The Motor Show: भारत मंडपम में होगा बड़ा कार्यक्रम, मारुति और महिंद्रा जैसी कंपनियां लेंगी हिस्सा
The Motor Show: जिन लोगों को नहीं-नई गाड़ियां खरीदना पसंद होता है वह इसके शो को भी देखना पसंद करते हैं. अगले महीने यानी की नए साल से भारत मंडपम में(Bharat Mandapam) गाड़ियों का मेला लगने वाला है. भारत मंडपम में 17 से 22 जनवरी तक द मोटर शो (The Motor Show) का आयोजन किया गया है. इस दौरान कई बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा लेने वाली है. आप इस कार्यक्रम में गाड़ियों के एक से बढ़कर एक कलेक्शन को देख सकते हैं. ऑटो कंपनियां लेंगी हिस्सा इस बड़े आयोजन में कई बड़ी-बड़ी कंपनियां हिस्सा लेने वाली है. इसके अलावा 34 वाहन निर्माता भी भाग लेंगे और अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. सियाम के महानिदेशक राजेश मेनन ने भी यह कहा है कि यह आयोजन अब तक के इतिहास में सबसे बड़ी भागीदारी रखेगा. आयोजन में भाग लेने वाली कंपनियों में टाटा मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा, टोयोटा, हुंडई मोटर इंडिया, जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, स्कोडा इंडिया भी शामिल है. इन गाड़ियों का होगा प्रदर्शन विक्रम के दौरान बीएमडब्ल्यू मर्सिडीज़, पोर्शे इंडिया, बीवाईडी जैसी लक्जरी गाड़ियां शामिल होंगी. दो पहिया गाड़ियों की बात करें तो टीवीएस मोटर कंपनी, बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया, सुजुकी मोटरसाइकिल की भागीदारी रहने वाली है. यह कंपनियां भी ले रही है हिस्सा (The Motor Show) अधिकारी मेनन ने यह भी बताया है कि एथेर एनर्जी, टीआई क्लीन मोबिलिटी, ईकेए मोबिलिटी ओला इलेक्ट्रिक और विनफास्ट जैसी इलेक्ट्रिक गाड़ियां इस प्रदर्शन में हिस्सा दे रही है. संयोजन का पहला हिस्सा 11 से 18 जनवरी को शुरू किया जाएगा. इस दौरान आपको कई तरह की गाड़ियों का कलेक्शन देखने को मिलेगा। यह कई बार आयोजित किया जा चुका है. लग्जरी गाड़ियों के प्रेमी इस इवेंट को ज्वाइन कर सकते हैं यह सभी के लिए एक खास एक्सपीरियंस रहने वाला है.