100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

सोनी श्रीवास्तव 100टॉप न्यूज में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। सोनी मीडिया में लगभग पिछले 3 सालों से कार्य कर रही हैं और लेखन से लेकर एंकरिंग के क्षेत्र में भी अनुभव है। मनोरंजन की खबरों में सबसे अधिक रुचि रखती हैं, जबकि खेल और राजनीति में भी अच्छी पकड़ है।

The Motor Show
AUTO

The Motor Show: भारत मंडपम में होगा बड़ा कार्यक्रम, मारुति और महिंद्रा जैसी कंपनियां लेंगी हिस्सा

The Motor Show: जिन लोगों को नहीं-नई गाड़ियां खरीदना पसंद होता है वह इसके शो को भी देखना पसंद करते हैं. अगले महीने यानी की नए साल से भारत मंडपम में(Bharat Mandapam) गाड़ियों का मेला लगने वाला है. भारत मंडपम में 17 से 22 जनवरी तक द मोटर शो (The Motor Show) का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा लेने वाली है. आप इस कार्यक्रम में गाड़ियों के एक से बढ़कर एक कलेक्शन को देख सकते हैं. ऑटो कंपनियां लेंगी हिस्सा   इस बड़े आयोजन में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा लेने वाली है. इसके अलावा 34 वाहन निर्माता भी भाग लेंगे और अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने भी यह कहा है कि यह आयोजन अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी रखेगा. आयोजन में भाग लेने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टोयोटा, हुंडई मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, स्कोडा इंडिया भी शामिल है. इन गाड़ियों का होगा प्रदर्शन   विक्रम के दौरान बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज़, पोर्शे इंडिया, बीवाईडी जैसी लक्जरी गाड़ियां शामिल होंगी. दो पहिया गाड़ियों की बात करें तो टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल की भागीदारी रहने वाली है. यह कंपनियां भी ले रही है हिस्सा (The Motor Show)   अधिकारी मेनन ने यह भी बताया है कि एथेर एनर्जी, टीआई क्लीन मोबिलिटी, ईकेए मोबिलिटी ओला इलेक्ट्रिक और विनफास्ट जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां इस प्रदर्शन में हिस्सा दे रही है. संयोजन का पहला हिस्सा 11 से 18 जनवरी को शुरू किया जाएगा. इस दौरान आपको कई तरह की गाड़ियों का कलेक्शन देखने को मिलेगा। यह कई बार आयोजित किया जा चुका है. लग्जरी गाड़ियों के प्रेमी इस इवेंट को ज्वाइन कर सकते हैं यह सभी के लिए एक खास एक्सपीरियंस रहने वाला है.

Job Scam Allegations
POLITICS

Job Scam Allegations: गोवा की CM की पत्नी ने बढ़ाई संजय सिंह की मुश्किलें, ठोका मनहानी का केस

Job Scam Allegations: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod Sawant) की पत्नी सुलक्षणा सावंत (Sulakshana Sawant) ने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह(Sanjay Singh) की मुश्किलों को बढ़ा दिया है. संजय सिंह के खिलाफ 100 करोड रुपए की मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. कोर्ट की तरफ से इस मामले में संजय सिंह को नोटिस भी जारी (Job Scam Allegations) किया गया है. नोटिस का जवाब देने के लिए संजय सिंह को 10 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया है. बता दें कि, 4 दिसंबर को संजय सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान ही कैश फॉर जॉब घोटाले को लेकर गोवा के सीएम पर आरोप लगाए थे. ड्रेस कांफ्रेंस के दौरान संजय सिंह ने सीएम की पत्नी सुलक्षणा सावंत का भी नाम रिवील किया था. सुलक्षणा की डिमांड माफी मांगे संजय सिंह(Job Scam Allegations)   कोर्ट में सुलक्षणा सावंत ने संजय सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उन्होंने अपनी शिकायत में नेशनल और रिजिनल चैनल समेत कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कही गई बात को लेकर शिकायत दी है. सुलक्षणा सावंत का कहना है कि यह उनकी छवि को खराब करने जैसा है. सुलक्षणा सिंह ने कोर्ट में यह भी अपील की है कि संजय सिंह को बिना किसी शर्त के माफी मांग लेनी चाहिए. #WATCH | Panaji, Goa: Goa Chief Minister Pramod Sawant’s wife files Rs 100-crore defamation case against AAP MP Sanjay Singh | Krishna V. Salkar, BJP MLA says, ” In the job scam, CM’s wife had come and allegations were made on her and it is not right. Till now we have seen… pic.twitter.com/tSiJzwnLoO — ANI (@ANI) December 17, 2024 लोगो को किया गया मजबूर   वहीं गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने मामले को लेकर कहा है कि कैश फॉर जॉब मामले में उनके परिवार का कोई लेना देना नहीं है. जो लोग उन पर झूठे आरोप लगा रहे हैं उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी भी दी थी. सीएम ने यह भी बताया कि पुलिस इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है. कई उम्मीदवार है जिन्होंने गोवा में ही एफआईआर दर्ज कराई थी. इनमें वह लोग शामिल थे जिन्हें नौकरी के बाद में लाखों का भुगतान करने पर मजबूर किया गया था.

