100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

सोनी श्रीवास्तव 100टॉप न्यूज में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। सोनी मीडिया में लगभग पिछले 3 सालों से कार्य कर रही हैं और लेखन से लेकर एंकरिंग के क्षेत्र में भी अनुभव है। मनोरंजन की खबरों में सबसे अधिक रुचि रखती हैं, जबकि खेल और राजनीति में भी अच्छी पकड़ है।

WPL 2025 Auction
SPORTS

WPL 2025 Auction: WPL की नीलामी में इन तीन खिलाड़ियों पर लग सकती है सबसे बड़ी बोली

WPL 2025 Auction: महिला प्रीमियर लीग(WPL) में नीलामी के लिए सभी महिला खिलाड़ियों के नाम 7 दिसंबर को आ चुके हैं. इस आगामी ऑक्शन के लिए दुनिया भर से कुल 120 खिलाड़ियों ने अपना नाम दर्ज करवाया हुआ है।जिसमे से 91 भारत की हैं तथा 29 विदेशी खिलाड़ी हैं. इसके अलावा 3 सहयोगी देशों के खिलाड़ी भी शामिल हुए है. यह नीलामी 15 दिसंबर को होनी है।अब जानते हैं कि इस नीलामी में वे कौन से 3 खिलाड़ी हैं जो सबसे महंगे बिक सकते हैं. 1. हीथर नाइट(WPL 2025 Auction) इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट(Heather Knight) भी महिला प्रीमियर लीग 2025 की नीलामी में सबसे ज्यादा चर्चा में बनी हुई हैं. हीथर नाइट ने पिछले साल की नीलामी को छोड़ दिया था लेकिन इस बार उन्होंने अपना नाम नीलामी में डाला हुआ है. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये है. WPL में वो आरसीबी के तरफ से खेल चुकी है. उन्होंने अब तक कुल 8 मैचों में 135 रन के साथ साथ 4 विकेट भी हासिल किया हैं. इसके अलावा उन्होंने कप्तानी का अनुभव भी नीलामी में बहुत बड़ी कीमत दिलावा सकता है. 2. स्नेह राणा(WPL 2025 Auction) भारतीय टीम की सबसे अच्छी ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक स्नेह राणा(Sneh Rana) महिला प्रीमियर लीग के पहले दो शत्र में गुजरात जायंट्स की तरफ से खेल रही थीं. उनके लिए अब तक WPL का सफर कतई अच्छा नहीं रहा है क्योंकि 12 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ले पाई हैं.उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये होगा।खैर नीलामी से पहले चाहे गुजरात ने उन्हें रिलीज कर दिया हो।स्नेह राणा ने इंडिया की तरफ से खेलते हुए 56 मैचों में 76 विकेट लेने के साथ साथ 402 रन भी बना चुकी हैं. 3. डिएंड्रा डॉटिन(WPL 2025 Auction) वेस्टइंडीज टीम की दमदार ऑलराउंडर खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन(Deandra Dottin) पहली बार महिला प्रीमियर लीग खेलने जा रही है. उन्होंने पहली बार की नीलामी के लिए अपना बेस प्राइस 50 लाख रुपये किया हुआ है. उन्होंने अभी तक अपने 132 T20 इंटरनेशनल मैचों के करियर में 2,817 रन बनाने के साथ साथ 67 विकेट भी हासिल कर चुकी हैं.

Bangladesh Hindus Numbers
WORLD

Bangladesh Hindus Numbers: विभाजन से पहले बांग्लादेश में कितनी थी हिंदुओं की संख्या

