100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

सोनी श्रीवास्तव 100टॉप न्यूज में संपादक के रूप में कार्यरत हैं। सोनी मीडिया में लगभग पिछले 3 सालों से कार्य कर रही हैं और लेखन से लेकर एंकरिंग के क्षेत्र में भी अनुभव है। मनोरंजन की खबरों में सबसे अधिक रुचि रखती हैं, जबकि खेल और राजनीति में भी अच्छी पकड़ है।

Tips for Tax Savings
TECH

Tips for Tax Savings: अब घर की लक्ष्मी करेगी टैक्स की बचत, क्या आपको पता है ये जरूरी जानकारी?

Tips for Tax Savings: टैक्स बचाने(Tax Savings) के कई तरीके हैं, लेकिन पत्नी के खाते में पैसा ट्रांसफर करना एक बहुत दिलचस्प है और कई लोग इसे पूरी तरह नहीं समझते. लेकिन यह एक समझदारी भरा कदम हो सकता है, इसके नियमों को समझना जरूरी है. यदि आप अपनी पत्नी के नाम पर धन ट्रांसफर करते हैं और वह उससे निवेश करती है, तो उससे होने वाली कमाई आपकी आय में शामिल हो सकती है. लेकिन सही योजना बनाकर आप क्लबिंग व्यवस्था का फायदा उठाकर टैक्स बच सकते हैं. आइए, विस्तार से अध्ययन करें कैसे करें टैक्स की बचत (Tips for Tax Savings)   Money saving tips: टैक्स बचाने के लिए पत्नी के खाते में पैसा डालकर क्लबिंग प्रावधान लागू होता है. अगर आप अपनी पत्नी के अकाउंट में पैसे जमा करते हैं और उससे कोई इनकम होती है (जैसे ब्याज, किराया या डिविडेंड), तो यह आपकी कुल आय में जोड़ा जाता है और उस पर टैक्स लगता है, जैसा कि इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 60 से 64 तक। यह ‘क्लबिंग प्रावधान’ है. गिफ्ट करें टैक्स को   Taxation tips: यदि आप अपनी पत्नी को धन देते हैं, तो इस पर गिफ्ट टैक्स नहीं लगता। इसके बावजूद, इससे मिलने वाली आय को क्लबिंग प्रावधान के तहत आपकी आय में जोड़ा जा सकता है. आप अपनी पत्नी के नाम पर निवेश कर सकते हैं जैसे कि फिक्स्ड डिपॉजिट, म्यूचुअल फंड, या PPF, यदि उसकी आय कम है। इससे आय पर कम टैक्स लगाया जाएगा. आप अपनी पत्नी के नाम पर घर लेकर HRA का फायदा ले सकते हैं. इससे आपको टैक्स छूट मिलेगी और आपकी टैक्सेबल आय कम हो जाएगी. गिफ्ट के बजाय कम ब्याज पर अपनी पत्नी को लोन देने से इनकम क्लबिंग नहीं होगी. ध्यान रखें कि सभी लेन-देन दर्ज हों. आप पत्नी के सेविंग अकाउंट में पैसा जमा करके ब्याज पर टैक्स बचाने के लिए ऐसा कर सकते हैं. ₹10,000 तक की आयकर छूट सेविंग अकाउंट के ब्याज पर मिलती है. पत्नी के नाम पर निवेश करें, जिससे कम टैक्स लगे. क्लबिंग प्रावधान का सही प्रयोग करें. HRA के माध्यम से टैक्स बचाने का प्रयास करें. टैक्स के दृष्टिकोण से गलत जानकारी न दें. क्लबिंग प्रावधानों को नहीं भूलना चाहिए. समझदारी के बिना कोई वित्तीय निर्णय न लें. इन उपायों से कर सकते है टैक्स की बचत   पहला उपाय: जिस व्यक्ति की शादी होने वाली है, वह अपनी होने वाली पत्नी के नाम पर कोई संपत्ति या गिफ्ट देने से पहले क्लबिंग ऑफ इनकम अधिनियम के तहत नहीं आएगा. दूसरा उपाय: यदि आप अपनी पत्नी को खर्चों के लिए पैसे देते हैं और वह बचत करती है, तो वह भी आपकी आय में शामिल नहीं होगी. तीसरा उपाय: हेल्थ इंश्योरेंस भी आपको टैक्स बचाने में मदद कर सकता है. आप परिवार के नाम पर हेल्थ इंश्योरेंस प्रीमियम पर 25,000 रुपए तक बचा सकते हैं, यह जानकारी सेक्शन 80D में दी गई है. चौथा उपाय: आप अपनी पत्नी को गिफ्ट की बजाय कम ब्याज पर लोन देकर भी टैक्स बचा सकते हैं; आप उन्हें लोन दे सकते हैं.

