100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

सोनी श्रीवास्तव 100टॉप न्यूज में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। सोनी मीडिया में लगभग पिछले 3 सालों से कार्य कर रही हैं और लेखन से लेकर एंकरिंग के क्षेत्र में भी अनुभव है। मनोरंजन की खबरों में सबसे अधिक रुचि रखती हैं, जबकि खेल और राजनीति में भी अच्छी पकड़ है।

Blinkit Ambulance Service
NATIONAL

Blinkit Ambulance Service: ब्लिंकिट के CEO ने जारी की बड़ी सुविधा, सिर्फ 10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस

Blinkit Ambulance Service: अब तक हमारे घर पर ग्रोसरी का सामान केवल 10 मिनट में पहुंच जाता था. लेकिन अब अगर आपके साथ किसी तरह का हादसा होता है तो सिर्फ 10 मिनट में एंबुलेंस भी आपके घर तक पहुंच जाएगी. बता दें कि, ब्लिंकिट(Blinkit) की क्विक कॉमर्स कंपनी ने एम्बुलेंस सर्विस( Blinkit Ambulance Service) को लांच किया है. इस सर्विस की शुरुआत भी ब्लिंकिट की तरफ से सिटी गुरुग्राम से शुरू की गई है. आम जनता के लिए यह सुविधा काफी खास रहने वाली है. एंबुलेंस बुक करने का ऑप्शन   ब्लिंकिट के सीईओ ने इमरजेंसी सर्विस को लांच किया है और इसकी जानकारी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी है. उन्होंने जानकारी को शेयर करते हुए लिखा है, 10 मिनट में एंबुलेंस. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इस भरोसेमंद सर्विस को जल्द से जल्द सिटी के हर कोने तक पहुंचाया जाएगा. इस सर्विस के लिए पहला कदम उठा लिया गया है जिसे गुरुग्राम से शुरू किया गया है. थोड़े समय बाद आपको ब्लिंकिट पर इस सर्विस का ऑप्शन भी दिखने लगेगा. Ambulance in 10 minutes. We are taking our first step towards solving the problem of providing quick and reliable ambulance service in our cities. The first five ambulances will be on the road in Gurugram starting today. As we expand the service to more areas, you will start… pic.twitter.com/N8i9KJfq4z — Albinder Dhindsa (@albinder) January 2, 2025 एंबुलेंस में मिलेगी सुविधा (Blinkit Ambulance Service)   आपको इस एंबुलेंस में कई तरह की सुविधा भी मिलेगी. इसमें लाइफ सेविंग इक्विपमेंट भी मौजूद है ऑक्सीजन सिलेंडर, आईडी स्ट्रेचर मॉनिटर बाकी जरूरी है इमरजेंसी दवाइयां भी मिल जाएगी. इसके अलावा आपको एंबुलेंस में पैरामेडिकल असिस्टेंट भी मिल जाएगा. सर्विस का होगा विस्तार   ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा सनी यह भी बताया है कि इस माध्यम से किसी तरह का मुनाफा कमाना नहीं है बल्कि इस फायदे से कस्टमर को सर्विस देना है. इस सर्विस को सावधानी से आगे बढ़ाया जाएगा। लोगों के लिए यह काफी मददगार साबित होगा. सुविधा से जरूरतमंद लोगों की काफी मदद हो पाएगी जिन्हें समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाता है.

Virat Kohli Find The Ball
SPORTS

Virat Kohli Find The Ball: क्रिकेट के मैदान में गायब हुई बॉल, अंपायर की जेब में गई गेंद विराट कोहली की पड़ी नजर

