100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

सोनी श्रीवास्तव 100टॉप न्यूज में वरिष्ठ उपसंपादक के रूप में कार्यरत हैं. सोनी मीडिया में लगभग पिछले 3 सालों से कार्य कर रही हैं और लेखन से लेकर एंकरिंग के क्षेत्र में भी अनुभव है. मनोरंजन की खबरों में सबसे अधिक रुचि रखती हैं, जबकि खेल और राजनीति में भी अच्छी पकड़ है.

Oppo Find X8 Price
TECH

Oppo Find X8 Price: Oppo Find X8 पर मिल रहा है तगड़ा डिस्काउंट, बैंक के ऑफर भी है शामिल

Oppo Find X8 Price: अगर आप भी अपने छोटे से बजट की वजह से मोबाइल फोन नहीं खरीद पा रहे हैं तो एक अच्छा ऑफर सामने आया है. Oppo Find X8 की सेल आज से शुरू कर दी गई है खास बात तो यह है कि इस पर तगड़ा डिस्काउंट और बैंक ऑफर मिल रहा है. अगर आपके पास (Oppo Find X8) मोबाइल फोन खरीदने के लिए ज्यादा पैसे नहीं है तो इसे कम बजट में भी ले सकते हैं. इस मोबाइल को भारत में 3 दिसंबर से लांच कर दिया गया है ग्राहक इसे खरीद सकते हैं. इतना ही नहीं कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए कई ऑफर भी पेश किए हैं. इस ऑफर में आप रोजाना के 80 रुपए देकर मोबाइल फोन ले सकते हैं. क्या है कीमत और लॉन्च ऑफर मॉडल की बात करें तो यह Oppo Find X8 है इसकी शुरुआती कीमत 69,999 हजार है. खास बात यह है कि आप इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट से आसानी से खरीद सकते हैं. इसके टॉप वैरियंट की कीमत थोड़ी हाई-फाई है जिसमें आपको 16GB रैम और 512 जीबी मिल रहा है. कितना मिलेगा डिस्काउंट अगर अपने स्मार्टफोन को खरीदने का मन बना दिया है तो आपको इस पर 10% का डिस्काउंट ऑफर दिया जाता है. इसके अलावा कंपनी ने 5000 तक का एक्सचेंज ऑफर भी रखा हुआ है. इतना ही नहीं नो कॉस्ट ईएमआई सहित कई बैंक ऑफर भी है. स्मार्टफोन के कलर की बात करें तो आप इसे ब्लैक या स्टार ग्रे में ले सकते हैं. लोगों से मिली हाई रेटिंग मोबाइल फोन के साइज को लेकर लोगों की अपनी अपनी पसंद होती है। इस न्यू लांच मोबाइल फोन में 6.59 इंच और Find X8 pro में आपको 6.78 इंच का साइज मिलेगा। मोबाइल फोन का डिस्प्ले LTPO AMOLED के साथ लॉन्च किया गया है। मोबाइल में हाई रेजोल्यूशन सपोर्ट भी है। इस मोबाइल फोन को हाई रेटिंग मिली है इसमें फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिल रहा है। मोबाइल फोन में बैटरी बैकअप की बात करें तो यह 5,330 mah है। वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी मौजूद है। फोन का कैमरा सिस्टम इस मोबाइल फोन का कैमरा सिस्टम ट्रिपल मोड है। इसके बेस मॉडल में आपको 50 मेगापिक्सल का कैमरा मिल जाता है। प्रो मॉडल में 50 मेगापिक्सल सोनी का कैमरा मिलता है। दोनों फोन की बात करें तो 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा दिया गया है। अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीद रहे हैं तो आप अच्छे खासे पैसों की बचत कर सकते हैं।

Sukhbir Singh Badal Attack
NATIONAL

Sukhbir Singh Badal Attack: पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम को गोली मारने की कोशिश, देखिए वीडियो

