100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

सोनी श्रीवास्तव 100टॉप न्यूज में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। सोनी मीडिया में लगभग पिछले 3 सालों से कार्य कर रही हैं और लेखन से लेकर एंकरिंग के क्षेत्र में भी अनुभव है। मनोरंजन की खबरों में सबसे अधिक रुचि रखती हैं, जबकि खेल और राजनीति में भी अच्छी पकड़ है।

Royal Challengers Bengaluru Fans
SPORTS

Royal Challengers Bengaluru Fans: हिंदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर जहर उगल रहे हैं RCB के फैंस, जानें क्या है पूरा मामला

Royal Challengers Bengaluru Fans: IPL नीलामी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने अपने नए स्क्वॉड टीम की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. RCB का हिंदी भाषा में किया गया पोस्ट लोगों के बीच गुस्से का कारण बन रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru Fans) द्वारा बनाया गया अकाउंट विवाद का कारण बना हुआ है. यूजर्स हिंदी भाषा को लेकर अपनी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. बता दें कि, कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच में बहस छिड़ गई है. हिंदी में बने इस नए अकाउंट से सिर्फ पांच ट्वीट किए गए हैं. फॉलोअर्स की बात करें तो आज 28 नवंबर तक RCBinHindi अकाउंट के 2,500 फ़ॉलोअर्स हैं. कन्नड़ है RCB फैन बेस RCB के इस फैसले पर जो लोग गुस्सा कर रहे हैं उनका यह कहना है कि आरसीबी की ज्यादातर फैन फॉलोइंग कन्नड़ भाषा में है तो पोस्ट भी इसी भाषा में होनी चाहिए थी. इसके अलावा हिंदी भाषी लोग पोस्ट को देखने के बाद कन्नड़ भाषी लोगों की राय से सहमति जाता रहे हैं. Better u take off ur franchise to some North States… The one who love our language n our players will take the RCB franchise n build the team..It’s enough, fans adjusted all sorts of ur blunders from all these days bt now this kind of things not necessary.. — Sri (@Charliee_007) November 26, 2024 RCB ने हिंदी में किया पोस्ट आरसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर हिंदी भाषा में पोस्ट किया है। लिखा, “पेश है धुरंधरों से सजी आईपीएल 2025 की हमारी दमदार टीम।” इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी आए। एक यूजर ने लिखा, ‘हिंदी का बेंगलुरु से कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप लोग वाकई दूसरे भाषाई प्रशंसकों तक पहुंचना चाहते हैं, तो आप कन्नड़ और अंग्रेजी के जरिए ऐसा कर सकते हैं.’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘आप लोगों को बाहरी लोगों के लिए अपने अस्तित्व के आधार को नहीं भूलना चाहिए.’ तीसरे यूज़र ने लिखा, ‘इसकी कोई जरूरत नहीं है और पेज को डिलीट कर देना चाहिए.’ सोशल मीडिया पर हिंदी के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग इस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. आईपीएल 2025 में स्ट्रांग रहेगी आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी फाइनल हो चुकी है. इस दौरान आरसीबी में ऋषभ पंत 27 करोड़, श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ और वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ के खिलाड़ियों की नीलामी अधिक से अधिक मूल्य में रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस पूरी नीलामी में कुल 82.25 करोड़ खर्च किए हैं. फिलहाल, आरसीबी के हिंदी पोस्ट को लेकर विवाद बढ़ चुका है. हालांकि, हिंदी भाषी भी कन्नड़ भाषी के समर्थन में ही नजर आए.

Swiggy Update
TECH

Swiggy Update: स्विगी का शेयर जोमैटो के मुकाबले मिल रहा है बड़े ऑफर में,शेयर बाजार में हुई हलचल

