Royal Challengers Bengaluru Fans: हिंदी के खिलाफ सोशल मीडिया पर जहर उगल रहे हैं RCB के फैंस, जानें क्या है पूरा मामला
Royal Challengers Bengaluru Fans: IPL नीलामी के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु(RCB) ने अपने नए स्क्वॉड टीम की जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की है. RCB का हिंदी भाषा में किया गया पोस्ट लोगों के बीच गुस्से का कारण बन रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru Fans) द्वारा बनाया गया अकाउंट विवाद का कारण बना हुआ है. यूजर्स हिंदी भाषा को लेकर अपनी अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं. बता दें कि, कन्नड़ समर्थक कार्यकर्ताओं के बीच में बहस छिड़ गई है. हिंदी में बने इस नए अकाउंट से सिर्फ पांच ट्वीट किए गए हैं. फॉलोअर्स की बात करें तो आज 28 नवंबर तक RCBinHindi अकाउंट के 2,500 फ़ॉलोअर्स हैं. कन्नड़ है RCB फैन बेस RCB के इस फैसले पर जो लोग गुस्सा कर रहे हैं उनका यह कहना है कि आरसीबी की ज्यादातर फैन फॉलोइंग कन्नड़ भाषा में है तो पोस्ट भी इसी भाषा में होनी चाहिए थी. इसके अलावा हिंदी भाषी लोग पोस्ट को देखने के बाद कन्नड़ भाषी लोगों की राय से सहमति जाता रहे हैं. Better u take off ur franchise to some North States… The one who love our language n our players will take the RCB franchise n build the team..It’s enough, fans adjusted all sorts of ur blunders from all these days bt now this kind of things not necessary.. — Sri (@Charliee_007) November 26, 2024 RCB ने हिंदी में किया पोस्ट आरसीबी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर हिंदी भाषा में पोस्ट किया है। लिखा, “पेश है धुरंधरों से सजी आईपीएल 2025 की हमारी दमदार टीम।” इसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन भी आए। एक यूजर ने लिखा, ‘हिंदी का बेंगलुरु से कोई लेना-देना नहीं है. अगर आप लोग वाकई दूसरे भाषाई प्रशंसकों तक पहुंचना चाहते हैं, तो आप कन्नड़ और अंग्रेजी के जरिए ऐसा कर सकते हैं.’ दूसरे यूज़र ने लिखा, ‘आप लोगों को बाहरी लोगों के लिए अपने अस्तित्व के आधार को नहीं भूलना चाहिए.’ तीसरे यूज़र ने लिखा, ‘इसकी कोई जरूरत नहीं है और पेज को डिलीट कर देना चाहिए.’ सोशल मीडिया पर हिंदी के इस पोस्ट को देखने के बाद लोग इस तरह का रिएक्शन दे रहे हैं. आईपीएल 2025 में स्ट्रांग रहेगी आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी फाइनल हो चुकी है. इस दौरान आरसीबी में ऋषभ पंत 27 करोड़, श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ और वेंकटेश अय्यर 23.75 करोड़ के खिलाड़ियों की नीलामी अधिक से अधिक मूल्य में रही है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इस पूरी नीलामी में कुल 82.25 करोड़ खर्च किए हैं. फिलहाल, आरसीबी के हिंदी पोस्ट को लेकर विवाद बढ़ चुका है. हालांकि, हिंदी भाषी भी कन्नड़ भाषी के समर्थन में ही नजर आए.