Sukhbir Singh Badal Attack: पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री और शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल(Sukhbir Singh Badal) को जान से मारने की कोशिश की गई है. पंजाब के अमृतसर में उन पर गोली चलाई गई। यह मामला तब का है जब सुखबीर सिंह बादल स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार से गुजर रहे थे, तब एक व्यक्ति (Sukhbir Singh Badal Attack) ने हमला बोला. मौके पर जो लोग उपस्थित थे उन्होंने पूरे मामले को काबू में कर लिया. हमला करने वाले आरोपी को भी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. हालांकि, गोली सुखबीर सिंह बादल को नहीं लगी उनकी जान बच गई. वीडियो हुआ वायरल पंजाब के इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरोपी की पहचान भी हो चुकी है जिसका नाम नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है और वह गुरदासपुर के डेरा बाबा नामक इलाके का रहने वाला है. आरोपी के नाम पर पहले भी साल 2013 में गिरफ्तारी का एक मामला चल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल होने वाले वीडियो में गोली चलाने वाले का वीडियो दिख रहा है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि नारायण सिंह स्वर्ण मंदिर के प्रवेश द्वार पर नजर आ रहा है. वह सुखबीर बादल के पास आता है और कमर के नीचे पिस्टल रखकर फायरिंग करने की कोशिश करता है. #WATCH | Punjab: Bullets fired at Golden Temple premises in Amritsar where SAD leaders, including party chief Sukhbir Singh Badal, are offering ‘seva’ under the religious punishments pronounced for them by Sri Akal Takht Sahib, on 2nd December. Details awaited. pic.twitter.com/CFQaoiqLkx — ANI (@ANI) December 4, 2024 बढ़ा दी गई है सुरक्षा वीडियो में नजर आ रहा है कि सुखबीर सिंह के सुरक्षा बलों की नजर करने वाले व्यक्ति पर पड़ती है. वीडियो में साफ नजर आ रहा है सुखबीर सिंह बादल को गोली छूकर निकल जाती है और गोल्डन टेंपल की गेट पर लग जाती है. स्वर्ण मंदिर के परिसर में गोली चलाई गई जब सुखबीर सिंह बादल सेवा में लगे हुए थे. यह मामला घटित होने के बाद पंजाब पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है. ADCP ने किया खुलासा इस पूरे मामले को लेकर ADCP हरपाल सिंह (Harpal Singh)  ने यह दावा किया है कि सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. सुखबीर सिंह के आसपास निगरानी रखी गई. हमला होने के बाद तक नारायण सिंह चौरा है आरोपी वहां पर मौजूद था जिसे गिरफ्तार किया गया. आरोपी ने भी सबसे पहले गुरु के दर्शन किए. एडीसीपी से जो यह पूछा गया कि क्या हमले में किसी को चोट लगी तो उन्होंने बताया कि कोई भी घायल नहीं हुआ है.

Gulab Jamun Name History
INDIA

Gulab Jamun Name History: Gulab और Jamun से दूर, फिर भी क्यों पड़ा नाम ‘गुलाब जामुन’? जानें दिलचस्प कहानी