Virat Kohli Find The Ball: भारत और ऑस्ट्रेलिया(Ind vs Aus) के बीच क्रिकेट मैच शुरू हो चुका है यह खेल सिडनी में खेला जा रहा है. गावस्कर ट्रॉफी 2024 और 2025 के लिए आखिरी टेस्ट में भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने है. मैच के लिए शुरुआत में टीम इंडिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. मैच के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विराट कोहली (Virat Kohli) कमाल करते नजर आते हैं. मैच के दौरान अचानक से गेंद गायब हो जाती है जिसे विराट कोहली ढूंढ निकालते हैं. मैदान में अचानक खोई गेंद   वीडियो में विराट कोहली नॉन स्ट्राइकर पर खड़े होते हैं इसके अलावा शुभमन गेंद का सामना करने के लिए पूरी तरह से तैयार है लेकिन बॉल अचानक से गायब हो जाती है. इसके बाद गेंद को विराट कोहली एक झटके में ढूंढ लेते हैं. अंपायर की जेब में है गेंद(Virat Kohli Find The Ball)   मैच खेलने के दौरान ही बॉलर गेंद फेंकता है और गेंद तेज रफ्तार से कहीं गायब हो जाती है. अंपायर गेंद को ढूंढने लगता है इस दौरान वह अपनी जेब में केंद्र को रखकर भूल जाते हैं. तब विराट कोहली अंपायर से पूछते हैं की गेंद कहां है ? तब अंपायर अपनी जेब से गेंद निकल कर गेंदबाज को देते हैं. Safe to say, #ViratKohli has been quite ‘watchful’ this morning! 😉#AUSvINDOnStar 👉 5th Test, Day 1 LIVE NOW! | #ToughestRivalry #BorderGavaskarTrophy pic.twitter.com/O3gJeWSSCe — Star Sports (@StarSportsIndia) January 3, 2025 इस पूरे सेन को देखते हुए कमेंट्री करने वाले जतिन स्क्रू कहते हैं कि, विराट कोहली एकदम सचेत देखने को मिल रहे हैं उनकी नज़रें गेंद पर ऐसी है कि उन्होंने अंपायर के जेब तक को देख लिया. नहीं बन पाया बड़ा स्कोर   सिडनी में चलने वाले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही क्रिकेटर विराट कोहली बड़ा स्कोर बनाने से चूक गए. विराट कोहली ने पूरे 69 गेंद खेले. इन सभी गेंद में उन्होंने 17 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने ऑफ स्टंप की गेंद पर भी विकेट को गंवाया था.

Space Docking Experiment
NATIONAL

Space Docking Experiment: ISRO ने लांच किया PSLV – C60 SpaDeX,सफल हुआ तो बनेगा ये रिकॉर्ड

