BCCI New Rules List: बीसीसीआई ने बनाए ने रूल्स, उल्लंघन करने पर मिलेगी यह सजा
BCCI New Rules List: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की तरफ से नए नियम जारी किए गए हैं जिसका पालन करना खिलाड़ियों के लिए जरूरी है. यदि कोई खिलाड़ी इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उन्हें कड़ी सजा भी दी जा सकती है. नियम का उल्लंघन होने पर सैलरी में कटौती और आईपीएल में बैन जैसी चीजों को भी शामिल किया गया है. 1. डोमेस्टिक मैच में खेलना जरूरी (BCCI New Rules List) जो खिलाड़ी नेशनल टीम के लिए BCCI की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हो रहा है उन्हें डोमेस्टिक क्रिकेट से जुड़े रहना होगा. अगर कोई खिलाड़ी ऐसा नहीं करता है तो उसे अजीत अगरकर की परमिशन लेनी होगी. 2. एक साथ यात्रा नियमों के अंदर यह भी बताया गया है कि सभी खिलाड़ियों को एक साथ यात्रा करना जरूरी है. अगर मैच के लिए यात्रा पर जा रहे हैं तो खिलाड़ी के परिवार को साथ जाने की अनुमति नहीं दी गई है. 3. सामान खिलाड़ियों के लिए यात्रा के दौरान सामान के वजन को तय किया गया है. अगर कोई खिलाड़ी यात्रा में 150 किलोग्राम सामान लेकर जा रहा है तो ऐसा नहीं करना है. 80 किलोग्राम तक समान खिलाड़ी अपने साथ ले जा सकते हैं. 4. पर्सनल स्टाफ कोई भी खिलाड़ी बिना बीसीसीआई की परमिशन के अपने साथ पर्सनल स्टाफ को नहीं ले जा सकते हैं. अगर कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो नियमों का उल्लंघन माना जाएगा. 5. बैग सेंटर सभी खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट के साथ तालमेल रखनी होगी सबका सामान और पर्सनल चीज़ सेंटर आफ एक्सीलेंस में रखा जाएगा. इसके लिए पैसे का भुगतान खिलाड़ी को खुद ही करना होता है. 6. अभ्यास सभी खिलाड़ियों को एक साथ अभ्यास सत्र में जाना होगा यहां ठहरने के लिए बड़ा मैदान होता है जहां पर खिलाड़ियों को टीम के अंदर ही रहना होता है. 7. एड शूट अगर कोई सीरीज खेली जा रही है और टीम विदेश दौरे पर है तो खिलाड़ियों को पर्सनल ऐड शूट करने की परमिशन नहीं दी जाएगी. 8. नई फैमिली भारतीय टीम के खिलाड़ी 45 दिन या उससे भी अधिक दिनों तक विदेशी दौरे पर रहते हैं. इन दिनों खिलाड़ी का परिवार सिर्फ दो हफ्ते तक ही उनके साथ रह सकता है. विजिटिंग पीरियड के समय में बीसीसीआई खर्च उठाएगी उसके बाद खिलाड़ी को खुद मैनेज करना होगा. 9. आयोजित कार्यक्रम बीसीसीआई जो भी कार्यक्रम आयोजित करेगा इस दौरान खिलाड़ियों को मौजूद रहना होगा. सभी टीम के खिलाड़ियों को एक साथ रहना होगा और खेल को बढ़ावा दिया जाएगा.