Gulab Jamun Name History: जब भी भारतीय मिठाइयों की बात होती है, तो गुलाब जामुन(Gulab jamun) का नाम जरूर आता है. यह मिठाई न केवल स्वाद में लाजवाब होती है, बल्कि भारतीय खानपान का भी एक अहम हिस्सा है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इस मिठाई में न तो गुलाब होता है और न ही जामुन, फिर भी इसका नाम गुलाब जामुन क्यों पड़ा?गुलाब जामुन, एक ऐसी मिठाई है जो भारतीय मिठाइयों का अभिन्न हिस्सा मानी जाती है. लेकिन दिलचस्प बात यह है कि इसमें न तो गुलाब होता है और न ही जामुन. तो फिर इसका नाम गुलाब जामुन क्यों पड़ा? इस सवाल का जवाब एक दिलचस्प कहानी में छिपा हुआ है. दरअसल, गुलाब शब्द फारसी भाषा से लिया गया है, जहां ‘गुल’ का मतलब होता है फूल और ‘आब’ का अर्थ होता है पानी, यानी गुलाब का शाब्दिक अर्थ है ‘फूलों का पानी(flower water)’. जब गुलाब जामुन तैयार किया जाता है, तो इसे गुलाब जल मिलाई हुई चाशनी में डुबोया जाता है, यही वजह है कि इसे ‘गुलाब(Rose)’ नाम मिला. गुलाब जल का मीठा और खुशबूदार स्वाद मिठाई को एक खास पहचान देता है, और इसीलिए इसे गुलाब से जोड़ा गया.वहीं, बात करें जामुन की, तो गुलाब जामुन का आकार जामुन के फल के आकार से मिलता-जुलता है. गोल, छोटा और ताजगी से भरपूर होने के कारण इसे ‘जामुन’ नाम मिला. इस मिठाई का नाम इस तरह से उसकी बनावट और चाशनी के स्वाद से प्रेरित होकर रखा गया है. गुलाब जामुन का नाम न सिर्फ इसकी मिठास को दर्शाता है, बल्कि यह इस मिठाई की सौंदर्य और स्वाद की खूबसूरती को भी बखूबी बयां करता है. यही कारण है कि गुलाब जामुन आज भी भारतीय व्यंजनों की सबसे प्रिय मिठाई बनी हुई है. गुलाब जामुन भारतीय संस्कृति में एक विशेष स्थान रखता है. यह न केवल भारतीय मिठाइयों का अहम हिस्सा है, बल्कि त्योहारों, शादियों और अन्य खास मौकों पर इसे विशेष रूप से तैयार किया जाता है. इसकी मीठी चाशनी और गोल आकार के कारण यह हर उम्र के लोगों के बीच बेहद लोकप्रिय है. मिठाई के शौकीन इस स्वादिष्ट व्यंजन को हमेशा पसंद करते हैं, और यह भारतीय खाने की संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है.गुलाब जामुन का नाम भले ही गुलाब और जामुन से जुड़ा हुआ हो, लेकिन इसका इन दोनों से कोई सीधा संबंध नहीं है. यह मिठाई भारतीय और पाकिस्तानी व्यंजनों में अपनी अलग पहचान बना चुकी है और यह लोगों के दिलों में हमेशा के लिए बसी हुई है. इसकी मीठास और खास स्वाद के कारण यह आज भी सबसे प्रिय और पसंदीदा मिठाई बनी हुई है.

Rohit Sharma Speech Australian Parliament
SPORTS

Rohit Sharma Speech Australian Parliament: ऑस्ट्रेलियाई पार्लियामेंट में रोहित शर्मा का भाषण, पर्थ टेस्ट की जीत का भेद बताया