Bangladesh Hindus Numbers: बीते दिनों बांग्लादेश(Bangladesh) में जमकर हंगामा हुआ था इसके बाद पूरी व्यवस्था अस्त व्यस्त हो गई थी. इतना ही नहीं विरोध प्रदर्शन की वजह से बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को भी अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इस विरोध प्रदर्शन के बाद से ही बांग्लादेश की स्थिति खराब होने लगी. कूटनीति को बढ़ावा मिलने लगा. बता दें कि, बांग्लादेश में हिंदुओं के  खिलाफ बयान बाजी और तनाव की वजह से बातें आगे बढ़ने लगी थी. अब हम आज जानेंगे कि आखिर बांग्लादेश में विभाजन से पहले हिंदुओं की कितनी संख्या है. बांग्लादेश में हिंदू जनसंख्या(Bangladesh Hindus Numbers) पहले के मुताबिक अगर देखा जाए तो बांग्लादेश में हिंदुओं की जनसंख्या में काफी गिरावट आई है.अगर साल 1947 की बात की जाए तो पाकिस्तान में उसे समय 25 फ़ीसदी हिंदू थे. वहीं, अगर अब इस संख्या को देखा जाए तो सिर्फ 8 से 9 फ़ीसदी ही यह जनसंख्या रह गई है. इसके पीछे अब सवाल यह आता है कि आखिर यह जनसंख्या कहां गई ? कहीं उनका धर्म परिवर्तन तो नहीं हुआ ? या फिर वह भाग कर भारत चले गए ? हो सकता है हत्या कर दी गई हो ? इस तरह से बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रही हिंसा ने इस तरह के सवाल खड़े कर दिए हैं. कृष्ण दास की गिरफ्तारी से बड़ी थी टेंशन बांग्लादेश में इस्कॉन चिन्मय कृष्ण दास को अरेस्ट कर लिया गया था। ऐसा माना गया था कि वह देशद्रोह के आरोपी हैं। इस तरह से देश में तनाव बढ़ता ही चला गया। इसके बाद त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में कई इमारतें को तोड़फोड़ किया गया उधम मचाया गया। ऐसा करने के बाद बांग्लादेशियों ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया भी दी थी। बाद में भारत ने इस मामले में खेद किया था।

Quality Education in India
CURRENT MAGAZINE

Quality Education in India: अब यूट्यूब से पढ़ेंगे एनसीईआरटी के बच्चे, गूगल और एनसीईआरटी के बीच हुआ समझौता

Quality Education in India: Youtube ने भारतीय छात्रों को आसान तरीके से शिक्षा देने के लिए एनसीआरटी के साथ एक साझेदारी किया है. एनसीआरटी अल्फाबेट के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म के साथ मिलकर नए चैनल लॉन्च करेगा जो कक्षा 1 से 12वीं तक के छात्रों के लिए तैयार की गई सामग्री तक रास्ता बना देगा. इस बीच, यूट्यूब आईआईटी सर्टिफाईड करने के विकल्प के साथ, कोर्सों को पढ़ाने के लिए नेशनल प्रोग्राम ऑन टेक्नोलॉजी एन्हांस्ड लर्निंग (NPTEL) के साथ भी काम करेगा. 12वीं तक बच्चों को होगा फायदा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म का कहना है कि वह भारत में कई YouTube चैनल लॉन्च करने के लिए NCERT के साथ काम कर रहा है, जिसे देश के दूरदराज के इलाकों में सीखने की पहुँच बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है। कंपनी के अनुसार, NCERT ऐसे चैनल पेश करेगा जो “ग्रेड 1 से 12 तक के पाठ्यक्रम से जुड़े होंगे. 29 भाषाओं में होगी उपलब्ध Googal ने बताया कि एनसीआरटी के द्वारा बनाए गए इस नए चैनल में 29 भारतीय भाषाए उपलब्ध होगे. हालांकि कंपनी के द्वारा अभी तक इन भारतीय भाषाओं की सूची उपलब्ध नहीं कराई गई है. IIT में प्रवेश भारत में टॉप रैंकिंग हासिल करने वाले छात्र ही पा पाते है लेकिन ये संस्थान IIT सिस्टम से बाहर के लोगों को भी नॉलेज तक पहुँच प्रदान कर रहे हैं. यूट्यूब ने देश में 50 प्रमाणित पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए एनपीटीईएल के साथ साझेदारी की है. Google की स्ट्रीमिंग साइट YouTube ने क्रिएटर्स को बेहतर एजुकेशन एक्सपीरियंस देने में मदद करने के लिए 2022 में भारत में सबसे पहले कोर्स शुरू किए. कंपनी ने बताया कि AI का उपयोग करके, हम एक वीडियो में शामिल कॉन्सेप्ट की पहचान करते हैं और जीव विज्ञान, भौतिकी और रसायन विज्ञान जैसे विषयों में उन कॉन्सेप्ट के वेब से परिभाषाएं दे सकते हैं. हम वीडियो की ट्रांसक्रिप्ट और अन्य संबंधित वीडियो मेटाडेटा के आधार पर Google के नॉलेज ग्राफ से डेफिनेशन और इमेज पेश करते हैं.

