Kisan Vikas Patra: सरकार ने किसानों के पैसे डबल करने के लिए निकाली कौन सी स्कीम,क्या कहते है उसको जाने सब कुछ
Kisan Vikas Patra: सरकार ने साल 1988 में किसान विकास पत्र(Kisan Vikas Patra) नाम से एक सरकारी स्कीम लायी थी. यह स्कीम पहले सिर्फ किसानों के लिए थी। किसान बिना किसी रिस्क के इस स्कीम में निवेश कर अपने पैसे को डबल कर सकते हैं. बाद में इस स्कीम को सबके लिए ओपन कर दिया गया. अब कोई भी इस स्कीम में अपना पैसा लगा सकता है। यह एक स्मॉल सेविंग स्कीम है. सरकार हर तीन महीने में इस स्कीम पर ब्याज दर तय करती है. इस स्कीम में एक तय समय में निवेशक का पैसा डबल हो जाता है. आप जितने चाहें, उतने किसान विकास पत्र(Kisan Vikas Patra) खुलवा सकते हैं. आइए विस्तार से जानते हैं. कौन उठा सकता है Kisan Vikas Patra का फायदा? इंडिया पोस्ट की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, कोई भी वयस्क व्यक्ति किसान विकास पत्र में निवेश कर सकता है. साथ ही तीन वयस्क मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोलकर भी इसमें पैसा लगा सकते हैं. इसके अलावा,नाबालिग व्यक्ति या मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की ओर से अभिभावक भी इस स्कीम में निवेश कर सकते हैं और अगर 10 साल से ज्यादा उम्र का कोई नाबालिग है, तो वह भी अपने नाम से इस स्कीम में निवेश शुरू कर सकता है. कैसे करें अप्लाई? 1.KVP में निवेश करने के लिए इसके फॉर्म को अच्छे से भरकर डाकघर या बैंक में जमा करना होता हैं. 2.इसमें KYC की प्रक्रिया अनिवार्य है।इसमें आपको आईडी और पता प्रमाण कॉपी के रूप में आधार कार्ड,वोटर आईडी,पैन,ड्राइवर का लाइसेंस, पासपोर्ट में से एक जमा करना होता हैं. 3. इसके बाद पेपर सत्यापित हो जाने के बाद, आपको पैसा जमा करना होगा। पैसा जमा आप नकद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट द्वारा कर सकते हैं. 4. नकदी के मामले में, आपको तुरंत KVP का प्रमाणपत्र मिल जाएगा।इसको आप सुरक्षित रखे क्योंकि जब मैच्योरिटी का समय हो जाएगा तब इसे जमा करना होगा. कितने दिन में होगा पैसा डबल? KVP में वर्तमान समय में 7.5 % ब्याज दर मिल रही है. यह सालाना चक्रवृद्धि ब्याज दर है. बता दें कि इसमें जमा किया गया पैसा 115 महीने यानी 9 साल और 7 महीने में दुगना हो जाता है.