100TOPNEWS

Author name: admin

Pawan Singh Song
ENTERTAINMENT

Pawan Singh Song: रिलीज होते ही सुपरहिट हुआ पवन सिंह का गाना, व्यूज की लगी भरमार

Pawan Singh Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का कोई भी गाना आते ही सुपरहिट हो जाता है. लोगों के बीच पवन सिंह के गानों का इतना क्रेज है की व्यूज भी झटपट बढ़ जाते हैं. शादियों में भी इन गानों को बहुत सुना जाता है. यूट्यूब पर भोजपुरी के कई गाने सुनने को मिलते हैं, लेकिन पवन सिंह के गाने तेज रफ्तार से आगे बढ़ते हैं. तगड़ी फैन फॉलोइंग रखने वाले पवन सिंह का नया गाना भी इसी तरह तेज रफ्तार से आगे बढ़ रहा है. इस नए गाने में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस (Shivani Singh) भी हैं और गाने का नाम ‘काहे रुसेलू’ है. खूब पसंद आ रहा है गाना   पवन सिंह के इस गाने को रिलीज हुए अभी 4 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं और गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है. (Pawan Singh) के फैंस और अन्य लोग भी इस गाने को बार-बार देख रहे हैं. एक्टर का यह ऐसा गाना है जिसे लोग खूब मजे से सुन रहे हैं. व्यूज की बात करें तो चार दिनों के अंदर 21 लाख तक व्यूज मिल गई हैं. इस गाने में पवन सिंह और शिवानी की जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है. अभी तक गाने को डेढ़ लाख लाइक भी मिल चुके हैं. गाने को लेकर खास बात यह है कि इसमें पवन सिंह का आईकॉनिक स्टाइल नजर आ रहा है. वह सतरंगी शर्ट में नीली साड़ी पहनी हुई शिवानी के साथ रोमांटिक सीन करते दिख रहे हैं. भोजपुरी में पवन सिंह का है जलवा   इस गाने में पवन सिंह और शिवानी सिंह दोनों ने अपनी आवाज दी है. इस गाने को शुभम सिग्रीवाल ने लिखा है और (DRS Music) के बैनर तले बनाया गया है. भोजपुरी इंडस्ट्री की बात कर तो इस इंडस्ट्री में पवन सिंह का एक बड़ा नाम है उनके गाने आते ही सुपरहिट हो जाते हैं. पवन सिंह ने राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2’ में भी अपनी आवाज दी है.

Pushpa 2 Trailer Event
ENTERTAINMENT

Pushpa 2 Trailer Event: पुष्पा 2 के ट्रेलर लॉन्च पर भोजपुरी सेलेब्स का जमावड़ा, अक्षरा सिंह और रश्मिका के खास मोमेंट्स

Pushpa 2 Trailer Event: तमिल स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना(Rashmika Mandanna) की फिल्म ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है. फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है यह फाइनल अनाउंसमेंट है. फिल्म की रिलीज को लेकर फैंस भी काफी एक्साइटेड है. बता दें कि, हाल ही में फिल्म के ट्रेलर को बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में (Pushpa 2 Trailer Launch) किया गया है. फिल्म के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में सैकड़ो लोग हिस्सा बने. ट्रेलर लॉन्च के दौरान फिल्म की स्टार कास्ट और भोजपुरी सितारों का जमावड़ा लगा रहा. भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह भी ट्रेलर लॉन्च इवेंट में शामिल हुईं और रश्मिका मंदाना के साथ फोटो खिंचवाई. अक्षरा सिंह ने शेयर किया फोटो   भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने रश्मिका मंदाना के साथ एक फोटो शेयर की है. इवेंट में पहुंचने के बाद (Akshara Singh) ने फिल्म की स्टार कास्ट से मुलाकात की. तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘एक खूबसूरत दिल बहुत ही अच्छा समय बिताया.’ इस खास मौके पर रश्मिका और अक्षरा सिंह ने कई पोज दिए. ट्रेलर इवेंट में छा गई फिल्म   अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की फिल्म पुष्पा 2 दिसंबर के महीने में लोगों के बीच आ जाएगी. इस फिल्म को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. बता दें कि, का पहला पाठ भी सुपरहिट रहा था. इसके अलावा फिल्म ने साउथ के साथ-साथ नॉर्थ में भी अच्छी कमाई की थी. फिल्म का एक गाना भी है जिसे भोजपुरी में एक कलाकार द्वारा बनाया गया था जो सुपरहिट रहा. बिहार में पुष्पा 2 का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है यही वजह है कि Trailer Launch Event भी यही रखा गया. इस ट्रेलर लॉन्च इवेंट में अक्षरा सिंह के अलावा कहीं और भोजपुरी सितारे शामिल हुए थे.