Lava Blaze Duo Review
TECH

Lava Blaze Duo Review: भारतीय कंपनी लावा ने चीनी कंपनियों की बढ़ाई टेंशन, लॉन्च किया Dual स्क्रीन वाला सस्ता 5G स्मार्टफोन

Lava Blaze Duo Review: भारतीय कंपनी लावा(Lava) ने नए साल से पहले अपने ग्राहकों को एक शानदार तोहफा दिया है. कंपनी ने किफायती सेगमेंट में नया स्मार्टफोन को लॉन्च किया है. जिसका नाम Lave Blaze Duo 5G है जो कि डुअल डिस्प्ले में है,जो इसे अन्य फोनों से अलग बनाती है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर और पावर के लिए बड़ी बैटरी दी हुई हैं. इसमें 3D कर्व्ड डिस्प्ले है. इस फीचर पैक्ड स्मार्टफोन की कीमत कितनी है और इसमें क्या स्पेक्स दिए गए हैं। आइए, जानते हैं. Lava Blaze Duo Review: कीमत और वेरिएंट   6GB रैम + 128GB स्टोरेज: 16,999 रुपये8GB रैम + 128GB स्टोरेज: 17,999 रुपयेकलर: सेलेस्टियल ब्लू और आर्कटिक व्हाइट अवेलेबिलिटी और शुरुआती ऑफर   लावा ब्लेज डुओ 5G ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया पर 20 दिसंबर से बिक्री के लिए आने वाला है. ग्राहक 22 दिसंबर तक HDFC बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड से दो हजार रुपये की बैंक छूट का लाभ ले सकते हैं. कैसे हैं स्पेसिफिकेशन   Lava Blaze Duo में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67-इंच 3D कार्ड एमोलेड डिस्प्ले है. रियर कैमरा मॉड्यूल के बगल में पीछे की तरफ एक सेकेंडरी 1.58 इंच एमोलेड डिस्प्ले भी है, जो रियर कैमरे से सेल्फी लेने,कॉल रिसीव करने,नोटिफिकेशन देखने, म्यूजिक कंट्रोल करने समेत कई फंक्शनलिटी प्रदान करता है. पीछे की तरफ डुअल-कैमरा सिस्टम है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा है.  इसमें 16 MP का कैमरा सेंसर है. फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 प्रोसेसर है. इसमें वर्चुअल रैम का सपोर्ट मिलता है. स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई हैं. यह USB-C के जरिए 33 W फास्ट वायर्ड चार्जिंग करता है. लावा ब्लेज डुओ 5G   प्राइमरी डिस्प्ले: 6.67-इंच 3D कार्ड एमोलेड, FHD+ रेजॉल्यूशन,120Hz रिफ्रेश रेटसेकेंडरी डिस्प्ले: 1.58-इंच एमोलेडप्रोसेसर: मीडियाटेक डाइमेंशन 7025रैम: 8GB / 6GB (LPDDR5)स्टोरेज: 128GB UFS 3.1रियर कैमरा: 64MP + 2MP मैक्रोफ्रंट कैमरा: 16MPबैटरी: 5000mAhचार्जिंग: 33W वायर्ड इस फोन का मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुए रेडमी नोट 14 से होता है. इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7025 अल्ट्रा प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 45W चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,110 mAh की बैटरी दी गई है. इसके 6 जीबी रैम और 128 जीबी वेरिएंट कीमत 17,999 रुपये है. यह भी पढ़ें- Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका

