100TOPNEWS

Author name: Pooja Mishra

मेरा नाम पूजा मिश्रा है और मैं मीडिया में कंटेंट राइटर के तौर पर 5 साल से काम कर रही हूं। मैंने इंडिया न्यूज़ चैनल से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल तक डिजिटल मीडिया में काम किया। इसके बाद टाइम्स नाउ में कॉन्ट्रैक्ट बेस कंटेंट राइटर के तौर पर काम की। मैं सभी बीट पर लिखती हूं पर बॉलीवुड और लाइफस्टाइल पर लिखना ज्यादा पसंद है।

World brain day
INDIA, MORE

World brain day : ब्रेन को स्ट्रांग रखने के लिए बेस्ट एक्सरसाइज, इस तरीके से रहेंगे हेल्दी

World brain day : हर साल 22 जुलाई को वर्ल्ड ब्रेन डे मनाया जाता है इस दिन का खास उद्देश्य यह होता है कि लोगों को ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए अवेयर किया जाता है। हमारा दिमाग यह कैसी चीज है जो बड़ी से बड़ी कठिनाई से निकलने की ताकत देता है। ऐसे में आपको अपने ब्रेन को हमेशा हेल्दी रखने चाहिए। बता दें कि, साल 2014 से इस दिन को मनाने की शुरुआत की गई थी। आजकल लोग अपने ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए काफी स्ट्रांग एक्सरसाइज करते हैं। आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है आप अपने रोजमर्रा की एक्टिविटीज से ब्रेन को स्ट्रांग बना सकते हैं। इस तरह कमजोर होता है दिमाग वर्ल्ड ब्रेन डे के दिन लोगों को जागरूक करना ही नहीं बल्कि इसका उद्देश्य यह भी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को ब्रेन को हेल्दी रखने के आसान तरीके के बारे में बताया जाए। हालांकि हमें अपने शरीर से ज्यादा अपने दिमाग को स्वस्थ रखने की जरूरत है क्योंकि हमारे शरीर के सभी फंक्शंस को हमारा दिमाग ही कंट्रोल करता है। एक बार ऐसा होता है कि डिप्रेशन तनाव एंजायटी ऐसी समस्याओं से हमारा दिमाग कमजोर हो जाता है। अपने ब्रेन को स्ट्रांग रखने के लिए आपको स्ट्रांग एक्टिविटीज करने की जरूरत नहीं है बल्कि आप आसान तरीके से स्वस्थ रख सकते हैं। मेडिटेशन अपने ब्रेन को हेल्दी और हैप्पी रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका मेडिटेशन है। आपको रोजाना कुछ देर का समय निकालकर मेडिटेशन करना चाहिए। इस तरह से आपकी याददाश्त अच्छी रहती है, फॉक्स पावर बढ़ता है और आपका दिमाग रिलैक्स रहता है। वॉक करें ब्रेन को हेल्दी रखने के लिए वॉक करना भी बहुत जरूरी है आपको रोजाना सुबह समय निकाल कर वॉकिंग पर जाना चाहिए। आपको अपने दिमाग को स्ट्रांग रखने के लिए वेट ट्रेनिंग, रनिंग या स्ट्रेचिंग जैसी स्ट्रांग एक्सरसाइज की जरूरत नहीं होती है। अगर आप रोजाना सुबह वॉक पर जाते हैं टहलते हैं तो इससे दिमाग की कसरत भी होती है। इस तरह से ऑक्सीजन का सरकुलेशन बेहतर होता है। बागवानी आप जितना नेचर के करीब रहते हैं उतना ही टेंशन फ्री रहते हैं इसलिए आप ब्रेन को हैप्पी रखने के लिए बागवानी कर सकते हैं। अगर आप पेड़-पौधे, फूल, नदियां, झरने, पहाड़ जैसी चीजों के पास रहते हैं तो आपको शांति महसूस होती है। क्रिएटिविटी अपने ब्रेन को स्वस्थ रखने के लिए आपको क्रिएटिव होना जरूरी है रोजाना आप नई-नई चीजों को सीखें। सीखने के लिए आपकी पसंदीदा चीज हो सकती है जैसे डांस, म्यूजिक, ड्राइंग, भाषा आदि। जब आप नई चीजों को सिखाते हैं तो आपका दिमाग बिजी रहता है। आप अपने दिमाग से जितना ज्यादा काम लेंगे वह इतना ही ज्यादा हेल्दी रहता है।