Swiggy Update: ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी के शेयरों की बाजार में इस समय मांग हैं. वही यह भी कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में इस कंपनी के शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल सकती है. वही दलाल स्टीम में इस बात की चर्चा है कि आगे इस कंपनी के शेयरों का स्टॉक 500 रुपये से ऊपर हो सकता है.विदेशी ब्रोकरेज हाउस UBS ने कुछ समय पहले स्विगी(Swiggy) को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि, निवेशकों को भारी मात्रा में कंपनी के शेयरों को खरीदने की सलाह दी जा रही है. UBS के अनुसार, स्विगी का स्टॉक जोमैटो(Zomato) के शेयर की तुलना में 35-40 प्रतिशत सस्ते मूल्य पर ट्रेड कर रहा है. UBS की कवरेज रिपोर्ट में स्विगी के स्टॉक के बारे में कहा जा रहा है कि, स्विगी का स्टॉक आने वाले समय में एक साल के बाद 500 रुपये के स्तर को पार कर सकता है और ये 515 रुपये तक जा सकता है. इसका मतलब है कि स्विगी के वर्तमान लेवल से स्टॉक में लगभग 20 प्रतिशत तक की तेजी आ सकती है. तेजी से विकास का भरपूर फायदा UBS ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जौमेटो के मुकाबले स्विगी के स्टॉक लोअर स्केल को बेहतर तरीके से एडजस्ट कर रहे हैं. जिसके बाद हमारा मानना है कि स्विगी के शेयर जौमेटो के शेयर की अपेक्षा 35-40 प्रतिशत डिस्काउंट पर आ रहे हैं लेकिन शेयर मार्केट में स्थिरता आने के बाद स्विगी के शेयरों का वैल्यूएशन डिस्काउंट कम भी हो सकता है.  यही कारण है कि यूबीएस ने निवेशकों को स्विगी के स्टॉक को खरीदने की सलाह दी है. यूबीएस के अनुसार, आने वाले समय में स्विगी के स्टॉक में भारी तेजी आ सकती है।भारत में फूड डिलीवरी तथा क्विक कॉमर्स कंपनी स्विगी मार्केट में तेजी से हो रहे विकास का भरपूर फायदा स्विगी के शेयर को हो सकता है. मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट फाइनेंस सेक्टर से जुड़ी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज(Motilal Oswal Financial Services) ने भी स्विगी को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है। इस कंपनी ने स्विगी के शेयर के लिए 475 रुपये का लक्ष्य तय किया है। इसका रुख स्विगी के शेयरों को लेकर स्थिर हो सकता है. वही ब्रोकरेज हाउस ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि हालांकि स्विगी ने स्विगी इंस्टामार्ट के द्वारा से क्विक कॉमर्स में पहला कदम रखा है, लेकिन इस क्षेत्र में पहले से उपलब्ध कंपनियां जैसे की ब्लिकिंट और जेप्टो स्विगी से कहीं ज्यादा आगे निकल चुकी है.

Abu Dhabi T10 League
SPORTS

Abu Dhabi T10 League: क्या श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी ने की फिक्सिंग? 3 गेंदों पर दिए 30 रन, मच गया हड़कंप

Abu Dhabi T10 League: अबू धाबी टी10 लीग (Abu Dhabi T10 League) में श्रीलंका के पूर्व कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) पर सवाल उठ रहे हैं. बांग्ला टाइगर्स (Bangla Tigers) की ओर से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक ही ओवर में कई नो बॉल फेंकी और शुरुआती तीन गेंदों पर 30 रन दे दिए. उनकी इस हरकत के बाद सोशल मीडिया पर स्पॉट फिक्सिंग की अटकलें लगाई जा रही हैं. 3 गेंदों4h पर 30 रन: कैसे हुआ सबकुछ दिल्ली बुल्स (Delhi Bulls) और बांग्ला टाइगर्स के बीच खेले गए मुकाबले में शनाका 9वां ओवर फेंकने आए। ओवर की शुरुआत से ही उन्होंने खराब गेंदबाजी की. पहली लीगल गेंद पर चौका पड़ा, इसके बाद लगातार दो नो बॉल पर दो चौके जड़े गए. अगली लीगल गेंद पर एक चौका और फिर एक छक्का लगा. इसके बाद शनाका ने दो और नो बॉल फेंकी, जिस पर एक और चौका पड़ा. हालांकि, ओवर की अंतिम तीन गेंदों पर उन्होंने बेहतर वापसी करते हुए केवल तीन रन दिए, लेकिन उनकी शुरुआती तीन गेंदों पर 30 रन खर्च होना दर्शकों और सोशल मीडिया पर फिक्सिंग के सवाल खड़े कर गया. पहले भी विवादों में आ चुकी है टी10 लीग अबू धाबी टी10 लीग में पहले भी फिक्सिंग को लेकर विवाद हो चुका है। हाल ही में सैम्प आर्मी (Samp Army) और न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स (New York Strikers) के बीच खेले गए मैच में यूएई के गेंदबाज हजरत बिलाल (Hazrat Bilal) ने एक बड़ी फ्रंट-फुट नो बॉल फेंकी. यह नो बॉल इतनी ज्यादा थी कि खिलाड़ियों और दर्शकों को यकीन करना मुश्किल हो गया. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने इस घटना पर अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “अबू धाबी लीग, क्या यह सच में फ्री हिट था?” फिक्सिंग पर फैंस की प्रतिक्रिया दासुन शनाका की गेंदबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने इस घटना को लेकर निराशा जाहिर की. कई लोगों ने इसे स्पॉट फिक्सिंग से जोड़ते हुए सवाल किए हैं. हालांकि, लीग और खिलाड़ी की ओर से इस मामले पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. टी10 लीग में फिक्सिंग के आरोप पहले भी लगते रहे हैं, और यह घटना एक बार फिर इस टूर्नामेंट की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर रही है.

