Mahakumbh Google Search: महाकुंभ(Mahakumbh)की शुरुआत 13 जनवरी से हो चुकी है यह दुनिया भर में 26 फरवरी तक जारी रहेगा. प्रयागराज में महाकुंभ के लिए लाखों करोड़ों श्रद्धालु हिस्सा ले रहे हैं. लोग ही नहीं बल्कि गूगल भी महाकुंभ का जबरदस्त जश्न मना रहा है. अगर आप भी गूगल पर महाकुंभ सर्च (Mahakumbh Google Search) करते हैं तो आपके मोबाइल स्क्रीन पर गुलाब के फूलों की बारिश हो जाएगी. इस तरह के एनिमेशन लोगों को खुश कर रहे हैं गूगल ने इसका खास इंतजाम किया है.
गूगल ने की पुष्प वर्षा(Mahakumbh Google Search)
हर खास मौके पर गूगल अपना डूडल रेडी करता है इस बार भी महाकुंभ के मौके पर खास एनीमेशन किया गया है. गूगल पर महाकुंभ सर्च करने पर गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा होने लगती है. गूगल पर सर्च ओपन करके आप यहां हिंदी या इंग्लिश में महाकुंभ लिख सकते हैं. जब आप टाइप करेंगे तो रिजल्ट के साथ ही गुलाब की पंखुड़ियों गाड़ियों की बारिश होने लगेगी.
शेयर का ऑप्शन
अगर आप इस खूबसूरत एनीमेशन को लोगों के साथ शेयर करते हैं तो आपको नीचे तीन ऑप्शन मिलते हैं. पहले ऑप्शन से आप एनीमेशन को बंद कर सकते हैं दूसरा ऑप्शन क्लिक करते ही गुलाब की पंखुड़ियां नजर आएगी. इसके बाद तीसरा ऑप्शन क्लिक करने के बाद आपको एनीमेशन को शेयर करने का मौका मिलता है.
स्क्वाड गेम का प्रमोशन
स्क्विड गेम सीजन 2 के प्रमोशन के लिए भी गूगल ने एक एनिमेशन रेडी किया था. यह एक ऐसा मौका था जब यूजर्स गूगल सर्च पर ही इस गेम को खेल सकते थे. गेम के अंदर आपको ग्रीन कलर के स्वेटशर्ट में छह वर्चुअल अनोखे किरदार देखने को मिले होंगे. स्क्रीन पर आपको गेम कंट्रोलर्स भी मिल रहे थे.
यह भी पढ़ें- Makar Sankranti Special: मकर संक्रांति में इन राशियों का गोल्डन टाइम शुरू, किस्मत पलटने में नहीं लगेगा समय