Sikki carft work in India
BUSINESS, INDIA

Sikki carft work in India : बिहार में फेमस है सिक्की आर्ट, प्राकृतिक घास से तैयार की जाती है कलाकृतियां

Sikki carft work in India : बिहार केवल अपने लजीज भोजन और बोलचाल के लिए ही मशहूर नहीं, बल्कि यहां की कलाकृतियां भी काफी मशहूर है। यहां पर मशहूर सिक्की आर्ट किया जाता है जो देश और दुनिया में काफी पॉपुलर है। यह एक अनोखी कला है जो प्राकृतिक घास से तैयार की जाती है। आपने देखा होगा कि दूसरी जगह पर उगने वाली घास को कोई अहमियत नहीं दी जाती है, लेकिन बिहार में इसका बेहद महत्व है। इस घास की मदद से जो कारीगरी तैयार की जाती है उसे गोल्डेन ग्रास ऑफ बिहार के नाम से जाना जाता है। क्या है बिहार की सिक्की आर्ट बिहार की प्राचीन परंपरा के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं जिनमें से एक सिक्की आर्ट भी है। इस आर्ट को करने के लिए सिक्की घास का इस्तेमाल किया जाता है। इस घास को लेकर सबसे खास बात तो यह है कि इसकी खेती नहीं की जाती यह आसानी से उड़ जाता है जिसका इस्तेमाल कलाकृतियां बनाने में किया जाता है। नदियों के किनारे उगने वाली यह घास तीन से चार फीट की ऊंची होती है जिसका इस्तेमाल सिल्की आर्ट बनाने के लिए किया जाता है। पहले की जाती है प्रोसेसिंग सिक्की घास का इस्तेमाल केवल आर्ट बनाने में ही भी बल्कि परफ्यूम बनाने में भी किया जाता है। इस घास की मदद से कुछ खास दवाइयां भी बनाई जाती है। सिक्की घास का इस्तेमाल करने से पहले इसकी प्रोसेसिंग की जाती है। इसके लिए चूल्हे पर बर्तन रखकर अपनी उबाला जाता है इसके बाद पानी में घास डालकर कुछ देर के लिए छोड़ देते हैं। जब घास ठंडी हो जाती है भाप निकल जाता है तो उसे ठंडे पानी से धोया जाता है। जरूरत के अनुसार बाद में इस कलर भी किया जाता है और जब यह सुख जाता है तो इसका इस्तेमाल किया जाता है। सिक्की घास से बनते हैं सजावट के समान सिक्की घास से दीवार की सजावट के लिए एक से बढ़कर एक कलाकृतियां बनाई जाती है। इसके अलावा वॉल हैंगिंग, वॉल प्लेट, टेबल लैंप, कोस्टर, खिलौने, गुड़िया, डलिया, गमले आदि बनाए जाते हैं जिसे आप किसी को गिफ्ट में भी दे सकते हैं। इस घास से बनी चीजों की खास बात यह है कि यह बढ़ते समय के साथ चमकदार बने रहते हैं। बिहार की यह कला विदेश में भी धूम मचा रही है। जिस तरह से पिंक कलाकृतियों की डिमांड बढ़ रही है उस तरह से रोजगार के अवसर भी बढ़ रहे हैं।