Space Docking Experiment: स्पेस डॉकिंग एक्सपेरिमेंट मिशन( PSLV – C60 SpaDeX) को लांच करके भारत ने एक बड़ा कमाल कर दिया है. श्रीहरिकोटा में स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से सोमवार की रात 10 बजे 44.5 मीटर लंबे ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV) -सी60 रॉकेट ने दो छोटे अंतरिक्षयानों चेजर और टारगेट के साथ सफलता की उड़ान भरी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने कहा,”दोनों अंतरिक्षयान सफलतापूर्वक अलग हो गए हैं। चेजर ओर टारगेट को कक्षा में स्थापित कर दिया गया. मिशन निदेशक एम. जयकुमार ने कहा कि मिशन सफल हो गया. वही इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने कहना है कि ,रॉकेट ने 15 मिनट की उड़ान के बाद ही अंतरिक्षयानों को 475 किलोमीटर की वृत्ताकार कक्षा में स्थापित कर दिया. उन्होंने ने आगे कहा है कि डॉकिंग की पूरी प्रक्रिया संभवत: अगले एक सप्ताह में पूरी हो जाएगी. #WATCH | Indian Space Research Organisation (ISRO) launches PSLV-C60 with SpaDeX and innovative payloads from Sriharikota, Andhra Pradesh. First stage performance normal SpaDeX mission is a cost-effective technology demonstrator mission for the demonstration of in-space docking… pic.twitter.com/ctPNQh4IUO — ANI (@ANI) December 30, 2024 डॉकिंग तथा अनडॉकिंग क्षमता को प्रदर्शित करने वाला चौथा देश बना भारत(Space Docking Experiment)   स्पैडेक्स मिशन के पूरा होने के बाद भारत डॉकिंग और अनडॉकिंग की क्षमता वाला चौथा देश बनेगा. पूरे विश्व में अभी केवल तीन देश अमेरिका, चीन तथा रूस अंतरिक्षयान को अंतरिक्ष में डॉक करने में सक्षम हैं. अंतरिक्षयान से दूसरे अंतरिक्षयान के जुड़ने को डॉकिंग और अंतरिक्ष में जुड़े दो अंतरिक्ष यानों के अलग होने को अनडॉकिंग कहते हैं. ISRO ने इस साल की शुरुआत अंतरिक्ष में एक्सरे किरणों का अध्ययन करने वाले मिशन एक्सपोसेट की लॉचिंग के साथ की थी. इसके कुछ ही दिनों बाद अपने पहले सूर्य मिशन ‘आदित्य’ में कामयाबी हासिल की. अब वर्ष का अंत भी भारत ने ऐसे मिशन की लॉचिंग के साथ किया जो अंतरिक्ष में देश के महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को अपने बलबूते हासिल करने के लिए बेहद जरूरी है. इस मिशन के साथ ही विज्ञानी पीओईएम-4 यानी पीएसएलवी आर्बिटल एक्सपेरिमेंटल माड्यूल-4 के तहत प्रयोग भी करेंगे. भारत तीन बार इस तरह का प्रयोग पहले भी कर चुका है. इन प्रयोगों के लिए PSLV60 अपने साथ 24 पेलोड को लेकर जाता है इनमें से 14 विभिन्न इसरो प्रयोगशालाओं से होते हैं और 10 प्राइवेट विश्वविद्यालयों और स्टार्ट अप से होते हैं. डेब्रिस कैप्चर रोबोटिक मैनिपुलेटर,अंतरिक्ष वातावरण में कचरे को कैप्चर करने की क्षमता रखता है. पहले इसरो ने पीएसएलवी सी-58 राकेट का प्रयोग करके पोएम-3 और पीएसएलवी-सी55 मिशन में पीओईएम-2 का इस्तेमाल करके एक सफल प्रयोग किया था. अंतरिक्ष कचरे की समस्या से निपटने में भी मदद मिलेगी. इसरो के POEM मिशन से अंतरिक्ष कचरे की समस्या से भी निजात मिलेगी. पीओईएम इसरो का प्रायोगिक मिशन है. इस तरह से कक्षीय प्लेटफार्म के रूप में PS 4 चरण का उपयोग करके कक्षा में वैज्ञानिक प्रयोग होता है.

Yogi Government Big Announcement
POLITICS

Yogi Government Big Announcement: यूपी में सख्त हुई योगी सरकार, ई-रिक्शा चालकों के लिए किया बड़ा ऐलान

