100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

सोनी श्रीवास्तव 100टॉप न्यूज में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। सोनी मीडिया में लगभग पिछले 3 सालों से कार्य कर रही हैं और लेखन से लेकर एंकरिंग के क्षेत्र में भी अनुभव है। मनोरंजन की खबरों में सबसे अधिक रुचि रखती हैं, जबकि खेल और राजनीति में भी अच्छी पकड़ है।

IPL Auction 2025
SPORTS

IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन में खुली इस खिलाड़ी की किस्मत, क्रिकेटर कमलिनी बनी करोड़पति

IPL Auction 2025: वूमेन प्रीमियर लीग 2024 का ऑक्शन खत्म हो गया है. हालांकि, नीलामी का यह समय खिलाड़ियों के लिए बेहद खास रहा है. इस ऑक्शन के दौरान कमलिनी एक ऐसा नाम है जिन्हें करोड़ों में खरीदा गया है. बता दें कि, ऑक्शन में पांच टीमों ने मिलकर 19 खिलाड़ियों को खरीदा है. इसमें 9.05 करोड़ रूपए खर्च किए गए हैं. इस नीलामी में 120 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. साल 2025 के इस ऑक्शन में चार ऐसे खिलाड़ी हैं जिनकी बोली में करोड़ों लगाए गए हैं. खिलाड़ी मिडिल ऑर्डर बेटर सिमरन शेख(Simran Shaikh) सबसे महंगी प्लेयर हैं इन्हें गुजरात की टीम ने 1.9 करोड़ में खरीदा है. कमलिनी का ऑक्शन में चला सिक्का   वूमेन प्रीमियर लीग के ऑक्शन में अंडर-19 एशिया कप में कमलिनी ने बाजी मारी और जबरदस्त पारी खेली. इस मैच के दौरान कमलिनी ने पाकिस्तान के खिलाफ 29 गेंद पर 44 रन बनाएं. इस तरह से खिलाड़ी के योगदान से 47 गेंद में ही मैच को जीत लिया गया. मैच में चौथी सबसे महंगी खिलाड़ी प्रेमा रावत रही हैं. बेंगलुरु फ्रेंचाइजी ने इन्हें 1.2 करोड़ में खरीदा था. प्रेमा लेग स्पिन में माहिर खिलाड़ी हैं वह आरसीबी की तरफ से जबरदस्त पारी खेलेंगी. कितने खिलाड़ियों की होनी थी नीलामी(IPL Auction 2025)   आईपीएल 2025 के ऑक्शन में 19 खिलाड़ियों की नीलामी होनी थी इसमें से पांच स्लॉट ओवर साइज के लिए थे. वूमेन प्रीमियर लीग में नीलामी के दौरान 91 भारतीय और 29 विदेशी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. इस तरह से नीलामी की पूरी प्रक्रिया काफी दिलचस्प रही है जिसमें खिलाड़ियों की भी चांदी हुई है. कमलिनी चर्चा में आईं   मुंबई इंडियंस ने कमलिनी खिलाड़ी को खरीद कर अपनी टीम में शामिल कर लिया है जिसके बाद से उनकी चर्चा बढ़ गई है. कमलिनी तमिलनाडु की ऑलराउंडर है. यही वजह है कि इन्हें खरीदने के लिए दिल्ली कैपिटल्स ही नहीं बल्कि मुंबई इंडियंस भी जोर लगा रही थी। लेकिन अंत में मुंबई ने खिलाड़ी को खरीद कर यह बाजी मार ली.

Isa Guha Racist Comment on Bumrah
SPORTS

Isa Guha Racist Comment on Bumrah: जाने किस महिला कमेंटेटर ने भारतीय खिलाड़ी पर किया नस्ली टिप्पणी,कौन है वह खिलाड़ी,फिर मांगी माफी