Disease X Alert
HEALTH

Disease X Alert: WHO ने डिजीज X को लेकर किया सावधान, बढ़ते जा रहे हैं मौत के खतरे

Disease X Alert: आज दुनिया भर में एक डिजीज (Disease) का खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन(WHO) ने इस खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. यह मामले दुनिया भर में इतनी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं कि इससे बचाव करना और इससे जागरूक होना बहुत जरूरी है. बता दे कि मंकीvपॉक्स भी एक ऐसी बीमारी रही है जो अफ्रीका में जमकर फैली है. इस बीमारी को लेकर भी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 7 महीने पहले ही लोगों को सावधान कर दिया था. वहीं, अफ्रीका में 140 से भी ज्यादा मरीजों की मंकीपॉक्स की वजह से मौत हो चुकी है. ज्यादा नहीं है बीमारी से जुड़ी जानकारी डिजीज एक्स एक ऐसी बीमारी है जिसे लेकर अभी कोई पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. इस बीमारी को अभी तक किसी तरह का नाम भी नहीं दिया गया है लेकिन इस वायरस के प्रकार का बताया जा रहा है. इस बीमारी के सबसे पहले जिक्र साल 2018 में किया गया था उस समय लोगों को यह नहीं पता था कि यह क्या होती है. इस बीमारी में आपको फ्लू जैसे लक्षण ही देखने को मिलते हैं और कुछ दिन बाद यह लोगों को मौत का शिकार बना लेती है. बच्चों को बना रही है शिकार डिजीज एक जैसी बीमारी बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित कर रही है. अफ्रीका सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के मुताबिक यह बताया गया है कि अभी तक इस बीमारी के 386 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 200 मामले ऐसे हैं जिसमें 5 साल के बच्चों को यह बीमारी हुई है. बीमारी को लेकर यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह कैसे फैल रही है. क्या है बीमारी के लक्षण 1. बुखार2. सिर दर्द3. बदन दर्द4. सांस लेने में परेशानी बीमारी से कैसे करें बचाव 1. प्रभावित इलाकों पर जाने से बचें2. लक्षण दिखते ही इलाज जरूरी है3. हाथ धोकर भोजन करें4. खाने पीने पर ध्यान दें

Pushpa 2 On OTT
ENTERTAINMENT

Pushpa 2 On OTT: अब ओटीटी पर मिलेगा पुष्पराज, करोड़ों में बिका है राइट्स

Pushpa 2 On OTT: अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 सिनेमा घर में रिलीज होने के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए हुए हैं। अब पुष्पा 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म के राइट्स को करोड़ों में खरीदा गया है.  पुष्पा 2 की रिलीज डेट काफी समय से टाली जा रही थी जिसे देखने (Pushpa 2 On OTT) के लिए फैंस भी काफी एक्साइटेड थे. हालांकि, फिल्म रिलीज होने के बाद इसे दर्शकों का काफी प्यार मिला है लोगों के बीच पुष्पा का एक अलग ही क्रेज है. अगर आप किसी वजह से इस फिल्म को सिनेमाघर में नहीं देख पाए हैं तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं. किस ओटीटी प्लेटफार्म पर आएगी फिल्म सुकुमार द्वारा निर्देशित फिल्म पुष्पा टू द रूल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. सिनेमा घर के बड़े पर्दे पर फिल्म ने जबरदस्त धमाल मचाया अब ओटीटी पर भी कमाल करने वाली है. फिल्म को ओट पर देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है. फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंडाना को काफी पसंद किया गया दोनों ही कलाकारों की एक्टिंग लोगों को पसंद आई. पुष्पा 2 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा. नेटफ्लिक्स पर आएगा प्रीमियर फिल्म पुष्पा 2 का प्रीमियम नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा. यह तेलुगू तमिल मलयालम कन्नड़ और हिंदी भाषा में रिलीज की जाएगी. फिल्म को ओटीटी पर किस तारीख में रिलीज किया जाएगा इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है. ओटीटी पर देखने के लिए हो सकता है फैंस को थोड़ा इंतजार करना पड़े. इतने में भी के फिल्म के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म पुष्पा 2 के राइट्स को 275 करोड रुपए में बेचा गया है.  यह एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी दमदार कलेक्शन किया. 5 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 रिलीज हुई थी और तब से लेकर अब तक बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए हैं.