Yogi Government Big Announcement: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi) ने 75 जिलों में ई रिक्शा चालकों को लेकर 1 जनवरी से बड़ा ऐलान किया है. सीएम ने राज्य परिषद की बैठक के दौरान यह फैसला लिया है. योगी आदित्यनाथ ने सड़क सुरक्षा को लेकर निर्देश(Yogi Government Big Announcement) दिए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कहना है कि, बैठक को 5 जनवरी तक खत्म किया जाएगा. इसके बाद 6 से 10 जनवरी तक स्कूल और कॉलेज में सड़क सुरक्षा को लेकर नियम और जागरूकता आयोजित किए जाएंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ के यह दिशा निर्देश महाकुंभ यातायात व्यवस्था को भी बेहतर बनाने की तरफ एक कदम है. सड़क दुर्घटना गंभीर समस्या   सीएम योगी आदित्यनाथ ने सड़क दुर्घटना को लेकर चिंता जताई है. सीएम का यह कहना है कि हर साल 23 से 25 हजार लोगों की मौतें सड़क दुर्घटना की वजह से हो रही है. सड़क सुरक्षा को सिर्फ लखनऊ तक ही सीमित नहीं रखा जाएगा बल्कि पूरे प्रदेश में इसे संपन्न बनाया जाएगा. सीएम का कहना है कि, सड़क सुरक्षा की बैठक की जाएगी जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर आयुक्त आरटीओ पीडब्ल्यूडी के अधिकारी भी शामिल होंगे. इसके अलावा जनपद में हुए कार्यों को लेकर भी 3 महीने पर मूल्यांकन किया जाएगा. पीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश (Yogi Government Big Announcement)   1. योगी आदित्यनाथ का यह कहना है कि उन जगहों को निशाना बनाया जाएगा जहां पर ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही है. दुर्घटना का कारण पता किया जाएगा और कार्य योजना बनाई जाएगी. इसके अलावा ई-रिक्शा पर विशेष ध्यान देना होगा. 2. सड़कों पर सिगनेज लगाया जाएगा जिससे आने जाने वालों को सहूलियत मिलेगी. ई-रिक्शा चालुक्य द्वारा किए गए ओवरलोडिंग को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्हें टर्निंग पॉइंट पर ही रोक दिया जाएगा. ओवरलोड होने की वजह से ही कई दुर्घटनाएं होती है. 3. इसके अलावा हेलमेट सीट बेल्ट और सड़क सुरक्षा को लेकर अन्य मानकों पर भी ध्यान दिया जाएगा.

Bangladesh T20 Captain
SPORTS

Bangladesh T20 Captain: बांग्लादेश को लगा बड़ा झटका, खिलाड़ी नाजमुल हुसैन ने पद से हटने का लिया फैसला

Bangladesh T20 Captain: नए साल की शुरुआत होते ही खेल के मैदान से बड़ी खबर सामने आ रही है. क्रिकेट मैदान के बांग्लादेश खिलाड़ियों से यह खबर जुड़ी हुई है. बता दें कि, बांग्लादेश के कप्तान अपने पद को छोड़ने का फैसला ले चुके हैं. काफी समय से यह अफवाह सामने आ रही थी की टीम के कप्तान नाजमुल हुसैन (Najmul Hossain Shanto) कप्तानी छोड़ेंगे. अब इस खबर पर मोहर लग गई है और यह अफवाह सच साबित हो चुकी है. इसके अलावा बांग्लादेश की t20 टीम ने भी कप्तान को पद से रिमूव करने का फैसला ले लिया है. आधिकारिक तौर पर क्रिकेट बोर्ड की तरफ से 2 जनवरी को यह जानकारी दी गई है. कई कप्तान छोड़ चुके हैं पद(Bangladesh T20 Captain)   नजमुल हुसैन से पहले भी t20 वर्ल्ड कप 2024 के कई कप्तान पद से हटाने का फैसला ले चुके थे. किसी भी फॉर्मेट पर मैच ना खेलने को लेकर बीसीसीआई की तरफ से भी मंजूरी दे दी गई थी. BCCI के एक अधिकारी ने भी यह बताया कि t20 में नजमुल कप्तानी नहीं करेंगे। इस मैच में करेंगे कप्तानी   अब पद से इस्तीफा देने के बाद ऐसा माना जा रहा है की लिटन दास वेस्टइंडीज का मैच जीतने के बाद अभी इस फॉर्मेट पर कप्तानी करेंगे। इसके अलावा नजमुल हुसैन आने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश की तरफ से कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। यह भी अफवाह सामने आ रही थी की वेस्टइंडीज और वनडे स्टैंडिंग कप्तान के रूप में मेहदी हसन टीम की कमान को संभाल रहे हैं। मेहदी हसन ऐसा तब कर रहे थे जब कप्तान चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए थे। अब बांग्लादेश का आगे का मैच देखना काफी दिलचस्प होगा। क्या कैप्टन अपना मन बदलते हैं या नहीं इस तरह से खेल के मैदान में कुछ नया होने वाला है। यह भी पढ़ें – Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी,जाने कब,कहां और किसके साथ खेलेगी टीम

