100TOPNEWS

Delhi New CM Rekha Gupta: कौन है रेखा गुप्ता जिन्होंने हासिल की दिल्ली के सीएम की कुर्सी, जानें पढ़ाई लिखाई से लेकर राजनीति तक का सफर

Delhi New CM Rekha Gupta

Delhi New CM Rekha Gupta: दिल्ली की सत्ता अभी तक कई हाथों में जा चुकी है लेकिन अब इसकी उत्तराधिकारी रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) बनी हैं. कल विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता के नाम पर मोहर लगा दी गई. आज रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता अपने सीएम पद(Delhi New CM Rekha Gupta) के लिए शपथ ले ली हैं. रेखा गुप्ता के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इसलिए आज उनके बारे में विस्तार से जानेंगे कि उनकी पढ़ाई लिखाई परिवार और उनका राजनीतिक करियर कब और कहां से शुरू हुआ.

रेखा गुप्ता का जन्म और पढ़ाई (Delhi New CM Rekha Gupta)

 

रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जुलाना में हुआ था. रेखा गुप्ता के पिता दिल्ली में नौकरी किया करते थे जिसकी वजह से पूरा परिवार यहां शिफ्ट हो गया. रेखा गुप्ता की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद मैनेजमेंट एंड आर्ट्स में मास्टर्स की पढ़ाई कंप्लीट की थी. इसके अलावा बीकॉम और एलएलबी की डिग्री हासिल की है.

रेखा गुप्ता का पूरा परिवार

 

रेखा गुप्ता पर्सनल लाइफ के बारे में जाने तो उनकी शादी मनीष गुप्ता से 1998 में हुई थी. रेखा गुप्ता पेशे से एक वकील हैं और उनके पति मनीष स्पेयर पार्ट्स के कारोबारी हैं. रेखा और मनीष के दो बच्चे हैं एक बेटा और बेटी. बेटे का नाम निकुंज है और बेटी का नाम हर्षिता गुप्ता है. रेखा गुप्ता के माता-पिता की बात करें तो उनके पिता बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हुआ करते थे और मां माता उर्मिला जिंदल गृहणी हैं.

रेखा गुप्ता का राजनीतिक करियर

 

रेखा गुप्ता ने अपने सफल राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से ही की थी. कॉलेज के समय में रेखा गुप्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी हुई थीं. इतना ही नहीं वह दिल्ली के विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. साल 2007 और 2012 में रेखा गुप्ता को दिल्ली नगर निगम का चुनाव उत्तरी पीतमपुरा से जीता मिली थी.

साल 2015 और 2020 में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें शालीमार बाग सीट से हार का सामना करना पड़ा था. पहली बार रेखा गुप्ता साल 2025 में शालीमार बाग विधानसभा सीट से जीतने के बाद विधायक बनी हैं. अब उनका नाम दिल्ली की मुख्यमंत्री के लिए चुन लिया गया है.

रेखा गुप्ता आज लेंगी शपथ
 

भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता को वापस पाया है. आज रेखा गुप्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण(Delhi New CM Rekha Gupta) की हैं. बता दें कि, रेखा गुप्ता पर अभी तक किसी तरह की करप्शन का कोई दाग नजर नहीं आया है. रेखा गुप्ता तीसरी ऐसी मुख्यमंत्री है जिनका संबंध हरियाणा से है.

इससे पहले सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री थी जो हरियाणा से ताल्लुक रखती थीं इसके बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे जो हरियाणा से थे. अब रेखा गुप्ता भी तीसरी ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो हरियाणा की है लेकिन दिल्ली की सत्ता संभालेंगी.

यह भी पढ़ें – Delhi Traffic Advisory: कल दिल्ली को मिलेगा नया सीएम, शपथ समारोह के कारण जारी हुआ ट्रैफिक एडवाइजरी

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top