Ajab Gajab Shadi
CURRENT MAGAZINE

Ajab Gajab Shadi: जयमाला पहनाई, सिंदूर लगाया फिर 7 फेरों से पहले अचानक दूल्हा मंडप पर गिरा… दुल्हनिया बोली- शादी कैंसिल

Ajab Gajab Shadi: झारखंड (Jharkhand) राज्य के देवघर जिले के मोहनपुर क्षेत्र के घोरमारा में एक अनोखी शादी का मामला सामने आया है, जहां कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने एक जोड़े के सपनों को चकनाचूर कर दिया हैं. इस दिलचस्प घटना में दुल्हे की कंपकंपाती हालत ने ना केवल शादी रुकवा दी बल्कि दुल्हन ने भी शादी से इनकार कर दिया. यह घटना उस समय घटी जब दूल्हा जिसका नाम अर्णव तथा दुल्हन अंकिता की विवाह की रस्में चल रही थी।वर पक्ष तथा वधु पक्ष ने आपसी सहमति से एक निजी गार्डन में शादी का इंतजाम किया था. दूल्हे को लगाए इंजेक्शन   दूल्हे के बेहोश हो जाने पर एक स्थानीय डॉक्टर को भी बुलाया गया. डाक्टर ने आकर दूल्हे को स्लाइन देकर ठंड से बचाव वाला इंजेक्शन लगाया तब जाकर करीब एक से डेढ़ घंटे बाद दूल्हे को होश आ पाया. मंडप में दूल्हा फिर से बैठने को तैयार हुआ, लेकिन दुल्हन ने फेरे लेने से इनकार कर शादी को तोड़ दी. दुल्हन ने कहा कि पक्का दूल्हे को कोई बीमारी है. तभी मंडप में गिरा है। और अब मैं इससे शादी नहीं करूंगी। पहले तो दूल्हा तथा अन्य नाते रिश्तेदार वाले दुल्हन को समझने लगे और कहने लगे कि शादी मत तोड़ो. लेकिन दुल्हन अपनी बात पर अड़ी रही तो दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. हंगामे में सुबह के 5 बज गए. वापस लौटी बारात(Ajab Gajab Shadi)   जब मामला नहीं बना तो कुछ लोगों ने मोहनपुर थाना पुलिस को पूरी जानकारी दी।थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार अपने सहयोगियों के साथ में मैरिज गार्डन में पहुंचे. पुलिस ने भी पहुंचकर वर तथा वधु पक्षों को समझाया बुझाया,लेकिन वधु नहीं मानी,तो वर पक्ष बारात लेकर वापस बैरंग लौट गया. दुल्हन पक्ष भी अपने घर वापस लौट गया। अब ये शादी इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Increase Followers in Instagram
TECH

Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं? यहां जानें सबसे बेस्ट तरीका

