100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

सोनी श्रीवास्तव 100टॉप न्यूज में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। सोनी मीडिया में लगभग पिछले 3 सालों से कार्य कर रही हैं और लेखन से लेकर एंकरिंग के क्षेत्र में भी अनुभव है। मनोरंजन की खबरों में सबसे अधिक रुचि रखती हैं, जबकि खेल और राजनीति में भी अच्छी पकड़ है।

PM Modi Andhra pradesh Tour
POLITICS

PM Modi Andhra Pradesh Tour: लोगों को पीएम मोदी का बड़ा तोहफा, आंध्र प्रदेश उड़ीसा की यात्रा के दौरान मिलेगी बड़ी सौगात

PM Modi Andhra Pradesh Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समय-समय पर वर्ल्ड टूर करते रहते हैं और बड़ी सौगात देते हैं. एक बार फिर से पीएम नरेंद्र मोदी(PM Modi) आंध्र प्रदेश और उड़ीसा राज्य के दौरे (PM Modi Andhra Pradesh Tour) पर जाने वाले हैं. पीएम मोदी का यह दौरा 8 जनवरी यानी की आज के दिन से शुरू होगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 2 लाख करोड रुपए की सौगात देने वाले हैं. इसके अलावा पीएम मोदी 9 जनवरी को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में भारतीय दिवस सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे. प्रधानमंत्री का आंध्र प्रदेश दौरा (PM Modi Andhra Pradesh Tour)   आज 8 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 5:30 पर भी विशाखापट्टनम में 2 लाख करोड रुपए की परियोजना का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. बता दें कि, पीएम मोदी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड हाइड्रोजन की आधारशिला रखेंगे. इस परियोजना में एक बड़ा निवेश किया जा रहा है.  इतना ही नहीं आंध्र प्रदेश की परियोजना में भी अधिक लागत के साथ सड़क परियोजना का लोकार्पण किया जाएगा. कब है पीएम मोदी का ओडिशा दौरा   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 जनवरी को ओडिशा दौरा करने वाले हैं. इस दौरान 18वां प्रवासी भारतीय दिवस राज्य सरकार के साथ हिस्सेदारी करेगी. यह कार्यक्रम 10 जनवरी 2025 को भुवनेश्वर में किया जाएगा. यह भारत का सबसे बड़ा कार्यक्रम है जिसमें भारतीय प्रवासी और देशवासी एक दूसरे से बातचीत करते हैं. इन लोगों को बात करने के लिए एक बड़ा मंच मिलता है. 50 से भी ज्यादा देश के लोग बड़ी संख्या में सम्मेलन का हिस्सा बनते हैं. भारतीय एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे और हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ करेंगे. यह प्रवासियों के लिए एक विशेष तरह का ट्रेन है जिसमें काफी अच्छी सुविधा भी है. इस ट्रेन को दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलाया जाएगा. इसके अलावा यह धार्मिक महत्व से कई स्थलों पर यात्रा करेगी.

Ambani Adani Shares
BUSINESS

Ambani Adani Shares: एलन मस्क पर भारी पड़े अंबानी और अडानी, शेयर्स के ग्राफ में दिखा बदलाव

