100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

Sim Card Fraud
TECH

Sim Card Fraud: कहीं आपके नाम से भी तो नहीं चल रहा फर्जी सिम कार्ड ? मोबाइल यूजर्स हो जाएं अलर्ट

Sim Card Fraud: आज के समय में करोड़ों मोबाइल यूजर्स हैं जो मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं. मोबाइल फोन के साथ सिम कार्ड (Sim Card) की भी जरूरत होती है ऐसे में साइबर अपराध काफी ज्यादा बढ़ गए हैं. सिम कार्ड को लेकर कुछ जरूरी बातें हैं जो मोबाइल यूजर्स को पता होनी चाहिए. आजकल ऐसा भी हो रहा है कि फर्जी डॉक्यूमेंट के आधार पर सिम कार्ड निकाल लिया जाता है जिसे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) हो रहा है. दूरसंचार विभाग की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें यह बताया गया है कि लोग किन तरीकों से इस तरह की घटना से बच सकते हैं. Cyber अपराधी आपके documents से Fake SIM cards issue कर सकते हैं! Sanchar Saathi पर पाएं अपने नाम पर registered SIMs की जानकारी pic.twitter.com/RSyGMeq1L6 — DoT India (@DoT_India) February 23, 2025 फ्रॉड से बचने के तरीके (Sim Card Fraud)   सोशल मीडिया पर दूरसंचार विभाग ने किस तरह से साइबर अपराधी डॉक्यूमेंट का गलत इस्तेमाल करके सिम कार्ड जारी कर रहे हैं इसके बारे में जानकारी दी है. ऐसे में लोगों को किस तरह से सावधान रहना है इसका उपाय भी बताया गया है. लोगों को अपने साथ होने वाले साइबर फ्रॉड(Sim Card Fraud को लेकर पहले से ही सचेत हो जाना चाहिए. अगर आपका नाम पर सिम कार्ड एक्टिव है तो उसे तुरंत रिपोर्ट कर देना है ताकि कोई इसका गलत इस्तेमाल न कर सके. फर्जी सिम का पता लगाएं   दूरसंचार विभाग की तरफ से वीडियो में फर्जी सिम का पता लगाने का तरीका बताया गया है. अगर आपको भी यह चेक करना है तो ऑफिशल वेबसाइट (https://sancharsaathi.gov.in/) पर जाना होगा. यहां पर आपको बताए गए तरीके से फर्जी सिम से अपना नाम हटाना होता है. यह स्टेप करें फॉलो   फर्जी सिम कार्ड से अपना नाम हटाने के लिए सबसे पहले आपको पोर्टल या वेबसाइट पर जाना है.अब आपके यहां पर नो मोबाइल कनेक्शंस इन योर नेम वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है. इसके बाद आपको TAFCOP पर क्लिक करना है जिसके बाद एक नया विंडो ओपन हो जाएगा. इसके बाद आपको यहां पर अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा ऐड करना है. इतना करने के बाद आपको ओटीपी मिलेगा जो आपको पोर्टल पर लॉगिन करना है. अगर आपका नाम पर कोई सिम कार्ड जारी है तो यहां पर आपको पूरी डिटेल भी आसानी से मिल जाएगी. अगर आपको कोई फर्जी नंबर आपका नाम से दिखाई दे रहा है तो यहां पर आपको नॉट रिक्वायर्ड कर देना है. आपकी यह रिक्वेस्ट दूर संचार विभाग को मिलने के बाद उस नंबर पर कार्रवाई की जाएगी और उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा. यह भी पढ़ें – Travel Insurance: यात्रा पर जाने से पहले करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, होती है सेफ्टी की गारंटी

Travel Insurance
TRAVEL

Travel Insurance: यात्रा पर जाने से पहले करा लें ट्रैवल इंश्योरेंस, होती है सेफ्टी की गारंटी

