Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि(Mahashivratri) का व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. हिंदू धर्म में त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. अगर आप भी महाशिवरात्रि का व्रत रख रही है तो आपको इसकी तिथि और मुहूर्त के बारे में जान लेना चाहिए. हर साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बनी रहती है. ऐसे में स्टोरी में आपको सही तिथि के बारे में पता चलेगा.
कब है महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025)
हिंदू पंचांग के अनुसार देखा जाए तो महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ रही है. बुधवार के दिन 26 फरवरी 2025 को सुबह 11:08 पर शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा. महाशिवरात्रि की पूजा 27 फरवरी सुबह 8:54 मिनट पर भी है. महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी को ही रखा जाएगा.
पूजा का शुभ मुहूर्त
महाशिवरात्रि के दिन पूजा पाठ करने वाले हैं तो शुभ मुहूर्त के बारे में पता होना चाहिए. महाशिवरात्रि के दिन निशिता कल में पूजा करने का विशेष महत्व होता है. 26 फरवरी के दिन रात में 12:09 पर पूजा की शुरुआत हो जाती है.
महाशिवरात्रि के दिन क्या होता है ?
महाशिवरात्रि के दिन जातकों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए भोलेनाथ मनोकामना पूर्ति करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन शिवालय से शिव की बारात निकाली जाती है. इसके बाद भोलेनाथ की पूजा की जाती है और उनकी मूर्ति को स्थापित किया जाता है.
इन चीजों का करें अर्पण
महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान महापुररोहितों के अनुसार बेलपत्र जरूर चढ़ाना चाहिए. इस दिन आपको शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से भोग लगाना चाहिए. इन सभी चीजों का अर्पण करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा आपको गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा भी शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए.
यह भी पढ़ें – Naga Sadhu Lifestyle: अचानक से महाकुंभ में कैसे नजर आते हैं नागा साधु, मेले के बाद हो जाते हैं गायब