iPhone 16 Booking: अगर आप भी आईफोन के लेटेस्ट वर्जन का इंतजार कर रहे थे तो अब यह इंतजार खत्म हो चुका है. मार्केट में आईफोन 16e (iPhone 16E) आ गया है जिसे आप आसानी से आर्डर कर सकते हैं. आईफोन 16 कौन 19 फरवरी को ही लॉन्च कर दिया गया था इस फोन की प्री बुकिंग भी लोगों ने खूब की थी.
अगर आप भी iPhone 16E की बुकिंग (iPhone 16 Booking) करना चाहते हैं तो 28 फरवरी 2025 से कर सकते हैं. खरीदारी का आसान तरीका आपके लिए यह रहेगा कि आप दो से 3 हजार की ईएमआई के ऑप्शन पर इसे ले सकते हैं. बता दें कि, अगर आप एमी पर ले रहे हैं तो 24 महीने का किस्त आपको देना होगा.
ये चीजें मिलेगी बिल्कुल फ्री (iPhone 16 Booking)
इसके अलावा एप्पल ट्रेड के खास डील में भी पुराने फोन को लेकर शानदार ऑफर मिल रहा है. ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है जब आप एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर पुराने फोन के लिए अच्छे ऑफर्स चुन सकते हैं. अगर आप iphone 16E ले रहे हैं तो आपको 3 महीने तक एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी, एप्पल न्यूज़, एप्पल फिटनेस जैसी चीजों का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा.
क्या है फोन का कलर ऑप्शन
एप्पल आईफोन के कलर काफी ट्रेडिंग होते हैं इस बार जो नए फोन में आपको कलर मिलेगा वह मैट फिनिश कलर लुक होगा. कलर ऑप्शन में आपको ब्लैक और वाइट कलर का फोन मिलेगा. बता दें कि, आईफोन 16 में सिलिकॉन केस 5 कलर ऑप्शन में मिलता है जो विंटर ब्लू, फ्यूशिया, लेक ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट रहेगा. इसकी कीमत की बात करें तो यह GB के हिसाब से रहेगा. अगर आप 128 GB का मोबाइल फोन ले रहे हैं तो यह 59,990 का पड़ेगा. वहीं, 256 GB 69,900 और 512 GB 89,900 का पड़ेगा.
क्या होंगे खास फीचर्स और क्वालिटी
आईफोन 16 के फीचर्स की बात करें तो आपको यह 6.1 इंच की स्क्रीन साइज में मिलेगी. इस मोबाइल फोन के अंदर एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स भी है. इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और प्रोग्रामेबल एक्शन बटन भी दिया गया है. क्वालिटी की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा आईफोन में स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. आईफोन 16 में कनेक्टिविटी काफी खास है जिसमें आपको ब्लूटूथ 5.3, NFC और GPS सपोर्ट भी मिल रहा है.
यह भी पढ़ें – Grok Ready To Launch: जल्द ही लांच होने वाला है ग्रोक 3, एलन मस्क ने बताए स्मार्ट AI की खासियत