Travel Insurance: घूमना फिरना हर किसी को बहुत पसंद होता है. कोरोना महामारी के बाद से ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) पूरे देश में बढ़ चुका है. अगर आप भी किसी देश में घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले आपको ट्रैवल से जुड़ी जानकारी के बारे में पता होना चाहिए. सफर करते समय सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखना जरूरी होता है इसलिए ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत जरूरी है. ट्रैवल इंश्योरेंस से कैसी चीज है जिससे यात्रा के दौरान आपको किसी भी घटना से बचाने में यह मदद करता है. ट्रैवल इंश्योरेंस करने के बाद आप आराम से देश-विदेश की यात्रा कर सकते हैं. मेडिकल खर्च (Travel Insurance)   ट्रैवल के दौरान अगर कोई हादसा हो जाता है तो मेडिकल(Medical) का पूरा खर्च ट्रैवल इंश्योरेंस के अंदर आता है. ट्रैवल इंश्योरेंस के अंदर आपको एक्सीडेंट, इवेक्युएशन, मेडिकल एक्सपेंस जैसी चीजों में मदद मिल जाती है. यात्रा के दौरान अगर आपकी तबीयत खराब हो रही है या आपको यात्रा के समय किसी तरह की परेशानी होती है तो ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत आपको मदद मिल जाती है. सामान का कवरेज   अगर आप यात्रा पर जाने से पहले ट्रैवल इंश्योरेंस कर लेते हैं तो आपको समान का कवरेज भी मिलता है. अगर यात्रा के दौरान कहीं पर आपका सामान खो जाता है तो आप आसानी से क्लेम कर सकते हैं. इसलिए यह बेहतर तरीका है कि आपको ट्रैवल इंश्योरेंस जरूर ले लेना चाहिए. जब भी हम कहीं आते जाते हैं तो ऐसी सिचुएशन सामने आती है जब हमारा सामान कहीं गम भी हो जाता है. ट्रिप में बदलाव   कई बार ऐसा होता है कि किसी भी परिस्थिति की वजह से ट्रैवल में बदलाव करना पड़ता है. ऐसी सिचुएशन में तबीयत खराब या फिर फ्लाइट कैंसिल होना जैसी चीज शामिल है. ऐसे में अगर ट्रैवल इंश्योरेंस रहता है तो इन सब चीजों की भरपाई आसानी से हो जाती है. कई बार ऐसा भी होता है कि हम मोटे पैसे खर्च करके ट्रैवल प्लान करते हैं लेकिन ऐसी स्थिति सामने आती है की यात्रा को कैंसिल भी करना पड़ जाता है. इस दौरान आपने जो पैसे खर्च किए हैं इस तरह से उनकी अच्छी बचत हो जाती है. पर्सनल लायबिलिटी   ट्रैवल के समय अगर अगर आप किसी व्यक्ति से श्योर नहीं है और आपको थर्ड पार्टी से किसी तरह का नुकसान हो रहा है तो ऐसे में ट्रैवल इंश्योरेंस बहुत काम आता है. ऐसे में इंश्योरेंस कंपनी आपके हुए नुकसान की भरपाई करती है. अगर आपने ट्रैवल के लिए बहुत ज्यादा पैसे खर्च किए हैं और किसी तरह की परेशानी आ रही है तो ट्रैवल इंश्योरेंस दौरान आपकी बहुत मदद करता है. यह भी पढ़ें:- iPhone 16 Booking: अब कर सकते हैं आईफोन 16 की बुकिंग, जानिए क्या-क्या है ऑफर्स

Danish Kaneria Interview
SPORTS

Danish Kaneria Interview: ”जय श्री राम” का नारा लगाते हुए इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने बताई PCB की सच्चाई