Team India Schedule for New Year 2025
SPORTS

Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के साल 2025 का शेड्यूल हुआ जारी,जाने कब,कहां और किसके साथ खेलेगी टीम

Team India Schedule for New Year 2025: भारतीय क्रिकेट टीम(Team India) नए मिशन के साथ नए साल में एंट्री करेगी. जहां साल 2024 भारतीय टीम के लिए दुख और सुख दोनों से मिला जुला रहा. 2024 में टीम इंडिया ने T20 विश्व कप का खिताब जीता, जबकि टेस्ट और वनडे में रोहित ब्रिगेड को काफी बुरे दिनों से गुजरना पड़ा. अब नए साल में भारतीय टीम से दमदार वापसी की उम्मीद है. 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम 18 टी 20 मैच,12 वनडे मैच तथा 10 टेस्ट मैच खेलेगी. टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल(Team India Schedule for New Year 2025)   दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय टीम को पांच मैचों की T20I सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ खेलनी है, जिसका आगाज 22 जनवरी से होना है. साल 2025 का सबसे पहले मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच जोकि पांचवां टेस्ट मैच होगा वह सिडनी के मैदान में खेलेगी. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच पांचवां टेस्ट 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच खेला जाएगा. ये टेस्ट मैच में जीत हासिल कर टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की रेस में बनी रहेगी. वहीं, टीम इंडिया घरेलू मैदान में अक्टूबर महीने में एशिया कप के साथ साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है. साल 2025 के लिए भारत का शेड्यूल   1. जनवरी से मार्च 2025 तक   3 जनवरी से 7 जनवरी तक – भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच का 5वा टेस्ट मैच (बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी)22 जनवरी से 2 फरवरी तक – भारत इंग्लैंड के बीच पांच दिवसीय टी 20I मैच6 फरवरी से 12 फरवरी तक भारत बनाम इंग्लैंड (तीन मैचों की ODI सीरीज- नागपुर, कट्टाक और अहमदाबाद)20 फरवरी से 9 मार्च तक – चैंपियन ट्रॉफी (दुबई में होगे मैच) 2. साल 2025 के मध्य में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप समेत कई टेस्ट मैच   जून 2025- विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच (यदि क्वालीफाई हुए तो)- लॉर्ड्स क्रिकेट मैदान में खेलना होगा20 जून से 31 जुलाई तक (भारत बनाम इंग्लैंड)- यूके में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 3. अहम द्विपक्षीय सीरीज और ICC टूर्नामेंट   अगस्त 2025- भारत बनाम बांग्लादेश (तीन मैचों की ODI, तीन मैचों की T20I, घर से बाहर)अक्टूबर से नवंबर तक – भारत बनाम वेस्टइंडीज (दो टेस्ट, घर से बाहर)अक्टूबर से नवंबर तक- एशिया कप T20sनवंबर से दिसंबर तक- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (तीन वनडे, 5T20I, घर से बाहर)नवंबर से दिसंबर तक – भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका (दो टेस्ट, 3 वनडे तथा 5 टी20I के सभी मैच घर से बाहर खेलेगी)

