100TOPNEWS

Meerut Metro Start: जमीन के अंदर AC में लें सफर का मजा, मेरठ सेंट्रल तक जा रही है मेट्रो

Meerut Metro Start

Meerut Metro Start: NCRTC में आज एक ट्रायल शुरू किया है जिसमें मेरठ (Meerut) शहर में मेट्रो को लेकर एक बड़ा कदम उठाया गया है. इस ट्रायल के दौरान मेरठ साउथ से लेकर सेंट्रल तक मेट्रो की गति को देखा गया है. इसका निर्माण गुजरात के सवाली प्लांट में किया गया. अभी तक 10 ट्रेन सेट दुहाई डिपो पहुंच गए हैं. अब भारत में पहली बार ऐसा हो रहा है की सेमी हाई स्पीड नमो भारत मेरठ में स्थानीय मेट्रो का संचालन हो रहा है.

मैनुअल तरीके से हुई ऑपरेट (Meerut Metro Start)

 

ट्रायल के समय में मेट्रो मेरठ की ट्रैक और ट्रैक्शन के साथ टेस्ट(Meerut Metro Start) किया गया है. इतना ही नहीं इस दौरान ट्रेन कंट्रोल मैनेजमेंट सिस्टम को भी पूरी तरह से मैन्युअल ऑपरेट किया गया. इस ट्रेन को मेरठ साउथ स्टेशन से काम रफ्तार में मेरठ सेंट्रल तक पहुंचाया गया. वापसी के दौरान स्पीड को थोडा बढ़ा दिया गया. ट्रेन ने 40 किलोमीटर प्रति घंटे से 135 किलोमीटर तक डिजाइन किया गया है.

किस तरह के हुए परीक्षण

 

ट्रायल के समय में इंटरनेशनल प्रक्रिया के तहत टेस्ट किया गया है. इस दौरान यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेन में सेंडबैग भर गया और वजन का परीक्षण किया गया. एमरजैंसी सिचुएशन को लेकर सुरक्षा जांच भी की गई.

इन चीजों का रखा गया ध्यान

 

मेट्रो ट्रेन को लेकर यात्रियों के कंफर्ट को भी ध्यान में रखा गया ताकि यात्री आराम से यात्रा कर सके. मेट्रो के अंदर सिगनलिंग, प्लेटफॉर्म स्क्रीन डोर, ओवरहेड सप्लाई सिस्टम जैसी चीजों पर भी ध्यान दिया गया है.

Meerut Metro Start
Meerut Metro Start

 कब से चलाई जाएगी मेट्रो

मेट्रो शुरू(Meerut Metro Start) करने को लेकर बता दें कि तीन कोच वाले 12 ट्रेन सेट गुजरात के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से बनाए गए हैं. अब ऐसे में NCRTC का यह लक्ष्य है कि जनता के लिए मेट्रो को परिचलित कर दिया जाए. इस मेट्रो के लिए 13 स्टेशन बनाए जा रहे हैं. इसमें मेरठ साउथ, परतापुर, रिठानी, शताब्दी नगर ब्रह्मपुरी, मेरठ सेंट्रल, भंसाली के अलावा कई और स्टेशन शामिल है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top