100TOPNEWS

Author name: Himani Bisht

I ,Goudhuli khare have been working as a teacher for the past 5 years before that I worked in the media sector. I have done my bachelor's degree in English literature and master's in English literature. I am also b.ed. I belongs to Bhopal Madhya Pradesh but after getting married I shifted to Delhi.I have a keen interest in writing articles and stories with the version of the experts I would like to cover lifestyle, health, travel, entertainment, and wedding trends-inspired articles .Now I wanted to persue my media carrier again and follow my passion.i am seeking a best opportunity to start it.

2025 Potential Pandemic Diseases
HEALTH

2025 Potential Pandemic Diseases: महामारी का कारण बन सकती हैं ये 11 बीमारियां, जानें विशेषज्ञों की चेतावनी

2025 Potential Pandemic Diseases: कोरोना महामारी के बाद, जहां दुनिया भर के लोग महामारी के खतरे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं, वहीं विशेषज्ञों ने 2025 में संभावित 11 बीमारियों को लेकर एक चेतावनी दी है. ये बीमारियां एक बार फिर से महामारी का कारण बन सकती हैं और इनके फैलने से पहले हमें सतर्क रहने की जरूरत है. इन बीमारियों में Disease X से लेकर डेंगू, चिकनगुनिया जैसी बीमारियां शामिल हैं, जो अब तक कई देशों में फैल चुकी हैं. Disease X: एक अनजान खतरा Disease X कोई वास्तविक बीमारी नहीं है, बल्कि यह एक ऐसी बीमारी को संदर्भित करता है जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. विशेषज्ञों का कहना है कि एक अज्ञात वायरस या बैक्टीरिया से फैलने वाली बीमारी (2025 Potential Pandemic Diseases) का खतरा हमेशा रहता है. इसीलिए वैज्ञानिकों ने सरकारों से आग्रह किया है कि वे किसी भी अप्रत्याशित संक्रमण के लिए तैयार रहें, क्योंकि प्राकृतिक आपदाओं के कारण यह बीमारी बड़ी महामारी का रूप ले सकती है. डेंगू और चिकनगुनिया: मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां Dengue fever (डेंगू बुखार) मच्छरों के द्वारा फैलने वाली एक गंभीर वायरल बीमारी है. हर साल लाखों लोग इससे प्रभावित होते हैं और इसके मामले दुनिया भर में बढ़ते जा रहे हैं, खासकर South America और Southeast Asia में. डेंगू के अलावा Chikungunya (चिकनगुनिया) भी एक मच्छरों द्वारा फैलने वाली बीमारी है, जो 2024 में ब्राजील सहित अन्य देशों में तेजी से फैल चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि 2025 में इसके मामलों में और वृद्धि हो सकती है. अन्य बीमारियां जिनसे रहना है सतर्क (2025 Potential Pandemic Diseases) विशेषज्ञों के अनुसार, कुछ और बीमारियां भी हैं जिनसे हमें 2025 में सतर्क रहना चाहिए, जैसे कि West Nile Fever (वेस्ट नाइल फीवर), Measles (खसरा), Covid-19 (कोविड), Cholera (कालरा), Bird Flu (बर्ड फ्लू) और Antimicrobial-resistant bacteria (रोगाणुरोधी बैक्टीरिया). इनमें से कुछ बीमारियां (2025 Potential Pandemic Diseases) पहले भी महामारी का रूप ले चुकी हैं और इनका फिर से फैलना एक बड़े खतरे की वजह बन सकता है. इसके साथ ही Scabies (खुजली) और Whooping Cough (काली खांसी) जैसी समस्याएं भी चिंता का कारण हो सकती हैं, जो जल्दी फैल सकती हैं। क्या करें? इन बीमारियों से बचने के लिए हमें सही उपायों को अपनाने की जरूरत है. Hygiene (स्वच्छता) को बनाए रखना, समय-समय पर vaccinations (टीकाकरण) करवाना और मच्छरों से बचाव के लिए उपायों को फॉलो करना बहुत जरूरी है. इसके अलावा, विशेषज्ञों का कहना है कि हमें किसी भी अज्ञात बीमारी (2025 Potential Pandemic Diseases) के मामलों के प्रति तुरंत सावधान रहना चाहिए और जल्दी से जल्दी इसका इलाज करना चाहिए. 2025 में महामारी का खतरा पूरी दुनिया को सतर्क कर रहा है और हमें इसके लिए तैयार रहना चाहिए.

