100TOPNEWS

Nitish Reddy Meet CM Chandra Babu Naidu: टीम इंडिया के सुपरस्टार बने नीतीश रेड्डी, चंद्रबाबू नायडू ने किया सम्मानित

Nitish Reddy Meet CM Chandra Babu Naidu

Nitish Reddy Meet CM Chandra Babu Naidu: नीतीश रेड्डी इंडियन टीम के सुपरस्टार बनकर सामने आए हैं. उन्हें इंडिया का फ्यूचर सुपरस्टार के रूप में देखा जा रहा है. इतना ही नहीं नीतीश रेड्डी(Nitish Reddy) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिले(Nitish Reddy Meet CM Chandra Babu Naidu) इसके बाद उन्हें 25 लख रुपए की इनामी राशि दी गई थी. नीतीश रेड्डी की कितनी बड़ी खुशी में उनके पिता भी वहां मौजूद रहे थे. सोशल मीडिया पर भी मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने नीतीश रेड्डी की खूब तारीफ की और उनका सम्मान भी किया.

चंद्रबाबू नायडू ने किया पोस्ट (Nitish Reddy Meet CM Chandra Babu Naidu)

चंद्रबाबू नायडू ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नीतीश रेड्डी की खूब तारीफ की है. उन्होंने लिखा, “मुझे बेहद प्रतिभाशाली युवा क्रिकेटर नितीश रेड्डी से मिलने का अवसर मिला. नितीश तेलुगू समाज के उभरते हुए सितारे हैं जो वैश्विक स्तर पर देश का नाम रोशन कर रहे हैं. मैं उन माता-पिता का सम्मान करता हूं जिन्होंने नितीश को यहां तक पहुंचाने के लिए बहुत त्याग किए हैं. मैं कामना करता हूं कि नितीश आने वाले समय में खूब सारे शतक लगाएं और खूब सफलता प्राप्त करें.”

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार पारी

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नीतीश रेड्डी में शानदार पारी खेली थी जिसके बाद वह भारत के दूसरे सबसे बड़े बल्लेबाज बन गए थे. नीतीश रेड्डी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तगड़ी पारी खेली थी जिसमें उन्होंने सीरीज में 298 रन बनाए और 5 विकेट लिए. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से मिलने के बाद ही नीतीश रेड्डी तिरुपति दर्शन के लिए भी गए थे. क्रिकेटर ने एक वीडियो भी शेयर की थी जिसमें वह घुटनों के बल सीढ़ियों पर चढ़ रहे थे.

नीतीश के करियर का सबसे अच्छा खेल

नीतीश रेड्डी ने अपना सबसे बढ़िया प्रदर्शन मेलबर्न टेस्ट में दिया था. इस दौरान उन्होंने 114 रनों की पारी खेली थी और इंडियन टीम को जीत के करीब लाया था. देश के लिए इतना बड़ा मैच खेलने के बाद उनके पिता इमोशनल हो गए थे और रो पड़े थे. नीतीश की इस सबसे बड़ी उपलब्धि को लाइव देखा गया था जब उनकी फैमिली इमोशनल हो गई थी.

यह भी पढ़ें – BCCI New Rules List: बीसीसीआई ने बनाए ने रूल्स, उल्लंघन करने पर मिलेगी यह सजा

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top