Former Karnataka CM SM Krishna Passed Away
POLITICS

Former Karnataka CM SM Krishna Passed Away: कर्नाटक के पूर्व सीएम का हुआ निधन, अपनी आखिरी पत्र में कही ये बात

Former Karnataka CM SM Krishna Passed Away: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और कंडावर कांग्रेस के नेता रह चुके एसएम कृष्णा(SM Krishna) का आज 10 दिसंबर की सुबह को आवास पर निधन हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री ने दोपहर 2:45 पर अपनी आवाज से स्थान पर आखिरी सांस ली थी. आखरी बार वह 11 अक्टूबर 1999 20 में 2004 के बीच तक उन्होंने कर्नाटक के सीएम के तौर पर काम किया था. इसके अलावा वह महाराष्ट्र के राज्यपाल भी रहे थे. बता दें कि, राजनेता की तबीयत काफी समय से खराब चल रही थी जिस वजह से वह बीमार थे. एमएस कृष्ण के निधन के बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू और प्रियंक खरगे ने शोक भी व्यक्त किया है. एसएम कृष्णा का आखिरी पत्र एसएम कृष्णा 92 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए. निधन के पीछे फेफड़ों में संक्रमण होने की वजह सामने आई है वह इस बीमारी से लंबे समय तक जूझ रहे थे. हाल ही में एस कृष्ण का आखिरी पत्र सामने आया है. उन्होंने मांड्या ज़िला प्रशासन को एक पत्र लिखा था जो मांड्या में आयोजित होने वाला 87 अखिल भारतीय कन्नड़ साहित्य सम्मेलन की सफलता को लेकर लिखा गया था. पूर्व मुख्यमंत्री ने सम्मेलन की सफलता को लेकर भी शुभकामना दी थी. मांड्या में हो रहा था साहित्यिक कार्यक्रम एसएम कृष्णा ने अपने पत्र में लिखा था की साहित्यिक सम्मेलन सिर्फ एक सार्वजनिक मिला ही नहीं है बल्कि एक कन्नड़ भाषा की पहचान है. कन्नड़ भाषा के विद्वानों लेखकों रचनाएं इस साहित्य के माध्यम से सामने आती है. देश में जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी आगे बढ़ती जा रही है कन्नड़ आविष्कार भी इंटरनेशनल लेवल पर इस्तेमाल किया जा रहे हैं. कन्नड़ भाषा को शास्त्रीय दर्जा दिलाने के लिए कई सज्जनों ने अपनी कड़ी मेहनत की है जिसकी वजह से तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के कार्यकाल के दौरान हम कन्नड़ भाषा पर आधिकारिक मोहर लगाकर इसे शास्त्रीय दर्जा दे चुके हैं. लोगों को किया संबोधित इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे लिख मांड्या एक ऐसा जिला है जो अपने आदित्य और सत्कार के लिए जाना जाता है. इस जिले में रहने वाले लोग कन्नड़ भाषा का सम्मान करते हैं अतीत में आयोजित होने वाले साहित्य सम्मेलन में लोग भाग भी लेते हैं घरेलू उत्सव की तरह इसे मानते हैं. मैं इस सम्मेलन में भाग लेने वाले लोगों के उत्साह को देखकर बहुत प्रभावित हुआ हूं. यह एक तरह का एतिहासिक रिकॉर्ड है. साहित्य का अध्यक्ष को दी शुभकामनाएं एसएम कृष्णा ने कहा, मुझे यह खुशी है कि इस सम्मेलन का वर्तमान अध्यक्ष चन्नबसप्पा को चुना गया है. मैं उन्हें अपनी तरफ से शुभकामनाएं देता हूं. देश की समृद्ध साहित्यिक विरासत को मांड्या जिले का योगदान काफी बेहतरीन तरीके से मिल रहा है. जिन सज्जनों ने इस जिले का गौरव बढ़ाया है उन्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