Ambani Adani Shares: शेयर बाजार की हालत कभी ऊपर नीचे होती रहती है. मंगलवार के दिन की बात की जाए तो शेयर बाजार में तेजी देखने को मिली है. वहीं, देश के दो बड़े अमीर मुकेश अंबानी(Mukesh Ambani) और गौतम अडानी(Gautam Adani) की नेटवर्क भी इस बदलाव (Ambani Adani Shares) के कारण बढ़ गई है. रिलायंस इंडस्ट्री के अध्यक्ष मुकेश अंबानी को मंगलवार के दिन बड़ा फायदा हुआ है. उनकी नेटवर्क में 1.70 अरब डालर यानी की 14,600 करोड़ रुपए और शामिल हो गए हैं. इस साल की बात करें तो मुकेश अंबानी की नेटवर्क में 1.58 अरब डॉलर का मुनाफा हुआ है. दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति की लिस्ट में मुकेश अंबानी का नाम सबसे ऊपर आता है. गौतम अडानी की नेटवर्थ मंगलवार के शेयर बाजार में हुए उछाल की वजह से गौतम अडानी की नेटवर्क में भी इजाफा हुआ है. अदानी ग्रुप के अध्यक्ष गौतम अडानी को 1 दिन में 1.50 अरब डालर यानी की 12,900 करोड रुपए का फायदा हुआ है. इस तरह से अडानी की नेटवर्क देखें तो 76 अरब डॉलर के करीब बनी हुई है. इस साल 2.70 अरब डॉलर की गिरावट के बावजूद भी वह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने रहे. हिल गया एलन मस्क का आंकड़ा (Ambani Adani Shares) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति में अदानी और अंबानी ही नहीं बल्कि टेस्ला के एलन मस्क को भी गिना जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मलिक एलन मस्क की नेटवर्क में मंगलवार के दिन गिरावट का सामना करना पड़ा. मस्क की नेटवर्क में मंगलवार के दिन 11.8 अरब डॉलर यानी 1,01,200 करोड़ रुपए की गिरावट देखी गई है. अब मस्क की नेटवर्क 426 अरब डॉलर पर ही रुकी हुई है. मंगलवार के शेयर्स के उछाल के बाद यह बड़ा बदलाव देखने को मिला है जिसमें अंबानी और अडानी का शेर ग्राफ उठ गया और मस्क का शेयर कम होता नजर आया.

Bigg Boss 18
ENTERTAINMENT

Bigg Boss 18: ये है बिग बॉस की गेम चेंजर कंटेस्टेंट, सोशल मीडिया पर कर रही हैं ट्रेंड

Bigg Boss 18: टीवी का कंट्रोवर्शियल शो बिग बॉस(Bigg Boss 18) अभी तक 94 दिन पूरे कर चुका है. अब इसका फाइनल सीजन करीब आ रहा है. बिग बॉस के घर में नौ लोग बचे हुए हैं इस हफ्ते तीन लोगों को नॉमिनेट किया गया है. बीते हुए एपिसोड की बात करें तो रजत दलाल(Rajat Dalal), चाहत पांडे(Chahat Pandey) और श्रुतिका अर्जुन(Shrutika) को एडिक्शन टास्क में हार मिली थी. अब श्रुतिका अर्जुन सोशल मीडिया पर एक ट्रेडिंग नाम बन गया है. जब से श्रुतिका के पति बिग बॉस के घर में आए तब से उनका गेम पूरी तरह से बदलता हुआ नजर आया. उन्होंने इस बात को मान लिया है कि उन्होंने अपना गेम बदला है. सोशल मीडिया पर अब श्रुतिका का नाम काफी ट्रेडिंग चल रहा है. बिग बॉस की मासूम माइंड गेम जैसे सवालों के बीच श्रुतिका का नाम नजर आ रहा है. When #ShrutikaArjun was dominating the show before farah intervened .. pic.twitter.com/WQzSzZT2Vn — Pulkit (@am_pulkit) January 8, 2025 क्या मासूम हैं श्रुतिका   बिग बॉस के घर में कई कंटेस्टेंट्स हैं जिनमें से एक श्रुतिका अर्जुन काफी अनोखी हैं. श्रुतिका अर्जुन के अंदाज को लेकर अभी तक लोगों ने कई तरह की प्रतिक्रिया दी है. श्रुतिका अर्जुन अपनी तेज आवाज पॉइंट और बातों को घूमने के अलावा बचकानी अंदाज को लेकर लोगों के निशाने पर हैं. घर के अंदर रहने वाले लोगों को उनकी शहादत से परेशानी भी होती है तो बाहर के लोगों को यह काफी क्यूट लगता है. वहीं, अब श्रुतिका का नाम सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें वह अपनी बचकाना अंदाज में नजर आ रही है. आने वाला वीक है खतरनाक(Bigg Boss 18)   बिग बॉस 18 का फाइनल आने ही वाला है जब कंटेस्टेंट्स की किस्मत फाइनल होगी। बिग बॉस में सभी कंटेस्टेंट ने 94 दोनों का सफर पूरा कर लिया है, 9 ऐसे कंटेस्टेंट है जो बाहर भी हो चुके हैं.घर के अंदर विवियन डिसेना, चाहत पांडे, ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा, करणवीर मेहरा, शिल्पा शिंडोरकर, श्रुतिका अर्जुन, चूम दरांग और रजत दलाल बचे हुए हैं. अब आने वाले वीकेंड में भी दो इविक्शन होना है इसके बाद घर में घमासान मच जाएगा। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि यह दो इविक्शन किसके नाम पर जाता है.