Increase Followers in Instagram: इंस्टाग्राम(Instagram) इस समय दुनियाभर में सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स में से एक है. भारत में इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि देश में करीब 516.92 मिलियन एक्टिव यूजर्स हैं. इंस्टाग्राम पर यूजर्स फोटो, वीडियो शेयर करते हैं. अगर आप भी इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपको कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का तरीका(Increase Followers in Instagram)    ओरिजिनल प्रोफाइल फोटो   इंस्टाग्राम में ज्यादा फॉलोअर्स चाहते हैं,तो आपको प्रोफाइल्स पिक्चर में अपनी वास्तविक फोटो लगानी चाहिए।अगर आप अपने एकाउंट में वास्तविक फोटो नहीं लगाते हैं,तो इंस्टाग्राम यूजर को ऐसा लग सकता है कि एकाउंट फर्जी हो सकता है और वे ऐसे किसी एकाउंट पर भरोसा नहीं करते हैं. ऐसे में आपको हमेशा ओरिजिनल फोटो ही लगानी चाहिए. सर्च फ्रेंडली यूजरनेम   अगर आप इंस्टाग्राम में एक्टू यूजर हैं, तो आपने इस प्लेटफॉर्म पर कई अटपटे नाम वाले प्रोफ़ाइल भी देखें होंगे. ये प्रोफाइल नाम दिखने में भले दिलचस्प लगते हों, लेकिन ऐसे नाम वाले प्रोफाइल को इंस्टाग्राम पर ढूंढना बढ़ा मुश्किल होता है. ऐसे में आपको ऐसा प्रोफाइल नाम रखना है, जिसे यूजर आसानी से सर्च कर पाएं।यूजर नेम के साथ कंपनी या ब्रांड का नाम भी लिख सकते हैं. इसके अलावा, आपका यूजनेम अधिकतम 30 कैरेक्टर का ही होना चाहिए. बिजनेस अकाउंट   इंस्टाग्राम में यूजर को बिजनेस एकाउंट में जाने का भी मौका मिलता है. बिजनेस एकाउंट की रीच सामान्य अकाउंट से ज्यादा होती है. ऐसे में आपको अपने अकाउंट को बिजनेस अकाउंट में स्विच कर लेना चाहिए. बिजनेस अकाउंट में स्विच करते ही यूजर्स को कई सारे दूसरे फीचर्स जैसे – इनसाइट मिलते हैं. क्वॉलिटी और शानदार कंटेंट   इंस्टाग्राम पर आपका कॉन्टेंट जितना मजेदार होगा, उसकी रीच उतनी ही ज्यादा होगी. ऐसे में आपको रोचक और रोचक कॉन्टेंट तैयार करना चाहिए. हमारी सलाह रहेगी कि आप ऐसा कॉन्टेंट तैयार करें, जिसमें तथ्यों को रोचक तरीके से बताया जाए. कंटेंट जितना शानदार होगा आपके फॉलोअर्स उतनी ही तेजी से बढ़ेंगे. रील कंटेंट के लिए ट्रेंडिंग गानों का चयन कर सकते हैं. अट्रैक्टिव कैप्शन   कॉन्टेंट के साथ ही साथ आपका कैप्शन भी सुन्दर होना चाहिए. कई बार कैप्शन में लिखी गई दो लाइन्स को ही यूजर काफी पसंद करते हैं. इससे वे आपको एकाउंट को फॉलो भी कर सकते हैं. इंस्ट्राग्राम पर यूजर को कैप्शन लिखने के लिए 2200 शब्द इस्तेमाल कर सकता है.

Indian vs Australia Test Match
SPORTS

Indian vs Australia Test Match: ऑस्ट्रेलियाई टीम को लगा बड़ा झटका, तेज गेंदबाज हुए जख्मी