Allu Arjun Arrested
ENTERTAINMENT

Allu Arjun Arrested: फिल्म पुष्पा 2 ने बढ़ाई अल्लू अर्जुन की मुश्किलें, गिरफ्तार हुए एक्टर

Allu Arjun Arrested: हैदराबाद के संध्या थियेटर में फिल्म पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग रखी गई थी इस दौरान मची भगदड़ की वजह से एक महिला की जान चली गई. अब इस मामले में एक्टर अल्लू अर्जुन(Allu Arjun) की मुसीबत बढ़ गई है. एक तरफ जहां फिल्म पुष्पा 2 पूरी दुनिया में धूम मचा रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म (Allu Arjun Arrested) के एक्टर पर गाज गिर पड़ी है. तेलंगाना पुलिस एक्टर को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर पहुंची थी इस दौरान परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. पुलिस ने किया था लाठी चार्ज   यह घटना 4 दिसंबर की है जब अल्लू अर्जुन अपने बॉडीगार्ड के साथ थिएटर पहुंचे थे. थिएटर के बाहर मौजूद भीड़ ने अंदर घुसने का प्रयास किया इस वजह से भगदड़ मच गई। इस वजह से लाठी चार्ज भी करना पड़ा. इन धाराओं के खिलाफ हुआ मामला दर्ज(Allu Arjun Arrested)   भगदड़ में मृतक महिला की शिकायत परिवार वालों के करने के बाद पुलिस ने मामले में एक्शन लिया है. भारतीय दंड संहिता की धारा 105 और 118 के तहत अल्लू अर्जुन और थिएटर के प्रबंधन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. बता दें कि, इस मामले में अल्लू अर्जुन ने FIR को रद्द करने के लिए याचिका भी दायर की थी. Breaking!🚨 Hyderabad Police arrested Allu Arjun, in a case where a Lady d!ed due to stampede in theatre Dear fans, stay calm, he will get Bail & come out. Don’t do anything stup!d. Don’t risk urself 🙌#AlluArjun     #AlluArjunArrest pic.twitter.com/utX96R7Rrc — Yash (@Yash11404829) December 13, 2024 एक्टर से की जाएगी पूछताछ   हैदराबाद के चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन में अल्लू अर्जुन से पूछताछ की जाएगी. हालांकि, महिला की जान जाने के बाद अल्लू अर्जुन और उनकी पूरी टीम ने शोक भी व्यक्त किया था. इसके अलावा अल्लू अर्जुन ने महिला के परिवार को आर्थिक सहायता देने का वादा भी किया है. हालांकि, जो कुछ भी हुआ वह जानबूझकर नहीं किया गया इसके लिए एक्टर ने कोपरेट भी किया है. ऐसे में अब पुलिस क्या एक्शन लेगी यह आने वाला समय ही बताएगा.