Change Oyo Rules
BUSINESS

Change Oyo Rules: क्या अब गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड को OYO रूम में नहीं मिलेगी जगह ? जानिए क्या कहती है नए नियम

Change Oyo Rules: ट्रैवल बुकिंग की सबसे बड़ी कंपनी OYO ने अपने नियमों में बदलाव किए हैं. नियम के अनुसार यह बताया गया है कि अविवाहित जोड़ों को यानी की पार्टनर्स को होटल रूम में बुकिंग नहीं मिल सकती है. इस नियम की शुरुआत फिलहाल मेरठ से हो चुकी है. OYO के लिए एक नई नीति बनाई गई है जो दिशा निर्देशों को बताती है. इन नियमों में संशोधन किया गया है और यह कहा गया है कि पार्टनर को अपने रिश्ते का वैध प्रमाण देना होगा इसके बाद ही वह बुकिंग ले सकते हैं. नहीं मिलेगी होटल में बुकिंग (Change Oyo Rules)   OYO कंपनी की तरफ से यह कहा गया है कि जोड़े की बुकिंग को आधिकारिक रूप से नहीं माना जाएगा. मेरठ में पार्टनर्स को होटल में ठहरने के लिए कई दिशा निर्देश बनाए गए हैं. नियमों में कई परिवर्तन किए गए हैं जिससे कंपनी अपने काम में बदलाव करेगी. कुछ शहरों में अविवाहित जोड़ों को होटल में ना ठहरने को लेकर याचिका दायर की गई है. नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई   OYO के अध्यक्ष पावस शर्मा ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि OYO सुरक्षित और जिम्मेदार कंपनी है. यह व्यक्तिगत स्वतंत्रता और सम्मान को जाहिर करता है. पहले के मुताबिक अब कई नियमों को बदला जा चुका है. कंपनी की तरफ से यह भी कहा है की धारणा को बदल जाएगा परिवार छात्रों और धार्मिक आस्था को लेकर घूमने वाले लोगों को यह सुविधा दी जाएगी. इस तरह से ग्राहकों का विश्वास और वफादारी बढ़ती नजर आएगी। अगर इस नियम के खिलाफ कोई बुकिंग लेता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Prayagraj Mahakumbh 2025
NATIONAL

Prayagraj Mahakumbh 2025: सावधान ! महाकुंभ बुकिंग से पहले पढ़ें ये खबर, वरना हो जाएंगे साइबर फ्रॉड का शिकार

