WPL 2025 Auction: WPL की नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली
WPL 2025 Auction: महिला प्रीमियर लीग(WPL) में नीलामी के लिए सभी महिला खिलाड़ियों के नाम 7 दिसंबर को आ चुके हैं. इस आगामी ऑक्शन के लिए दुनिया भर से कुल 120 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया हुआ है।जिसमे से 91 भारत की हैं तथा 29 विदेशी खिलाड़ी हैं. इसके अलावा 3 सहयोगी देशों के खिलाड़ी भी शामिल हुए है. यह नीलामी 15 दिसंबर को होनी है।अब जानते हैं कि इस नीलामी में वे कौन से 3 खिलाड़ी हैं जो सबसे महंगे बिक सकते हैं. 1. हीथर नाइट(WPL 2025 Auction) इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट(Heather Knight) भी महिला प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. हीथर नाइट ने पिछले साल की नीलामी को छोड़ दिया था लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम नीलामी में डाला हुआ है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. WPL में वो आरसीबी के तरफ से खेल चुकी है. उन्होंने अब तक कुल 8 मैचों में 135 रन के साथ साथ 4 विकेट भी हासिल किया हैं. इसके अलावा उन्होंने कप्तानी का अनुभव भी नीलामी में बहुत बड़ी कीमत दिलावा सकता है. 2. स्नेह राणा(WPL 2025 Auction) भारतीय टीम की सबसे अच्छी ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक स्नेह राणा(Sneh Rana) महिला प्रीमियर लीग के पहले दो शत्र में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल रही थीं. उनके लिए अब तक WPL का सफर कतई अच्छा नहीं रहा है क्योंकि 12 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ले पाई हैं.उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये होगा।खैर नीलामी से पहले चाहे गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया हो।स्नेह राणा ने इंडिया की तरफ से खेलते हुए 56 मैचों में 76 विकेट लेने के साथ साथ 402 रन भी बना चुकी हैं. 3. डिएंड्रा डॉटिन(WPL 2025 Auction) वेस्टइंडीज टीम की दमदार ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन(Deandra Dottin) पहली बार महिला प्रीमियर लीग खेलने जा रही है. उन्होंने पहली बार की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये किया हुआ है. उन्होंने अभी तक अपने 132 T20 इंटरनेशनल मैचों के करियर में 2,817 रन बनाने के साथ साथ 67 विकेट भी हासिल कर चुकी हैं.