Isa Guha Racist Comment on Bumrah: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट खेला जा रहा है. गाबा के मैदान पर चल रहे मुकाबले के बीच महिला कमेंटेटर ईशा गुहा(Isa Guha) के एक कमेंट पर बवाल मचा हुआ है. ब्रॉडकास्टर फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान ईशा टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के बारे में बात कर रही थीं,इसी दौरान उन्होंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसके कारण उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. भारतीय मूल की पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगा है. ब्रिस्बेन में चल रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में 6 विकेट लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार पंजा खोला और कपिल देव का रिकॉर्ड तोड़ दिया. गाबा टेस्ट के दूसरे दिन महिला क्रिकेटर ईशा गुहा ने बुमराह के लिए ‘प्राइमेट’ शब्द का इस्तेमाल किया जिसपर बवाल मचा है. ईशा गुहा ने बुमराह पर की नस्लीय टिप्पणी(Isa Guha Racist Comment on Bumrah)   बता दें कि प्राइमेट शब्द के कई मतलब होते हैं. इसका एक अर्थ नरवानर होता है. फॉक्स क्रिकेट पर कमेंट्री के दौरान ईशा गुहा ने बुमराह को ‘मोस्ट वैल्यूएबल प्राइमेट’ कहा. हालांकि, पूर्व इंग्लिश महिला क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की तारीफ ही कर रही थीं, लेकिन उन्होंने जिस शब्द का इस्तेमाल किया उसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है. कौन हैं ईशा गुहा?   ईशा गुहा एक मशहूर अंग्रेजी कमेंटेटर हैं और वर्तमान में फॉक्स स्पोर्ट्स के लिए काम कर रही हैं. वो 2005 दक्षिण अफ्रीका विश्व कप और 2009 ऑस्ट्रेलिया विश्व कप में खेलीं. इंग्लैंड की पूर्व कप्तान भारतीय मूल की हैं. उनके माता-पिता, बरुण गुहा और रोमा देब, 1970 के दशक में कोलकाता से यूके चले गए. ईशा इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व करने वाली भारतीय मूल की पहली खिलाड़ी थीं. ईशा गुहा ने मांगी माफी   जसप्रीत बुमराह पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगने के बाद महिला कमेंटेटर ईशा गुहा ने सफाई दी है और साथ ही माफी मांगी है. सोमवार को तीसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले उन्होंने फॉक्स स्पोर्ट्स पर कहा, ”कल कमेंटरी में मैंने एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसकी कई अलग-अलग तरीकों से व्याख्या की जा सकती है. मैं किसी भी अपराध के लिए क्षमा चाहती हूं. जब दूसरों के प्रति सहानुभूति और सम्मान की बात आती है तो मैं अपने लिए वास्तव में उच्च मानक स्थापित करती हूं.

Static Current in Body
CURRENT MAGAZINE

Static Current in Body: सर्दियों में चीजों को छूते ही क्यों लगता है करंट? जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह

Static Current in Body: सर्दियों के मौसम में अक्सर लोगों को किसी इंसान या चीज को छूते ही हल्का करंट जैसा महसूस होता है. यह एक सामान्य प्रक्रिया है, जिसे स्टैटिक इलेक्ट्रिसिटी(Static Electricity) कहते हैं. ठंड के मौसम में हवा में नमी कम हो जाती है, जिससे हमारे शरीर पर स्थिर चार्ज स्टैटिक चार्ज(static electricity) जमा हो जाता है. जब हम किसी धातु, इंसान या अन्य सतह को छूते हैं, तो यह चार्ज डिस्चार्ज होता है, और हमें झटका जैसा महसूस होता है. इसका मतलब यह नहीं कि हमारे शरीर में बिजली है, बल्कि यह एक भौतिक प्रक्रिया है जो सामान्य और अस्थायी होती है. इस वजह से लगता है करंट (Static Current in Body) हम सभी ने बचपन में पढ़ा है कि सभी चीजें परमाणु (Atom) से बनी होती हैं, जो इलेक्ट्रॉन, प्रोटॉन और न्यूट्रॉन जैसे कणों से मिलकर बनते हैं. प्रोटॉन में पॉजिटिव (+) चार्ज, इलेक्ट्रॉन में नेगेटिव (-) चार्ज, और न्यूट्रॉन में कोई चार्ज नहीं होता. हमारे शरीर में भी ये कण मौजूद होते हैं, और सामान्य स्थिति में प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉन एक-दूसरे को बैलेंस रखते हैं. जब तक यह संतुलन बना रहता है, एटम स्थिर रहता है. लेकिन जब किसी कारण से इलेक्ट्रॉन्स की संख्या बढ़ जाती है, तो शरीर पर निगेटिव चार्ज जमा हो जाता है, जिससे अस्थिरता पैदा होती है. करंट लगने की प्रक्रिया जब शरीर में अतिरिक्त निगेटिव चार्ज जमा हो जाता है और हम किसी व्यक्ति या वस्तु को छूते हैं, तो ये निगेटिव इलेक्ट्रॉन्स(Negative Electrons) सामने वाले के पॉजिटिव चार्ज की ओर आकर्षित होते हैं. इस चार्ज ट्रांसफर के दौरान एक छोटा सा डिस्चार्ज होता है, जिसे हम हल्के करंट के रूप में महसूस करते हैं. इसे स्टैटिक एनर्जी कहते हैं. सर्दियों में यह ज्यादा होता है क्योंकि हवा में नमी की कमी से चार्ज लंबे समय तक शरीर पर जमा रहता है. यह प्रक्रिया पूरी तरह प्राकृतिक और सुरक्षित है. झटके से बचने के उपाय सर्दियों में स्टैटिक एनर्जी से बचने के लिए शरीर का चार्ज डिस्चार्ज करना जरूरी है. समय-समय पर अपने पैरों को नंगे जमीन से टच कराएं, ताकि शरीर में जमा अतिरिक्त इलेक्ट्रॉन्स जमीन में चले जाएं. अगर जूते पहन रखे हों, तो अपनी कोहनी या हाथों को दीवार या धातु की सतह से छूते रहें। यह प्रक्रिया शरीर के चार्ज को बैलेंस करती है और करंट लगने की संभावना को काफी हद तक कम कर देती है.

