Public Toilet Creat UTI Infection: जब हम कहीं सफर करते हैं या फिर ऑफिस जाते हैं तो हमें पब्लिक टॉयलेट में जाना पड़ता है. ऑफिस के या फिर पब्लिक टॉयलेट की साफ सफाई का कितना ध्यान रखा जाता है इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता. अब मन में यह सवाल आता है कि क्या पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल यूरिन ट्रैक्ट इंफेक्शन(UTI) पैदा कर सकता है ? अगर ऐसा होता है तो आप इसका बचाव कैसे करेंगे ऐसे कई सवाल मन में पैदा हो जाते हैं.
क्या होता है UTI ?
यूटीआई एक बड़ा इंफेक्शन होता है जो एक तरह का यूरिन बैक्टीरिया होता है. पुरुषों की तुलना में महिलाओं में यह ज्यादातर देखने को मिलता है. अगर इसके लक्षण की बात की जाए तो बार-बार पेशाब आना, पेशाब में जलन होना, पेट में दर्द होना और बुखार की समस्या भी होती है.
कॉमन टॉयलेट में हो सकता है UTI (Public Toilet Creat UTI Infection)
इंडियन स्टाइल टॉयलेट ऐसे होते हैं जिनसे इस बीमारी का खतरा कम होता है. वही वेस्टर्न स्टाइल सेट की बात करें तो इसमें खतरा ज्यादा होता है. वेस्टर्न स्टाइल शीट खतरनाक इसलिए होते हैं क्योंकि हम इसके संपर्क में आते हैं इस तरह से बैक्टीरिया यूरिनरी ट्रैक्ट (Public Toilet Creat UTI Infection) में प्रवेश कर जाते हैं जिसकी वजह से यूटीआई होने का खतरा है. सिर्फ टॉयलेट सीट की वजह से ही ऐसा नहीं होता बल्कि कई दूसरे कारण भी होते हैं.
कैसे करें बचाव
यूटीआई जैसी बीमारी से बचाव के लिए आपको उपाय के बारे में जान लेना चाहिए.
1. साफ करें टॉयलेट – टॉयलेट सीट का इस्तेमाल करने से पहले आपको टिशू पेपर से सेट को अच्छी तरह से कर कर देना चाहिए.
2. हाथ धोएं – टॉयलेट इस्तेमाल करने के बाद आपको साबुन या हैंड वॉश की मदद से हाथों को अच्छी तरह से धोना चाहिए.
3. पेशाब करने के बाद आपको अच्छी तरह से एरिया साफ करना चाहिए.
4. पानी पिएं – आपको अधिक मात्रा में पानी पीना चाहिए ताकि किसी तरह का इन्फेक्शन असर न कर पाए.
5. ढीले कपड़े – ढीले कपड़े पहनने से पसीना आता है और बैक्टीरिया बिल्कुल भी नहीं पनपते हैं.
डॉक्टर की सलाह कर लें ?
जब आपको UTI की प्रॉब्लम या फिर इसके कोई लक्षण नजर आते हैं तो आपको तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. डॉक्टर आपको इस इन्फेक्शन को रोकने के लिए दवाइयां देते हैं ताकि आप पूरी तरह से ठीक हो सके.