Danish Kaneria Interview: भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली खटपट को पूरी दुनिया जानती है. लेकिन खेल के मैदान में जब दोनों टीम एक दूसरे के आमने-सामने आती है तो इमोशन कुछ और ही होता है. सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि खिलाड़ी भी मैच को लेकर एक्साइटेड रहते हैं. लेकिन इस बार भारत-पाकिस्तान के मैच के बीच कुछ ऐसा हुआ जो हैरान कर देने वाला है. बता दें कि, पाकिस्तान के पूर्व स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया(Danish Kaneria) ने रिएक्शन दिया है दानिश कनेरिया ने जय श्री राम का लगाया नारा (Danish Kaneria Interview)   दानिश कनेरिया टीम इंडिया डेली लाइफ से बातचीत कर रहे थे इस दौरान उन्होंने जय श्री राम का नारा लगाया और अपने बात की शुरुआत की. खास बात तो यह रही की बातचीत के दौरान ही उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड(PCB) पर हमला भी बोला. इसके अलावा 23 फरवरी को दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान के मुकाबले को लेकर भी दानिश ने अपनी राय रखी. उनका यह मानना है की भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच को भारत आसानी से जीत लेगा. भेदभाव करता है PCB: दानिश कनेरिया   दानिश कनेरिया ने इंटरव्यू के दौरान भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट में किस तरह का फर्क है इस बारे में भी बातचीत की. इसके साथ ही उन्होंने अन्य कई मुद्दों पर अपनी राय बताई. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों के साथ भेदभाव करता है उन्होंने हसन अली को बाहर रखा था और उनके साथ भेदभाव किया था. बोर्ड ने मेरे साथ भी ऐसा ही किया था.’ इतना ही नहीं दानिश ने यह भी बताया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों की जाति और रंग पर भी भेदभाव करता है. भारत जीतेगा मुकाबला   23 फरवरी को दुबई में जो भारत-पाकिस्तान(IndvsPak) के बीच मैच होने वाला है उसे लेकर भी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने कहा है कि, पाकिस्तानी टीम जीत हासिल नहीं कर पा रही है इस वजह से फैंस भी काफी दुखी है. इस तरह से देखा जाए तो होने वाले मुकाबले में भारत को आसानी से जीत मिल जाएगी. दानिश कनेरिया ने यह भी बताया कि भारत और पाकिस्तान में से भारतीय टीम काफी मजबूत है. होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी(champions trophy 2025) में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी अहम भूमिका निभाने वाले हैं. बाबर आजम की बात करते हुए दानिश कनेरिया ने कहा कि वह एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो सिर्फ अपने लिए खेलते हैं. यह भी पढ़ें:- iPhone 16 Booking: अब कर सकते हैं आईफोन 16 की बुकिंग, जानिए क्या-क्या है ऑफर्स

iPhone 16 Booking
TECH

iPhone 16 Booking: अब कर सकते हैं आईफोन 16 की बुकिंग, जानिए क्या-क्या है ऑफर्स

iPhone 16 Booking: अगर आप भी आईफोन के लेटेस्ट वर्जन का इंतजार कर रहे थे तो अब यह इंतजार खत्म हो चुका है. मार्केट में आईफोन 16e (iPhone 16E) आ गया है जिसे आप आसानी से आर्डर कर सकते हैं. आईफोन 16 कौन 19 फरवरी को ही लॉन्च कर दिया गया था इस फोन की प्री बुकिंग भी लोगों ने खूब की थी. अगर आप भी iPhone 16E की बुकिंग (iPhone 16 Booking) करना चाहते हैं तो 28 फरवरी 2025 से कर सकते हैं. खरीदारी का आसान तरीका आपके लिए यह रहेगा कि आप दो से 3 हजार की ईएमआई के ऑप्शन पर इसे ले सकते हैं. बता दें कि, अगर आप एमी पर ले रहे हैं तो 24 महीने का किस्त आपको देना होगा. ये चीजें मिलेगी बिल्कुल फ्री (iPhone 16 Booking) इसके अलावा एप्पल ट्रेड के खास डील में भी पुराने फोन को लेकर शानदार ऑफर मिल रहा है. ग्राहकों के लिए एक अच्छा मौका है जब आप एप्पल ऑनलाइन स्टोर पर पुराने फोन के लिए अच्छे ऑफर्स चुन सकते हैं. अगर आप iphone 16E ले रहे हैं तो आपको 3 महीने तक एप्पल म्यूजिक, एप्पल टीवी, एप्पल न्यूज़, एप्पल फिटनेस जैसी चीजों का सब्सक्रिप्शन बिल्कुल फ्री मिलेगा. क्या है फोन का कलर ऑप्शन एप्पल आईफोन के कलर काफी ट्रेडिंग होते हैं इस बार जो नए फोन में आपको कलर मिलेगा वह मैट फिनिश कलर लुक होगा. कलर ऑप्शन में आपको ब्लैक और वाइट कलर का फोन मिलेगा. बता दें कि, आईफोन 16 में सिलिकॉन केस 5 कलर ऑप्शन में मिलता है जो विंटर ब्लू, फ्यूशिया, लेक ग्रीन, ब्लैक और व्हाइट रहेगा. इसकी कीमत की बात करें तो यह GB के हिसाब से रहेगा. अगर आप 128 GB का मोबाइल फोन ले रहे हैं तो यह 59,990 का पड़ेगा. वहीं, 256 GB 69,900 और 512 GB 89,900 का पड़ेगा. क्या होंगे खास फीचर्स और क्वालिटी आईफोन 16 के फीचर्स की बात करें तो आपको यह 6.1 इंच की स्क्रीन साइज में मिलेगी. इस मोबाइल फोन के अंदर एप्पल इंटेलिजेंस फीचर्स भी है. इसके अलावा 48 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा और प्रोग्रामेबल एक्शन बटन भी दिया गया है. क्वालिटी की बात करें तो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 12 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा आईफोन में स्टीरियो स्पीकर्स भी दिए गए हैं. आईफोन 16 में कनेक्टिविटी काफी खास है जिसमें आपको ब्लूटूथ 5.3, NFC और GPS सपोर्ट भी मिल रहा है. यह भी पढ़ें – Grok Ready To Launch: जल्द ही लांच होने वाला है ग्रोक 3, एलन मस्क ने बताए स्मार्ट AI की खासियत