Public Sector Banks
POLITICS

Public Sector Banks: राहुल गांधी के घेरे में आई मोदी सरकार, वित्त मंत्रालय ने दिखाया रिपोर्ट कार्ड का आईना

Public Sector Banks: राजनीतिक उथल-पुथल एक बार फिर से बढ़ गई है जब पीएम मोदी(PM Modi) राहुल गांधी(Rahul Gandhi) के घेरे में आए हैं. बता दें कि, सरकारी बैंकों का ग्रॉस एनपीए सामने आया है जो की काफी नीचे गिर चुका है. साल 2024 से 2025 के सितंबर महीने की बात करें तो इस दौरान पब्लिक सेक्टर के बैंक का ग्रॉस एनपीए काफी घट चुका है. ग्रॉस  3.12 फीसदी रहा है. वहीं, यह साल 2018 मार्च के महीने में 14.98 फीसदी रहा था. साल 2023 और 24 में सरकारी बैंक के परफॉर्मेंस की बात करें तो मुनाफा रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ रुपए के पास रहा था. यही मुनाफा रिकॉर्ड साल 2022 से 23 में 1.05 लाख करोड़ रुपए था. अब ऐसे में सवाल खड़ा हो रहा है कि सरकारी बैंकों की परफॉर्मेंस काफी स्लो हो गई है. राहुल गांधी ने किया सवाल   बैंक यूनियन के लोग विपक्षी नेता राहुल गांधी से मिले इस दौरान पब्लिक सेक्टर के बैंकों की हालत, ट्रांसफर पॉलिसी, पारदर्शिकता, कर्मचारियों की कमी और बैंकों के कामकाज के मामले में कई मुद्दे उठाए थे. अब राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने पोस्ट के जरिए बीजेपी सरकार को घेर लिया है. राहुल गांधी के बाद वित्त मंत्रालय की तरफ से सरकारी बैंकों की परफॉर्मेंस को लेकर भी रिपोर्ट कार्ड सामने आया है. Public Sector Banks were designed to give every Indian access to credit. The Modi government has turned these lifelines of the masses into private financiers for only the rich and powerful corporations. I met with a delegation from the All India Banking Officers Confederation,… pic.twitter.com/oGbciXRfup — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 11, 2024 राहुल गांधी पर हुआ पलटवार   राहुल गांधी ने जो पब्लिक सेक्टर की बैंकों के हालात पर सवाल खड़े किए थे इस मामले में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूपीए सरकार के कार्यकाल के दौरान राहुल गांधी पर जोरदार हमला किया. निर्मला सीतारमण ने भी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया है. पोस्ट में उन्होंने बताया कि राहुल गांधी की बयानबाजी सामने आ रही है. भारत की बैंकिंग की बात की जा रही है जिसमें पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में कई सुधार किए गए हैं. सरकारी बैंकों का रिपोर्ट कार्ड(Public Sector Banks)   वित्त मंत्रालय की तरफ से सरकारी बैंकों के लिए रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया. साल 2015 से शुरुआत करके बैंकों में पारदर्शिता दिखाई गई. एनपीए सरकार की पहचान और बैंकों की चुनौतियों का समाधान करने के लिए कई रणनीतियां अपनाई गई है जिनमें रेजोल्यूशन और रिकवरी दोनों चीज शामिल है. इतना ही नहीं वित्त मंत्रालय के मुताबिक सरकार बैंकिंग सेक्टर में सुधार कर रही है.

Gukesh Dommaraju Biography
SPORTS

Gukesh Dommaraju Biography: इस शख्स ने देश का नाम किया रोशन, जानिए कौन है गुकेश डोम्माराजू