Prayagraj Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से महाकुंभ मेले की शुरुआत होने वाला है. इस दौरान लोग देश-विदेश से प्रयागराज(Prayagraj) पहुंचेंगे। मेले में लगने वाले इस भिंड को हैंडल करने के लिए अप पुलिस कई तरह की सुविधा दे रही है. महाकुंभ के दौरान ठहरने के लिए होटल कॉटेज और गेस्ट हाउस की सुविधा की गई है जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. अगर आप भी ठहरने के लिए बुकिंग कर रहे हैं तो आपको साइबर अपराधियों से बचकर रहना होगा. फर्जी वेबसाइट के जरिए यह अपराध बढ़ रहे हैं इसलिए यूपी पुलिस अवेयरनेस बढ़ा रही है और लोगों को सावधान कर रही है. इस साइड से करें बुकिंग(Prayagraj Mahakumbh 2025)   सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा नजर आते हैं. इस साइबर फ्रॉड से सावधान करने के लिए कुंभ मेले की बुकिंग का तरीका भी बता रहे हैं. वीडियो में आपको यह भी बताया जाता है कि किस तरह से साइबर अपराधी फेक वेबसाइट बना रहे हैं और लिंक के जरिए लोगों को चूना लगा रहे हैं. अगर आपको भी बुकिंग करना है तो आपको ऑफिशल वेबसाइट kumbh.gov.in पर जाकर बुकिंग करनी चाहिए. इस वेबसाइट पर आपको होटल गेस्ट हाउस और कॉटेज मिल जाएंगे. महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाएं, लेकिन साइबर स्कैम के जाल में न फंसें!सिर्फ पंजीकृत वेबसाइट से बुकिंग कराएं, वरना साइबर ठग आपका ठिकाना भी गायब कर सकते हैं।सतर्क रहें, सुरक्षित रहें! प्रयागराज महाकुंभ में ठहरने के अधिकृत स्थानों की सूची निम्न लिंक से डाउनलोड… pic.twitter.com/9X6XzY7nxy — UP POLICE (@Uppolice) January 5, 2025 यूपी पुलिस ने बढ़ाई जागरूकता   उत्तर प्रदेश पुलिस(UP Police)  ने भी सोशल मीडिया पर लोगों को अवेयर किया है. लिखा गया है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले लोगों को सावधान हो जाना चाहिए. आपको स्कैम के जाल में बिल्कुल नहीं फंसना चाहिए. आपको पंजीकृत वेबसाइट के जरिए ही बुकिंग करना चाहिए जिससे ठगी की बिल्कुल भी संभावना नहीं रहेगी. आजकल साइबर फ्रॉड के जरिए लोग फ्रॉड लिंक भेज रहे हैं और धोखाधड़ी कर रहे हैं. ऐसे में आपको सोच समझ कर ऑफिशल वेबसाइट के जरिए बुकिंग करना चाहिए. यह भी पढ़ें – HMPV Virus Case In India: भारत में मिला HMPV का पहला केस, मासूम बच्चा हुआ संक्रमित

HMPV Virus Case In India
NATIONAL

HMPV Virus Case In India: भारत में मिला HMPV का पहला केस, मासूम बच्चा हुआ संक्रमित