Rohit Sharma Speech Australian Parliament: ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज(Anthony Albanese) ने भारतीय टीम के लिए शानदार पार्टी का आयोजन किया. इस दौरान भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) ने भारत-ऑस्ट्रेलिया के गहरे होते संबंधों पर भी अपनी राय रखी. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) का पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारतीय टीम अब दुगने जोश के साथ कैनबरा पहुंच गई है।जहां उसे 6 दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले 2 दिवसीय पिंक बॉल प्रैक्टिस मैच खेलना है. ऑस्ट्रेलिया की प्रधानमंत्री XI टीम के खिलाफ होने वाला यह अभ्यास मैच भारत के पिंक बॉल टेस्ट की तैयारी का बढ़िया मौका है।इससे पहले भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज से भी मुलाकात की, जिन्होंने भारतीय टीम के लिए एक स्वागत समारोह की मेजबानी की. भारत को 30 नवंबर यानी शनिवार से अभ्यास मैच मनुका ओवल में खेलना है।पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से टीम की सबसे बड़ी जीत है. The Indian Cricket Team were hosted by the Honourable Anthony Albanese MP, Prime Minister of Australia at the Parliament House, Canberra. #TeamIndia will take part in a two-day pink ball match against PM XI starting Saturday. pic.twitter.com/YPsOk8MrTG — BCCI (@BCCI) November 28, 2024 प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान कप्तान रोहित शर्मा ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अपने सभी साथियों को उनसे मिलवाया. ऑस्ट्रेलिया के पीएम अल्बनीज ने इस दौरान पर्थ टेस्ट में टीम की जीत के नायक रहे जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) और विराट कोहली(Virat Kohli) की जमकर प्रशंसा किया. ऑस्ट्रेलिया की संसद में बैठक के बाद प्रधानमंत्री ने एक्स’ पर लिखा, ‘इस सप्ताह मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के सामने एक शानदार भारतीय टीम के खिलाफ बड़ी चुनौती होगी।लेकिन जैसा कि मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा है कि मैं ऑस्ट्रेलिया का समर्थन करूंगा. जैक एडवर्ड्स के नेतृत्व में प्रधानमंत्री XI ने भी अल्बनीज से भी मुलाकात की. रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई संसद को भी संक्षिप्त रूप से संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच द्विपक्षीय संबंधों के समृद्ध इतिहास पर प्रकाश डाला, जिसमें क्रिकेट के प्रति उनका संयुक्त प्रेम भी शामिल है. रोहित ने यह भी कहा कि भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया में खेलने की चुनौती पसंद है और वे इस देश और यहां की संस्कृति को जानने का लुत्फ उठाते हैं. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में लगातार दो टेस्ट सीरीज जीती हैं और रोहित ने कहा कि टीम उस सफलता को आगे बढ़ाने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और भारतीय प्रशंसकों का मनोरंजन करना चाहती है. क्रिकेट कूटनीति भारत-ऑस्ट्रेलिया संबंधों का एक अहम हिस्सा है. अल्बनीज ने पिछले साल भारत की आधिकारिक यात्रा के दौरान भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात की थी.

PM Modi Odisha Visit
POLITICS

PM Modi Odisha Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन दिवसीय यात्रा के लिए ओडिशा रवाना, रोड शो तथा सम्मलेन में लेंगे भाग

PM Modi Odisha Visit: पीएम मोदी(PM Modi) उड़ीसा राज्य के भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन(All India Conference) में भाग लेने के लिए ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर निकल चुके हैं। पीएम मोदी आज शुक्रवार से तीन दिन के ओडिशा दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राजधानी भुवनेश्‍वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे। पीएम मोदी के साथ साथ सम्मेलन में गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी भाग लें रहे हैं। यह कार्यक्रम लोक सेवा भवन में शुरू होगा।सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक तथा केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, अनुसंधान और विश्लेषण स्कंध (रॉ), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, सतर्कता ब्‍यूरो और एसपीजी के प्रमुख भी सम्मेलन में भाग लेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और पुलिस बलों की उभरती जिम्मेदारियों पर होगी चर्चा सम्‍मेलन में राष्ट्रीय सुरक्षा चुनौतियों और पुलिस बलों की उभरती जिम्मेदारियों पर चर्चा होगी। सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध, माओवादी खतरे, यांत्रिक बुद्धिमत्ता और ड्रोन जैसी उभरती तकनीकों के कारण पेश आ रही चुनौतियों पर भी विमर्श होगा। इसके साथ-साथ आतंकवाद से निपटने पर भी चर्चा होगी। इस वर्ष सम्मेलन में कुछ अनूठी विशेषताएं इस संबंध में पीएमओ की ओर से बताया गया है कि प्रधानमंत्री न केवल सभी योगदानों को ध्यान से सुनते हैं, बल्कि खुले और अनौपचारिक चर्चा के माहौल को बढ़ावा देते हैं, जिससे नए विचारों का उदय होता है। इस वर्ष सम्मेलन में कुछ अनूठी विशेषताएं भी जोड़ी गई हैं। योग सत्र, व्यावसायिक सत्र, ब्रेक-आउट सत्र और विषयगत भोजन तालिकाओं से शुरू होने वाले पूरे दिन का प्रभावी ढंग से उपयोग किया जा रहा है। इससे वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को देश को प्रभावित करने वाले महत्वपूर्ण पुलिसिंग और आंतरिक सुरक्षा मामलों पर अपने दृष्टिकोण और सुझाव प्रधानमंत्री के सामने प्रस्तुत करने का एक मूल्यवान अवसर भी मिलेगा। भुवनेश्वर में रोड शो दरअसल, पीएम नरेंन्द्र मोदी शुक्रवार को भुवनेश्वर में बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास एक रोड शो करेंगे। इसके बाद वह एक सभा को भी संबोधित कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस बात की जानकारी दी। मनमोहन सामल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को शाम करीब सवा चार बजे भुवनेश्वर पहुंचेंगे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा। इसके बाद वह एयरपोर्ट के पास एक सभा को संबोधित कर सकते हैं। पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक भाजपा के ओडिशा अध्यक्ष मनमोहन सामल ने बताया कि पीएम मोदी बीजू पटनायक इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास से राजभवन चौराहे तक रोड शो करेंगे। वह पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर ओडिशा आ रहे हैं। यह कार्यक्रम 29, 30 नवंबर और एक दिसंबर को भुवनेश्वर में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल भी शामिल होंगे। मनमोहन सामल ने बताया कि शहर में अपने प्रवास के दौरान पीएम मोदी भुवनेश्वर में स्थित पार्टी कार्यालय में पार्टी सांसदों, विधायकों और पदाधिकारियों की बैठक में भाग लेंगे।

