100TOPNEWS

Blinkit Fast Service: ब्लिंकिट दे रहा है ऐसी सर्विस, सिर्फ 10 मिनट में आपके हाथ में होंगे ये फोन्स

Blinkit Fast Service

Blinkit Fast Service: आजकल ज्यादातर लोगों को क्विक सर्विस बहुत पसंद होती है. आज के समय में आप कोई भी ऐसी चीज केवल मिनट में खुद तक पहुंचा सकते हैं. जोमैटो की स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ब्लिंकिट(Blinkit) Xiaomi और Nokia जैसे लेटेस्ट स्मार्टफोन की फास्ट डिलीवरी दे रहा है. इस प्लेटफार्म के जरिए आप आईफोन डिलीवरी भी ले सकते हैं. आईफोन के बाद आप ब्लिंकिट के पोर्टफोलियो में Xiaomi और Nokia डिलीवरी सर्विस भी शामिल हो चुकी है.

डिलीवरी की सुविधा मिलेगी (Blinkit Fast Service)

 

ब्लिंकिट कंपनी के अध्यक्ष अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ”अब स्मार्टफोन और फीचर फोन को सिर्फ 10 मिनट के अंदर डिलीवरी कर सकते हैं. हमने दिल्ली एनसीआर मुंबई और बेंगलुरु के कई हिस्सों में बेस्ट सेलिंग रेंज डिलीवरी की है. आप इन सभी स्मार्टफोन की डिलीवरी को ब्लिंकिट ऐप से ले सकते. ग्राहकों के लिए यह फायदा है कि यहां पर नो कॉस्ट ई एम आई आपको यह मोबाइल फोंस दिए जाते हैं”.

महाकुंभ में ब्लिंकिट की सर्विस

 

तीर्थ यात्रियों के लिए प्रयागराज के महाकुंभ में ब्लिंकिट ने अपनी सर्विस दी है. कंपनी की तरफ से 100 वर्ग फुट के स्टोर में पूजा सामग्री दूध और फल जैसी चीजों को त्रिवेणी संगम जैसी वस्तुओं से एक्यूरेट ऑफर पर दिया गया है. इतना ही नहीं टेंट सिटी और डोम सिटी जैसे क्षेत्र में सुविधाजनक एक्सेस भी दिलाया गया है.

सुपर फास्ट है ब्लिंकिट की सर्विस

 

आज के समय में ब्लिंकिट की सर्विस बहुत ही सुपरफास्ट है आप एक क्लिक के जरिए अपना कोई भी सामान घर तक मंगा सकते हैं. जैसे-जैसे जेनरेशन आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इन चीजों में सुविधा मिलती जा रही है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top