Smoking Health Risk
HEALTH

Smoking Health Risk: धूम्रपान छिन सकती हैं आपकी जिंदगी के 10 साल, स्टडी में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Smoking Health Risk: स्मोकिंग(Smoking) न केवल स्वास्थ्य के लिए खतरनाक है, बल्कि यह जीवन को भी छोटा कर सकती है. हाल ही में की गई स्टडी से पता चला है कि smoking health Risk सिर्फ शारीरिक समस्याओं तक सीमित नहीं हैं, बल्कि यह औसत जीवन प्रत्याशा को 10-11 साल तक कम कर सकती है. यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) की इस स्टडी के अनुसार, एक सिगरेट पुरुषों की उम्र में औसतन 17 मिनट और महिलाओं की उम्र में 22 मिनट तक की कटौती कर सकती है. इस स्टडी ने सिगरेट पीने की आदतों और उनके स्वास्थ्य पर लंबे समय तक पड़ने वाले प्रभावों पर गहराई से अध्ययन किया है. 10 साल की जिंदगी का नुकसान(Smoking Health Risk)   स्टडी के अनुसार, जो लोग smoking addiction को नहीं छोड़ते हैं, वे अपने जीवन के लगभग एक दशक को खो सकते हैं. 20 सिगरेट का एक सामान्य पैक पीने से व्यक्ति के जीवन से सात घंटे कम हो सकते हैं. ऐसे में यह स्पष्ट है कि स्मोकिंग न केवल आपकी उम्र को कम करती है, बल्कि आपके स्वस्थ जीवन के सालों को भी छीन लेती है. यह स्टडी बताती है कि स्मोकिंग छोड़ने की कोशिश बेहद जरूरी है. स्मोकिंग छोड़ने का प्रभाव   स्मोकिंग छोड़ना आपकी सेहत को सुधार सकता है और खोए हुए जीवन को वापस लाने में मदद कर सकता है. एक व्यक्ति जो रोजाना 10 सिगरेट पीता है, यदि वह एक हफ्ते तक सिगरेट छोड़ दे, तो वह अपनी जिंदगी के एक दिन को खोने से बचा सकता है. Quit smoking benefits के अनुसार, आठ महीने तक सिगरेट न पीने से एक महीने का जीवन बचाया जा सकता है. जल्दी बुढ़ापा और बीमारियां   धूम्रपान न केवल बीमारियों का कारण बनता है, बल्कि यह आपको जल्दी बूढ़ा भी बना देता है. स्टडी में बताया गया कि 60 साल का धूम्रपान करने वाला व्यक्ति 70 साल के गैर-धूम्रपान करने वाले व्यक्ति जैसा स्वास्थ्य रखता है. Life expectancy smoking के लिए स्मोकिंग छोड़ना ही सबसे अच्छा विकल्प है.

Dr.Manmohan Singh Death
NATIONAL

Dr.Manmohan Singh Death: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन के बाद सात दिन का हुआ राजकीय शोक,देखिये पूरी जानकारी

Dr.Manmohan Singh Death: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह (Dr.Manmohan Singh) के निधन के बाद राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा को आधा झुका दिया गया है. पूर्व प्रधानमंत्री का 92 वर्ष की आयु में गुरुवार की शाम को निधन हो गया. वही भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री के निधन के बाद शुक्रवार के लिए निर्धारित सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और 7 दिनों का राष्ट्रीय शोक घोषित किया है. किसे कहते हैं राजकीय शोक (Dr.Manmohan Singh Death)   देश में जब कोई बड़ा नेता,कलाकार या ऐसा शख्स जो अपने जीवनकाल में राष्ट्र के लिए महत्वपूर्ण कार्य किया होता है तो उनके निधन पर राजकीय शोक मनाया जाता है. पहले राजकीय शोक घोषित करने का अधिकार राष्ट्रपति के पास था. राष्ट्रपति केंद्र सरकार की सलाह पर राजकीय शोक घोषित करते थे, लेकिन नियमों में बदलाव के बाद अब राज्य सरकारें अपने अपने हिसाब से इसकी घोषणा कर सकते हैं. कई बार केंद्र और राज्य सरकारें अलग-अलग राजकीय शोक घोषित करती हैं. राजकीय शोक पर रहेगी सरकारी छुट्टी ?   राजकीय शोक की घोषणा होने पर विद्यालयों या सरकारी संस्थानो में कोई छुट्टी नहीं होती हैं। केंद्र सरकार के 1997 के अनुसार राजकीय शोक के दौरान कोई सरकारी छुट्टी नहीं रहेगी. नियमों के अनुसार, जब किसी राष्ट्रपति या प्रधानमंत्री की मौत पद पर रहते हुए होती है तो उस परिस्थिति में सरकारी छुट्टी घोषित की जाएगी. वही केंद्र या राज्य की सरकारे चाहें तो अपने हिसाब से छुट्टी की घोषणा कर सकती है. भारतीय झंडे को फहराने के नियम के अनुसार,राजकीय शोक के समय राज्य तथा केंद्र सचिवालय समेत सभी सरकारी कार्यालयों में लगे राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया जाता है. इसके अलावा कोई भी औपचारिक या सरकारी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाता. इस दौरान आधिकारिक मनोरंजन पर भी प्रतिबंध रहता है. इस दौरान सिर्फ विशेष काम ही किए जाते हैं. कितने दिनों का होता है राजकीय शोक?   राजकीय शोक कितने दिन का हो इसकी कोई लिमिट नहीं है. सरकारें अपने हिसाब से राजकीय शोक का ऐलान करती हैं. उदाहरण के तौर पर जब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की मौत हुई तो सात दिन का राजकीय घोषित किया गया था. जबकि पूर्व रक्षा मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की मौत हुई थी तो तीन दिन का राजकीय शोक का ऐलान किया गया था.