RBI Governor Health Update
TECH

RBI Governor Health Update: RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास अस्पताल में भर्ती, चेन्नई में कराया गया एडमिट

RBI Governor Health Update: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) को स्वास्थ्य समस्या के कारण चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. RBI ने बयान जारी कर कहा है कि उनकी स्थिति सामान्य है और चिंता की कोई बात नहीं है. गवर्नर को मामूली स्वास्थ्य समस्या (Acidity) की शिकायत हुई थी, जिसके बाद उन्हें चिकित्सा जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया. RBI ने जारी किया बयान भारतीय रिजर्व बैंक ने अपने बयान में बताया कि गवर्नर शक्तिकांत दास को चेन्नई स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया. RBI के अनुसार, यह मामूली स्वास्थ्य समस्या है, और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी। दास की स्थिति सामान्य है और उनकी रिकवरी पर निगरानी रखी जा रही है. सेवा विस्तार पर हो सकता है फैसला शक्तिकांत दास की तबीयत खराब होने की खबर ऐसे समय में आई है जब उनके कार्यकाल के दूसरे विस्तार को लेकर चर्चा हो रही है. यदि यह विस्तार मिलता है, तो शक्तिकांत दास 1960 के दशक के बाद सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले RBI गवर्नर बन जाएंगे. दास को दिसंबर 2018 में गवर्नर नियुक्त किया गया था और वह पहले ही अपने पांच-वर्षीय कार्यकाल को पार कर चुके हैं. चुनौतियों का सामना और उपलब्धियां शक्तिकांत दास के कार्यकाल के दौरान RBI ने कई गंभीर आर्थिक चुनौतियों का सामना किया है, जिनमें मुद्रास्फीति का दबाव, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताएं, और व्यापार युद्ध जैसे मुद्दे शामिल हैं. इन चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था को स्थिर बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में दास ने कहा था कि भारत वैश्विक भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अस्थिरता से निपटने के लिए अच्छी तरह तैयार है. RBI गवर्नर के तौर पर शक्तिकांत दास ने न केवल भारत की मौद्रिक नीति को दिशा दी है, बल्कि वैश्विक मंच पर भारत की वित्तीय स्थिरता की छवि को भी मजबूत किया है.

