Today Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी का असर अब Delhi-NCR में नजर आने लगा है. दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है जिसका असर कई राज्यों पर हो रहा है. पश्चिमी विक्षोभ की वजह से मौसम बिगड़ा हुआ नजर आ रहा है. दिल्ली एनसीआर में आसमान में काले बादल (Today Weather Update) कई दिनों से चले हुए हैं और हल्की बारिश भी हो रही है. इस तरह से देखा जाए तो साल के आखिरी महीने दिसंबर में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इस बार सर्दियां थोड़ा देर से आई लेकिन कड़ाके की सर्दी लेकर आई है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से Delhi-NCR ही नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में भी मौसम का हाल बताया गया है. इन सभी जगह पर कई दिनों तक बारिश होने का अनुमान सामने आया है. इन सभी जगह पर ठंड भी काफी ज्यादा बढ़ाने वाली है. बारिश के साथ ही शीतलहर का अलर्ट भी जारी किया गया है.
आज भी होगी बारिश (Today Weather Update)
आज के दिन भी मौसम विभाग की तरफ से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली के अलावा एनसीआर उत्तर प्रदेश और हरियाणा के कई जिलों में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होगी. आज सुबह की बात करें तो सुबह से ही वर्षा की शुरुआत हो चुकी है.
इस दिन होगी भारी बारिश
मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली एनसीआर उत्तर प्रदेश और हरियाणा में 2 दिन लगातार जमकर बारिश होने वाली है. 26 दिसंबर और 27 दिसंबर को बारिश होने की संभावना है. बारिश की वजह से ठंड भी बढ़ जाएगी और शीतलहर लोगों को कंपा सकती है.
राज्यों को मिला अलर्ट
मौसम विभाग की तरफ से दिल्ली ही नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश पंजाब जम्मू कश्मीर हरियाणा जैसे सभी क्षेत्र को तापमान गिरने की वजह से अलर्ट जारी किया गया है. आने वाले दो दिनों तक इन जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है. इसके अलावा आंध्र प्रदेश तमिलनाडु नागालैंड मणिपुर मिजोरम त्रिपुरा असम में भी बारिश दर्ज की गई है.