Cooking Oil Price
NATIONAL

Cooking Oil Price: आज मूंगफली के तेल में हुआ इजाफा, सरसों तेल और सोयाबीन ऑयल के भी बदले रेट

Cooking Oil Price: आज देश भर में तेल के दामों में गिरावट देखी गई है. इसके बाद से ही मूंगफली के तेल(Peanut Oil) के दाम में 7 से 8 साल पहले के भाव नजर आ रहे हैं. तिलहन के बीज बाजार में बेहद ही कम दाम पर बेची जा रहे हैं. कम आयत निर्यात की वजह से इसके दाम में कमी देखी गई है. किसान अपने पहले से बचे हुए माल को रुक-रुक कर बेच रहे हैं जिस वजह से सोयाबीन तेल के कीमत (Cooking Oil Price) में भी सुधार आया है. तेल के दाम में आई गिरावट (Cooking Oil Price)   दिल्ली और इंदौर की बात करें तो यहां पर सोयाबीन के दाम काफी कम हो चुके हैं. तेल की कीमत कमजोर होने की वजह से इनके दाम में गिरावट देखी जा रही है. सोयाबीन तेल कच्चा सरसों तेल की कीमत कम हो गई है. सप्ताह के अनुसार देखा जाए तो मांग में कमी आई है अब यह पूरे देश में दो लाख बोरी से घटकर 1.40 से 1.45 बोरी ही रह गई है. तेल और तिलहन का कारोबार भी प्रभावित   भारतीय कपास निगम एमएसपी पर कपास खरीद की गई लेकिन बिनौला की बिक्री बाजार में कम भाव पर हुई है. यही वजह है की मूंगफली सोयाबीन के कारोबार में गिरावट देखी जा रही है. बिनौला को बाजार भाव पर बेचना चाहिए था और उचित कीमत मिलने तक इंतजार भी करना चाहिए था. इस वजह से अब तेल और तिलहन का कारोबार भी प्रभावित होता नजर आया. मलेशिया और दिल्ली के भाव   मलेशिया की बात करें तो यहां के बाजारों में बायोडीजल की बढ़त की वजह से तेल तिलहन उत्पादन के आत्मनिर्भर उत्पादन का संकेत बढ़ने लगा है. यहां पर न्यूनतम समर्थन मूल्य सूरजमुखी 20% सोयाबीन तेल 15% और मूंगफली 10% तक ही बिक रहा है. सरसों के दाने के थोक भाव में गिरावट आई है. मलेशिया में तेलों के दाम मजबूत होने की वजह से यह 13,400 क्विंटल पर बंद हो गया है. दिल्ली में 350 रुपए के सुधार के बाद यह 14,750 क्विंटल पर मौजूद है.