ICC Champions Trophy 2025
SPORTS

पाकिस्तान के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव, ICC Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा करने की दी नसीहत

ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025(ICC Champions Trophy 2025) को लेकर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) का बयान खूब वायरल हो रहा है. बता दें कि, भारत सरकार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान जाने की अनुमति नहीं दे रही है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ICC Champions Trophy 2025) हाइब्रिड मॉडल की मांग में लगी हुई है. अब इस फैसले को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया है जिससे तेजस्वी यादव ने चौंकाने वाला बयान दिया है. तेजस्वी यादव ने पाकिस्तान का समर्थन किया है और लगे हाथ इसी बहाने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi)पर हल्ला बोला है. तेजस्वी यादव ने यह कहा है कि आखिर टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने में क्या परेशानी है. उनका यह भी कहना है की राजनीति को खेल से बिल्कुल दूर रखना चाहिए. तेजस्वी यादव ने कहा, “खेलकूद पर राजनीति बिल्कुल नहीं होनी चाहिए. किसी भी देश को खेलने के लिए हमारे यहां आना चाहिए और हमारे देश को कहीं और जाना चाहिए. जो लोग राजनीति करते हैं या ठीक बात नहीं है. ओलंपिक के खेल में सभी देश हिस्सा लेते हैं यह कोई युद्ध नहीं है. अगर प्रधानमंत्री बिरयानी खाने जाते हैं, तो अच्छी बात है और अगर इंडियन टीम आती है तो यह अच्छी बात नहीं है.” “If PM Modi Can Have Biriyani, Why Not India Go To Pakistan For the Champions Trophy?” -Tejashwi Yadav pic.twitter.com/OopYsYIBQc — Sports Culture (@SportsCulture24) November 28, 2024 अंतिम फैसला देखना होगा दिलचस्प अब इस मामले को लेकर अंतिम फैसला क्या होता है यह देखना काफी दिलचस्प होगा. 29 नवंबर को आईसीसी और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले टीमों की बैठक होने वाली है. इस मीटिंग में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को हाइब्रिड मॉडल के लिए मनाया जाएगा. चैंपियंस ट्रॉफी का यह खेल कहां होगा ? हाइब्रिड मॉडल को अपनाया जाएगा या नहीं ? यह सब मीटिंग के बाद ही क्लियर हो पाएगा.