Gukesh Dommaraju Biography: वर्ल्ड चैंपियनशिप(2024 World Championship of Legends) का टाइटल तमिलनाडु के चेन्नई में रहने वाले एक शख्स ने अपने नाम कर लिया है. इस शख्स का नाम गुकेश डोम्माराजू(Gukesh Dommaraju) है. बता दें कि, इन्होंने चैंपियनशिप में चीन को हरा दिया है. चीन के 18 वर्षीय खिलाड़ी डिंग लिरेन को हार का सामना कराते  हुए उन्होंने देश का नाम रोशन किया है. गुकेश डोम्माराजू एक ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो अब तक के सबसे युवा खिलाड़ी हैं और उन्होंने भारत को इतनी बड़ी जीत दिलाई है. युवा खिलाड़ी का खिताब हासिल करने के बाद गूगल पर भारत को खूब सर्च किया जा रहा है. गुकेश के बारे में (Gukesh Dommaraju Biography)   भारत के इस युवा खिलाड़ी की बात की जाए तो इनका जन्म 29 मई 2006 तमिलनाडु के चेन्नई में हुआ था. गुकेश के हुनर की बात करें तो वह केवल 7 साल की उम्र से ही चेस खेलना शुरू कर चुके थे. गुलेश की फैमिली की बात करें तो पिता रंजनीकांत सर्जन है और मां पदमा माइक्रोबायोलॉजिस्ट है. फैमिली के लिए भी यह गर्व की बात है कि उनके बेटे ने चेस में अपना नाम बना लिया है. बता दें कि, गुकेश ने पढ़ाई लिखाई से अलग चेस में अपना पूरा ध्यान लगाया. गुकेश ने बताया था अपना सपना   मीडिया से बातचीत करते हुए गुकेश ने अपने सबसे बड़े सपने का खुलासा किया था. उन्होंने यह बताया था कि वह दुनिया के सबसे बड़े शतरंज चैंपियन बनना चाहते हैं. उनका यह सपना 18 साल की उम्र में ही पूरा हो गया था. अब वह दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी शतरंज चैंपियनशिप जीतने वाले युवक बन गए हैं. गुकेश की इस जीत से परिवार ही नहीं बल्कि देश को भी उन पर गर्व महसूस हो रहा है.

Mountain Snowfall Effect on Delhi
INDIA

Mountain Snowfall Effect on Delhi: पहाड़ों में जब होती है बर्फबारी, तो दिल्ली में क्यों बढ़ जाती है ठंड, जानिए कारण

Mountain Snowfall Effect on Delhi: सर्दियों का मौसम अब शुरू हो चुका है पहाड़ों में बर्फबारी(Snowfall) भी होना शुरू हो गई है. पहाड़ों पर जैसे-जैसे तापमान गिरता है वैसे-वैसे ठंड पड़ने लग जाती है. 12 दिसंबर को यह तापमान न्यूनतम 4.5 डिग्री सेल्सियस पर था. इस तरह से तापमान गिरने के साथ ही पहाड़ों पर बर्फबारी और आसपास के इलाकों में सर्दी बढ़ने लग जाती है. आज हम बात करेंगे कि जब पहाड़ों पर बर्फबारी होती है तो इसका असर दिल्ली पर कैसे पड़ता है. जब पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू होती है तो दिल्ली का तापमान गिरने लग जाता है. कई बार लोगों के मन में यह सवाल होता है कि इसके पीछे आखिर कौन सा साइंस है. पहाड़ों की बर्फबारी का असर (Mountain Snowfall Effect on Delhi)   आपने देखा होगा कि पहाड़ ऊंचाइयों पर होते हैं। इस वजह से वहां पर बर्फबारी होती रहती है ऊंचाई पर होने के कारण यहां का तापमान गिरने लग जाता है और ठंड बढ़ जाती है. पहाड़ी इलाकों में ठंडी हवाएं बहुत जल्दी चलने लग जाती है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी होने की वजह से दिल्ली जैसे दूसरे राज्यों में ठंड बढ़ जाती है. आसपास क्यों बढ़ जाती है ठंड ?   पहाड़ों पर चलने वाली ठंडी हवाओं को सेट लहर के नाम से जाना जाता है. यह शीत लहर मैदानी क्षेत्र की तरफ तेजी से बढ़ती है जिसकी वजह से पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ दिल्ली जैसे राज्यों में तापमान गिरने पर सर्दी होने लगती है. जब पहाड़ों पर बर्फबारी होती है तो वातावरण में हवा का प्रेशर कम हो जाता है. इस वजह से आसपास के राज्यों में तापमान गिर जाता है और इसकी वजह से ठंड बढ़ती है. दिल्ली पर कैसा होता है असर   पहाड़ों पर पड़ने वाली बर्फबारी का अगर सिर्फ दिल्ली पर असर देखा जाए तो यह एक भौगोलिक स्थिति होती है। पहाड़ों पर होने वाली बर्फबारी दिल्ली को ज्यादा प्रभावित करती है. बर्फबारी की वजह से ठंडी हवाएं उत्तर और पश्चिम दिशा की तरफ चलती है इस तरफ दिल्ली राज्य मौजूद है.  यही वजह है कि उत्तर दिशा यानी दिल्ली जैसे राज्य में सर्दी पड़ जाती है.