Kharmas December 2024
ASTRO

Kharmas December 2024: कल से है खरमास की शुरुआत,आज ही करें सारे शुभ काम, जानिए क्या करें और क्या नहीं

Kharmas December 2024: यदि आप शादी-विवाह या कोई भी मांगलिक कार्य करने की योजना बना रहे हैं, तो इसे जल्द निपटा लें। मार्च में खरमास (Kharmas) की शुरुआत होगी, जिसके बाद होलाष्टक का प्रभाव रहेगा. इस दौरान शुभ तिथियां नहीं मिल पाएंगी, और मांगलिक कार्यों पर रोक लगेगी. इसलिए, शुभ कार्यों को पूरा करने के लिए यह समय सबसे उपयुक्त है, क्योंकि इसके बाद कई दिनों तक कोई शुभ तिथि नहीं मिलेगी. खरमास का समय और असर   खरमास  साल में दो बार लगता है, जब भगवान सूर्य धनु और मीन राशि में प्रवेश करते हैं. इस साल 14 मार्च को खरमास शुरू होगा, जो 13 अप्रैल 2024 तक रहेगा. इस दौरान विवाह, मुंडन, सगाई, गृह प्रवेश, नए मकान का निर्माण या नई दुकान का शुभारंभ जैसी मांगलिक कार्यों की मनाही रहती है. साथ ही, इस समय में वाहन की खरीदारी भी नहीं की जाती है.। 17 मार्च से होलाष्टक की शुरुआत होगी, जो 24 मार्च तक चलेगा. खरमास और होलाष्टक के दौरान जप और तप करना शुभ माना जाता है. सूर्य से होते हैं बदलाव   सूर्य के राशि परिवर्तन से ऋतुओं में बदलाव होता है, और खरमास के दौरान हेमंत ऋतु का प्रभाव रहता है. सूर्य के धनु राशि में आते ही दिन छोटे और रातें लंबी होने लगती हैं, साथ ही मौसम में भी परिवर्तन होने लगता है. सूर्य का गुरु की राशि में प्रवेश मौसम में अचानक बदलाव ला सकता है, जिसके कारण खरमास के दौरान कई बार बादल, धुंध, बारिश या बर्फबारी जैसी परिस्थितियाँ बन सकती हैं. यह समय मौसम के अनचाहे बदलाव के लिए जाना जाता है. खरमास में क्यों नहीं होते शुभ काम   खरमास के दौरान शुभ मुहूर्त नहीं रहते क्योंकि सूर्य एक प्रमुख देवता हैं, और किसी भी शुभ कार्य की शुरुआत में उनका पूजन किया जाता है. जब सूर्य गुरु की सेवा में होते हैं, तो सूर्य की शक्ति कम हो जाती है, और साथ ही गुरु ग्रह का बल भी कमजोर पड़ता है. इन दोनों ग्रहों की कमजोर स्थिति के कारण मांगलिक कर्मों को करने की सलाह नहीं दी जाती है. खासतौर पर विवाह के समय सूर्य और गुरु ग्रह की अच्छी स्थिति होने से विवाह सफल होने की संभावना बढ़ जाती है, जो खरमास के दौरान नहीं होती. मकर संक्रांति पर खत्म होगा खरमास (Kharmas December 2024)   खरमास 15 दिसंबर 2024 से शुरू होकर 14 जनवरी 2025 तक चलेगा। पंचांग के अनुसार, जब सूर्य धनु राशि से मकर राशि में प्रवेश करेगा, तब मकर संक्रांति का पर्व मनाया जाएगा. मकर संक्रांति के साथ ही खरमास (Kharmas) का समापन हो जाता है. इस दिन सूर्य का मकर राशि में गोचर होना शुभ कार्यों की शुरुआत का संकेत देता है. 14 जनवरी को सूर्य मकर में प्रवेश करेंगे, और खरमास समाप्त हो जाएगा, जिससे मांगलिक कार्यों के लिए उपयुक्त समय शुरू होगा. खरमास में दान का महत्व (Kharmas December 2024)   खरमास के दौरान दान का विशेष महत्व है। इस समय दान करने से तीर्थ स्नान के समान पुण्य फल प्राप्त होता है. निष्काम भाव से किए गए व्रतों का अक्षय फल मिलता है और व्रत करने वाले के सभी दोष समाप्त हो जाते हैं. खरमास में जरूरतमंदों, साधुजनों और दुखियों की सेवा करना भी अत्यधिक शुभ माना जाता है. इसके साथ ही, घर के आसपास किसी मंदिर में पूजन सामग्री जैसे कुमकुम, घी, तेल, अबीर, गुलाल, हार-फूल, दीपक, धूपबत्ती आदि दान करना भी पुण्यकारी होता है. खरमास के दौरान अपने शुभ कार्यों को शीघ्र निपटाना महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसके बाद कई दिनों तक शुभ तिथियां नहीं मिलेंगी. दान और व्रत से पुण्य मिलना और ग्रहों की कमजोर स्थिति के कारण मांगलिक कार्यों से बचना चाहिए. इस समय का सही उपयोग करके आप अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