Cricketer Imran Patel Death
SPORTS

Cricketer Imran Patel Death: इस भारतीय क्रिकेटर ने दुनिया को कहा अलविदा, खेल जगत में दुख का माहौल

Cricketer Imran Patel Death: खेल जगत से इस समय बड़ी ही दुख भरी खबर सामने आ रही है. बता दें कि, 35 साल के क्रिकेटर इमरान पटेल(Imran Patel) को दिल का दौरा पड़ा है इस वजह से उनका निधन हो गया है. क्रिकेटर बुधवार के दिन लीग मैच में अपनी बेहतरीन टीम के लिए ओपनिंग करने उतरे थे. क्रिकेटर को खेलते हुए बेहद कम समय हुआ था इसके बाद उन्होंने अंपायर को अपने छाती में दर्द होने के बारे में बताया. इमरान पटेल (Cricketer Imran Patel Death) अंपायर से बात करने के बाद पवेलियन लौटने लगे और जमीन पर गिर पड़े. क्रिकेटर की ऐसी हालत देख आनन फानन में उन्हें नजदीकी अस्पताल में एडमिट कराया गया. डॉक्टरों की टीम उनका इलाज कर रही थी लेकिन उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया. साथी खिलाड़ी ने किया खुलासा इमरान पटेल के सह खिलाड़ी नासीर खान(Nasir Khan) ने उन्हें लेकर यह जानकारी अच्छी इससे पहले कभी उन्हें हेल्थ प्रॉब्लम जैसा कुछ नहीं हुआ था. उन्होंने यह भी बताया कि इमरान पटेल की फिटनेस भी काफी अच्छी थी वह एक बेहद अच्छे ऑलराउंडर थे और उन्हें क्रिकेट से भी बहुत लगाव था. नासिर ने यह भी बताया कि हर कोई हैरान है कि अचानक से यह क्या हुआ. बता दें कि, पटेल का आखिरी मैच लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग XI के बीच खेला जा रहा था. इस मैच में अपनी टीम की कप्तानी कर रहे थे. क्रिकेटर ने अपनी पारी के चौके ओवर में दो शानदार चौके भी जड़े थे. अपने पीछे छोड़ गए तीन मासूम बेटियां इमरान पटेल की शादी शुदा जिंदगी के बारे में बात करें तो उनकी तीन बेटियां हैं सबसे छोटी बेटी की उम्र अभी केवल 4 महीने ही है. इमरान पटेल अपने फील्ड के सबसे लोकप्रिय खिलाड़ी माने जाते थे वह रियल स्टेट के बिजनेस में भी एक्टिव थे. इसके अलावा खिलाड़ी की एक जूस की दुकान भी है।.इमरान पटेल ही नहीं बल्कि इसी साल सितंबर के महीने में एक और घटना सामने आई थी जब हबीब शेख का पुणे में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था.  हबीब का निधन डायबिटीज की वजह से हुआ था, लेकिन इमरान को किसी तरह की बीमारी नहीं थी वह स्वस्थ थे.

Bank Holidays in December
NATIONAL

Bank Holidays in December: दिसंबर में है छुट्टियां ही छुट्टियां, कितने दिन तक बंद रहेंगे बैंक

