Attack On Temple in Bangladesh: बांग्लादेश की खबर एक बार पहले भी सामने आई थी जब लोगों के साथ अत्याचार हो रहे थे. अब एक बार फिर से ऐसी खबर सामने आ रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं (Bangladesh Hindus) की बड़ी संख्या में जान जा रही है. इस तरह से देखा जाए तो अभी तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत हो चुकी है.
बता दें कि, बांग्लादेश के मंदिर में हमले की अभी तक 152 घटनाएं सामने आ चुकी है. इस मामले को लेकर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा है कि हिंदुओं के बढ़ते मामले बांग्लादेश में बेहद नजर आ रहे हैं.
भारत सरकार दे रही है ध्यान (Attack On Temple in Bangladesh)
विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन ने यह भी कहा है कि, भारत सरकार अल्पसंख्यकों और हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं को लेकर ध्यान दे रही है. उन्होंने बांग्लादेश सरकार के साथ इस मामले की चिंता को शेयर भी किया है. इसके अलावा विदेश मंत्री ने यह भी बताया है कि 9 दिसंबर 2024 को विदेश सचिव की बांग्लादेश यात्रा के दौरान ही सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई थी.
विदेश मंत्री ने कही यह बात
विदेश मंत्री ने यह भी कहा है कि बांग्लादेश सरकार की सबसे पहली जिम्मेदारी बनती है कि वह नागरिकों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर विचार करें. भारतीय उच्च आयोग ढाका में हिंदुओं की स्थिति को देखते हुए अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह भी कहा गया था कि बांग्लादेश में अब तक हुए हमले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
मोहम्मद यूसुफ पर लगे हैं आरोप
बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अधिकार को लेकर सरकार धार्मिक और जाती है उत्पीड़न को कंट्रोल करने में विफल रही है. इसके अलावा बांग्लादेश के हिंदू बौद्ध हिस्सा एकता परिषद की तरफ से यह कहा गया है कि नोबेल शांति पुरस्कार मोहम्मद यूसुफ के नेतृत्व वाली सरकार को अल्पसंख्यकों को दबाने के लिए संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें – Delhi Results 2025: केजरीवाल और सिसोदिया की हार, 27 साल बाद फिर आई बीजेपी सरकार