Indian vs Australia Test Match: खेल के मैदान से एक बुरी खबर सामने आ रही है ऑस्ट्रेलियाई टीम अपना सबसे तेज गेंदबाज खिलाड़ी खोने की कगार पर आ गई है. बता दें कि, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है. इस सीरीज का तीसरा मैच मैदान में खेला जा रहा था जिस दौरान बड़ा हादसा हुआ. इस मैच के दौरान ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपना तेज गेंदबाज घायल होने से झटका लगा है. मैच का चौथा दिन चल रहा था और खिलाड़ी ने ओवर फेंका जिसके बाद पिंडली में दर्द की शिकायत सामने आई. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हुए जख्मी   खिलाड़ी जिस समय चोटिल हुए वह मैच के मैदान से बाहर जा रहे थे इस दौरान उन्होंने बाकी खिलाड़ियों से बातचीत की. चोट लगने के बाद उन्हें स्कैन के लिए भेजा गया. खिलाड़ी के छोटे होने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने उनकी जगह पर मिचेल मार्श को गेंदबाजी करने के लिए चुना. यह फैसला इस वजह से लिया गया ताकि स्टार्क और कमिंग्स को ज्यादा देर तक बॉलिंग के लिए मैदान में ना रहना पड़े। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड पहले भी अपने क्रिकेट करियर में कई बार जख्मी हो चुके हैं. दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे हेजलवुड   अब दूसरे टेस्ट मैच में जोश हेज़लवुड(Josh Hazlewood) के मैच में नजर नहीं आए थे उनकी जगह पर स्कॉट बोलैंड ने यह पारी खली थी. तीसरे टेस्ट मैच के लिए हालांकि उनकी वापसी हुई थी तब उन्होंने 6 ओवर गेंदबाजी की और 22 रन बनाए थे. अब गेंदबाज के स्कैन के बाद यह पता चलेगा की वह चौथे टेस्ट मैच के लिए फिट है या नहीं. Josh Hazlewood managed just one over before leaving the field raising concerns of recurrence of side issue. #AUSvINDhttps://t.co/WEtayVlk3W — cricket.com.au (@cricketcomau) December 17, 2024 ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले ये मैच(Indian vs Australia Test Match)   हेजलवुड ऑस्ट्रेलिया के लिए तीन फॉर्मेट ऑलरेडी खेल चुके हैं. खिलाड़ी ने टेस्ट मैच में 71 मैच में 278 विकेट और 91 वनडे मैच खेले हुए हैं. इंटरनेशनल मैच की बात करें तो 138 विकेट और 52 t20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के लिए खिलाड़ी ने साल 2014 में डेब्यू किया था.

Bees Attack Congress Workers
POLITICS

Bees Attack Congress Workers: उड़ीसा से सामने आया अजीबो गरीब मामला, मधुमक्खियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को किया परेशान

Bees Attack Congress Workers: अक्सर भारत में किसी न किसी मुद्दे को लेकर विरोध प्रदर्शन होता रहता है. प्रदर्शनकारियों को भी जोश में देखा जाता है। प्रदर्शनकारी मांग करते हैं, धरना देते हैं, इस तरह के प्रदर्शन के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर से एक अजीबो गरीब मामला सामने आ रहा है जहां प्रदर्शनकारियों को आखिर में हार माननी पड़ती है और धरने से उठाना पड़ता है. विरोध प्रदर्शन के दौरान मक्खियों का हमला चारों तरफ अफरा तफरी मचा देता है. प्रदर्शन के दौरान हुआ यह वाक्य   भुवनेश्वर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. मिली जानकारी के मुताबिक, आईएएस अधिकारी विष्णुपद सेठी के घर पर प्रदर्शन किया जा रहा था. प्रदर्शन के दौरान ही मधुमक्खियों का हमला शुरू हो गया जिससे बचने के लिए सभी प्रदर्शनकारी, पुलिसकर्मी और मीडिया कर्मी जगह से उठ गए. मधुमक्खियों के हमले से हर तरफ अफरा तफरी मच गई. Bee-ware of protests! Congress workers in #Bhubaneswar attacked by swarm of bees 🐝#Odisha #congresskelaggaye pic.twitter.com/ad793gLIUi — Amit Sahu🇮🇳 (@amitsahujourno) December 16, 2024 मधुमक्खियों ने हटाया कांग्रेस का झंडा(Bees Attack Congress Workers)   प्रदर्शन के दौरान मधुमक्खियों के हमले की वजह से कांग्रेस(Congress ) का झंडा भी हटता हुआ नजर आता है. इस झंडे को मधुमक्खियां हटाने की कोशिश करती हैं. सभी लोग जगह से उठ खड़े होते हैं और अपनी अपनी बाइक स्टार्ट करके मौके से निकल जाते हैं. इस दौरान कई कार्यकर्ता मधुमक्खियों के हमले से बचने के लिए कांग्रेस के पोस्टर को ओढ़ते हुए नजर आते हैं. क्या था पूरा मामला   आईएएस अधिकारी विष्णुपद सेठी को सीबीआई की तरफ से 10 लाख रुपए का नोटिस दिया गया था. इस फैसले के बाद ही हर कोई उनकी गिरफ्तारी की मांग करने लगा और प्रदर्शन पर बैठ गए. प्रदर्शनकारियों ने इस अधिकारी के घर पर लाठी डंडे भी फेके. मधुमक्खियों के हमले से प्रदर्शन को बीच में ही छोड़ लोग चले गए.