Best Selling 7 Seater Cars
AUTO

Best Selling 7 Seater Cars: भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली 7 सीटर 5 कारें,जिसमें से एक तो 10 लाख से भी कम है

Best Selling 7 Seater Cars: भारत में इस समय 7 सीटर चार पहिया गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है. वही नए- नए मॉडलों के बाजार में आने से ऑप्शन भी बढ़ रहे है. नवम्बर माह में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों की रिपोर्ट सामने आ गई है. आइये जानते हैं इस बार कौन है सबसे आगे और कौन रहा पांचवे नंबर पर… अगर आप इन दिनों एक नई 7 सीटर कार खरीदने की सोच रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम आने वाली है. Toyota Innova   सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में पांचवे नंबर पर Toyota Innova। नवंबर 2024 में इसकी 7,867 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 6,910 यूनिट्स की बिक्री का रहा था. इस गाड़ी की कीमत 19.99 लाख रुपये से शुरू होती है. Mahindra Bolero   चौथे नंबर पर Mahindra Bolero ने अपनी जगह बनाई है. ग्राहकों को यह गाड़ी लगातार पसंद आ रही है. सेल्स की बात करें तो पिछले महीने यानि कि नवंबर 2024 में इसकी 7,045 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह 9,333 यूनिट्स की बिक्री का था. इस गाड़ी की कीमत 9.79 लाख रुपये से शुरू होती है. Mahindra XUV700   एसयूवी सेगमेंट में महिंद्रा XUV700 काफी पसंद की जाने वाली गाड़ी है. बिक्री के मामले में भी यह बेहतर है. सेल्स की बात करें तो पिछले महीने नवंबर 2024 में इसकी 9,100 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 9,100 यूनिट्स की बिक्री का था. इसकी कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू होती है. इस समय यह देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है. Mahindra   भारत में स्कार्पियो अभी भी अपनी भौकाली गाड़ी के चलते अपना जलवा कायम किए हुए हैं. इतने साल होने के बाद भी और न जाने कितनी ही बार इसमें बदलाव किये गये हैं. लेकिन उसके बाद भी इस गाड़ी की बिक्री में कोई फर्क नही आया. बिक्री की बात करें तो पिछले महीने नवंबर 2024 में 12,704 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,185 यूनिट्स की बिक्री का था. बिक्री के मामले में यह इस समय दूसरे नंबर पर है. Maruti Suzuki   मारुति सुजकी की 7 सीटर कार की पिछले महीने नवंबर 2024 में 15,150 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल नवंबर 2023 की समान अवधि में यह आंकड़ा 12,857 यूनिट्स की बिक्री का रहा था. इस समय यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली MPV है. इसमें 7 लोगों के बैठने की जगह है. Ertiga की कीमत 9.73 लाख रुपये से शुरू होती है. सेफ्टी के लिए इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और एयरबैग्स की सुविधा मिलती है.

Free Fire Game Redeem
TECH

Free Fire Game Redeem: मुफ्त में Free Fire में मिलेगी ये चीजें, रिडीम कोड का करें इस्तेमाल