Gold Silver Price Today
BUSINESS

Gold Silver Price Today: सोने चांदी खरीदने से पहले जान लीजिए कीमत, गोल्ड प्राइस में आई उछाल

Gold Silver Price Today: अगर आप भी वेडिंग सीजन के लिए सोने चांदी की खरीदारी कर रहे हैं तो इससे पहले आपको कीमतों पर ध्यान देना चाहिए. सोने चांदी की कीमत में आज बड़ा उछाल नजर आया है. आज मंगलवार के दिन 1250 रुपए प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत में इजाफा हुआ है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना और चांदी दोनों की कीमत (Gold Silver Price) में बढ़ोतरी देखी गई है. बड़े हुई कीमत को लेकर राजनीतिक वजह बताई गई है. विदेशी बाजार की बात करें तो यहां सोना 2700 डॉलर के करीब आ गया है. बढ़ गई सोने की कीमत सोने चांदी की कीमत लगातार बढ़ती ही रहती है इस बार गोल्ड प्राइस में इंक्रीमेंट देखी गई है. आज सुबह 9:45 पर सोने के दाम 244 रुपए से बढ़कर 77730 प्रति 10 ग्राम हो गया है. आज से एक दिन पहले की बात करें तो यह कीमत 77486 रुपए पर टिका हुआ था. मंगलवार के दिन सोने की कीमत 77551 रुपए पर बाजार खुला था. इस तरह से 5 दिसंबर के बाद से ही सोने की कीमत मे 1254 का इजाफा देखने को मिला है. चांदी की कीमत में भी आई बढ़ोतरी सोने के अलावा अगर चांदी की बात करें तो इसकी कीमत भी बढ़ती हुई नजर आई है. आज सुबह 9:50 पर चांदी की कीमत 133 रुपए से 95,330 प्रति किलोग्राम पर बिक रही है. पहले की बात करें तो चांदी की कीमत 95359 थी जो कम होकर 95330 पर आई थी. वहीं अगर आज सुबह की बात करें तो चांदी की कीमत में आज सुबह ही 2,935 रुपए का इजाफा हुआ है. क्या है विदेशी बाजारों का हाल विदेशी बाजारों(foreign markets) में सोने चांदी की कीमतों का आंकड़ा अगर देखा जाए तो यहां पर गोल्ड फ्यूचर $10 प्रति औंस पर बना हुआ है. इस तरह से सोने की कीमत यहां पर 2,695.80 डॉलर प्रति पर कारोबार कर रहा है. सिल्वर की बात करें तो 0.63 का इजाफा हुआ है. इसी के साथ यह 32.03 प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है.

RBI Governor Shaktikanta Das Retirement
NATIONAL

RBI Governor Shaktikanta Das Retirement: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास आज लेंगे विदाई, ऑफिस छोड़ने से पहले दिया खास संदेश