Bigg Boss 18 Chahat Pandey
ENTERTAINMENT

Bigg Boss 18 Chahat Pandey: बिग बॉस ने चाहत पांडे को दिखाया घर से बाहर जाने का रास्ता, फिनाले के एक हफ्ते पहले पलटा गेम

Bigg Boss 18 Chahat Pandey: टीवी का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस 18 हमेशा से ही चर्चा में बना हुआ है. सलमान खान (Salman Khan) के शो से एक के बाद एक कंटेस्टेंट बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं. एक-एक दिन ग्रैंड फिनाले की तरफ बढ़ रहा है लेकिन वीकेंड का वार सभी कंटेस्टेंट के लिए बेहद खतरनाक हो रहा है. बिग बॉस के टॉप 8 कंटेस्टेंट में से अब 7 बच चुके हैं क्योंकि चाहत पांडे को बिग बॉस में घर के बाहर का रास्ता दिखा दिया है. Bigg Boss 18 में चाहत पांडे को जनता ने कम वोट दिए हैं जिसके बाद सलमान खान ने उनके घर से बाहर होने की घोषणा की है. रजत दलाल को ऑनलाइन खूब सपोर्ट मिला है इसलिए वह फिलहाल सेफ हैं. चाहत ने जीता दर्शकों का दिल (Bigg Boss 18 Chahat Pandey) चाहत पांडे अभी बिग बॉस के घर से बाहर हो चुकी है लेकिन उन्होंने घर के अंदर लोगों को खूब एंटरटेन किया. चाहत पांडे का मजाकिया अंदाज बाहर वाले लोगों को बहुत पसंद आया. इतना ही नहीं विवियन डिसेना के साथ उनकी बहस और लड़ाई को भी लोगों ने खूब पसंद किया और खूब इंजॉय किया. अविनाश के साथ चाहत की बिल्कुल नहीं बनती थी साथ ही फैमिली वीक के बाद अविनाश के साथ चाहत की दुश्मनी भी थी. बिग बॉस को मिले टॉप कंटेस्टेंट चाहत पांडे (Bigg Boss 18 Chahat Pandey) के बाहर जाने के साथ ही बिग बॉस को अब अपने टॉप सेवन कंटेस्टेंट मिल गए हैं. खतरों के खिलाड़ी के विनर कर्मवीर मेहरा, कलर्स के लाडले विवियन डिसेना और एक्ट्रेस शिल्पा शेतोड़कर, चूम दरांग, रजत दलाल, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह टॉप लिस्ट में शामिल हो गए हैं. अब बिग बॉस के फाइनल तक यह ट्रॉफी कौन जीत पाएगा यह देखना काफी ज्यादा दिलचस्प होगा.

Khan Sir Real Name
NATIONAL

Khan Sir Real Name: आखिर क्या है खान सर का असली नाम? BPSC के लीगल नोटिस ने किया खुलासा

Khan Sir Real Name: बिहार में BPSC की परीक्षा को लेकर अभी भी धरना प्रदर्शन जारी है. लगातार परीक्षा को रद्द करने की मांग की जा रही है. इतना ही नहीं इस मामले की तहत तक जांच करने के लिए आयोग ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाने वाले सभी कोचिंग सेंटर के संचालक पर कार्रवाई की शुरुआत की है. इस तरह बीएससी के इस बड़े कदम से फेमस खान सर का नाम सामने आया है. खान सर के अलावा कई और ऐसे नाम है जिनके बारे में शायद किसी को पता नहीं था. इसके अलावा संचालकों को लीगल नोटिस भेजा गया है और जवाब की मांग की गई है. क्या है खान सर का असली नाम (Khan Sir Real Name) सोशल मीडिया सेंसेशन बने हुए खान सर से कई बार उनका असली नाम पूछा गया था. लेकिन खान सर ने कभी इसका सही जवाब नहीं दिया हर बार उन्हें अपना नाम बताने से टालते हुए देखा गया है. एक बार यह भी अफवाह सामने आई थी कि खान सर का असली नाम (Khan Sir Real Name) अमित है. बीपीएससी ने जो लीगल नोटिस भेजा है उसमें उनका नाम फैसल खान बताया जा रहा है. लीगल नोटिस में लगे आरोप बीपीएससी की तरफ से खान सर को लेकर लीगल नोटिस दे दिया गया है. उन्हें यह कहा गया है कि आयोग पर जिस तरह की टिप्पणी की गई है वह अपमानजनक और निराधार है. बीपीएससी का यह भी कहना है कि उन्होंने विरोध प्रदर्शन के लिए लोगों को उकसाया है. इस तरह से कानून व्यवस्था बिगड़ गई है. खान सर (Khan Sir Real Name) ने जो किया वह अनुच्छेद और गैरकानूनी बताया गया है. संस्था के अधिकारियों के सम्मान को नुकसान पहुंचाया गया है, उन्हें यह अफवाह फैलाने के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है. भेजा गया पांच पन्ने का नोटिस बीपीएससी की तरफ से खान सर को पांच पन्ने का नोटिस दिया गया है. नोटिस में यह भी कहा गया है कि अगर खान सर जवाब नहीं देते हैं तो उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई शुरू की जाएगी. सीट बेचने का लगा आरोप खान सर पर कई आरोप लगाए गए हैं. इसमें बीपीएससी की तरफ से यह भी कहा गया है कि संस्था पर सेट बेचने का आरोप लगाया है. खान सर को भेजे गए नोटिस में यह आरोप लगाने का आधार पूछा गया है.