Chrome for Sale
WORLD, INDIA

Chrome for Sale: क्या अब बिक जाएगा क्रोम, मुसीबत में है गूगल?

Chrome for Sale: अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट की तरफ से गूगल को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. बात ये है कि गूगल की पैरेंट कंपनी अल्फाबेट (Alphabet)को अपना ब्राउजर क्रोम का आदेश मिल सकता है. अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट ने अगस्त में आए अपने फैसले में ये कहा कि गूगल ने अपनी मजबूत स्थिति का फायदा उठाया है और भी कड़े कदम उठा सकता है कानून   इन सभी मामलों के खिलाफ अब खबर आ रही है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम को ध्यान में रखते हुए अब अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट कभी भी कोई महत्वपूर्ण फैसले की तरफ बढ़ सकता है. गूगल के खिलाफ फैसला देते हुए अगस्त में कोर्ट ने कंपनी को एंटी ट्रस्ट नियमों का उल्लंघन करते हुए दोषी करार दिया था साथ ही यह भी कहा था कि गूगल सर्च व एडवरटाइजमेंट मार्केट में अपनी मजबूती का दुरूपयोग कर रहा अब अलग करना होगा Android OS   रिपोर्ट की मानें तो गूगल पर मुसीबतों के बादल छटते नजर नहीं आ रहे अभी कंपनी को एक और अहम फैसला का सामना करना पड़ सकता है जिसमें उसे Android OS को अपनी दूसरी सर्विस से अलग करना होगा . अगर हम बाजार पर नजर डाले तो अभी लगभग 21 फीसदी शेयर एप्पल सफारी के है वहीं 65 फीसदी पर गूगल है जो उसे टेक्नोलॉजी बाजार में अव्वल बनाए हुए है. क्या असर होगा आपके मोबाइल पर?   अभी जब आप कोई भी स्मार्ट फोन खरीदते है तो उसमें सारी सर्विसेज प्री इंस्टॉल्ड होती हैं. मगर भविष्य में ये सुविधा बदल सकती है. गूगल आपको सर्च इंजन से मेल जोड़ सकता है हालांकि इस पर अभी फैसला आना बाकी है . जज अमन मेहता(Aman Mehta ) सुना सकते है फैसला   मौजूदा जानकारी के हिसाब से अगस्त 2025 तक उसपे फैसला सुनाया जा सकता है जिसके बाद कंपनी इसके विरुद्ध अपील करने के लिए स्वतंत्र है व इसका फैसला जज अमन मेहता सुना सकते है. डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) का सत्ता में आना भी इसपर कुछ असर डाल सकता है. क्योंकि इसपर फैसला बाइडेन (Biden)के कार्यकाल में आया मगर यह ट्रायल डोनल्ड ट्रंप के पहले कार्यकाल में भी शुरू हो गया था.

Pm Modi Award
POLITICS, WORLD

Pm Modi Award: भारत के लिए गौरवपूर्ण पल, पीएम मोदी को मिला तीन देशों में सर्वोच्च सम्मान

