100TOPNEWS

Mehndi Side Effects In Pregnancy: हाथों में मेहंदी क्यों नहीं लगा सकती है प्रेगनेंट महिलाएं, जानें क्या है दादी नानी की कहानी

Mehndi Side Effects In Pregnancy

Mehndi Side Effects In Pregnancy: महिलाओं को अपने हाथों पर मेहंदी लगाना बहुत पसंद होता है. हिंदू धर्म में मेहंदी का विशेष महत्व होता है शादी से लेकर तीज त्यौहार तक पर मेहंदी लगाई जाती है. सुहाग से जुड़े हुए जितने भी व्रत आते हैं वह मेहंदी के बिना अधूरे से लगते हैं. लेकिन अक्सर आपने सुना होगा की दादी नानी कहती है कि गर्भवती महिलाओं को अपने हाथों पर मेहंदी नहीं (Mehndi Side Effects In Pregnancy) लगना चाहिए.

गर्भावस्था के दौरान हाथों में मेहंदी लगाने से पेट के अंदर शिशु को नुकसान हो सकता है. यही वजह है की दादी नानी गर्भावस्था के दौरान मेहंदी लगाने से मना करती है. हालांकि, दादी नानी की यह बातें कहानी भी लग सकती है लेकिन विज्ञान और शास्त्र भी कुछ कहते हैं.

ज्योतिष शास्त्र (Mehndi Side Effects In Pregnancy)

 

शास्त्रों के अनुसार देखा जाए तो मेहंदी का संबंध शुक्र ग्रह से होता है. यह ग्रह प्रेम खुशी का प्रतीक माना जाता है. यही वजह है कि सुहागन महिलाओं के हाथों में मेहंदी लगाने को शुभ माना जाता है. लेकिन प्रेगनेंसी के समय में महिलाओं की ग्रहों की स्थिति बदल जाती है. प्रेगनेंसी के समय में कुंडली में शुक्र कमजोर हो जाते हैं ऐसे में सकारात्मक की जगह नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलते हैं.

विज्ञान की बातें

 

विज्ञान की भाषा में अगर जाने की प्रेगनेंसी में मेहंदी लगाना चाहिए कि नहीं तो महिलाओं को इस बात का ध्यान रखना चाहिए की मेहंदी में केमिकल ना हो. प्रेगनेंसी के समय विज्ञान में मेहंदी लगाने से मना ही नहीं है लेकिन मेहंदी में मिलावटी केमिकल हानिकारक हो सकता है. अगर आप आर्टिफिशियल मेहंदी लगाती है तो इससे एलर्जी या फिर जलन हो सकती है. इसलिए जरूरी है कि आपको नेचुरल मेहंदी का ही इस्तेमाल करना चाहिए.

नेचुरल मेहंदी

 

आजकल मेहंदी के पेड़ पौधे जगह-जगह पर लगे होते हैं आप प्रेगनेंसी के दौरान इस तरह की मेहंदी को पीस कर लगा सकती है. अगर आप इस तरह से मेहंदी लगाती है तो गर्भ में गर्भ में पलने वाले बच्चों को भी कोई नुकसान नहीं होता है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top