे जागरूक होना बहुत जरूरी है. बता दे कि मंकीvपॉक्स भी एक ऐसी बीमारी रही है जो अफ्रीका में जमकर फैली है. इस बीमारी को लेकर भी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 7 महीने पहले ही लोगों को सावधान कर दिया था. वहीं, अफ्रीका में 140 से भी ज्यादा मरीजों की मंकीपॉक्स की वजह से मौत हो चुकी है.
ज्यादा नहीं है बीमारी से जुड़ी जानकारी
डिजीज एक्स एक ऐसी बीमारी है जिसे लेकर अभी कोई पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीमारी को अभी तक किसी तरह का नाम भी नहीं दिया गया है लेकिन इस वायरस के प्रकार का बताया जा रहा है. इस बीमारी के सबसे पहले जिक्र साल 2018 में किया गया था उस समय लोगों को यह नहीं पता था कि यह क्या होती है. इस बीमारी में आपको फ्लू जैसे लक्षण ही देखने को मिलते हैं और कुछ दिन बाद यह लोगों को मौत का शिकार बना लेती है.
बच्चों को बना रही है शिकार
डिजीज एक जैसी बीमारी बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है. अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक यह बताया गया है कि अभी तक इस बीमारी के 386 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 200 मामले ऐसे हैं जिसमें 5 साल के बच्चों को यह बीमारी हुई है. बीमारी को लेकर यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह कैसे फैल रही है.
क्या है बीमारी के लक्षण
1. बुखार
2. सिर दर्द
3. बदन दर्द
4. सांस लेने में परेशानी
बीमारी से कैसे करें बचाव
1. प्रभावित इलाकों पर जाने से बचें
2. लक्षण दिखते ही इलाज जरूरी है
3. हाथ धोकर भोजन करें
4. खाने पीने पर ध्यान दें