Election 2024
POLITICS

Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड में रुझानों के बीच भाजपा मुख्यालय में छानी जा रही जलेबी

Election 2024: महाराष्ट्र और झारखंड (Maharashtra and Jharkhand) में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. शुरुआती रुझानों के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दिल्ली मुख्यालय में जश्न की तैयारी के तहत जलेबियां छानी जा रही हैं.  महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटों और झारखंड में 81 विधानसभा सीटों के लिए हुए इन चुनावों के नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जा रहे हैं. महाराष्ट्र में चुनाव एक चरण में 20 नवंबर को हुआ था, जबकि झारखंड में दो चरणों में 13 और 20 नवंबर को मतदान संपन्न हुआ.   किनके बीच है मुकाबला? महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला भाजपा, शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन ‘महायुति’ (Mahayuti) और कांग्रेस, शिवसेना (यूबीटी) व एनसीपी (Sharad Pawar faction) की महाविकास अघाड़ी (Maha Vikas Aghadi) के बीच है. महायुति और महाविकास अघाड़ी दोनों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. इसके अलावा, राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) और प्रकाश आंबेडकर की वंचित बहुजन अघाड़ी (VBA) सहित अन्य दल भी चुनावी मैदान में हैं. झारखंड में मुकाबला भारतीय जनता पार्टी, आजसू और अन्य दलों के एनडीए (NDA) गठबंधन और जेएमएम, कांग्रेस व राजद के महागठबंधन (Grand Alliance) के बीच है. रुझानों का हाल सुबह 9:30 बजे तक के रुझानों में महाराष्ट्र में महायुति बहुमत की ओर बढ़ती दिख रही है, जबकि महाविकास अघाड़ी पीछे चल रही है. भाजपा ने महाराष्ट्र में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं, झारखंड में महागठबंधन रुझानों में बहुमत हासिल करता नजर आ रहा है. दोनों राज्यों के इन रुझानों ने राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ा दी हैं, और भाजपा मुख्यालय में जश्न की तैयारियां जोरों पर हैं.

Badshah Dating Rumours
ENTERTAINMENT

Badshah Dating Rumours: पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ रिश्ते पर बोले बादशाह, रैपर ने कहा, लोग वही सोचते हैं जो…..

Badshah Dating Rumours : बॉलीवुड इंडस्ट्री के रैपर और सिंगर बादशाह(Badshah) ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया अमीर (Hania Aamir) के साथ डेटिंग रयूमर्स को लेकर चर्चा में रहते हैं.  सोशल मीडिया पर देखा जाए तो आए दिन तस्वीर और वीडियो वायरल होते रहते हैं. दुबई में बादशाह के एक कॉन्सर्ट के बाद से ही हानिया के साथ उनकी डेटिंग (Badshah Dating Rumours) की खबरें सुर्खियों में बनी हुई है. इसके अलावा कई बार मुलाकात की झलकियां भी फैंस के बीच में नजर आ चुकी है. अब बादशाह ने इन अफवाहों पर सफाई देते हुए अपने रिश्ते का खुलासा किया है और उन्होंने बताया है कि वह किस तरह की बॉन्डिंग शेयर करते हैं. क्या डेट कर रहे हैं बादशाह ? आज तक के इंटरव्यू के दौरान बादशाह ने अपने रिश्ते को लेकर खुलासा किया है. सिंगर ने कहा, ‘हानिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त है और हम दोनों के बीच बहुत अच्छा रिश्ता है. हम जब भी मिलते हैं तो खूब मस्ती करते हैं और यही सबसे बड़ी बात है. वह अपनी जिंदगी में खुश है और मैं अपनी जिंदगी में। हमारा रिश्ता बहुत अच्छा है, लेकिन लोग अक्सर इसका गलत मतलब निकाल लेते हैं और वही देखते हैं जो उन्हें यकीन दिलाना होता है। लोग वहीं सोचते हैं जो वह देखना चाहते हैं. क्या है हानिया आमिर की पहचान भाषा और हानिया अमीर की तस्वीर इंस्टाग्राम पर अक्सर देखी गई है जिसके बाद यह अफवाहें शुरू हुई. हनिया ने एक क्लिप शेयर किया था जिसमें देखा गया कि बादशाह और वह एक दूसरे से हाथ जोड़कर मिलते हैं. इसके बाद वह बादशाह को जोर से रैपर कहकर आवाज लगाती हैं. इसके बाद बादशाह उन्हें गले लगाते हुए नजर आते हैं. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘मेरा सबसे अच्छा दोस्त और एक बेहतरीन रॉकस्टार… हीरो है @badboyshah।’ हानिया अमीर की बात करें तो वह उर्दू भाषा के शो और फिल्मों में नजर आती हैं. उन्हें साल 2016 की कॉमेडी फिल्म ‘जनान’ में देखा गया था यह उनकी पहली एंटरटेनमेंट फिल्म थी. एक्ट्रेस के साथ भी जुड़ चुका है नाम बादशाह के असली नाम की बात करें तो आदित्य प्रतीक सिंह सिसोदिया है. साल 2012 में उन्होंने जैस्मिन मसीह से शादी की थी लेकिन साल 2020 में दोनों अलग हो गए थे. पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के पहले मृणाल ठाकुर के साथ भी बादशाह का नाम जोड़ चुका है.