Year Ender 2024
SPORTS

Year Ender 2024: वर्ल्ड कप की जीत ने बनाया साल 2024 को खास, T20 में इस तरह से टीम इंडिया का प्रदर्शन

Year Ender 2024: साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम और क्रिकेट प्रेमियों दोनों के लिए एक यादगार साल है. जिसमें ये इतिहास के पन्नों में स्वर्ण अक्षरों से दर्ज कर दिया गया है. इस साल टीम इंडिया(Team India) का T20 इंटरनेशनल में एक तरफा प्रदर्शन देखने को मिला है और इसकी सबसे बड़ी वजह अनुभवी प्लेयर्स के साथ युवा खिलाड़ियों का भी बेहतर खेल दिखाना. साल 2024 में यदि टीम इंडिया ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है तो वह T20, T20 में भारतीय टीम ने कोई भी सीरीज नहीं गवाई तो वहीं सिर्फ 2 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इस साल खेले गए T20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें एक भी मैच गंवाए बिना ही खिताब को अपने नाम किया था. इस साल भारतीय टीम ने T20 इंटरनेशनल में कुल 26 मैच खेले जिसमें से उन्होंने 22 को अपने नाम किया. हम आपको साल 2024 में टीम इंडिया का T20 इंटरनेशनल में कैसा प्रदर्शन रहा उसके बारे में बताने जा रहे हैं. अफगानिस्तान को घर पर किया क्लीन स्वीप(Year Ender 2024)   भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2024 की शुरुआत में अपने घरेलू मैदान में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेली थी. जिसके सभी मैचों को भारतीय क्रिकेट टीम अपने नाम करने में कामयाब रही थी. इस सीरीज के पहले 2 मुकाबलों का परिणाम जहां मैच की आखिरी गेंद खत्म होने के साथ आ गया था,तो वहीं आखिरी मैच टाई पर खत्म हुआ था. जिसके बाद 2 सुपर ओवर्स खेले गए थे जिसमें से फिर भारतीय टीम ने उसमें भी जीत दर्ज करने के साथ साथ सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया था। T20 वर्ल्ड कप को किया अपने नाम   साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप में मिली हार को इस साल T20 वर्ल्ड कप जीत ने जरूर थोड़ा भारतीय प्रेमियों के दुख को कम करने का काम किया था. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज और यूएसए की संयुक्त मेजबानी में खेले गए मेगा इवेंट में रोहित शर्मा की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन दिखाया, जिसमें पाकिस्तान,ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी मजबूत टीमों को काफी आसानी से एक तरफा मात दी. वहीं फाइनल मुकाबले में जरूर साउथ अफ्रीका की टीम ने एक समय धड़कनों को बढ़ा दिया था. लेकिन सूर्य कुमार यादव का लॉन्ग ऑफ पर पकड़े गए बेहतरीन कैच ने भारतीय टीम को दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका अदा की. इस मेगा इवेंट में जसप्रीत बुमराह,हार्दिक पांड्या और कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन बिल्कुल ही एक अलग स्तर पर देखने को मिला था. जिम्बाब्वे में 4-1 से जीती T20 सीरीज   T20 वर्ल्ड कप 2024 को जीतने के बाद रोहित शर्मा,विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने T20 इंटरनेशनल को अलविदा भी कह दिया. वहीं इसके बाद भारतीय युवा टीम ने जिम्बाब्वे का दौरा किया जिसमें 5 मैचों की T20 सीरीज के लिए शुभमन गिल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली और कई नए प्लेयर्स को भी मौका मिला. भारतीय टीम ने इस सीरीज को 4-1 से अपने एकतरफा अपने नाम किया जिसमें अभिषेक शर्मा का प्रदर्शन सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा है, जिनके बल्ले से बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली थी. श्रीलंका और बांग्लादेश को भी किया क्लीन स्वीप   टीम इंडिया के नए T20 नियमित कप्तान के रूप में सूर्य कुमार यादव की पहली सीरीज श्रीलंका के दौरे पर आई जिसमें भारतीय टीम का बिल्कुल ही एक अलग रूप देखने को मिला और उन्होंने मेजबान टीम को उसी घर पर क्लीन स्वीप करने में सफलता हासिल की. वहीं इस सीरीज के बाद भारतीय टीम को घर पर बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज खेलने का मौका मिला और इसमें भी टीम इंडिया का एक तरफा प्रदर्शन देखने को मिला. इस सीरीज के आखिरी मुकाबले में संजू सैमसन के बल्ले से फैंस को बेहतरीन शतकीय पारी भी देखने को मिली थी. दक्षिण अफ्रीका में 3-1 से जीता था सीरीज   साल 2024 में भारतीय टीम ने अपनी आखिरी T20 सीरीज दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर खेली. जिसमें इस सीरीज के पहले मुकाबले को तो टीम इंडिया ने एकतरफा अपने नाम किया लेकिन दूसरे मैच में हार गई थी।फिर शेष बचे दो मैचों में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा की शतकीय पारी की बदौलत इस सीरीज को 3-1 से जीतने में कामयाब रही.