America School Firing
WORLD

America School Firing: क्रिसमस से पहले अमेरिका के स्कूल में हुई जमकर गोलीबारी, गई इतने लोगो की जान

America School Firing: आजकल अपराध के मामले बेहद ही बढ़ते जा रहे हैं आए दिन नए-नए मामले सुनने को मिलते हैं. आज अमेरिका के एक स्कूल में गोलीबारी की घटना हुई है जिसमें कई लोगों की जान गई तो कई लोग घायल हो गए. फायरिंग के इस हादसे में शिक्षक और एक छात्र समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. यह घटना अमेरिका के विसकोंसिन के मेडिसिन क्रिश्चियन स्कूल में हुआ है . पुलिस की जांच पड़ताल के मुताबिक फायरिंग करने वाला शख्स नाबालिक था जिसकी मौत हो चुकी है. स्कूल के छात्र ने की थी फायरिंग (America School Firing)   पुलिस के मुताबिक यह बताया गया है कि स्कूल में पढ़ने वाले किसी छात्र ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. जिस स्कूल में यह घटना घटी है इसमें 390 स्टूडेंट पढ़ते हैं. अब तक की जांच में यह सामने आया है की घटना को अंजाम देने वाला शख्स 9 मिलीमीटर की पिस्टल से फायर कर रहा था. घायलों को भेजा अस्पताल   पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुबह 10:57 पर क्रिश्चियन स्कूल में हमले की सूचना मिली थी. सूचना के मिलते ही सभी अफसर जल्दबाजी में वहां पहुंचे और घटना का जायजा लिया. उन घायलों को भी देखा जिन्हे घटना के दौरान गोली लगी थी. पुलिस अधिकारी ने एक मृत नाबालिक को भी देखा जिसने यह फायरिंग की थी. जो लोग घटना में घायल हुए थे उन्हें जल्दबाजी में अस्पताल भेजा गया. स्कूल का ही छात्र था फायरिंग करने वाला आरोपी   जांच पड़ताल के मुताबिक यह बात सामने आई है की क्रिसमस(Christmas) के मौके पर ही इस तरह का मामला सामने आया है. जांच कर रहे एक अधिकारी ने बताया कि पूरे मामले की जड़ से जांच की जा रही है जिस आरोपी ने यह फायर किया है वह इसी स्कूल का छात्र था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है और मुद्दे को निपटाने की कोशिश कर रही है.

Contaminated Water Side Effects
HEALTH, INDIA

Contaminated Water Side Effects: पीने का गंदा पानी ले रहा है लोगों की जान, बढ़ते जा रहे है आंकड़े