Election Results 2024
POLITICS

Election Results 2024: भाजपा मुख्यालय पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, चुनाव के रिजल्ट का करेंगे संबोधन

Election Results 2024: राजनीतिक गलियारों में महाराष्ट्र चुनाव के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा था. आज वह दिन आ चुका है शनिवार के दिन वोटिंग के नतीजे आ गए हैं. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) भी बीजेपी कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आएंगे. आज महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं.बता दें कि, महाराष्ट्र (Maharashtra Election) में भाजपा शिवसेना और एनसीपी का गठबंधन जीत की तरफ ले जा रहा है. राज्य में 288 में से 200 विधानसभा (Election Results 2024) सीटों से भी ज्यादा बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं झारखंड की बात करें तो हेमंत सोरेन की पार्टी को गठबंधन के साथ जीत मिलती हुई दिखाई दे रही है. विभिन्न राज्यों की बात करें तो विधानसभा सीटों (Vidhansabha Election) पर उपचुनाव में भाजपा ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. अब भाजपा की इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री सातवें आसमान पर नजर आ रहे हैं. आज का दिन राजनेताओं के लिए बेहद खास रहने वाला है. संबोधित करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शनिवार के दिन शाम को दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पहुंचेंगे. महाराष्ट्र में भाजपा की जीत और उपचुनाव में भाजपा की जीत को कार्यकर्ताओं को संबोधित करते नजर आएंगे. पीएम मोदी हरियाणा और जम्मू कश्मीर के विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद अब मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. महाराष्ट्र में मिला प्रचंड बहुमत महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव चारों खाने चित करती हुई नजर आ रही है. बता दें कि, भाजपा शिवसेना और एनसीपी के गठबंधन 220 से ज्यादा सीटों पर बढ़त अपनी बनाए हुए हैं. इस तरह से यह साफ हो चुका है कि राज्य में महायुति की सरकार बन जाएगी. ऐसा होता भी नजर आ रहा है कि देवेंद्र फडणवीस(Devendra Fadnavis) एक बार फिर से राज्य के सीएम बनेंगे.

Sana Khan Announce Second Pregnancy
ENTERTAINMENT

Sana Khan Announce Second Pregnancy: दूसरी बार मां बनने वाली है सना खान, फैंस के साथ शेयर की खुशखबरी