Pm Modi Award: भारत विश्व गुरु बनने की राह पर आगे बढ़ रहा है इसके साथ ही भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Narendra Modi) को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली सोलंकी(irfan ali solanki) ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस(the order of excellence) से सम्मानित किया. इस मौके पीएम मोदी ने राष्ट्रपति इरफान अली का शुक्रिया अदा किया. इसकी जानकारी एक्स पर साझा करते हुए मोदी जी ने ये सम्मान देश के 140 करोड़ नागरिकों को समर्पित किया.   पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट पर गयाना का सर्वोच्च सम्मान द ऑर्डर ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित होने के लिए राष्ट्रपति इरफान अली सोलंकी को धन्यवाद किया. जिसके बाद उन्होंने इसे देश के 140 करोड़ नागरिकों की पहचान बताया. जयशंकर ने भी दी बधाई   सर्वोच्च सम्मान मिलने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी एक्स हैंडल के माध्यम से पीएम मोदी को बधाई दी और लिखा जो सम्मान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिला है वह भारत के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है. दूरदर्शी नेतृत्व के लिए सम्मानित   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को यह पुरस्कार उनके दूरदर्शी नेतृत्व ग्लोबल साउथ के अधिकारों के पक्ष में रहने के लिए व भारत की विकास शीलता को भारत में दर्शाने के लिए मिला डोमिनिकन व बारबाडोस ने भी किया सम्मानित   गुयाना के बाद अब डोमिनिका सर्वोच्च सम्मान डोमिनिक और बारबाडोस में भी मोदी जी का सम्मान हुआ है . पीएम मोदी ब्राजील में जी-20 समिट की बैठक के बाद 3 कैरेबियन देशों की यात्रा पर थे डोमिनिका रिपब्लिक के राष्ट्रपति सिल्वेनी बर्टन ने अपने देश का सर्वोच्च सम्मान द डोमिनिका अवार्ड ऑफ ऑनर से पीएम मोदी को सम्मानित किया. ये भारत के लिए दूसरा मौका है जब 56 साल बाद कोई प्रधानमंत्री गुयाना की यात्रा पर हो इससे पहले 1968 में इंदिरा गांधी प्रधानमंत्री के रूप में गुयाना के दौरे पर है थी.

Negative Side of Social Media
ENTERTAINMENT

Negative Side of Social Media: सोशल मीडिया खत्म कर देता है एनर्जी, ज्यादा इस्तेमाल से होते हैं नुकसान

Negative Side of Social Media: आजकल लोग अपना ज्यादातर समय सोशल मीडिया पर बिताने लगे हैं. बड़े तो बड़े आजकल छोटे-छोटे बच्चे भी सोशल मीडिया के बिना खाना पीना या फिर खेलना तब पसंद नहीं करते. सोशल मीडिया ने लोगों की जिंदगी को बुरी तरह से प्रभावित किया है. हालांकि, Social Media आज के समय में हमारे जीवन का एक हिस्सा बन गया है. सुबह की चाय से लेकर रात की नींद तक हम सोशल मीडिया के साथ ही स्क्रोल करते हैं. सोशल मीडिया का ज्यादा इस्तेमाल करने से मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है. ड्रम्सक्रोलिंग 1. मानसिक स्वास्थ्य पर असर: सोशल मीडिया पर अगर आप लगातार नकारात्मक खबरें पढ़ रहे हैं चिंता या तनाव या फिर डिप्रेशन जैसी समस्याओं से गिर सकते हैं. 2. नींद में कमी: अगर आप भी सोने से पहले फोन का ज्यादा इस्तेमाल कर रहे हैं तो इस तरह से आपकी नींद खराब हो सकती है. 3. प्रोडक्टिविटी में कमी: ड्रम्सक्रोलिंग की वजह से हमारे दिमाग को थकान होने लगती है जिसकी वजह से प्रोडक्टिविटी काम हो जाता है. तरह से आप जरूरी काम पर फोकस नहीं कर पाते. 4. सोशल कनेक्शन: आजकल ज्यादातर रिश्ते सोशल मीडिया पर बनने लगे हैं इस वजह से करीबी रिश्ते दूर होते चले जा रहे हैं. ड्रम्सक्रोलिंग की आदत कैसे हटाएं 1. समय तय करें: सोशल मीडिया पर समय बिताने के लिए आपको एक फिक्स टाइम कर देना चाहिए. 2. नोटिफिकेशन बंद करें: सोशल मीडिया एप्स के नोटिफिकेशन को बंद कर दीजिए ताकि आपका फॉक्स खराब ना हो. 3. सोशल मीडिया फास्टिंग: आपको हफ्ते में एक से दो दिन सोशल मीडिया से दूरी बनाकर रखनी चाहिए 4. मेडिटेशनऔर योग: मेडिटेशन और योग करने से मन को शांति मिलती है. 5. एक्टिविटी: आप अपने खाली समय को सोशल मीडिया पर बिताने की जगह एक्सरसाइज कर सकते हैं या कोई नया हुनर सीख सकते हैं. 6. पॉजिटिव कंटेंट: सोशल मीडिया पर आपको मोटिवेट करने वाले कंटेंट ज्यादा देखना चाहिए. 7. बेडरूम में ना रखें फोन: आपको सोने के एक से दो घंटे तक बेडरूम में फोन नहीं रखना चाहिए.