iQOO Z9 Lite 5G
TECH, MORE

iQOO Z9 Lite 5G : मात्र 10 हजार की सस्ती कीमत पर खरीदें फोन, आज ही हुआ है लॉन्च

iQOO Z9 Lite 5G : आज के समय में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो अपने बजट के अंदर चीजों को खरीदना पसंद करते हैं। आज के समय में ज्यादा इस्तेमाल होने वाली चीज मोबाइल फोन है। अगर आप सस्ता फोन लेना चाहते हैं तो कंपनी ने आज IQ00 Z9 Lite 5G फोन लॉन्च किया है जो आपके बजट में फिट बैठता है। इस नए फोन का कैमरा 50 मेगापिक्सल का है इस फोन को कंपनी 5000 MAH बैट्री की सुविधा दे रही है। आप इस फोन को अपने छोटे से बजट मात्र ₹10000 में खरीद सकते हैं। अगर आपको इससे जुड़ी डिटेल के बारे में जानना हो तो ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं। आज हुआ है लॉन्च IQ00 Z9 Lite 5G मोबाइल फोन को आज ही लॉन्च किया गया है आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजॉन पर लाइव चेक कर सकते हैं। इस पेज पर दी गई जानकारी के मुताबिक, आपको नए-नए ऑफर्स के साथ ₹10000 से भी कम कीमत में यह फोन मिल जाता है। कंपनी ने फोन की कीमत को छोटे से बजट से शुरू किया है जो हर आम आदमी आसानी से अफोर्ड कर सकता है। क्या है फोन की खूबियां ? फोन की खासियत की बात करें तो फोन को कंपनी मीडिया टेक डिमेंसिटी 6300 प्रोसेसर के साथ लांच कर रही है। इस फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो 840 निट्स हाई ब्राइटनेस मोड़ के साथ मिल रहा है। इसके अलावा 6.56 इंच डिस्प्ले के साथ इसे लॉन्च किया गया है। रैम और स्टोरेज के बारे में जाने तो यह नया फोन 6GB प्लस रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ मिल रहा है। फोन के कैमरे की बात करें तो यह बहुत इंपोर्टेंट होता है। IQ00 Z9 Lite 5G का कैमरा 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 2 एमपी सेकेंडरी कैमरा मिल रहा है। फोन की बैटरी के बारे में जाने तो कंपनी 5000 mah की पावरफुल बैटरी के साथ इसे लॉन्च कर रही है। आज लॉन्च हुए फोन के दूसरे फीचर के बारे में जाने तो पानी और धूल, मिट्टी से बचाव के लिए इस फोन को IP64 रेटिंग के साथ लांच किया गया है।

Anant Radhika Wedding
INDIA, WORLD

Anant Radhika Wedding : हल्दी सेरिमनी आज, हल्दी के रंग में रंगे बॉलीवुड के सितारें

Anant Radhika Wedding : अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी की रस्म धूमधाम तरीके से मनाई जा रही है। इस दौरान बॉलीवुड सितारे फंक्शन में चार चांद लगा रहे हैं। आज दोनों कपल की हल्दी सेरिमनी सेलिब्रेट की जा रही है। इस दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज भी येलो आउटफिट में अपना स्वैग दिखाते नजर आए हैं। सलमान खान और रणवीर सिंह की बात करें तो हल्दी सेरिमनी में दोनों ही कलाकार सबसे लेकर पैर तक हल्दी के रंग में भीगे हुए नजर आए। बता दे कि, अंबानी परिवार हल्दी के इस फंक्शन को अपनी रेजिडेंसी पर सेलिब्रेट कर रहा है। हल्दी सेरिमनी में पहुंचे ये सितारे अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में बॉलीवुड सितारों का जमाना लगा हुआ है। सेलेब्स अपने अपने खास अंदाज में नजर आ रहे हैं। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में सारा अली खान रणबीर सिंह, सलमान खान, मानुषी छिल्लर, अनन्य पांडे, जानवी कपूर और रकुल प्रीत सिंह जैसे सितारों ने शिरकत की। शादी में 3 दिन बाकी हल्दी सेरिमनी के दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज का लुक देखते बन रहा था सलमान खान येलो कलर की आउटफिट में नजर आए। इसके अलावा बाकी सेलिब्रिटीज ने भी येलो कलर का आउटफिट ही कैरी किया हुआ था। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी होने में अभी 3 दिन रह गए हैं इससे पहले रस्मों रिवाजों को जमकर मनाया जा रहा है। रणवीर सिंह ने बटोरी सुर्खियां अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में रणवीर सिंह और सलमान खान ने सुर्खियां बटोर है। दोनों ही कलाकारों ने इस दौरान पान का स्वाद चखा। रणवीर सिंह ने हल्दी सेरिमनी को खूब इंजॉय किया वह सर से लेकर पैर तक हल्दी में सने हुए नजर आए। अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की हल्दी सेरिमनी में सारा अली खान और अनन्य पांडे भी जमकर पोज देती हुई नजर आई। कब है कपल की शादी ? अनंत अंबानी और राधिका मरचेंट की शादी 12 जुलाई 2024 को है कपल की ग्रैंड वेडिंग मुंबई में जिओ के वर्ल्ड सेंटर में होगी। इस दौरान परिवार दोस्त और बॉलीवुड के सभी कलाकार मौजूद रहेंगे। जिस तरह से अंबानी परिवार फंक्शन सेलिब्रेट कर रहा है इस तरह से शादी भी ग्रैंड लेवल पर होने वाली है। अंबानी परिवार के संगीत सेरेमनी फंक्शन में जस्टिन बीबर ने चार चांद लगाया था जिनकी कुछ तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।