HMPV Virus Case In India: चीन में कोरोना के बढ़ते मामले के बाद अब दूसरा संक्रमण दस्तक दे चुका है. यह वाइरस इतना तेजी से फैलता जा रहा है कि कई देश अलर्ट हो गए हैं. भारत की बात करें तो भारत देश में इस वायरस का पहला केस(HMPV Virus Case In India) सामने आया है. इस तरह से 8 महीने का एक बच्चा संक्रमित हो गया है. यह वायरस तेजी से लोगों के बीच फैलता जा रहा है जिसे लेकर चिंता बनी हुई है. 8 महीने का बच्चा बीमार(HMPV Virus Case In India)   एक रिपोर्ट के मुताबिक बेंगलुरु में 8 महीने का एक बच्चा अस्पताल में HMPV की बीमारी से संक्रमित पाया गया है. इस बीमारी के दौरान बच्चों को तेज बुखार होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. अब इस वाइरस को लेकर लोग सतर्क हो रहे हैं और एडवाइजरी भी जारी कर दी गई है. मामले में सरकार का बयान   यह वाइरस इतना खतरनाक है कि स्वास्थ्य विभाग भी चिंता जाता रहा है. हालांकि, अभी तक इसके बारे में लैब में कुछ पता नहीं चला है. इस तरह के मामले ज्यादातर छोटे बच्चों में ही देखने को मिल रहे हैं. चीन में भी यह बीमारी बड़ों से ज्यादा छोटे बच्चों में देखने को मिल रही है. क्या है इस बीमारी के लक्षण   HMPV जैसी गंभीर बीमारी के कुछ लक्षण भी है जिसे देखने के बाद आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. लक्षण के तौर पर आपको खांसी जुखाम गले में खराश सांस लेने में परेशानी भी हो सकती है. स्वास्थ्य मंत्रालय की राय   चीन में इस वायरस के प्रकोप के बाद अब स्वास्थ्य मंत्रालय भारत की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. भारत का स्वास्थ्य मंत्रालय इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. Who की तरफ से यह भी कहा गया है कि इस वायरस से बचने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. कोरोना जैसा है यह वायरस   आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह वायरस कोरोना जैसी घातक बीमारी की तरह ही जान लेवा है। इस तरह से सबसे पहले यह बीमारी फेफड़ों के संक्रमण को पैदा करती है. इसके अलावा यह है 4 से 5 साल की उम्र के बच्चों को ज्यादा संक्रमित करता है.

Air India Flight Advisory
NATIONAL

Air India Flight Advisory: कोहरे की वजह से लेट हुई कई फ्लाइट्स, एयर इंडिया ने जारी की एडवाइजरी

Air India Flight Advisory: आज शनिवार के दिन उत्तर भारत में कोर देखने को मिल रहा है. बता दें कि, दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे पर घना कोहरा होने की वजह से 400 से भी ज्यादा फ्लाइट्स को उड़ान भरने में देरी हुई है. आज शनिवार के दिन भी दिल्ली एनसीआर में कोहरा बना हुआ है जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो गई है. कोहरे की वजह से फ्लाइट्स के शेड्यूल पर काफी असर पड़ा है. अब इसे लेकर एयर इंडिया ने एक एडवाइजरी (Air India Flight Advisory) जारी की है. एडवाइजरी में यह कहा गया है कि लैंडिंग और टेकओवर के बावजूद भी कई फ्लाइट्स प्रभावित हो रही है. यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह अपनी फ्लाइट इनफॉरमेशन के लिए एयरलाइन से डिटेल ले सकते हैं. इंडिगो फ्लाइट ने जारी की एडवाइजरी (Air India Flight Advisory)   इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) ने शनिवार की सुबह ही यात्रियों सुविधा के लिए एडवाइजरी जारी कर जानकारी दी है. एयरलाइंस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है जिसकी वजह से फ्लाइट के शेड्यूल में बदलाव आ रहे हैं. इसकी जानकारी यात्रियों को दी जा रही है. #TravelAdvisory Poor visibility due to dense fog is impacting flight operations in Delhi and parts of Northern India. Please check your flight status at: https://t.co/6ajUZVeeIM before heading to the airport. — Air India (@airindia) January 3, 2025 सभी यात्रियों से यह भी अनुरोध किया गया है कि वह ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर अपने फ्लाइट का स्टेटस देख सकते हैं. वहीं, इंडिगो ने एक दूसरा पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें लिखा है. दिल्ली में कोहरा बढ़ता ही जा रहा है जिसकी वजह से विजिबिलिटी कम हो रही है. दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकओवर को रोका गया है. एयर इंडिया की एडवाइजरी   टाटा ग्रुप एयरलाइन इंडिया ने भी यात्रियों के लिए अपनी एडवाइजरी जारी की है. एयर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, जो भी यात्री यात्रा के लिए एयरपोर्ट पर जा रहे हैं इससे पहले उन्हें https://www.airindia.com/in/en/manage/flight-status.html पर जाकर फ्लाइट की पूरी डिटेल के बारे में स्टेटस चेक कर लेना चाहिए.