Hanging Dead Bodies
CURRENT MAGAZINE

Hanging Dead Bodies: इस देश में लटकाए जाते हैं शव, वजह उड़ा देगी आपकी होश

Hanging Dead Bodies: दुनिया में कई ऐसे देश है जहां पर शव(Dead Bodies) को लेकर अपने-अपने नियम बनाए गए हैं. एक व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके धर्म के अनुसार रीति रिवाज के साथ शव को दफनाया या जलाया जाता है. लेकिन कई ऐसे देश है जहां पर मृत्यु के बाद(Hanging Dead Bodies) दाह संस्कार नहीं किया जाता बल्कि उन्हें लटकाया जाता है. इस्लाम धर्म में शव को दफनाया जाता है. पारसी धर्म में शव को टावर ऑफ़ साइलेंस में रखा जाता है. वहीं, दुनिया में एक ऐसा देश भी है जो शवों को लटकाता है. फिलीपींस में रीति रिवाज(Hanging Dead Bodies)   दुनिया भर में ऐसे कई देश है जहां पर एक इंसान की मृत्यु के बाद शव को रीति रिवाज के तरीके से दाह संस्कार होता है. मृत्यु के बाद अलग-अलग तरीके से अंतिम संस्कार किया जाता है. हिंदू धर्म में शव को जलाया जाता है ईसाई और मुस्लिम में दफनाया जाता है. वही, फिलिपींस में जनजाति लोग व्यक्ति की मृत्यु के बाद उनके शव को लटका देते हैं। फिलिपींस के एक इगोरोट लोग ऐसा करते हैं. इतनी पुरानी है यह परंपरा   फिलीपींस जैसे देश में बसा हुआ गांव सगाडा है जहां पर यह परंपरा लागू की गई है. यह परंपरा दो हजार साल पुरानी है. व्यक्ति की मृत्यु हो जाने के बाद शवों इगोरोट लोग एक ताबूत की नक्काशी में बंद करके लटका देते हैं. इस तरह के ताबूत को चट्टान के किनारे बांध दिया जाता है और बड़ी कील का इस्तेमाल करके लटकाया जाता है. क्यों निभाते हैं परंपरा   इस परंपरा को निभाने के पीछे दो अलग-अलग राय हैं. इगोरोट लोग अपने रिश्तेदारों के शवों को हवा में लटकते हैं क्योंकि वह आत्मा के करीब रह सके. वहीं, दूसरी वजह यह है की जाति के बुजुर्गों को जमीन में दफन होने का डर था. वह यहां दफन नहीं होना चाहते थे वह ऐसा चाहते थे की उन्हें ऐसी जगह पर रखा जाए जहां पर उनकी लाश ज्यादा समय तक सुरक्षित रहे. इस वजह से इस नियम का पालन किया जाता है.

