100TOPNEWS

Paush Amavasya 2024: जानिए कब है पौष अमावस्या, जानिए कैसे करे इस दिन पूर्वजों को खुश

Paush Amavasya 2024

Paush Amavasya 2024: हिंदू धर्म में अमावस्या तिथि का बहुत महत्व है। इस दिन स्नान-दान आदि करने से शुभ लाभ मिलता है. अमावस्या के दिन पिंडदान करने और पितरों को तर्पण करने से पूर्वजों का आशीर्वाद मिलता है. 30 दिसंबर को इस वर्ष की आखिरी अमावस्या है. यह सोमवार है, इसलिए सोमवती अमावस्या भी कहा जाता है। तो आइए जानते हैं कि 2024 की आखिरी अमावस्या के दिन क्या करना चाहिए ताकि आप अच्छे फलों को पा सकें.

क्या करने से मिलेगा पुन्य(Paush Amavasya 2024)

 

2024 की आखिरी अमावस्या के दिन गंगा या किसी अन्य पवित्र नदी में स्नान करना जरूर करें.

अमावस्या के दिन गरीबों और असहाय लोगों को भोजन दें.

अमावस्या के दिन कपड़े, काला तिल, दही, दूध और चीनी दें.

अमावस्या के दिन माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु दोनों की पूजा करें। ऐसा करने से घर में धन आता है.

सोमवती अमावस्या पर घी का दीया ईशान कोण में जलाएं. देवी-देवता इससे खुश होते हैं.

सूर्य देव को अमावस्या के दिन तांबे के लोटे में जल और काला तिल डालकर जल अर्पित करें.

अमावस्या के दिन पितृ दोष से छुटकारा पाने के लिए पितरों के नाम का दीया भी जलाएं.

कब है शुभ मुहूर्त (Amavasya 2024 tith)

 

पौष महीने की कृष्ण पक्ष की अमावस्या 30 दिसंबर 2024 को सुबह 4 बजकर 1 मिनट पर शुरू होगी और 31 दिसंबर को तड़के 3 बजकर 56 मिनट पर समाप्त होगी. पंचांग के अनुसार, सोमवती अमावस्या के दिन स्नान करने का ब्रह्म मुहूर्त सुबह पांच बजे से छह बजे तक रहेगा. अमावस्या के दिन स्नान करने के लिए यह सबसे अच्छा मुहूर्त होगा. इसके बाद इन दोनों समय में स्नान भी कर सकते हैं. अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजे 3 बजे से 12 बजे 45 बजे तक रहेगा.

जानें वृद्धि योग

 

इस योग के नाम से ही आप जान सकते हैं कि यह वृद्धि करने वाला योग है. वृद्धि योग में आप जो भी काम करेंगे, वह बिना किसी विघ्न और बाधा के सफल होगा. वृद्धि योग में कोई भी नया कार्य या बिजनेस शुरू करना उत्तम होता है क्योंकि उसमें सफलता मिलती है और उसमें हमेशा बढ़ोत्तरी होती है.

Latest Post

Latest Post

Scroll to Top