Village Poverty Report
INDIA

Village Poverty Report: गांव से गायब हो गई गरीबी, पॉवर्टी रिपोर्ट में सामने आया आंकड़ा

Village Poverty Report: ग्रामीण इलाकों में गरीबी की मार अक्सर सामने आती है. लेकिन अब यह आंकड़ा धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है की सरकारी सहायता का  र्यक्रम की वजह से ग्रामीण इलाकों में साल 2023 से 24 में गरीबों की दर 4.86% तक कम होगई है। एक रिसर्च के मुताबिक सामने आई रिपोर्ट में साल 2024 मार्च के महीने में यह 4.09% थी। वहीं, साल 2011 से 12 में यह 13.7% थी। होलिया साल 2023 और 24 में यह आंकड़ा 1,632 तक पहुंच गया है। किस वजह से कम हुई गरीबी (Village Poverty Report)   रिसर्च के मुताबिक सर्वे की रिपोर्ट (Village Poverty Report) सामने आई है जिसमें गरीबी का अनुपात देखा जा रहा है। गरीबों के अनुपात में तेजी से गिरावट आई है। सरकारी सहायता की वजह से यह नतीजा सामने आया है। इसके अलावा खाद्य कीमतों(food price)में बदलाव और व्यय का प्रभाव भी देखने को मिला है। इतना ही नहीं सांख्यिकी और कार्यक्रम मंत्रालय की तरफ से भी घरेलू उपभोग व्यय सर्वे किया गया था। साल 2024 में ग्रामीण और शहरी समानता देखी जाए तो काफी कम रही है। गरीबी का अस्तित्व ना के बराबर   साल 2023 और 24 में ग्रामीण इलाकों में गरीबी में गिरावट देखी गई है। यह आकड़ा बताता है कि अब ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी के मामले में लोग उच्च स्तर पर पहुंच गए हैं। यह भी संभावना दिखाई जा रही है कि ग्रामीण और शहरी आबादी एक नया आंकड़ा बनाने वाले हैं। आने वाले साल के लिए रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि गरीबी दर ना के बराबर होगी। उत्तर प्रदेश और बिहार   उत्तर प्रदेश और बिहार का बुनियादी ढांचा देखा जाए तो यहां की गांव में काफी बदलाव देखने को मिला है। ग्रामीण और शहरी दोनों ही इलाकों में आय अंतर बहुत कम हो गया है। मुद्रास्फीति उच्च आय वाले राज्यों की तुलना अगर खपत की मांग से की जाए तो यह काफी कम हो गई है। सभी राज्यों में बचत अधिक हो गया है।

Jasprit Bumrah Injury
SPORTS

Jasprit Bumrah Injury: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, जसप्रीत बुमराह अचानक मैदान से हुए बाहर

