Bees Attack Congress Workers: अक्सर भारत में किसी न किसी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन होता रहता है. प्रदर्शनकारियों को भी जोश में देखा जाता है। प्रदर्शनकारी मांग करते हैं, धरना देते हैं, इस तरह के प्रदर्शन के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है जहां प्रदर्शनकारियों को आखिर में हार माननी पड़ती है और धरने से उठाना पड़ता है. विरोध प्रदर्शन के दौरान मक्खियों का हमला चारों तरफ अफरा तफरी मचा देता है.
प्रदर्शन के दौरान हुआ यह वाक्य
भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के मुताबिक, आईएएस अधिकारी विष्णुपद सेठी के घर पर प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रदर्शन के दौरान ही मधुमक्खियों का हमला शुरू हो गया जिससे बचने के लिए सभी प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी जगह से उठ गए. मधुमक्खियों के हमले से हर तरफ अफरा तफरी मच गई.
Bee-ware of protests! Congress workers in #Bhubaneswar attacked by swarm of bees 🐝#Odisha #congresskelaggaye pic.twitter.com/ad793gLIUi
— Amit Sahu🇮🇳 (@amitsahujourno) December 16, 2024
मधुमक्खियों ने हटाया कांग्रेस का झंडा(Bees Attack Congress Workers)
प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों के हमले की वजह से कांग्रेस(Congress ) का झंडा भी हटता हुआ नजर आता है. इस झंडे को मधुमक्खियां हटाने की कोशिश करती हैं. सभी लोग जगह से उठ खड़े होते हैं और अपनी अपनी बाइक स्टार्ट करके मौके से निकल जाते हैं. इस दौरान कई कार्यकर्ता मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कांग्रेस के पोस्टर को ओढ़ते हुए नजर आते हैं.
क्या था पूरा मामला
आईएएस अधिकारी विष्णुपद सेठी को सीबीआई की तरफ से 10 लाख रुपए का नोटिस दिया गया था. इस फैसले के बाद ही हर कोई उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगा और प्रदर्शन पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने इस अधिकारी के घर पर लाठी डंडे भी फेके. मधुमक्खियों के हमले से प्रदर्शन को बीच में ही छोड़ लोग चले गए.