Bank Holidays in December: साल 2024 का आखरी महीना दिसंबर(December) बस शुरू ही होने वाला है इस महीने में बैंक की छुट्टियां ही छुट्टियां रहेगी. अक्सर लोगों के कई ऐसे पेंडिंग काम होते हैं जिसे बैंक में करना बहुत जरूरी होता है. अगर आपका भी ऐसा ही कोई जरूरी काम है तो आप इस समय से पहले पूरा कर लीजिए. दिसंबर के महीने में पूरे 17 दिन के बैंक हॉलिडे(Holidays) रहेंगे. यह त्यौहार रीजनल और नेशनल हॉलिडे(national holiday) है. इस महीने में पांच रविवार और दो शनिवार पढ़ रहे हैं इस दिन तो बैंक बंद ही रहता है. इसके अलावा कहीं और छुट्टियां है जिसकी वजह से बैंक बंद रहेगा. ज्यादातर बैंक (Bank Holidays in December) के कम फोन से ही हो जाते हैं लेकिन लोन जैसे काम के लिए ब्रांच जाना पड़ता है. और आपका भी कोई जरूरी काम है तो छुट्टियां से पहले कर लीजिए. दिसंबर के महीने में बैंक Holidays 1 दिसंबर को रविवार का दिन है इसलिए देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.3 दिसंबर का दिन भी खास है इस दिन गोवा में सेंट फ्रांसिस जेवियर डे मनाया जाएगा। इस सभी बैंक बंद रहेंगे.8 दिसंबर को भी रविवार पड़ रहा है इसलिए देश के सभी बैंक बंद रहेंगे.12 दिसंबर मंगलवार के दिन पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के मौके पर बैंकों में अवकाश रहेगा.13 दिसंबर को भी निपटा सकते हैं.इसके बाद14 दिसंबर को शनिवार पढ़ रहा है इस दिन देश के सभी बैंक बंद रहेंगे। जरूरी काम को आप 15 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है जिसकी वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे.18 दिसंबर को बैंक में हॉलीडे है क्योंकि इस दिन बुधवार को यू सोसो थाम की डेथ एनिवर्सरी है। इस वजह से मेघालय में सभी बैंक बंद रहेंगे.19 दिसंबर को गोवा मुक्ति दिवस मनाया जाएगा और इस मौके पर गोवा में सभी बैंक बंद रहेंगे.22 दिसंबर को रविवार पड़ रहा है जिसकी वजह से बैंक में हॉलीडे रहेगा.24 दिसंबर को क्रिसमस ईव के अवसर पर मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक बंद रहेंगे.25 दिसंबर को पूरा देश धूमधाम से क्रिसमस मनाने वाला है इस मौके पर सभी बैंकों की छुट्टी रहेगी.26 दिसंबर को क्रिसमस का सेलिब्रेशन मिजोरम नगालैंड और मेघालय में मनाया जाएगा, इसलिए इस दिन बैंकों की छुट्टी रहेगी. इन तारीख पर नहीं होंगे काम बैंक हॉलिडे पर आपका कोई भी जरूरी काम नहीं हो पाएगा इसलिए आप किसी दूसरे दिन इन्हें कर सकते हैं। दिसंबर के महीने में बीच में गैप भी दिए गए हैं जब छुट्टी नहीं है आप इस दौरान अपने जरूरी काम निपटा सकते हैं।

Abuse of Hindu in Bangladesh
WORLD

Abuse of Hindu in Bangladesh: हिंदू लड़के के साथ दुर्व्यवहार, मंदिर जाने पर जबरन कराई उठक-बैठक, देखें वीडियो

Abuse of Hindu in Bangladesh: बांग्लादेश (Bangladesh) में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ती हिंसा और अत्याचार ने एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो(Viral Video) ने इस मुद्दे को उजागर किया है. वॉयस ऑफ बांग्लादेश हिंदुस नामक ट्विटर हैंडल पर साझा किए गए इस वीडियो में एक हिंदू लड़के को मंदिर जाने के कारण प्रताड़ित करते हुए दिखाया गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोगों ने लड़के को घेर रखा है और उसे जबरन कान पकड़कर उठक-बैठक करने के लिए मजबूर किया जा रहा है. इसके साथ ही आपको बता दे की लड़का बार-बार माफी मांगते हुए नजर आता है, लेकिन वहां मौजूद अराजक तत्व उसे और अधिक दंड देने पर जोर देते हैं. पूरा मामला क्या है ? बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों(hindu minorities) के खिलाफ अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल ही में वायरल हुए एक वीडियो ने इन घटनाओं की गंभीरता को और उजागर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक हिंदू लड़के को दूसरे धर्म के लोग घेरकर खड़े हैं और उसे सार्वजनिक रूप से अपमानित करते हुए कान पकड़कर उठक-बैठक करने पर मजबूर कर रहे हैं. लड़का सबके सामने माफी मांगता हुआ नजर आता है, लेकिन अराजक तत्व उसे और देर तक दंडित करने पर जोर देते हैं. A Hindu boy is being harassed for going to the temple. Hindus can’t leave their homes. Police arrest those with red threads on their wrists and tilak on their foreheads. Islamists attack when they go to worship in temples. Bangladesh has turned into a hell for Hindus. Barbaric… pic.twitter.com/g4NZg1Pxla — Voice Of Bangladeshi Hindus 🇧🇩 (@hindu8789) November 28, 2024 यह पूरी घटना वीडियो में कैद की जा रही है, जिससे स्थिति और भी अपमानजनक बन जाती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अपदस्थ होने के बाद से हिंदुओं पर अत्याचार और हमलों की घटनाएं बढ़ गई है. मंदिरों को तोड़ा जा रहा है, घरों और दुकानों को जलाया जा रहा है, और महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं. अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं की इस पर चुप्पी भी चिंताजनक है. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ता अत्याचार बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ उत्पीड़न और अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे यह देश उनके लिए एक “नर्क” बन गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में हिंदू लड़के को मंदिर जाने पर परेशान किया जाता है, जबकि हिंदू समाज के लोग अपनी धार्मिक पहचान छिपाने के लिए मजबूर हैं. कलाई पर लाल धागा और माथे पर तिलक लगाने पर पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जाना आम हो चुका है. जब वे मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए जाते हैं, तो इस्लामवादी समूह उन पर हमला कर देते हैं. इस बर्बरता का आलम यह है कि हिंदू समुदाय अपने घरों को छोड़ने के लिए विवश हो रहे हैं. बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अमानवीयता और उत्पीड़न का यह सिलसिला लगातार जारी है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी स्थिति को और भी विकृत कर रही है.  

