100TOPNEWS

Laurene Powell Bharat Visit: एप्पल संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन आएंगी भारत, मिला नया नाम और गोत्र

Laurene Powell Bharat Visit

Laurene Powell Bharat Visit: प्रयागराज के महाकुंभ आयोजन में देश ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी शामिल हो रहे हैं. एप्पल कंपनी के शहर संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी भी महाकुंभ में शामिल होंगी. 13 जनवरी को आज महाकुंभ का आयोजन हो चुका है. इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए स्टीव की पत्नी (Laurene Powell Bharat Visit) को कमला नाम दिया गया है.

स्वामी कैलाशनंद जी महाराज (Laurene Powell Bharat Visit)

लॉरेन पावेल को लेकर आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशनंद जी महाराज ने कुछ बातें बताई है. उन्होंने कहा है कि लॉरेन का हिंदू नाम कमला रखा गया है. वह महाकुंभ के आयोजन के दौरान ही अपने महागुरु से मिलने आ रही है. वह हमारे देश की बेटी की तरह ही आ रही है. कमला दूसरी बार भारत विजिट करने वाली है.

कमला को मिला ये गोत्र

स्वामी कैलाशनंद जी महाराज ने यह भी बताया कि लॉरेन को सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि उन्हें नया गोत्र भी दिया गया है. लॉरेन सनातन धर्म को खूब मानती है इस वजह से उन्हें अच्युत गोत्र दिया गया है.

लॉरेन बनेंगी सन्यासी

स्वामी जी ने यह भी बताया कि लॉरेन (Laurene Powell Bharat Visit) महाकुंभ में सन्यासी बनकर रहने वाली हैं. इसके अलावा उन्हें अखाड़े की रस्म में भी शामिल किया जाएगा. लॉरेन दुनिया के सबसे अमीर परिवार में गिनी जाती हैं लेकिन वह महाकुंभ के दौरान सन्यासी की जिंदगी जिएंगी. इसके अलावा वह है 14 जनवरी से मौनी अमावस्या 29 जनवरी के दिन अमृत स्नान भी करेंगी. इतना ही नहीं लॉरेन अपने गुरु जी के शिविर में रहेंगी.

महाकुंभ की गूंज केवल देश-विदेश तक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक भी बज रही है. बॉलीवुड के कई कलाकार महाकुंभ के मेले में नजर आने वाले हैं. बता दें कि, हॉलीवुड के फेमस सिंगर शंकर महादेवन की आवाज से महाकुंभ की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा भोजपुरी स्टार फिल्म भी इस दौरान शामिल रहेंगे.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top