Rahu and Ketu
NATIONAL

Rahu and Ketu: इस दिशा में होता है राहु केतु का वास, गलती से भी ना रखें ये चीजें

वास्तु शास्त्र में राहु और केतु की दिशा को दक्षिण पश्चिम माना जाता है. इस दिशा में अगर आप कोई चीज रखते हैं तो यह अशुभ माना जाता है. वास्तु में ग्रहों को महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि व्यक्ति के जीवन में होने वाले उथल-पुथल इन पर निर्भर करते हैं. इनसे जुड़ी सावधानियां के बारे में आपको पता होना चाहिए जिससे कि आप इनके परिणाम से बचकर रहें. आपको अपने घर में राहु केतु की दिशा में कुछ चीजों को बिल्कुल नहीं रखना चाहिए. पर आप ऐसा करते हैं तो आपको नकारात्मक प्रभाव देखने को मिलता है. तिजोरी और आभूषण   आपको अपने घर के दक्षिण पश्चिम दिशा में गलती से भी तिजोरी या फिर आभूषण नहीं रखना चाहिए. अगर आप ऐसा कर रहे हैं तो आपको लाभ की जगह पर नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वहीं, सोने चांदी के आभूषण को रखने के लिए यह दिशा शुभ नहीं मानी जाती है. किताबें या स्टडी रूम   राहु केतु की दिशा में आपको कभी भी किताबें या फिर स्टडी रूम नहीं बनाना चाहिए. अगर आप अपनी पढ़ाई का सामान इस दिशा में रखते हैं तो राहु केतु निराश हो सकते हैं. पेरेंट्स को कभी भी अपने बच्चों के स्टडी रूम को इस दिशा में नहीं बनवाना चाहिए ऐसा करने से बच्चे पढ़ाई से भटक जाते हैं. तुलसी का पौधा   तुलसी का पौधा राहु केतु की दिशा में नहीं रखना चाहिए यह अशोक माना जाता है. ऐसा करने से आपको शुभ परिणाम की जगह अशुभ प्रभाव देखने को मिलते हैं. किसी का पौधा राहु केतु की दिशा में रखने से घर में नकारात्मकता का वास हो जाता है. पूजा स्थान   अगर आपने भी अपने घर में दक्षिण पश्चिम दिशा में पूजा स्थान बनाया हुआ है, तो इसे बदल देने में भलाई है. पूजा स्थान को उत्तर और पूर्व दिशा में बनाना चाहिए. अगर आप राहु केतु की दिशा में पूजा घर बनाते हैं तो घर परिवार में कल क्लेश होने की संभावना है. टॉयलेट   आपको कभी भी घर की दक्षिण पश्चिम दिशा में टॉयलेट नहीं बनवाना चाहिए. इस तरह से आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. राहु केतु की दिशा में टॉयलेट बनवाने से घर में दरिद्रता का वास होता है.

Sanju Samson
SPORTS

KCA ने Sanju Samson को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए बनाया कप्तान