abhay mudr
INDIA, ASTRO

Abhay Mudra : क्या है भगवान शिव की अभय मुद्रा ? राहुल गांधी ने भी की चर्चा

Abhay Mudra : भगवान शिव की पूजा करने से कल्याणकारी फलों की प्राप्ति होती है हिंदू धर्म में शिव पूजन विशेष माना जाता है। भोलेनाथ की पूजा करने से सभी संकटों का नाश हो जाता है और परिवार में खुशहाली बनी रहती है। भगवान शंकर की पूजा करने को लेकर यदि मानता है कि वह अभय मुद्रा का स्वरूप है इसलिए उनके इस रूप की पूरी विधि विधान से पूजा करनी चाहिए। बता दें कि, भगवान शिव की अभय मुद्रा की चर्चा न केवल धार्मिक दृष्टि से हो रही है बल्कि राजनीतिक दृष्टि से भी की जा रही है। हाल ही में विपक्षी नेता राहुल गांधी ने संसद भवन में इस मुद्रा के बारे में जिक्र किया। क्या है अभय मुद्रा ? भगवान शिव की अभय मुद्रा सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है और यह शुभ होता है। भगवान शिव, गुरु नानक देव, ईसा मसीह, भगवान बुद्ध और महावीर स्वामी को धारण करते देखा गया है। इस मुद्रा को करते समय दाहिना हाथ कंधे की ऊंचाई के बराबर उठाया जाता है और हथेली को बाहर की तरफ उंगलियों को सीधा रखते हुए दिखाया जाता है। वही बायां हाथ गोद में ही रखा जाता है इस तरह की मुद्रा का प्रयोग ज्यादातर आशीर्वाद देने के लिए किया जाता है। अभय मुद्रा का मतलब और लाभ भगवान शिव की अभय मुद्रा का मतलब यह होता है कि ‘निर्भय’ यानी कि भाई से मुक्त। भगवान शिव इस मुद्रा से भक्तों को आशीर्वाद देने के लिए आते हैं इस दौरान उनकी यह मुद्रा प्रसन्नता से भरपूर मानी जाती है। इतना ही नहीं जो भक्त इस मुद्रा का पालन करते हैं उनके जीवन से अंधकार दूर हो जाता है। इसके अलावा बुराई और अज्ञानता को पीछे छोड़कर व्यक्ति विजय प्राप्त करता है।  

Jeans Cleaning Tips
TRAVEL, MORE

Jeans Cleaning Tips : जींस में लगा है जिद्दी दाग, तो अपना लीजिए घरेलू तरीके

Jeans Cleaning Tips : मानसून सीजन शुरू हो गया है ऐसे में अगर आप जींस पहन कर बाहर निकल रहे हैं तो लाजमी सी बात है कि कीचड़ लग सकता है। ऐसे में महिलाओं के लिए जिद्दी दाग-धब्बे छुड़ाना बहुत मुश्किल हो जाता है। महिला जितनी दाग को छुड़ाने के लिए कड़ी मेहनत करती है इसके बावजूद भी वह हटने का नाम नहीं लेते। ऐसे में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताया जाएगा जिससे कपड़े के जिद्दी दाग आसानी से साफ किया जा सकते हैं। कई बार ऐसा भी होता है कि यदि समय पर कीचड़ के दाग को साफ नहीं किया गया तो यह गहरा दाग बन जाता है। आज इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स बताए जाएंगे जिससे महिलाएं आसानी से कपड़ों पर लगे जिद्दी दाग को रिमूव कर सकती हैं। टिशू पेपर जींस से कीचड़ के जिद्दी दाग को हटाने के लिए आपको टिशू पेपर का इस्तेमाल करना चाहिए। आपकी जींस पर जहां कीचड़ लगी है आपको टिशू पेपर को कुछ देर के लिए वहां दबाकर रखना है। इस तरह से गंदगी टिशू पेपर पर चिपक जाएगी और आप कीचड़ वाली जगह को पानी से धो दीजिए। किस तरह से कीचड़ का ताजा दाग आसानी से छूट जाएगा। डिटर्जेंट का घोल सूखे कीचड़ को साफ करने के लिए काफी मेहनत लगती है ऐसे में आपको डिटर्जेंट का घोल तैयार कर लेना है। इसके अलावा आप चाहे तो चाकू और ब्रश कभी इस्तेमाल कर सकती हैं, इस दौरान आपको सावधान रहना है कि कपड़े को नुकसान न पहुंचे। डिटर्जेंट के घोल में कपड़े को धोने के लिए 20 मिनट तक छोड़ दीजिए इसके बाद साफ पानी से धो दीजिए। बेकिंग सोडा अगर आपकी जींस पर लगा हुआ दाग काफी पुराना और जिद्दी है तो इसे छुड़ाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें। सबसे पहले डिटर्जेंट का घोल तैयार करें अब इस मिश्रण में सिरका या फिर बेकिंग सोडा डाल दीजिए। अब दाग वाली जगह पर अच्छी तरह से रगड़े इस तरह से आपका जिद्दी तक छूट जाएगा।