Free Fire Game Redeem: अगर आपको भी गेम्स खेलना पसंद है तो साल 2024 खत्म होने के साथ ही गेम एप्लीकेशंस में कई नई चीज ऐड हो गई है. फ्री फायर(Free Fire)की बात करें तो यह गेम हर किसी का पसंदीदा गेम है. अब इस गेम में कई तरह के नए रिडीम आ गए हैं. इसके तहत आपको गन स्किन, डायमंड जैसी चीज मिलती है. आपको इस रिडीम(Free Fire Game Redeem) कोड से यह सारी चीज आसानी से मिल जाती है. फ्री फायर गेम को खेलने अब काफी दिलचस्प हो गया है. इन सभी चीजों को खरीदने के लिए प्लेयर्स इंतजार करते हैं जो अब फ्री में मिल रहा है. Free Fire के रिडीम कोड का करें इस्तेमाल(Free Fire Game Redeem) 1. XMAS2024FF2. FFSUMMER20243. FREEFIREMAX20244. FFMAX0123ABCD5. FFGEMS20246. WINTERFEST20247. CHARMEXMAS8. BOOSTERFFMAX9. MAXGG202410. FFDIAMONDS2024 कैसे कर सकते हैं क्लेम इन सभी को क्लेम करने से पहले आपको फ्री फायर मैक्स के रिडेंप्शन वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद प्लेयर्स को अपनी आईडी लॉगिन करनी होगी. एक बॉक्स आएगा जिसमें आपको यह कोड डालना है और कन्फर्म बटन दबा देना है. नोटिफिकेशन आएगा जब आपका कोड वैलिड हो जाएगा तो सक्सेसफुली रिडीम होने के बाद नोटिफिकेशन आएगा. इस तरह से 24 घंटे के अंदर गेमिंग अकाउंट में आपका रिवॉर्ड क्षेत्र को अपडेट कर दिया जाएगा. इनवेलिड भी हो सकता है इस तरह से क्लेम करने के बाद आप गेम खेलने के दौरान इन सभी चीजों को अप्लाई कर सकते हैं. जब आपका रिडीम वैलिड नहीं होता है तो स्क्रीन पर एक मैसेज आ जाएगा और लिखा रहेगा कि आपको कोई रिवॉर्ड नहीं मिला है.

Most Things Search In Google
NATIONAL

Most Things Search In Google: साल 2024 में लोगों ने गूगल से पूछे यह सवाल, जवाब जानकर हो जाएंगे हैरान

Most Things Search In Google: साल 2024 का आखिरी महीना दिसंबर चल रहा है इसके जाने के साथ ही गूगल(Google) ने एक लिस्ट जारी की है. लिस्ट को देखने के बाद यह पता चलता है कि लोगों ने गूगल पर किन सवालों को सबसे ज्यादा सर्च(Most Things Search In Google) किया है. साल 2024 में पूरे साल किन-किन चीजों को सर्च किया गया है जिन कीवर्ड के इस्तेमाल किए गए हैं वह काफी चर्चा में है. साल 2024 में कई नई चीज सुर्खियों में रही है जैसे कि क्रिकेटर विराट कोहली के बेटे का नाम, हीरा मंडी फिल्म रिलीज होने के साथ ही लोगों ने तवायफ का मतलब जानना शुरू कर दिया. मोए मोए ऐसे फनी जोक्स को भी लोगों ने खूब समझने की कोशिश की. गूगल ने ऐसी ही चीजों की एक लिस्ट तैयार की है. गूगल पर सर्च की गई सबसे ज्यादा चीज(Most Things Search In Google) 1. ऑल आइज राफाह का मतलब2. अकाय का मतलब3. सर्वाइकल कैंसर तवायफ का मतलब4. डिम्यूर का मतलब5. मोए मोए का इस्तेमाल6. स्टंप्ड का मतलब7. गुड फ्राइडे का मतलब घूमने के लिए सबसे ज्यादा सर्च की गई जगह सर्दियों का मौसम शुरू हो चुका है इस मौसम में लोग ज्यादातर कहीं बाहर घूमने जाना पसंद करते हैं. इस साल गूगल पर कई घूमने की जगह को सर्च किया गया है. इसमें बेस्ट बेकरी, कैफे मंदिर एयर क्वालिटी इंडेक्स, शिव मंदिर आदि जैसी जगहों को सर्च किया गया है. नियर मी वाले सवाल 1. एयर क्वालिटी इंडेक्स2. पोलियो दवा3. शिव मंदिर4. बेस्ट कॉफी5. हनुमान मंदिर6. बेस्ट बेकरी7. स्पोर्ट्स बर8. राम मंदिर साल 2024 में इन लोगों को सबसे ज्यादा किया गया सर्च साल 2024 में कई बड़ी पर्सनालिटी को सर्च किया गया है. इस साल यह सभी नाम खूब चर्चा में भी रहे हैं. इन नाम में चिराग पासवान, हार्दिक पांड्या, नीतीश कुमार, विनेश फोगाट, पवन कल्याण, शशांक सिंह, पूनम पांडे, राधिका मरचेंट, अभिषेक शर्मा, लक्ष्य सेन शामिल है.