Laurene Powell Bharat Visit
NATIONAL

Laurene Powell Bharat Visit: एप्पल संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन आएंगी भारत, मिला नया नाम और गोत्र

Laurene Powell Bharat Visit: प्रयागराज के महाकुंभ आयोजन में देश ही नहीं बल्कि विदेशी लोग भी शामिल हो रहे हैं. एप्पल कंपनी के शहर संस्थापक दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी भी महाकुंभ में शामिल होंगी. 13 जनवरी को आज महाकुंभ का आयोजन हो चुका है. इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए स्टीव की पत्नी (Laurene Powell Bharat Visit) को कमला नाम दिया गया है. स्वामी कैलाशनंद जी महाराज (Laurene Powell Bharat Visit) लॉरेन पावेल को लेकर आध्यात्मिक गुरु स्वामी कैलाशनंद जी महाराज ने कुछ बातें बताई है. उन्होंने कहा है कि लॉरेन का हिंदू नाम कमला रखा गया है. वह महाकुंभ के आयोजन के दौरान ही अपने महागुरु से मिलने आ रही है. वह हमारे देश की बेटी की तरह ही आ रही है. कमला दूसरी बार भारत विजिट करने वाली है. कमला को मिला ये गोत्र स्वामी कैलाशनंद जी महाराज ने यह भी बताया कि लॉरेन को सिर्फ नाम ही नहीं बल्कि उन्हें नया गोत्र भी दिया गया है. लॉरेन सनातन धर्म को खूब मानती है इस वजह से उन्हें अच्युत गोत्र दिया गया है. लॉरेन बनेंगी सन्यासी स्वामी जी ने यह भी बताया कि लॉरेन (Laurene Powell Bharat Visit) महाकुंभ में सन्यासी बनकर रहने वाली हैं. इसके अलावा उन्हें अखाड़े की रस्म में भी शामिल किया जाएगा. लॉरेन दुनिया के सबसे अमीर परिवार में गिनी जाती हैं लेकिन वह महाकुंभ के दौरान सन्यासी की जिंदगी जिएंगी. इसके अलावा वह है 14 जनवरी से मौनी अमावस्या 29 जनवरी के दिन अमृत स्नान भी करेंगी. इतना ही नहीं लॉरेन अपने गुरु जी के शिविर में रहेंगी. महाकुंभ की गूंज केवल देश-विदेश तक ही नहीं बल्कि बॉलीवुड तक भी बज रही है. बॉलीवुड के कई कलाकार महाकुंभ के मेले में नजर आने वाले हैं. बता दें कि, हॉलीवुड के फेमस सिंगर शंकर महादेवन की आवाज से महाकुंभ की शुरुआत की जाएगी. इसके अलावा भोजपुरी स्टार फिल्म भी इस दौरान शामिल रहेंगे.

Championship Trophy 2025
SPORTS

Championship Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए मैदान में उतरेगी ये टीम, जानें कब शुरू होगा टूर्नामेंट

