100TOPNEWS

Naga Sadhu Lifestyle: अचानक से महाकुंभ में कैसे नजर आते हैं नागा साधु, मेले के बाद हो जाते हैं गायक

Naga Sadhu Lifestyle

Naga Sadhu Lifestyle: 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ (mahakumbh 2025) प्रयागराज संगम में शुरू हो चुका है. प्रयागराज में भक्तों से भरा हुआ एक अलग ही नजारा देखने को मिल रहा है। प्रयागराज में बड़े-बड़े तंबू, नागा साधु(Naga Sadhu), चिलम सुन गाते हुए बाबा, जाता लहराते हुए संत नजर आ रहे हैं. शायद ही यह नजर कभी देखने को मिलता है. सोचने वाली बात है की महाकुंभ के दौरान ही नागा साधु कैसे नजर आते हैं और अन्य दिनों में कहां गायब हो जाते हैं. कुंभ मेले (Kumbh Mela) में स्नान करने के लिए लाखों की संख्या में देश-विदेश से भक्त इकट्ठा होते हैं. इस दौरान नागा साधुओं का अलग का अलग ही मेला होता है.

कब से कब तक चलेगा मेला

 

प्रयागराज में महाकुंभ मेला 13 जनवरी से 26 जनवरी तक जारी रहेगा. 45 दिनों तक यह महाकुंभ रहने वाला है. इस दौरान देश के कोने-कोने से भक्त महाकुंभ में स्नान करने आएंगे.

यहां से आते हैं लोग सन्यासी

 

नागा साधुओं के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि इनका जीवन काफी रहस्य से भरा होता है. नागा साधु कहां रहते हैं और कहां गायब हो जाते हैं इसके बारे में कोई नहीं जानता. नागा साधु उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश गुजरात के जूनागढ़ की गुफाओं से और हिमालय, हरिद्वार से आते हैं. इन साधुओं में कई वस्त्र धारण करते हैं तो कई निर्वस्त्र गुप्त स्थान पर तपस्या करते हैं. अक्सर नागा साधुओं को अर्ध कुंभ या कुंभ के मौके पर देखा जाता है.

मेले के बाद कहां गायब हो जाते हैं नागा साधु

 

नागा संन्यासियों के बारे में जानना बहुत मुश्किल होता है यह महाकुंभ मेले के बाद गुफा के अंदर सालों तक रहते हैं. इस वजह से यह अन्य दिनों में कहीं नजर नहीं आते हैं. नागा साधु गुफा बदलते रहते हैं और भोले बाबा की भक्ति में डूबे रहते हैं. यह अपना सारा जीवन जड़ी बूटी और कंदमूल के सहारे बिताते हैं. यह जंगलों में घूमते हैं और कुंभ या अर्ध कुंभ के मौके पर नजर आते हैं.

कैसी होती है नागा साधुओं की लाइफस्टाइल (Naga Sadhu Lifestyle)
 

नागा साधुओं के बारे में ऐसा भी कहा जाता है की वह भिक्षा मांग कर जीवन(Naga Sadhu Lifestyle) यापन करते हैं. एक नागा साधु को केवल सात घरों में ही भिक्षा दी जाती हैं. लोगों से जिस तरह कभी भिक्षा मिलता है उन्हें अपनी पसंद ना पसंद को नजर अंदाज करके प्रेम से भोजन को ग्रहण करना होता है. नागा साधु सोने के लिए पलंग खटिया या फिर किसी दूसरी चीजों का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

यह भी पढ़ें – Mahakumbh Google Search: गूगल सर्च में हुआ बदलाव, महाकुंभ सर्च करने पर हो रही है फूलो की वर्षा

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top