100TOPNEWS

Vastu Tips For New Year: नए साल में करें नई शुरुआत, ये वास्तु टिप्स लाएंगे आर्थिक लाभ

Vastu Tips For New Year

Vastu Tips For New Year: वास्तु का सीधा संबंध धन दौलत और सुख समृद्धि से होता है। वास्तु के नियम में यदि आप थोड़ी भी गड़बड़ी करते हैं तो आपका पूरा जीवन दुख से भर जाता है. नया साल आने ही वाला है नए साल की बेहतरीन शुरुआत करने के लिए आपको वास्तु के कुछ खास टिप्स (Vastu Tips For New Year) फॉलो कर लेने चाहिए. नए साल के लिए वास्तु टिप्स आर्थिक तंगी और सुख समृद्धि के लिए काम आते हैं. वास्तु के लिए टिप्स पारिवारिक शांति और आपकी सेहत के लिए बेहद कारगर साबित होते हैं.

उत्तर दिशा(North Direction)

 

साल 2025 को अगर आप खुशियों के साथ शुरू करना चाहते हैं तो वास्तु के नियम फॉलो करना बहुत जरूरी है. अगर आपको अपने जीवन में सुख समृद्धि और धन संपत्ति की कमी नहीं होने देनी है तो यह उपाय आपके लिए बेहतर है. आपको अपने घर की उत्तर दिशा को साफ सुथरा और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर बनाना चाहिए.

दक्षिण दिशा(South Direction)

 

नए साल की शुरुआत में आपको दक्षिण दिशा पर खास ध्यान देना चाहिए यह आपको आर्थिक तंगी से बाहर निकालता है. आपको अपने घर की तिजोरी को दक्षिण दिशा में स्थापित करना चाहिए. दक्षिण दिशा में घर की तिजोरी को रखने से सालों भर पैसों की कमी नहीं होती है.

किचन के लिए वास्तु नियम (Vastu Tips For New Year)

 

किचन के लिए भी वास्तु नियम होते हैं जो कभी भी अन्न धन की कमी नहीं होने देते. आर्थिक उन्नति सकारात्मक उर्जा उत्पन्न होती है जो कभी भी घर में खाने-पीने संबंधी परेशानियों को नहीं आने देती है.

मुख्य द्वार
 

वास्तु के नियम के अनुसार घर के मुख्य द्वार से माता लक्ष्मी का प्रवेश होता है. मुख्य द्वार से जुड़े हुए भी वास्तु के नियम होते हैं इसके लिए आपको इस तरफ साफ सफाई रखना बहुत जरूरी है. घर के मुख्य द्वार पर आम या फिर पीपल का पत्ता बांधना शुभ माना जाता है. इस तरह से घर के मुख्य द्वार से सुख समृद्धि आती है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top