Raghav Chadha Scheme: देशभर के रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर महंगे खाने पीने का सामान मिलता है जिसके लिए कई समय से मुद्दा छेड़ जा रहा है. इस तरह से यात्रियों के लिए यह परेशानी का कारण बन रहा था. संसद के शीतकालीन सत्र में इस मामले पर विचार किया गया है और आम आदमी पार्टी(AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा(Raghav Chadha) ने इस मुद्दे को उठाया है.
एयरपोर्ट पर चाय पानी और स्नैक्स के दाम ऊंची कीमत पर मिलते हैं. इस मामले में सरकार ने संज्ञान लिया है और ‘उड़ान यात्री कैफे(Udaan Yatri Cafe)’ शुरू करने का फैसला लिया है. इस तरह से अब सस्ती कीमत पर खान-पान आसानी से मिल सकता है.
इस एयरपोर्ट से होगी शुरुआत
नागरिक उद्यान मंत्रालय की तरफ से घोषणा की गई है उड़ान यात्री कैफे की शुरुआत कोलकाता से की जाएगी. कोलकाता के सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से यह योजना शुरू किया जाएगा. इसे बाद में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत लागू किया जाएगा फिलहाल यह पायलट प्रोजेक्ट पर रहेगा. इस दौरान आपको पानी की बोतल चाय कॉफी और स्नैक्स की चीजों के दाम कम नजर आएंगे और यात्रियों को राहत मिलेगी.
हो जाएगी सस्ती सुविधाएं
राघव चड्ढा ने इस फैसले को लेकर खुशी भी जाहिर की है उन्होंने इसे एक सकारात्मक बदलाव बताया है. राघव चड्ढा का यह कहना है कि सरकार ने आम जनता की आवाज सुन ली है इसकी शुरुआत कोलकाता एयरपोर्ट से हो चुकी है. अब यह भी उम्मीद है कि देश भर के एयरपोर्ट में यह सुविधा जल्द ही लागू कर दी जाएगी. यह फैसला हमारे देश के नागरिकों को राहत देने वाला है जिसमें पानी चाय और कॉफी पर बहुत कम पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
संसद में उठा था मुद्दा (Raghav Chadha Scheme)
एयरपोर्ट पर मिलने वाले महंगे खाने-पीने के समान को लेकर सांसद राघव चड्ढा ने संसद में यह मुद्दा उठाया था. एयरपोर्ट पर खराब प्रबंधन की वजह से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. एयरपोर्ट पर पानी की एक बोतल ₹100 में दी जाती है चाय के लिए भी 200 से ढाई सौ रुपए खर्च करना पड़ता है. इसलिए संसद में नागरिकों की डिमांड को देखते हुए यह मुद्दा उठाया गया.