Egg Prices Rise Due to Demand
BUSINESS

Egg Prices Rise Due to Demand: अब अंडे की डिमांड से लोगों कि जेब पर पड़ेगा असर, 25 फीसदी बढ़ीं कीमत

Egg Prices Rise Due to Demand: देश में महंगाई कि मार से आम जनता परेशान है, और इसका असर अब खाने-पीने कि चीजों पर भी दिखने लगा है. तेल, सब्जियों, और अन्य खाद्य पदार्थों की कीमतें बेतहाशा बढ़ गई हैं, जिससे रसोई का बजट बिगड़ गया है. अब पॉल्ट्री फार्म उत्पादों की कीमतों में भी भारी वृद्धि हुई है, जिसके कारण अंडे और मांस जैसे आम खाद्य पदार्थ लोगों कि थाली से धीरे-धीरे गायब होते जा रहे हैं. इन वस्तुओं की कीमतों में 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी(Egg Prices Rise Due to Demand) हो गई है, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग के परिवारों के लिए इन्हें खरीदना और भी मुश्किल हो गया है. अंडे की कीमत बढ़ने कि वजहें(Egg Prices Rise Due to Demand) अंडों की कीमतों(Egg Price) में बढ़ोतरी कि कई वजहें हैं। पोल्ट्री इंडस्ट्री का मानना है कि बांग्लादेश में निर्यात को इसका मुख्य कारण नहीं माना जा सकता, क्योंकि बांग्लादेश भारत के पारंपरिक निर्यात बाजारों में से नहीं है. पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन का कहना है कि सर्दियों में अंडों की मांग बढ़ने, पोल्ट्री फीड की लागत में वृद्धि, और बांग्लादेश और मलेशिया जैसे देशों को किए जा रहे निर्यात की वजह से अंडे कि कीमतों में इजाफा हुआ है. ये दोनों देश निर्यात के लिहाज से भारत के लिए नए बाजार बने हैं, जिससे घरेलू कीमतों पर असर पड़ा है. आपको बता दे कि एक फुटकर व्यापारी, का कहना है कि गर्मी के मौसम में अंडे की बिक्री काफी कम हो जाती है, लेकिन जैसे ही सर्दी शुरू होती है, अंडों कि मांग अचानक बढ़ जाती है. इस बढ़ी हुई मांग के कारण अंडों की कीमतें भी आसमान छूने लगती हैं. गर्मी में जहां अंडे की खपत कम होती है. वहीं सर्दियों में यह बढ़ जाती है, जिससे व्यापारी मजबूर होकर अंडे की कीमतों में वृद्धि कर देते हैं. इस समय, हीरा लाल जैसे व्यापारी उबले हुए अंडे दस रुपये प्रति पीस बेच रहे हैं, जो कीमतों में बढ़ोतरी को दर्शाता है. नवंबर और दिसंबर में बांग्लादेश और मलेशिया जैसे देशों को करीब 5 करोड़ अंडे भेजे जाने का ऑर्डर था, जिससे अंडे की कीमतों में वृद्धि हुई है. पश्चिम बंगाल पोल्ट्री फेडरेशन के महासचिव मदन मोहन मैती ने बताया कि अंडे की कीमतों में बढ़ोतरी सिर्फ पश्चिम बंगाल में नहीं, बल्कि पूरे देश में हुई है. उन्होंने कहा कि इसका कारण पोल्ट्री फीड की लागत में वृद्धि है. मक्के कि कीमतों में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है, जो 2021 में 14 रुपये प्रति किलो से बढ़कर अब 28 रुपये प्रति किलो हो गई है. उन्होंने यह भी कहा कि अंडों की कोई कमी नहीं है और उनकी खुदरा कीमत 7.5 रुपये प्रति पीस से अधिक नहीं होनी चाहिए.