RBI Governor Shaktikanta Das Retirement: शक्तिकांत दास(Shaktikanta Das ) आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर पद से सेवानिवृत्त हो रहे हैं. उन्होंने 12 दिसंबर 2018 को उर्जित पटेल के इस्तीफे के बाद यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली थी. अपने कार्यकाल के दौरान दास ने भारतीय अर्थव्यवस्था में स्थिरता लाने और कई प्रमुख आर्थिक सुधारों को लागू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. अपनी विदाई पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य हितधारकों का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके कार्यकाल के दौरान सहयोग और समर्थन प्रदान किया.  शक्तिकांत दास की जगह राजस्व सचिव संजय मल्होत्रा रिजर्व बैंक के नए गवर्नर के रूप में कार्यभार संभालेंगे. मल्होत्रा 11 दिसंबर से अपने पद पर कार्य शुरू करेंगे। दास की विदाई के साथ, उनके नेतृत्व में भारतीय रिजर्व बैंक के योगदान को लंबे समय तक याद किया जाएगा. उनके कार्यकाल को साहसिक निर्णयों और प्रभावी नेतृत्व के लिए सराहा गया. Shaktikanta Das ने विदाई से पहले व्यक्त किया आभार रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने अपने विदाई संदेश में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि राजकोषीय-मौद्रिक समन्वय ने बीते छह सालों में चुनौतियों से निपटने में अहम भूमिका निभाई. दास ने वित्तीय क्षेत्र के हितधारकों, विशेषज्ञों, अर्थशास्त्रियों, उद्योग निकायों और कृषि, सहकारी, व सेवा क्षेत्रों के संगठनों का भी आभार व्यक्त किया. आरबीआई टीम की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वैश्विक झटकों के कठिन दौर को सफलतापूर्वक पार करना संभव हुआ. दास ने RBI की विश्वसनीयता और सफलता की कामना करते हुए सभी को शुभकामनाएं दीं. A BIG thank you to the entire Team RBI. Together, we successfully navigated an exceptionally difficult period of unprecedented global shocks. May the RBI grow even taller as an institution of trust and credibility. My best wishes to each one of you. (5/5) — Shaktikanta Das (@DasShaktikanta) December 10, 2024 शक्तिकांत दास कई बारे मे बात करे तो आपको बता दे  1980 बैच के आईएएस अधिकारी, भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में अपने छह साल के कार्यकाल के दौरान देश की आर्थिक वृद्धि को 7 प्रतिशत से अधिक बनाए रखने में अहम भूमिका निभाई. राजस्व विभाग और आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव के रूप में कार्य करने के बाद, वह 15वें वित्त आयोग के सदस्य और भारत के जी20 शेरपा भी रहे. दास को 38 वर्षों से अधिक के प्रशासनिक अनुभव में वित्त, कराधान, उद्योग, और बुनियादी ढांचे के क्षेत्रों में विशेषज्ञता हासिल है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारों में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर कार्य करते हुए नीति निर्माण और आर्थिक सुधारों में योगदान दिया. उनकी नेतृत्व क्षमता और रणनीतिक दृष्टिकोण ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में स्थिरता और विकास के पथ पर बनाए रखा. दास का प्रशासनिक और आर्थिक अनुभव उन्हें देश के प्रमुख नीति निर्माताओं में विशिष्ट स्थान प्रदान करता है.

Premanand Ji Maharaj
INDIA

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन से किन चीजों को नहीं लाना चाहिए घर, प्रेमानंद जी महाराज ने बताई वजह