Iran Hijab Law
WORLD

Iran Hijab Law: ईरान ने बनाए सख्त नियम, नहीं पहना हिजाब तो मिलेगी मौत

Iran Hijab Law: ईरान(Iran) में इस समय एक सख्त कानून बनाया गया है जिसे नहीं माना जाए तो सजा ए मौत होती है. इस्लाम धर्म(Islam Religion) की बात करें तो इस धर्म में हिजाब पहनने को लेकर सख्त नियम बनाए गए हैं। दुनिया में ऐसे कई देश है जहां पर इस नियम को सख्ती से लागू भी किया गया है. आजकल की जनरेशन में (Iran Hijab Law) हिजाब को खत्म कर दिया गया है लेकिन कुछ देशों में आज भी यह कानून बेहद सख्त है. महिलाओं के लिए ईरान में हिजाब को लेकर सख्ती बढ़ती गई है और इसके पालन के लिए भी कहा गया है. हिजाब नहीं तो मौत की सजा   ईरान में हिजाब को लेकर जो कानून बनाया गया है इसमें लाखों महिलाओं के लिए कड़े नियम है. अगर कोई महिला ईरान में हिजाब नहीं पहनती है तो उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी जिसके तहत सजा ए मौत होगी. यह केवल ईरान में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में नियम लागू है. नया कानून हुआ लागू (Iran Hijab Law)   साल 1979 में पब्लिक प्लेस पर महिलाओं को हिजाब पहनने के लिए नियम लागू किया गया था. इसके बाद साल 2022 में इस कानून को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन होने लगा. वहीं, अब ईरानी सरकार की तरफ से 13 दिसंबर को नया कानून बनाया गया है. इस कानून के तहत अनुच्छेद 80 के तहत नैतिकता के उल्लंघन यानी की हिजाब ना पहनने पर 15 साल की सजा से लेकर सजा ए मौत भी रखा गया है. अफगानिस्तान में भी है नियम   ईरान में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई ऐसे मुस्लिम देश है जहां पर हिजाब को लेकर सख्त कानून बनाए गए हैं. लेकिन जिन देशों में यह कानून बनाए गए हैं उनके लिए मौत की सजा नहीं रखी गई है. अफगानिस्तान की बात करें तो यहां पर ईरान की तरह ही नियम बनाए गए हैं. सऊदी अरब के नियम   ईरान और अफगानिस्तान के अलावा सऊदी अरब में भी हिजाब पहनने को लेकर नियम लागू किया गया है. लेकिन इस देश में महिलाओं को थोड़ी सी ढील भी दी गई है. इसके अलावा इंडोनेशिया में भी हिजाब ना पहनने पर जुर्माना लगाने का प्रावधान है. इसके अलावा फ्रांस इटली जर्मनी समेत कई ऐसे देश हैं जहां पर हिजाब पहनने पर पाबंदी है.

Allu Arjun Statement
ENTERTAINMENT

Allu Arjun Statement: अल्लू अर्जुन को मिली जमानत, बाहर आने के बाद दिया पहला स्टेटमेंट

Allu Arjun Statement: साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2: The Rule) जहां एक तरफ सक्सेस बटोर रही है वहीं दूसरी तरफ एक्टर की मुसीबतें बढ़ गई है. बता दें कि, अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने बीते दिनों अरेस्ट कर लिया था. हालांकि, अब एक्टर को जमानत मिल चुकी है. मामला यह था की संध्या थियेटर में मची भगदड़ की वजह से महिला की जान चली गई थी.  इस मामले में अल्लू अर्जुन को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया था. अब एक्टर को जमानत मिलने के बाद वह बाहर आ गए हैं और उन्होंने अपना पहला स्टेटमेंट(Allu Arjun Statement) दिया है. अल्लू अर्जुन का स्टेटमेंट(Allu Arjun Statement)   अल्लू अर्जुन जेल से रिहा होने के बाद प्रोडक्शन हाउस पहुंचे. अल्लू अर्जुन के साथ उनके पिता अरविंद अल्लू भी मौजूद थे. इस दौरान एक्टर ने मीडिया से बातचीत की. अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को शुक्रिया कहा क्योंकि वह मुश्किल घड़ी में उनके साथ थे. इसके अलावा उन्होंने कहा, “मैं प्यार और सपोर्ट के लिए सभी को धन्यवाद देता हूं मैं अपने सभी फैंस को धन्यवाद कहना चाहता हूं.” एक्टर ने जताया अफसोस   अल्लू अर्जुन ने इस पूरे मामले को लेकर चिंता जाहिर की है. एक्टर ने कहा, “चिंता की कोई बात नहीं है मैं ठीक हूं, मैं कानून को मानता हूं और सहयोग भी करूंगा. जिस महिला की जान गई उनके परिवार के लिए एक बार फिर संवेदनाएं व्यक्त करता हूं यह एक दुखद घटना है जिसके लिए अफसोस है. बहुत दुख हुआ की एक परिवार फिल्म देखने जाता है और उसकी जान चली जाती है. मैं उस जगह पर कई बार फिल्म देखने गया हूं लेकिन ऐसा कभी नहीं हुआ यह केवल एक हादसा था.” #WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun says, “I thank everyone for the love and support. I want to thank all my fans. There is nothing to worry about. I am fine. I am a law-abiding citizen and will cooperate. I would like to once again express my condolences to the… https://t.co/wQaQsdicpu pic.twitter.com/nNE1xQTyo5 — ANI (@ANI) December 14, 2024 फिल्म को मिला अच्छा रिस्पांस   अल्लू अर्जुन ने यह भी कहा कि, किसी की जान चली जाए उसकी भरपाई नहीं की जा सकती है. जितना बन पड़ेगा वह उस परिवार की मदद करेंगे और कानून को फॉलो करेंगे. अल्लू अर्जुन ने अपने फैंस को अपने ठीक होने की जानकारी भी दी है. बता दें कि, अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 5 दिसंबर को सिनेमा घर में रिलीज हुई थी जिसे अच्छा रिस्पांस मिला है.