Breast Cancer
INDIA

Breast Cancer : क्या टाइट, पैडेड और अंडरवायर ब्रा पहनने से होता है ब्रेस्ट कैंसर?

Breast Cancer : महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की शिकायत एक गंभीर बीमारी की ओर इशारा करती है। हाल ही में मशहूर टीवी एक्ट्रेस जीना खान हेल्थ अपडेट सामने आई थी जिसमें एक्ट्रेस ने खुद इस बात की जानकारी दी थी कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। इस बीमारी में कोशिकाएं असामान्य और अनियंत्रित ढंग से ट्यूमर का रूप लेती है। कैंसर की वजह से ब्रेस्ट में गांठ बन जाती है जिसे आसानी से महसूस किया जा सकता है। ब्रेस्ट कैंसर को लेकर लोगों के मन में एक धारणा बनी हुई है जिसमें यह कहां जा रहा है कि टाइट ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। जो महिलाएं अपने मन में इस धारणा को रखती है कि ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का कनेक्शन है तो अभी किसी भी तक स्टडी या रिसर्च में इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है की ब्रा पहनने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होता है। हालांकि, रिसर्च में यह जरूर कहा गया है की टाइट या अंडरवायर ब्रा पहनने से ब्लड सरकुलेशन सही तरीके से नहीं हो पाता किसकी वजह से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बन सकता है। ब्रा और ब्रेस्ट कैंसर की धारणा कितनी सही ? अधिकतर महिलाओं के मन में यह बात चलती है कि टाइट और अंडरवायर ब्रा ब्रेस्ट कैंसर के लिए जिम्मेदार है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। रिसर्च में भी इस बात का खंडन किया गया है की ब्रा और ब्रेस्ट कैंसर का कोई कनेक्शन नहीं है। असल में ब्रेस्ट कैंसर का कारण खराब खानपान और जीवनशैली के अलावा मोटापे और जेनेटिक करण शामिल है। क्या ब्रा पहनकर सोने से होता है ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ? ब्रा और ब्रेस्ट कैंसर को लेकर महिलाओं की मन में कई तरह के मिथक है जिनमें से एक यह भी है कि ब्रा पहनकर सोने से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा होता है। बता दें कि, कोई भी रिसर्च या फिर स्टडी इस बात की पुष्टि नहीं करती है की ब्रा पहन कर सोने से ब्रेस्ट कैंसर होता है। बता दें कि, टाइट, पैडेड और अंडरवायर ब्रा पहनने से किसी तरह का कोई खतरा नहीं होता यह बिल्कुल सुरक्षित है। आप अपनी कंफर्ट के हिसाब से किसी भी तरह का ब्रा पहन सकती हैं। कंफर्टेबल ब्रा पहनना है जरूरी ब्रा चाहे कैसा भी हो इसका ब्रेस्ट कैंसर से कोई कनेक्शन नहीं है। हालांकि, टाइट या अंडरवायर ब्रा तार कभी-कभी बाहर आ जाते हैं जो दर्द भी देते हैं। अगर आप खराब फिट वाली ब्रा पहनती हैं तो इसमें आप अनकंफरटेबल रहती हैं इसलिए इस तरह का ब्रा ना पहने। इसके अलावा ब्रा से किसी तरह का ब्रेस्ट कैंसर नहीं होता है। इतना ही नहीं ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आप अपना हेल्दी खान पान रखिए। रोजाना एक्सरसाइज कीजिए अपने वजन को नियंत्रित रखिए।

error: Content is protected !!
Scroll to Top