Premanand Ji Maharaj: वृंदावन (Vrindavan) जाने वाले व्यक्ति वहां की बहुत सारी चीजों को खरीदना पसंद करते हैं. खासकर यहां की मूर्तियां और दूसरे तरह की चीजों को घर ले जाते हैं. वृंदावन से लोगों की इतनी गहरी आस्था है कि यहां भक्त बड़ी संख्या में आते हैं. बांके बिहारी की एक झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रहती है. जो भी इस मंदिर में दर्शन करने आता है खाली हाथ नहीं लौटता है. वृंदावन की धरती पर आना सौभाग्य प्राप्त करने के बराबर है. भक्तों के लिए एक बड़ा तप इंतजार और कृष्ण के प्रति प्रेम वृंदावन लेकर आता है. वृंदावन से ना ले जाएंगे ये चीजें वृंदावन जैसी पवित्र धरती पर कई ऋषि मुनियों ने घोर तप किया है यहां पर ऐसे कई स्थान भी मौजूद है जहां ऋषि मुनि का निवास स्थान है. वृंदावन केवल कृष्ण की ही नगरी नहीं बल्कि पशु पक्षी घास पौधा कीड़ा चींटी आदि भी बसे हुए हैं. प्रेमानंद जी महाराज ने वृंदावन से कई चीजों को घर ना ले जाने की बात कही है जिसमें तुलसी घास पेड़ पौधे मिट्टी आदि जैसी चीज शामिल है. महाराज के मुताबिक जब हम इन चीजों को वृंदावन से कहीं दूसरे जगह पर लेकर जाते हैं तो यह किसी अपराध से काम नहीं माना जाता है. घोर तप से बना है वृंदावन प्रेमानंद जी महाराज (Premanand Ji Maharaj) बताते हैं कि अगर आप वृंदावन से कुछ ले जाना ही चाहते हैं तो चंदन रंग पंचमी जैसी चीज ले जा सकते हैं. इसके अलावा वृक्ष लता जीव तुलसी आदि जैसी चीजों को कभी भूलकर भी अपने साथ नहीं ले जाना चाहिए. वृंदावन में यह सारी चीज तब के कारण पैदा हुई है और इसे दूसरे स्थान पर ले जाना एक बड़ा अपराध माना जाएगा. लोगों को पता नहीं होता है और वह अनजाने में ही इन चीजों को अपने साथ घर ले जाते हैं इस वजह से उन्हें पाप का भोगी भी बनना पड़ता है. वृंदावन में इन चीजों की उत्पत्ति के लिए ऋषि मुनियों ने घोर तप और इंतजार किया ऐसे में इन्हें अपने घर ले जाना नुकसानदायक हो सकता है.

Delhi Schools Bomb Threat
NATIONAL

Delhi Schools Bomb Threat: ईमेल के जरिए दी स्कूल में बम होने की धमकी, पुलिस का हाई अलर्ट हो रही है जांच

Delhi Schools Bomb Threat: राजधानी में कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है. सोमवार की सुबह यानी कि आज 40 से स्कूलों को बम से खत्म करने की धमकी दी गई है. जैसे ही यह खबर सामने आई है पूरी दिल्ली में हड़कंप मच गया है. दिल्ली पुलिस ने हाई अलर्ट जारी करने के साथ ही जांच भी शुरू कर दिया है. बम की धमकी देने वाले शख्स ने फिरौती ही रकम मांगी है. दिल्ली पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी हुई है. ईमेल में लिखी थी ये बात आज सोमवार की सुबह स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी दिल्ली के 40 स्कूलों को भेजी गई है. ईमेल के जरिए दी गई धमकी में लिखा है कि स्कूल में अलग-अलग जगह पर बम छुपा रखा है. बमों का आकार छोटा है और ना पता चलने वाली जगह पर छुपाया गया है. ऐसी जगह पर रखा गया है जहां कोई चाह कर भी इन्हें नहीं ढूंढ सकता है. यह भी बताया गया है कि बम के धमाके से स्कूल को कोई नुकसान नहीं होगा लेकिन लोग जख्मी हो सकते हैं. धमकी देने वाले शख्स ने कहा 25,41,330 रुपये नहीं दिया गया तो सारे बम को एक्टिवेट कर दिया जाएगा. एक्शन में आई दिल्ली पुलिस स्कूल को बम से उड़ने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस भी अलर्ट मोड पर आ गई है. कई स्कूलों को बम से उड़ने की धमकी मिली है जिसमें मदर मेरीज स्कूल और जीडी गोयंका जैसे बड़े नाम शामिल है. इस खबर के सामने आते ही बच्चों को स्कूल से निकलकर घर भेज दिया गया है। बम की तलाशी जारी है. पेरेंट्स को भी दी गई जानकारी जो बच्चे जीडी गोयनका स्कूल(G.D Goenka Public School) में पढ़ते हैं उनके पेरेंट्स को फोन करके जानकारी दी गई. स्कूल में पढ़ने वाले एक बच्चे के पिता ने यह बताया कि स्कूल की तरफ से फोन आया था और बच्चे को घर ले जाने की बात कही गई थी. दिल्ली के मुख्यमंत्री आतिशी(Atishi) ने भी अपना बयान जारी किया है.

Scroll to Top