भारतीय टीम के लिए T20 की 5 पारियों में 3 शतक लगाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन KCA ने Sanju Samson को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी(Syed Mushtaq Ali Trophy)  के लिए बनाया कप्तान को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल टीम की कप्तानी दे दी गई है. उनके इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के कारण केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) ने संजू को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कप्तान बनाया है.यह टूर्नामेंट 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक चलने वाला है. भारतीय टीम वर्तमान में पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. केरल को ग्रुप ई में गोवा,मुंबई,महाराष्ट्र, सर्विसेज,नागालैंड और आंध्र प्रदेश के साथ रखा गया है. केरल की टीम के सभी मैच जिमखाना ग्राउंड और राजीव गांधी स्टेडियम में होगे. बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ चमके संजू संजू सैमसन ने हाल ही में पांच T20 मैचों में से तीन में शतक लगाया है. जिसमें बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लगातार दो शतक लगाए और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 में एक और शतक लगाया. उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे और अंतिम टी20 में शतक लगाया. फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में शतक लगाया. भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन के लिए साउथ अफ्रीका दौरा शानदार रहा. इस दौरे पर उन्होंने 4 T20 मैचों में 2 शानदार शतक जड़े और टीम इंडिया को 3-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई. संजू के बल्ले से पिछली 5 पारियों में 3 शतक निकले हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि संजू कितनी खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं. इसी शानदार फॉर्म का फायदा उठाने के लिए संजू सैमसन को केरल का कप्तान नियुक्त किया गया है. संजू सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की कमान संभालेंगे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट 23 नवंबर से 15 दिसंबर तक खेला जाएगा. उन्होंने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में सचिन बेबी की कप्तानी में खेला था. भारत को जनवरी तक कोई लिमिटेड ओवर मैच नहीं खेलना है, जिससे सैमसन पूरे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगे. पहले मैच में सर्विसेज से टक्कर केरल की टीम सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 23 नवंबर को हैदराबाद में सर्विसेज के खिलाफ मुकाबले से अपने अभियान की शुरू करेगा. केरल को ग्रुप ई में मुंबई,गोवा,महाराष्ट्र सर्विसेज, नागालैंड और आंध्र प्रदेश के साथ रखा गया है. केरल की टीम अपने सभी मैच जिमखाना ग्राउंड और राजीव गांधी स्टेडियम में खेलेगी. सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए केरल की टीम इस प्रकार से है: कप्तान संजू सैमसन,विष्णु विनोद,रोहन कुन्नुमल,जलज सक्सेना,सचिन बेबी,मोहम्मद. अज़हरुद्दीन,एस निजार,बासिल एनपी,अब्दुल बासिथ,ए स्कारिया,अजनास ईएम,बासिल थम्पी,सिजोमन जोसेफ,मिधुन एस,निधिश एमडी,वैसाख चंद्रन, विनोद कुमार सीवी तथा शराफुद्दीन एनएम.

Mirzapur Update
ENTERTAINMENT

Mirzapur Update: फैंस को लगेगा बड़ा झटका, इस खास किरदार की होगी ‘मिर्जापुर’ में वापसी