Championship Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत 19 फरवरी से होने वाली है. यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाने वाला है. टीम इंडिया की बात करें तो वह अपना मैच दुबई में खेलने वाली है, वहीं कुछ मैच पाकिस्तान में भी खेला जाएगा. भारत की टीम 23 फरवरी को पाकिस्तान के सामने होगी यह मुकाबला दुबई में होगा. भारत और पाकिस्तान का एक ग्रुप बनाया गया है जिसमें न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के ग्रुप भी शामिल हैं. ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया अफगानिस्तान और इंग्लैंड को शामिल किया गया है. मैच (Championship Trophy 2025) में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे इसके अलावा टूर्नामेंट का फाइनल 9 मार्च को होने वाला है. फाइनल और सेमीफाइनल की बात करें तो यह मैच दुबई में खेला जाएगा. क्या है टीम का स्क्वाड (Championship Trophy 2025)   भारत की ओर से टीम का ऐलान भी किया गया है. बांग्लादेश की बात करें तो इस टीम में नजमुल हुसैन शांतो, सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, मुशफिकुर रहीम, एमडी महमूद उल्लाह, जैकर अली, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज हुसैन, अनिक, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, इमोन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा नजर आएंगे. न्यूजीलैंड की टीम स्क्वाड न्यूजीलैंड की टीम (Championship Trophy 2025) में भी बड़े-बड़े खिलाड़ी नजर आने वाले हैं जिसमे मिचेल सेंटनर कप्तान होंगे और माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लैथम, डेरिल मिशेल, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग को खिलाड़ी के रूप में देखा जाएगा. अफगानिस्तान की टीम स्क्वाड   पाकिस्तानी टीम ने अभी अपनी स्क्वायड का ऐलान नहीं किया है. वहीं, अफगानिस्तान की टीम में हशमतुल्लाह शाहिदी कप्तान होंगे और इब्राहिम ज़दरान, रहमानुल्लाह गुरबाज़, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकराम अलिखिल, गुलबदीन नायब, अज़मतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम ग़ज़नफ़र, नूर अहमद, फ़जलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान खिलाड़ी होंगे. इंग्लैंड की टीम स्क्वाड   इंग्लैंड की टीम में जोस बटलर कप्तान होंगे और जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल राशिद, जो रूट, साकिब महमूद, फिल साल्ट, मार्क वुड गाड़ी के रूप में शामिल होंगे. ऑस्ट्रेलिया की टीम   पैट कमिंस कप्तान की भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एडम जम्पा टीम (Championship Trophy 2025) में दिखेंगे. साउथ अफ्रीका की टीम   टेम्बा बावुमा कप्तान होंगे और टोनी डी जोर्जी, मार्को यानसन, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, कैगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रासी वैन डेर डुसेन खिलाड़ी होंगे.

Mahakumbh 2025 Controversy
POLITICS

Mahakumbh 2025 Controversy: महाकुंभ मेले में मुलायम सिंह की मूर्ति से मचा बवाल, इस हद तक बढ़ गई बात

Mahakumbh 2025 Controversy: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आज महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है. देश विदेश से भक्ति महाकुंभ के इस मेले में शामिल होने आते हैं. लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां स्नान करने आते हैं. महाकुंभ के दिनों में त्रिवेणी संगम के दौरान स्नान कर पूजा अर्चना की जाती है. इस धार्मिक माहौल के बीच अब राजनीतिक विवाद भी शुरू हो चुका है. महाकुंभ के मेले में समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व दिवंगत मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh) की मूर्ति की वजह से यह विवाद (Mahakumbh 2025 Controversy) खड़ा हो गया है. मूर्ति को लेकर अखाड़ा परिषद की तरफ से निंदा का सामना करना पड़ा है. महाकुंभ का क्या है पूरा मामला (Mahakumbh 2025 Controversy) प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान मुलायम सिंह यादव की मूर्ति को स्थापित किया गया है. मुलायम सिंह यादव की यह मूर्ति 3 फुट की बनाई गई है और सेवा संस्थान शिविर में स्थापित किया गया है. इस मूर्ति को लेकर सपा नेता माता प्रसाद पांडे ने ऐसा कहा है कि सभी श्रद्धालु मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देंगे. प्रयागराज कुंभ मेला क्षेत्र में लगे श्रद्धेय मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान के शिविर में नेता प्रतिपक्ष श्री माता प्रसाद पांडेय जी ने नेता जी की प्रतिमा का किया अनावरण। नेता जी अमर रहें! pic.twitter.com/hnue1glWux — Samajwadi Party (@samajwadiparty) January 12, 2025 अखाड़ा परिषद ने खड़ा किया विवाद अखाड़ा परिषद की तरफ से महाकुंभ (Mahakumbh 2025 Controversy) मेले में लगे मुलायम सिंह की मूर्ति को लेकर निंदा जताई गई है. बता दें कि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने अपने जवाब में कहा है कि, “मुलायम सिंह यादव की मूर्ति इसलिए लगाई गई है क्योंकि हमें कुछ याद दिलाया जा रहा है, हमें लघुलुहान किया गया था. हम मुलायम सिंह का विरोध नहीं करते हैं वह हमारे देश के मुख्यमंत्री थे लेकिन इस मूर्ति को लगाना गलत है. इस बात को भी हर कोई जानता है कि राम मंदिर में उनका क्या योगदान था वह शुरू से ही हिंदू विरोधी और सनातन विरोधी रहे हैं.”

Scroll to Top