Maruti Suzuki eBorn eVitara Teaser: इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अब जल्द ही नई जंग छिड़ने वाली है. टाटा मोटर्स की इस सेगमेंट में पहले से दमदार मौजूदगी है, जबकि महिंद्रा ने अपनी दो इलेक्ट्रिक कारें XEV 9e तथा BE 6 को लॉन्च किया है. भारत की बड़ी कार कंपनीयों में से एक मारुति सुजुकी इंडिया ने अपनी पहली ई-विटारा को लांच करने वाली है.
ई-बॉर्न कारें वे कारें होती हैं जो कि डेवलप ही इलेक्ट्रिक कार के रूप में की जाती हैं. जैसे महिंद्रा ने अपनी दोनों कारों को बॉर्न इलेक्ट्रिक XUV के रूप में लांच किया है. जबकि टाटा मोटर्स की कारें पेट्रोल और डीजल कार से इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करके बनाई गई हैं. मारुति का दावा है कि उसकी ई-विटारा एक ई-बॉर्न कार है.
ई-विटारा में होंगी ये खासियतें(Maruti Suzuki eBorn eVitara Teaser)
मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार इसे हर्टेक्ट ई प्लेटफॉर्म पर उतारा गया है. कंपनी ने बैटरी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए इसको स्पेशली डिजाइन किया है. इसको टेक्निकली इस तरह डिजाइन किया गया है,जो इलेक्ट्रिक कार की सेफ्टी को बढ़ाता है. इस कार में स्टेट-ऑफ-आर्ट टेक्नोलॉजी और एडवांस सेफ्टी फीचर्स हैं. ई-विटारा के बारे में कंपनी का दावा है कि ये लोगों को एक अलग और सुपर ड्राइविंग का आनंद देगा.
जाने क्या है हर्टेक्ट ई प्लेटफॉर्म टेक्नोलॉजी
मारुति सुजुकी का कहना है कि इस नई तकनीकी के चलते कारों के क्षतिग्रस्त होने पर कम से कम नुकसान होता है यानी की इसमें ऐसे धातु का प्रयोग किया जाता है जो आपको ज्यादा से ज्यादा सुरक्षा प्रदान करते हैं. इसके अलावा, इस तकनीकी की मदद से कारों के वजन को भी काफी कम कर दिया गया है. इस प्लेटफ़ॉर्म की कारें मारुति सुजुकी की अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा हल्की,चुस्त और बेहतरीन ड्राइविंग का अनुभव देती है. इसमें हाई टेंसिल स्टील का उपयोग किया गया है जो कि वजन में कम होने के साथ ही साथ अच्छी मजबूती देती है.