Swiggy Most Ordered Item
NATIONAL

Swiggy Most Ordered Item: 8.3 करोड़ ऑर्डर के साथ बिरयानी बनी देश में सबसे ज्यादा ऑडर की जाने वाली डिश,जाने दूसरे नंबर में हैं कौन

Swiggy Most Ordered Item: नौवें साल में भी भारतीयों की पहली पसंद बिरयानी(Biryani) बनी. साल 2024 में एक जनवरी से 22 नवंबर के बीच 8.3 करोड़ बिरयानी के ऑर्डर किए गए. इस तरह से देखा जाए तो हर मिनट 158 और हर सेकंड दो बिरयानी ऑर्डर किए. इसके बाद डोसा 2.3 करोड़ ऑर्डर के साथ दूसरे स्थान पर रहा. स्विगी की ‘फूड ट्रेंड रिपोर्ट’ के मुताबिक,बिरयानी लगातार नौवें साल भी सबसे अधिक ऑर्डर किया जाने वाला खाद्य पदार्थ रहा. इसमें से चिकन बिरयानी 4.9 ऑर्डर के साथ सबसे ऊपर स्थान रखता है. साउथ इंडिया में हैदराबाद के लोगों ने सबसे ज्यादा 97 लाख चिकन बिरयानी ऑर्डर किए. बंगलूरू 77 लाख ऑर्डर के साथ दूसरे और चेन्नई 46 लाख के साथ तीसरे स्थान पर रहा. चिकन बर्गर के बाद बिरयानी देर रात खाई जाने वाली दूसरी सबसे पसंदीदा डिश रही. देर रात 12 से 2 बजे के बीच चिकन बर्गर(chicken burger) के 18.4 लाख ऑर्डर हुए. मसाला डोसा के लिए सबसे ज्यादा ऑर्डर बंगलूरू से आए हैं. बंगलुरू के लोगों ने 25 लाख डोसा ऑर्डर किया है. वही देश की राजधानी दिल्ली,चंडीगढ़ और कोलकाता में आलू पराठा,छोले और कचौरी सबसे ज्यादा मंगाए गए हैं. बंगलूरू के ग्राहक ने मंगाया सबसे महंगा पास्ता   बंगलूरू के एक ग्राहक ने इस साल पास्ता पर 49,900 रुपये खर्च किए. उसने लगभग 55 अल्फ्रेडो, 40 मैक एंड चीज और 30 स्पेगेटी प्लेट्स ऑर्डर कीं. डिनर के ऑर्डर लंच से 29% ज्यादा कुल 21.5 करोड़ रहे. लंच पर भारी पड़ा डिनर   स्विगी के प्लेटफार्म में इस साल डिनर के लिए 21.5 करोड़ ऑर्डर आए,जो कि लंच की तुलना में करीब 29 फीसदी अधिक है. स्नैक्स में चिकन रोल पसंदीदा   चिकन रोल 24.8 लाख ऑर्डर के साथ सबसे पसंदीदा स्नैक्स रहा. चिकन मोमोज 16.3 लाख ऑर्डर के साथ दूसरे और पोटैटो फ्राइज 13 लाख ऑर्डर के साथ तीसरे स्थान पर रहा. डिलीवरी के लिए 1.96 अरब किमी की यात्रा(Swiggy Most Ordered Item)   रिपोर्ट के मुताबिक, स्विगी के डिलीवरी पार्टनर्स ने कुल 1.96 अरब किलोमीटर की यात्रा तय की. यह कश्मीर से कन्याकुमारी तक 5.33 लाख बार जाने के बराबर है. मुंबई के कपिल कुमार पांडे ने 10,703 ऑर्डर डिलीवर किए, जो सबसे ज्यादा है. कोयंबटूर की कलीश्वरी एम 6,658 ऑर्डर डिलीवर कर महिला पार्टनर्स में सबसे आगे रहीं.