Sana Khan Announce Second Pregnancy: टीवी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस सना खान (Sana Khan) ने मुफ्ती अनस सईद(Mufti Anas Saeed) के साथ शादी की है. एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को अलविदा कहने के बाद सन अपनी शादी शुदा जिंदगी में अक्सर नजर आती है. एक्ट्रेस ने अपनी (Sana Khan Second Pregnancy) दूसरी प्रेगनेंसी को फैंस के साथ शेयर किया है. एक्ट्रेस ने 22 नवंबर को इंस्टाग्राम पर एक क्यूट वीडियो के साथ खुशखबरी दी है. सना ने साल 2020 में शादी की थी इसके बाद वह लाइमलाइट से दूर हो गई थी. अब एक्ट्रेस दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर अल्लाह का शुक्रिया अदा कर रही हैं.   मां बनने जा रही है सना   सना खाने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर दिल छू लेने वाला वीडियो क्लिप शेयर किया है. एक्ट्रेस ने प्रेगनेंसी बताते हुए लिखा, ‘अल्लाह की कृपा से हमारा तीन का परिवार खुशी-खुशी चार में बदलने वाला है. हमारे घर एक छोटा सा आशीर्वाद दस्तक देने वाला है. सैयद तारिक जमील बड़ा भाई बनने के लिए बहुत उत्साहित हैं! प्यारे अल्लाह, हम अपने नए आशीर्वाद का स्वागत करने और उसे खूब लाड़-दुलार करने का इंतजार नहीं कर पा रहे हैं. हमें अपनी दुआओं में शामिल रखें। अल्लाह हमारे लिए यह आसान और सुखद बनाए.’ सना ने वीडियो शेयर करते हुए प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अल्हम्दुलिल्लाह… अल्लाह, मुझे अपनी शक्ति से एक अच्छी संतान दे. सच में आपने हमारी दुआ सुन ली है… हमें एक ऐसा परिवार बनाए जो न केवल संख्या में बल्कि गुणों में भी समृद्ध हो. अल्लाह हमारी प्रार्थना स्वीकार करें और हम सभी के लिए सब अच्छा करें। मेहरबानी करना अल्लाह ताला. इस पोस्ट को देखते ही एक्ट्रेस के फैंस और दोस्त उन्हें बधाइयां दे रहे हैं. शादी के बाद एंटरटेनमेंट की दुनिया से हुई गायब   सना खान इंडस्ट्री की अभिनेत्री रह चुकी है उन्होंने 18 साल की उम्र से ही मॉडलिंग से कैरियर की शुरुआत की थी. इतना ही नहीं वह 50 से भी अधिक फिल्मों में नजर आ चुकी है.  शादी के बाद एक्ट्रेस ने शोबिज की दुनिया को अलविदा कह दिया था. 5 जुलाई 2023 को उन्होंने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया था. ऐक्ट्रेस अपनी दूसरी प्रेगनेंसी को लेकर काफी खुश हैं.

Anupama Director Reveal Crew Death Reality
ENTERTAINMENT

Anupama Director Reveal Crew Death Reality: राजन शाही ने बताया क्रू मेंबर की मौत की सच्चाई, हुआ बड़ा खुलासा

Anupama Director Reveal Crew Death Reality: रूपाली गांगुली(Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना(Gaurav Khanna) स्टारर अनुपमा सीरियल आए दिन नए-नए विवादों में घिरा ही रहता है. शो का टीआरपी चार्ट (TRP Chart) तो टॉप पर रहता है, लेकिन पिछले दो हफ्ते से या दूसरे नंबर पर आ गया है. बता दें कि, शो को नेगेटिविटी का सामना करना पड़ रहा है. सीरियल के सेट से दुखद खबर सामने आई है जिसमें क्रू मेंबर की बिजली का झटका लगने से मौत हो गई है. अब इस मामले में वाद विवाद काफी बढ़ चुका है अब सीरियल के डायरेक्टर राजन शाही ने अपनी छुट्टी तोड़ी है.   निर्माताओं ने बताया सच   AICWA के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने खुले तौर पर यह बताया है कि प्रोडक्शन हाउस इस पूरे मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है. सुरेश गुप्ता ने यह भी दावा किया है कि यह कोई दुर्घटना नहीं है बल्कि निर्माताओं की लापरवाही है। इस मामले को लेकर ऑफिशियल नोट भी शेयर किया गया है. सीईओ ने कही ये बात   प्रोडक्शन हाउस के सीईओ रंजीत अग्रवाल ने कहा है कि पिछले 18 सालों से (TV Industry) भारत और विदेशी दर्शकों का मनोरंजन किया जा रहा है. इनोवेशन शो जैसे कि यह रिश्ता क्या कहलाता है, विदाई, अनुपमा और अन्य मनोरंजन के साधन है। क्रू मेंबर के काम करने के बाद हमें इतनी सफलता मिलती है हम उन्हें अपने परिवार का हिस्सा मानते हैं. इस गलती की वजह से हुई मौत   प्रोडक्शन हाउस ने यह भी बताया कि यह दुर्घटना 14 नवंबर 2024 को फिल्म सिटी में (Anupamaa) की शूटिंग के दौरान हुई थी। जब कैमरा अटेंडेंट श्री अजीत कुमार को कैमरा और लाइट रॉड को एक साथ उठाया था. उन्होंने जूते भी नही पहने थे, इस वजह से बिजली का झटका लगा और मौत हो गई.  प्रोडक्शन ने हादसे के बाद तुरंत परिवार वालों को बताया. जारी किया गया बयान   ‘हम ऐसी परिस्थितियों में अपने टीम के सदस्यों का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं क्योंकि हम उन्हें अपने परिवार का अभिन्न अंग मानते हैं. ईश्वर स्वर्गीय श्री अजीत कुमार की आत्मा को शांति प्रदान करें जो अपने स्वर्गीय निवास चले गए. हमें विश्वास है कि एक जिम्मेदार प्रोडक्शन हाउस के रूप में हमारे द्वारा प्रदान किया गया बयान संतोषजनक है. हम कुछ निहित अफवाह फैलाने वालों से अनुरोध करना चाहेंगे कि वे झूठी अफवाहें फैलाना बंद करें. अन्यथा हम देश के कानून के अनुसार उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करेंगे.’