Mirzapur Update: फैंस को लगेगा बड़ा झटका, इस खास किरदार की होगी ‘मिर्जापुर’ में वापसीअमेज़न प्राइम वीडियो की सुपरहिट वेब सीरीज़ ‘मिर्जापुर(Mirzapur)’ ने दर्शकों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. इस शो के हर किरदार और कहानी ने दर्शकों को एक नई दुनिया से रूबरू कराया और इसने अपने फैंस के बीच अपार लोकप्रियता हासिल की.   अब, इस सुपरहिट सीरीज़ को फिल्म के रूप में पेश किया जा रहा है, जिससे फैंस में उत्साह की लहर दौड़ गई है. खास बात यह है कि अभिनेता अभिषेक बनर्जी(Abhishek Banarjee) जो ‘कंपाउंडर’ के अपने यादगार किरदार के लिए मशहूर हैं, अब इस किरदार को बड़े पर्दे पर फिर से निभाते नजर आएंगे. उनके चाहने वालों के लिए यह एक तोहफे से कम नहीं है, क्योंकि उनका यह किरदार हमेशा दर्शकों का फेवरेट रहा है. अभिषेक बनर्जी की फिल्म में वापसी   Mirzapur Update: अभिषेक बनर्जी जल्द ही ‘मिर्जापुर: द फिल्म’ में अपने चर्चित किरदार ‘कंपाउंडर’ के रूप में लौटने के लिए तैयार हैं. इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं बेहद खुश हूं कि मैं एक बार फिर से कंपाउंडर का किरदार निभाने जा रहा हूं. यह भूमिका मेरे करियर में बहुत खास रही है और इसे निभाना मेरे लिए एक गहरा और यादगार अनुभव रहा है.” अभिषेक ने आगे कहा कि यह किरदार उनके दिल के बहुत करीब है. और इसे फिर से निभाने का मौका मिलना उनके लिए सम्मान की बात है. उन्होंने यह भी बताया कि दर्शकों की प्रतिक्रिया से वह बेहद उत्साहित हैं और इस किरदार को फिर से जीवंत करने का अवसर उन्हें बहुत खास लगता है. फैंस के लिए एक तोहफा   अभिषेक बनर्जी ने कहा कि ‘कंपाउंडर’ का किरदार उनके लिए खास महत्व रखता है. उन्होंने बताया, “इस भूमिका में गहराई और जटिलताएं हैं, जो इसे और भी दिलचस्प बनाती हैं. मुझे पता है कि फैंस इस किरदार की वापसी का इंतजार कर रहे हैं. इसे फिर से निभाना मेरे लिए एक रोमांचकारी अनुभव होगा और यह फैंस के लिए एक अनमोल तोहफा साबित होगा.” उन्होंने यह भी माना कि ‘मिर्जापुर’ ने खुद में एक मजबूत फैनबेस तैयार किया है और ऐसे में इस किरदार को वापस लाना उनके लिए एक बहुत ही संतोषजनक अनुभव है. फिल्म के लिए उम्मीदें   2024 के अक्टूबर में, मेकर्स ने एक वीडियो के जरिए ‘मिर्जापुर’ फिल्म की घोषणा की थी, जिसमें पंकज त्रिपाठी, अली फजल, अभिषेक बनर्जी और दिव्येंदु शर्मा को देखा गया. पुनीत कृष्णा द्वारा निर्मित और गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2026 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी (कालीन भैया), अली फजल (गुड्डू पंडित) और दिव्येंदु शर्मा (मुन्ना) के किरदारों की वापसी होगी. इसके साथ ही अभिषेक बनर्जी का लोकप्रिय किरदार ‘कंपाउंडर’ भी बड़े पर्दे पर फिर से दर्शकों का दिल जीतने के लिए लौटेगा.  

Shraddha Kapoor War 2
ENTERTAINMENT

Shraddha Kapoor War 2: फिल्म वॉर 2 में नजर आएंगी श्रद्धा कपूर, जूनियर एनटीआर संग मचाएंगी बवाल

Shraddha Kapoor War 2: बॉलीवुड फिल्मों के लिए साल 2025 में खास रहने वाला है. साउथ के सबसे बड़े सुपरस्टार जूनियर एनटीआर के साथ श्रद्धा कपूर(Shraddha Kapoor) की जोड़ी पर्दे पर देखने को मिलेगी. साल 2025 की बड़ी फिल्मों के बीच श्रद्धा कपूर के फैंस भी War 2 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इससे पहले साल 2019 में फिल्म ‘वॉर’ रिलीज हुई थी जो सुपरहिट रही. फिल्मी रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की भूमिका में थे. जूनियर एनटीआर और रितिक रोशन की फिल्म को (Shraddha Kapoor War 2) श्रद्धा कपूर ज्वाइन करने वाली हैं. श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 रही थी सक्सेस श्रद्धा कपूर ने फिल्म Stree 2 से 2024 की शुरुआत की थी। श्रद्धा कपूर की फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 739.40 करोड़ का कलेक्शन किया था. अमर कौशिक के निर्देशन में बनी फिल्म Stree 2 की सक्सेस का फायदा श्रद्धा कपूर को सोशल मीडिया पर भी मिला। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स के मामले में श्रद्धा ने प्रियंका चोपड़ा को भी पीछे छोड़ दिया. आइटम नंबर कर सकती हैं श्रद्धा कपूर फिल्म ‘स्त्री 2’ से श्रद्धा कपूर को निर्मित की टॉप लिस्ट में शामिल होने का मौका मिला। यही वजह है कि आप श्रद्धा कपूर के हाथ फिल्म ‘वॉर 2’ लगी है। रितिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म वार 2 में श्रद्धा कपूर ने एंट्री ले ली है. फिल्म में श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor Item Number) से हॉटनेस का तड़का लगाने वाले लगी. यशराज फिल्म की तरफ से श्रद्धा कपूर के होने की ऑफिशल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में दिखेंगी तमिल एक्टर जूनियर एनटीआर फिल्म बॉलीवुड में डेब्यू करेंगे. हिंदी (Junior NTR) के बीच में जूनियर एनटीआर की एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है. इस तरह से बॉलीवुड की फिल्में एक्टर का हिस्सा होना उनके लिए मील का पत्थर साबित हो सकता है. फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं. कियारा आडवाणी फिल्म में मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं.