High Security Number Plate Rate
AUTO

High Security Number Plate Rate: हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट का रेट महाराष्ट्र में बढ़ा, जानिए क्या है अब नया रेट

High Security Number Plate Rate: दो पहिया वाहन हो या तीन पहिया वाहन हो उसके लिए 200mm X 100mm तथा 285mm X 45mm आकार की प्रत्येक एच एस आरपी प्लेट की कीमत 219.9 रुपये होगी. जबकि चार पहिया वाहन हो या उससे अधिक पहिया वाहन के लिए 500mm X 120mm तथा 340mm X 200mm आकार की प्लेट की लागत 342.41 रुपये होगी. महाराष्ट्र में 1 अप्रैल, 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों में हाई-सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate Rate) लगाने के लिए वाहन मालिकों को 531 रुपये से 879 रुपये तक की कीमत अदा करनी होगी. महाराष्ट्र परिवहन विभाग ने यह जानकारी दी है. परिवहन विभाग का भुगतान लिंक बुधवार से सक्रिय हो गया है. इस कीमत में नंबर प्लेट के स्नैप लॉक की लागत और माल एवं सेवा कर (GST) भी शामिल है. ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल एवं स्कूटर जैसे दोपहिया वाहनों के लिए HSRP लगाने की लागत 531 रुपये,ऑटो-रिक्शा जैसे तिपहिया वाहनों के लिए 590 रुपये,चार पहिया वाहन जैसे कार तथा चार पहिया ने अधिक पहिया वाले वाहन जैसे बस,ट्रक,टैंकर एवं ट्रेलर जैसे बड़े वाहनों के लिए 879 रुपये कीमत होगी. 18 प्रतिशत की दर से लगेगा जीएसटी   अप्रैल, 2019 से पहले पंजीकृत हुए वाहनों में HSRP लगवाने के लिए राज्य परिवहन निगम ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट अपॉइंटमेंट की सुविधा दी हुई है. वेबसाइट में विभिन्न प्रकार के वाहनों के लिए HSRP का रेट भी दर्शाया गया है. इन पर 18 % की दर से GST भी लगेगी. दो पहिया वाहन हो या तीन पहिया वाहन हो उसके लिए 200mm X 100mm तथा 285mm X 45mm आकार की प्रत्येक HSRP प्लेट की कीमत 219.9 रुपये होती हैं। वहीं,चार या उससे अधिक पहिया वाहनों के लिए 500mm X 120mm तथा 340mm X 200mm आकार की प्लेट की कीमत 342.41 रुपये होती हैं. स्नैप लॉक की कीमत(High Security Number Plate Rate)   सभी तरह के वाहनों के लिए स्नैप लॉक और तीसरे पंजीकरण चिह्न की लागत,GST को छोड़कर,क्रमशः 10.18 रुपये और 50 रुपये होगी. HSRP लगाने के लिए GST का हिस्सा दो पहिया वाहन और ट्रैक्टर के लिए 81 रुपये,तीन पहिया वाहन के लिए 90 रुपये और चार या उससे अधिक पहिया वाहनों के लिए 134.10 रुपये होता हैं.

Scroll to Top