100TOPNEWS

Cooking Oil Price: आज मूंगफली के तेल में हुआ इजाफा, सरसों तेल और सोयाबीन ऑयल के भी बदले रेट

Cooking Oil Price

Cooking Oil Price: आज देश भर में तेल के दामों में गिरावट देखी गई है. इसके बाद से ही मूंगफली के तेल(Peanut Oil) के दाम में 7 से 8 साल पहले के भाव नजर आ रहे हैं. तिलहन के बीज बाजार में बेहद ही कम दाम पर बेची जा रहे हैं. कम आयत निर्यात की वजह से इसके दाम में कमी देखी गई है. किसान अपने पहले से बचे हुए माल को रुक-रुक कर बेच रहे हैं जिस वजह से सोयाबीन तेल के कीमत (Cooking Oil Price) में भी सुधार आया है.

तेल के दाम में आई गिरावट (Cooking Oil Price)

 

दिल्ली और इंदौर की बात करें तो यहां पर सोयाबीन के दाम काफी कम हो चुके हैं. तेल की कीमत कमजोर होने की वजह से इनके दाम में गिरावट देखी जा रही है. सोयाबीन तेल कच्चा सरसों तेल की कीमत कम हो गई है. सप्ताह के अनुसार देखा जाए तो मांग में कमी आई है अब यह पूरे देश में दो लाख बोरी से घटकर 1.40 से 1.45 बोरी ही रह गई है.

तेल और तिलहन का कारोबार भी प्रभावित

 

भारतीय कपास निगम एमएसपी पर कपास खरीद की गई लेकिन बिनौला की बिक्री बाजार में कम भाव पर हुई है. यही वजह है की मूंगफली सोयाबीन के कारोबार में गिरावट देखी जा रही है. बिनौला को बाजार भाव पर बेचना चाहिए था और उचित कीमत मिलने तक इंतजार भी करना चाहिए था. इस वजह से अब तेल और तिलहन का कारोबार भी प्रभावित होता नजर आया.

मलेशिया और दिल्ली के भाव

 

मलेशिया की बात करें तो यहां के बाजारों में बायोडीजल की बढ़त की वजह से तेल तिलहन उत्पादन के आत्मनिर्भर उत्पादन का संकेत बढ़ने लगा है. यहां पर न्यूनतम समर्थन मूल्य सूरजमुखी 20% सोयाबीन तेल 15% और मूंगफली 10% तक ही बिक रहा है. सरसों के दाने के थोक भाव में गिरावट आई है. मलेशिया में तेलों के दाम मजबूत होने की वजह से यह 13,400 क्विंटल पर बंद हो गया है. दिल्ली में 350 रुपए के सुधार के बाद यह 14,750 क्विंटल पर मौजूद है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top