How to Remove Virus From Pc
TECH

How to Remove Virus From Pc: लैपटॉप हैक होने पर मिलेगे यह संकेत,पहले होगा सिस्टम लॉक,फिर बैटरी हो जाएगी रेड

How to Remove Virus From Pc: इस समय देश और दुनिया में टेक्नोलॉजी बड़ी तेजी से आगे चल रही है. स्कूल,ऑफिस आदि सभी जगहों पर टेक्नोलॉजी का उपयोग करने पर काम काफी आसान हो जाता हैं. लेकिन टेक्नोलॉजी बढ़ने से साइबर अपराध भी खूब बढ़ने लगे हैं. आजकल सब लोग काम को आसान करने के लिए स्मार्टफोन या कंप्यूटर में बिना कोई विचार किए अवैध ऐप को डाउनलोड करते हैं जिससे पूरा डाटा खतरे में हो जाता है. हैकर्स इसके साथ ही आपकी सभी एक्टिविटी पर ऑनलाइन नजर रखे रहता हैं और अंत में फ्रॉड हों जाने से आप नुकसान उठा लेते है. लेकिन आप को फ्रॉड होने वाले तरीकों को जानना और समझना बहुत जरूरी है. आपके सिस्टम में यदि वायरस घुस गया है तो इसके संकेत ये है   आपकी फाइल्स और ऐप्स खुलने में समय लगेगा. कम्प्यूटर की परफॉर्मेंस स्लो हो जाएगी. लगातार पॉप-अप्स और स्पैम दिखाई देने लगेंगे Laptop लॉक हो जाएगा तथा आप इसे Axses नहीं कर पाएंगे. ऐसा मैलवेयर की वजह से हो सकता है. Home पेज पर भी बदलाव हो सकता है. आपके सिस्टम पर अननोन प्रोग्राम ऑन होने लगेंगे. Mel अकाउंट से बल्क Emel भेजे जा सकते हैं. सिस्टम का सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर डिसेबल हो सकता है. Laptop की बैटरी तेजी से खत्म होने लगती है. आपका सिस्टम लगातार क्रैश हो सकता है. कई बार स्क्रीन फ्रीज होने की भी शिकायत मिलती है. कम्प्यूटर से कैसे हटाएं वायरस(How to Remove Virus From Pc)   Computer से Virus हटाना संभव है. अगर आप Computer से Virus नहीं हटा पा रहे हैं तो Expert की सहायता भी ले सकते हैं. टीवायरस या एंटी-मैलवेयर टूल डाउनलोड करें Internet से System को Disconnect करें और सेफ मोड में एंटर करें Device में खतरनाक ऐप को चेक करने के लिए टास्क मैनेजर करें ओपन अपने Anti Virus को ऑन करें और Computer में Virus को स्कैन करें System से Cache को क्लियर करें और दोबारा से अपडेट करें.

Scroll to Top