Cryptocurrency Updates
BUSINESS

Cryptocurrency Updates:: डोनाल्ड ट्रंप ने क्या किया ऐसा की मालामाल हुआ क्रिप्टो का बाज़ार

Cryptocurrency Updates: शुक्रवार को भी बिटकॉइन के भावों में वही तेजी देखने को मिली जो लगातार अमेरिकी चुनाव के बाद देखी जा रही थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक शुक्रवार को बिटकॉइन की कीमत भरी उछाल के साथ 99,000 डॉलर पार कर गई. दोपहर को पार किए सभी आंकड़े बाजार खुलते के साथ ही जहां बिटकॉइन का प्राइस तेजी से ऊपर जा रहे थे वहीं दोपहर होते होते ये 99,502.92 पे पहुंच गया जो लाइफटाइम में सबसे ज्यादा था. वहीं बात करें क्रिप्टोकरेंसी(Crypto Currency)  के उछाल के प्रतिशत की तो ये 40 प्रतिशत ज्यादा गया. ऐसा सामने आया है कि ये एसटीएक्स के पतन के बाद 2 सालों में पहली बार इतनी तेजी से वापस आया है. ट्रंप के सपोर्ट का नतीजा एक्सपर्ट्स की मानें तो बिटकॉइन की कीमतों में तेजी इस वजह से आई क्योंकि लोग उम्मीद कर रहे है कि डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) प्रशासन डिजिटल करेंसी को रेगुलेट करने के लिए क्रिप्टो के लिए ज्यादा फायदेमंद साबित होगा. ये भी देखा गया कि पहले ट्रंप इस मामले को ले कर थोड़े संशय में थे मगर चुनाव के पहले वह इसे लेकर पक्के तौर से सहमत हो गए और उन्होंने अमेरिका को क्रिप्टो कैपिटल बनाने की घोषणा की. चुनाव के दौरान क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ट्रंप ने क्रिप्टो करेंसी भी चंदे के रूप में स्वीकार की थी. और ऐसा करके उन्होंने क्रिप्टो इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया था। इससे क्रिप्टो इंडस्ट्री को ये भरोसा है कि ट्रंप जल्द ही विधायी और रेगुलेटरी बदलावों को करके उसके स्तर को बेहतर बनाएंगे. क्या है क्राइप्टीकरेंसी इनका फर्जी व दो बार इस्तेमाल करना लगभग असंभव है. वे ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल कर विकेंद्रीकृत नेटवर्क पर मौजूद हैं. क्रिप्टोकरेंसी एक डिजिटल मुद्रा है जो क्रिप्टोग्राफी (कोड) द्वारा सुरक्षित वहीं बिटकॉइन सबसे अधिक प्रचलित क्रिप्टोकरेंसी का नाम है, जिसके लिए ब्लॉकचेन प्रौद्योगिकी बनाई गई थी. ब्लॉकचेन एक ऐसी प्रौद्योगिकी है जिससे बिटकॉइन जैसी मुद्रा का संचालन होता है. क्रिप्टोकरेंसी का कोई भौतिक अस्तित्व नहीं है. इसकी आपूर्ति प्रोटोकॉल द्वारा निर्धारित होती है, केंद्रीय बैंक द्वारा नहीं.

Scroll to Top