Jasprit Bumrah Injury: इस समय खेल के मैदान से टीम इंडिया के फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है. इस खबर से टीम इंडिया को भी बड़ा झटका लगा है. पांचवी टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम को निराशा हाथ लगी है. यह निराशा हार या जीत की नहीं बल्कि टीम इंडिया के खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) को लेकर हुई है. पांचवी टेस्ट मैच से जसप्रीत बुमराह मैदान छोड़कर जाने लगे ऐसा होता देख फैंस हैरान रह गए. टीम इंडिया के मेडिकल स्टाफ के साथ जसप्रीत बुमराह को मैदान से बाहर जाता देखा गया. गुमराह ने खोली दमदार पारी (Jasprit Bumrah Injury)   भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फर्स्ट सीरीज में शानदार फार्म में नजर आए। जसप्रीत बुमराह की कप्तानी ही नहीं बल्कि उनकी गेंदबाजी भी शानदार रही है. फिलहाल इस मैच में टीम इंडिया को बुमराह की काफी जरूरत थी उनका प्रदर्शन भी काफी बेहतर रहा. उन्होंने सीरीज में 32 विकेट लगाए हैं जो सबसे ज्यादा है. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी तक किसी भी गेंदबाज ने ऐसी परफॉर्मेंस नहीं दी है. इसके अलावा बुमराह टीम इंडिया के कप्तान भी बने हुए हैं इस वजह से टीम इंडिया को यह है बड़ा झटका लगने के बराबर है. Jasprit Bumrah has left the SCG: https://t.co/0nmjl6Qp2a pic.twitter.com/oQaygWRMyc — cricket.com.au (@cricketcomau) January 4, 2025 विराट कोहली बने कप्तान   पांचवी टेस्ट मैच के इस मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) शामिल नहीं हुए हैं. टीम के उप कप्तान जसप्रीत बुमराह को मैच की जिम्मेदारी दी गई थी. इस तरह से गुमराह के चले जाने के बाद विराट कोहली(Virat Kohli) ने यह जिम्मेदारी संभाली हुई है. एक बार फिर जब तक बड़ा मैच के मैदान में वापसी नहीं करते हैं तब तक विराट कोहली कप्तानी करेंगे. इसके अलावा मैच को आगे बढ़ते हुए बुमराह की जगह पर गेंदबाजी के लिए नीतीश रेड्डी को देखा जा सकता है. फिलहाल बुमराह को किस तरह की इंजरी (Jasprit Bumrah Injury)हुई है इसके बारे में कोई अधिक जानकारी सामने नहीं आई है.

Protest In Bihar For BPSC Exam
POLITICS

Protest In Bihar For BPSC Exam: बिहार में एक बार फिर प्रदर्शन हुआ जारी, बीपीएससी परीक्षा को दुबारा कराने की मांग

Protest In Bihar For BPSC Exam: BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बड़ी सेना खड़ी हो गई है. इस पक्ष के समर्थक प्रदर्शन (Protest In Bihar For BPSC Exam) करना शुरू कर चुके हैं. बिहार में कई जगह पर ट्रेन को रोका गया है. प्रदर्शनकारियों का यह कहना है कि इस परीक्षा को दुबारा कराया जाए. इसके अलावा पटना के गांधी मैदान में जन सुराज के प्रमुख प्रशांत किशोर धरना प्रदर्शन लेकर बैठे हुए हैं. इसके अलावा छात्रों के समर्थन पप्पू यादव(Rajesh Ranjan) प्रदर्शन का ऐलान कर चुके हैं. जगह-जगह पर चक्का जाम लगाया गया है और ट्रेनों को रोका गया है. सड़कों पर उतरे प्रदर्शनकारी (Protest In Bihar For BPSC Exam)   पप्पू यादव का इस मामले में कहना है कि बिहार के अलावा पूरे देश के छात्रों को लेकर चिंता हो रही है. यह लड़ाई वह लोग सिर्फ परीक्षा के लिए ही नहीं बल्कि छात्रों के भविष्य के लिए लड़ रहे हैं. उनका यह भी कहना है की कोचिंग माफिया और अधिकारियों से मिलकर राजनेता उनके भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं. पेपर लीक का मामला लंबे समय से चला आ रहा है जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. इसके अलावा यह भी कहा गया कि, लाखों छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है. प्रशांत किशोर का अनशन   जन सुराज के कर्ताधर्ता प्रशांत किशोर ने यह भी कहा है कि हम लोग अपना काम कर रहे हैं और हमें अपना काम करने दीजिए. यह अनशन भी जारी रहेगा अभी तक कोई हमारे पास नहीं आया है और आएगा तो देखा जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि पिछले ढाई साल से वह बिहार में काम कर रहे हैं. प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि नितेश कुमार काम नहीं करना चाहते हैं वह केवल सत्ता में बने रहना चाहते हैं यही वजह है की कोविड के समय में भी लोगों को बिल्कुल मदद नहीं मिली थी.

Scroll to Top