Mokshada Ekadashi 2024
INDIA

Mokshada Ekadashi 2024: आज है दिसंबर की पहली मोक्षदा एकादशी, भूलकर भी न करें ये काम, वरना पड़ेगा बुरा प्रभाव

Mokshada Ekadashi 2024: आज है मोक्षदा एकादशी(Mokshada Ekadashi) जो दिसंबर महीने कि पहली एकादशी है. यह दिन विशेष रूप से भगवान श्री कृष्ण को समर्पित होता है और इसे विशेष रूप से आत्मिक उन्नति, पुण्य और मोक्ष की प्राप्ति के लिए मनाया जाता है. मोक्षदा एकादशी का व्रत रखने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और व्यक्ति के पाप कर्मों का नाश होता है. इस दिन का महत्व इसलिए और बढ़ जाता है क्योंकि महाभारत की रणभूमि में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था, जो आज भी हर व्यक्ति के जीवन के लिए एक अमूल्य धरोहर है. इस एकादशी को गीता जयंती के रूप में भी मनाया जाता है, जो गीता के महत्व को दर्शाता है. मोक्षदा एकादशी सभी एकादशियों में सबसे महत्वपूर्ण मानी जाती है और इसके व्रत को विशेष पुण्य प्रदान करने वाला माना जाता है. मोक्षदा एकादशी का महत्व और व्रत कथा मोक्षदा एकादशी का सनातन धर्म में अत्यधिक महत्व है, क्योंकि यह न केवल घर-परिवार के उद्धार के लिए फायदेमंद होती है, बल्कि पितरों को भी मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन व्रत रखने से व्यक्ति के पाप समाप्त होते हैं और उसे मृत्यु के बाद स्वर्ग लोक में स्थान प्राप्त होता है. मोक्षदा एकादशी का व्रत परिवार की सुख-समृद्धि और पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए विशेष रूप से लाभकारी माना जाता है. आपको बता दे कि पौराणिक कथा के अनुसार, एक बार राजा वैखानस को सपना आया कि उनके पिता नरक में यातनाएं झेल रहे हैं. राजा ने पर्वत महात्मा से अपने पिता की मुक्ति का उपाय पूछा. महात्मा ने उन्हें मोक्षदा एकादशी(Mokshada Ekadashi) का व्रत करने की सलाह दी. राजा ने विधिपूर्वक व्रत किया और इसके प्रभाव से उनके पिता को मोक्ष प्राप्त हुआ। इसके साथ ही राजा को भी आशीर्वाद मिला और उनका जीवन सुखमय हो गया. Mokshada Ekadashi 2024 के दिन करें ये काम मोक्षदा एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान करके स्वच्छ कपड़े पहनें. पूजा स्थल की सफाई करें और भगवान विष्णु तथा माता लक्ष्मी कि प्रतिमा स्थापित करें. भगवान को पीले फूल, अक्षत, और चंदन अर्पित करें. व्रत कथा का पाठ करें और साथ ही विष्णु चालीसा का पाठ भी कर सकते हैं. इस दिन जरूरतमंदों को दान करना बेहद शुभ माना जाता है. Mokshada Ekadashi 2024 के दिन भूलकर भी न करें ये काम मोक्षदा एकादशी के दिन तामसिक आहार जैसे प्याज, लहसुन, मांस और मदिरा का सेवन बिल्कुल न करें. चावल और चावल से बनी चीजें खाना भी वर्जित होता है. इस दिन किसी भी प्रकार के वाद-विवाद से बचें और अपशब्दों का प्रयोग न करें.  इसके अलावा, साधु महात्माओं को अपने घर से खाली हाथ न जाने दें, उन्हें दान देने का विशेष महत्व है. इस दिन किये गए अच्छे कर्मों से व्यक्ति को पुण्य की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है

Scroll to Top