Bigg Boss 18
ENTERTAINMENT

Bigg Boss 18: टाइम गॉड बनते ही इन कंटेस्टेंट की असलियत आई सामने, राशन को लेकर बिगड़ा मामला

Bigg Boss 18: सलमान खान(Salman Khan) का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर शो है. बिग बॉस के नए सीजन में कई दिलचस्प किस्से सामने आ रहे हैं. जैसे-जैसे बिग बॉस (Bigg Boss 18) का शो आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे यह दिलचस्प होता जा रहा है. टाइम गॉड बनने की पावर जिनका कंटेस्टेंट को मिली उनकी असलियत भी खुलकर सामने आने लगी. संचालक शिल्पा अविनाश और ईशा को विजेता के रूप में चुन लेती है जिसकी वजह से करणवीर और एडिन हार जाते हैं, इसके बाद बड़ा घमासान होता है. शिल्पा शिरोडकर की हुई बहस बिग बॉस 18 के लेटेस्ट एपिसोड में शिल्पा शिरोडकर(Shilpa Shirodkar) की बहस करणवीर मेहर से हो जाती है. शिल्पा शिरोडकर ईशा सिंह (Eisha Singh) को टाइम गोद बना देती है इस वजह से यह पूरा मामला विकराल रूप ले लेता है. इस दौरान दिग्विजय राठी भी शिल्पा को अनफेयर कहते हुए दिखते हैं. इन खिलाड़ियों में हुई सुलह जैसे ही ईशा को टाइम गोद की पावर मिलती है इसके बाद उनके दोस्त विवियन और अविनाश को काम करते हुए देखा जा सकता है. इतना ही नहीं ईशा ने भी पावर के बाद अपना असली रंग दिखाना शुरू कर दिया है. ईशा ने टाइम गॉड बनने के बाद दोस्तों पर भी आरोप लगाया अविनाश को कहा कि वह फायदा उठाने वाले हैं. इसी बीच विवियन और अविनाश काम के दौरान मौज मस्ती करते हुए भी नजर आते हैं. राशन टास्क के दौरान हुई लड़ाई बिग बॉस के घर में म्यूजिकल चेयर और राशन सप्लाई के टास्क को लेकर जमकर बवाल होता है. ईशा के पास टाइम गॉड की पावर है इसलिए वह टास्क की देखरेख करती है. चूम दरांग म्यूजिकल चेयर के दौरान अंडे का क्रिएट लेती है तो वही करणवीर को चिटर बना दिया जाता है.

Scroll to Top