Contaminated Water Side Effects: आजकल साफ सुथरा पानी पीने के लिए लोग अपने घरों में RO की व्यवस्था रखते हैं. लेकिन गांव जैसे क्षेत्रों में देखा जाए तो यहां पर पानी के साफ न होने की वजह से कई तरह की समस्याएं होती है. बांदा पानी पीने की वजह से व्यक्ति के शरीर में कई तरह की बीमारियां लग जाती है. गंदा पानी पीने की वजह से हैजा, पेचिस, गले की बीमारी, टाइफाइड जैसी बीमारियां पैदा हो जाती है. भारत जैसे देश की बात करें तो यहां पर बड़ी संख्या में लोग गंदा पानी पीकर बीमार पड़ रहे हैं जिसका आंकड़ा दिन-ब-दिन बढ़ता ही जा रहा है. गंदे पानी से प्रभावित हो रहे हैं लोग(Contaminated Water Side Effects)   भारत देश में गंदा पानी पीने की वजह से लोगों के बीमार पड़ने की संख्या बढ़ती जा रही है. जुलाई 2022 की बात करें तो इस दौरान आंकड़े बताते हैं की भारत में करीब 1.95 लाख बस्तियों में गंदा पानी पीने की वजह से बीमारी बढ़ी थी. साल 2019 की बात करें तो इस दौरान 23 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हुई थी. भारत में हो रही है मौतें   भारत जैसे देश में कंपोजिट वॉटर मैनेजमेंट इंडेक्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर देखा जाए तो गंदा पानी पीने की वजह से हर साल 2 लाख से भी ज्यादा लोगों की मौत हो रही है. साल 2030 तक की बात करें, तो 600 मिलियन लोगों को इस समस्या से जूझना पड़ सकता है. गंदे पानी की समस्या सबसे ज्यादा दिल्ली एनसीआर को प्रभावित कर रही है. क्या है गंदे पानी के साइड इफैक्ट्स   1. गंदे पानी में जो बैक्टीरिया मौजूद होते हैं वह हमारे पाचन तंत्र को इफेक्ट करते हैं। इस तरह से पेट में दर्द और उल्टी जैसी समस्या होती है.2. गंदे पानी से डायरिया और दस्त की बीमारी होती है.3. गंदे पानी से हेपिटाइटिस वायरस का खतरा बढ़ जाता है.4. गंदा पानी पीने की वजह से शिगेला बैक्टीरिया और डिसेंट्री जैसे संक्रमण की बीमारी होती है.5. गंदे पानी में हेवी मेटल मौजूद होते हैं जो हमारी किडनी को नुकसान पहुंचाते हैं.6. गंदे पानी की वजह से कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है.

Elon Musk Hint On X Changes
TECH

Elon Musk Hint On X Changes: एक्स प्लेटफार्म पर हो सकते हैं नए बदलाव, एलन मस्क ने दिया हिंट

Elon Musk Hint On X Changes: जो लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का यूज कर रहे हैं उन्हें अब इस प्लेटफार्म पर एक बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस बात की जानकारी खुद एलन मस्क(Elon Musk) ने दी है. एलन मस्क जब से ट्विटर के कर्ताधर्ता बने हैं तब से इसमें कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं. एक्स पर अब तक कई बदलाव दिखे हैं और कई (Elon Musk Hint On X Changes) फीचर भी जुड़े हैं. एलन मस्क ने इस बात का संकेत दिया है की लंबे समय से कोई बदलाव नहीं हुआ है. ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है की एक्स में अब कोई नया बदलाव आने वाला है. क्या हो सकता है बदलाव(Elon Musk Hint On X Changes)   एक्स को लेकर यह जानकारी सामने आई है की एक्स के UI में बदलाव किया जाएगा. 14 दिसंबर को एक स्क्रीनशॉट शेयर किया गया जिसमें यह जानकारी दी गई है. अभी तक एक्स प्लेटफार्म पर लेफ्ट साइड में होम, एक्सप्लोर और नोटिफिकेशन के साइन नजर आते थे. अब नया UI में इन चीजों की जगह पर सिर्फ साइन बने होंगे. सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर की गई है इस पर मस्क ने लिखा है, यह काफी समय से नहीं किया गया है. पोस्ट डालने वाले नीमा ओवजी ने लिखा, हां एक्स को ट्वीटर से अलग अब UI की जरूरत है. BREAKING: X IS REDESIGNING THE UI OF THE WHOLE WEB APP! pic.twitter.com/mQFY7vkIQj — Nima Owji (@nima_owji) December 14, 2024 साल 2022 में हुआ था अधिग्रहण   साल 2022 में एलन मस्क ने अप्रैल के महीने में ट्विटर का अधिग्रहण किया था. ट्विटर की खरीद के लिए उन्होंने 44 बिलियन खर्च भी किए थे. यह सौदा एलन मस्क के सभी सौदों से सबसे महंगा माना गया है. अधिग्रहण के बाद मस्क ने यह भी ऐलान किया था कि माइक्रो नेटवर्किंग साइट पर बड़े बदलाव होते रहेंगे. मस्क ने इस समय फीचर के साथ बेहतर बनाने का भी वादा किया था. यह भी पढ़ें – IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, क्रिकेटर कमलिनी बनी करोड़पति

Scroll to Top