100TOPNEWS

Sambhal Electricity Theft: सपा सांसद ने की बिजली चोरी, विभाग की टीम ने मारा छापा

Sambhal Electricity Theft

Sambhal Electricity Theft: उत्तर प्रदेश के संभल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बता दें कि, समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्फ(zia ur rehman) की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है. संसद के घर से बिजली चोरी का मामला सामने आ रहा है. सांसद के घर में जो मीटर लगाए गए थे. बिजली विभाग उसकी चेकिंग के लिए वहां पहुंचे तो चोरी का मामला सामने आया. इस मामले में विभाग की तरफ से एफआईआर दर्ज कर दिया गया है.

अधिकारियों को धमकाया गया

 

बिजली विभाग के अधिकारी एंटी पावर थेफ्ट (Sambhal Electricity Theft) पुलिस के दफ्तर गए हुए थे और यहां पर शिकायत भी दर्ज कराई. इस तरह से बिजली चोरी के मामले में सांसद के खिलाफ कार्रवाई की गई है. इतना ही नहीं छापा मारने वाले बिजली विभाग के अधिकारियों को धमकाया भी गया.

कितने दिन पहले बदले गए थे मीटर(Sambhal Electricity Theft)

 

बिजली विभाग की टीम की तरफ से दो दिन पहले ही जिया उर रहमान के घर की बिजली के मीटर को बदला गया था. मीटर को बदलने के लिए कई बिजली विभाग के कर्मचारी पुलिस के साथ सांसद के घर गए थे. इस तरह से जिन मीटर को लगाया गया था उनकी लोडिंग चेक करने के लिए विभाग वहां पर पहुंची थी.

बड़े पैमाने पर हो रही है चोरी

 

संभल में मस्जिद और मदरसे में भी नहीं बल्कि कई घरों में भी बिजली चोरी की जा रही है. हिंसा के बाद से ही प्रशासन बिजली चोरी के मामले में लगातार अभियान चला रही है. 3 महीने के अंदर कई एफआईआर दर्ज किए गए हैं कई लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया है. जांच के दौरान कई घरों के बिजली चोरी का मामला सामने आया है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top