Winter Skincare Tips
HEALTH

Winter Skincare Tips: अगर आपकी स्किन भी है रूखी और बेजान, तो फॉलो करें ये घरेलू उपचार

Winter Skincare Tips: सर्दियों का मौसम आते ही त्वचा रूखी, बेजान और डल दिखने लगती है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि ठंडी हवा और कम नमी के कारण त्वचा की नमी खोने लगती है। साथ ही, त्वचा पर डेड स्किन सेल्स जमा होने लगती हैं, जिससे स्किन फ्लेकी और अस्वस्थ दिखती है। इन समस्याओं का समाधान है नियमित एक्सफोलिएशन (Exfoliation)। यह प्रक्रिया त्वचा की डेड स्किन सेल्स को हटाकर उसे साफ और मुलायम बनाती है। साथ ही, त्वचा में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाकर उसे प्राकृतिक रूप से चमकदार बनाती है. ड्राई स्किन के लिए नेचुरल Exfoliation सबसे सुरक्षित और असरदार उपाय है। आइए जानते हैं कुछ खास घरेलू नुस्खे जो आपकी त्वचा को सर्दियों में स्वस्थ और चमकदार बनाएंगे. ड्राई स्किन के लिए खास नेचुरल एक्सफोलिएटर (Exfoliation)   ओट्स का जादू: ओट्स त्वचा को नमी प्रदान करते हैं और डेड स्किन हटाने में मदद करते हैं। ओट्स को दूध और शहद के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं। इसे चेहरे पर लगाकर 5-10 मिनट रखें और हल्के हाथों से मसाज करके धो लें. दही और शहद का कॉम्बो दही में मौजूद लैक्टिक एसिड डेड स्किन सेल्स को हटाने में मदद करता है। दही में थोड़ा शहद मिलाकर लगाएं। यह स्किन को पोषण देकर मुलायम बनाता है. चीनी और ऑलिव ऑयल चीनी के छोटे कण त्वचा को एक्सफोलिएट करते हैं और ऑलिव ऑयल नमी प्रदान करता है। इन दोनों को मिलाकर हल्के हाथों से चेहरे पर मसाज करें और धो लें. बेसन का लाभ बेसन त्वचा को पोषण देकर फ्लेकीनेस को कम करता है। इसे दूध और हल्दी के साथ मिलाकर लगाएं। यह त्वचा को निखारने में मदद करता है. कॉफी और नारियल तेल कॉफी पाउडर ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाने के साथ त्वचा को चमकदार बनाता है। इसे नारियल तेल के साथ मिलाकर चेहरे पर स्क्रब करें। एलोवेरा और चावल का आटा एलोवेरा त्वचा को ठंडक और नमी देता है, जबकि चावल का आटा डेड स्किन हटाता है। इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे स्क्रब करें. पपीते का गूदा पपीते में पाए जाने वाले एंजाइम डेड स्किन को हटाकर त्वचा को निखारते हैं। इसे सीधे चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें। शहद और बादाम का स्क्रब शहद त्वचा को मॉइस्चर देता है और बादाम एक्सफोलिएशन करता है। इन दोनों को मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ जरूरी टिप्स हफ्ते में 1-2 बार ही एक्सफोलिएट करें। एक्सफोलिएशन के बाद हमेशा मॉइस्चराइज़र लगाएं ताकि त्वचा की नमी बनी रहे। साथ ही ज्यादा कठोर स्क्रब का इस्तेमाल न करें, खासतौर पर ड्राई स्किन के लिए. किसी भी नए उपाय को अपनाने से पहले त्वचा विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. इन आसान घरेलू नुस्खों को अपनाकर आप सर्दियों में भी अपनी त्वचा को स्वस्थ, मुलायम और चमकदार बना सकते हैं. स्वस्थ त्वचा के लिए सही देखभाल और नियमित एक्सफोलिएशन बहुत जरूरी है.  

Scroll to Top