Delhi New CM Rekha Gupta
POLITICS

Delhi New CM Rekha Gupta: कौन है रेखा गुप्ता जिन्होंने हासिल की दिल्ली के सीएम की कुर्सी, जानें पढ़ाई लिखाई से लेकर राजनीति तक का सफर

Delhi New CM Rekha Gupta: दिल्ली की सत्ता अभी तक कई हाथों में जा चुकी है लेकिन अब इसकी उत्तराधिकारी रेखा गुप्ता(Rekha Gupta) बनी हैं. कल विधायक दल की बैठक में सीएम पद के लिए रेखा गुप्ता के नाम पर मोहर लगा दी गई. आज रामलीला मैदान में रेखा गुप्ता अपने सीएम पद(Delhi New CM Rekha Gupta) के लिए शपथ ले ली हैं. रेखा गुप्ता के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं इसलिए आज उनके बारे में विस्तार से जानेंगे कि उनकी पढ़ाई लिखाई परिवार और उनका राजनीतिक करियर कब और कहां से शुरू हुआ. रेखा गुप्ता का जन्म और पढ़ाई (Delhi New CM Rekha Gupta) रेखा गुप्ता का जन्म 19 जुलाई 1974 को हरियाणा के जुलाना में हुआ था. रेखा गुप्ता के पिता दिल्ली में नौकरी किया करते थे जिसकी वजह से पूरा परिवार यहां शिफ्ट हो गया. रेखा गुप्ता की पढ़ाई लिखाई की बात करें तो उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद मैनेजमेंट एंड आर्ट्स में मास्टर्स की पढ़ाई कंप्लीट की थी. इसके अलावा बीकॉम और एलएलबी की डिग्री हासिल की है. रेखा गुप्ता का पूरा परिवार रेखा गुप्ता पर्सनल लाइफ के बारे में जाने तो उनकी शादी मनीष गुप्ता से 1998 में हुई थी. रेखा गुप्ता पेशे से एक वकील हैं और उनके पति मनीष स्पेयर पार्ट्स के कारोबारी हैं. रेखा और मनीष के दो बच्चे हैं एक बेटा और बेटी. बेटे का नाम निकुंज है और बेटी का नाम हर्षिता गुप्ता है. रेखा गुप्ता के माता-पिता की बात करें तो उनके पिता बैंक ऑफ इंडिया में मैनेजर हुआ करते थे और मां माता उर्मिला जिंदल गृहणी हैं. रेखा गुप्ता का राजनीतिक करियर रेखा गुप्ता ने अपने सफल राजनीतिक करियर की शुरुआत छात्र राजनीति से ही की थी. कॉलेज के समय में रेखा गुप्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़ी हुई थीं. इतना ही नहीं वह दिल्ली के विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. साल 2007 और 2012 में रेखा गुप्ता को दिल्ली नगर निगम का चुनाव उत्तरी पीतमपुरा से जीता मिली थी. साल 2015 और 2020 में उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें शालीमार बाग सीट से हार का सामना करना पड़ा था. पहली बार रेखा गुप्ता साल 2025 में शालीमार बाग विधानसभा सीट से जीतने के बाद विधायक बनी हैं. अब उनका नाम दिल्ली की मुख्यमंत्री के लिए चुन लिया गया है. रेखा गुप्ता आज लेंगी शपथ भारतीय जनता पार्टी(BJP) ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता को वापस पाया है. आज रेखा गुप्ता दिल्ली के रामलीला मैदान में दिल्ली की मुख्यमंत्री पद के लिए शपथ ग्रहण(Delhi New CM Rekha Gupta) की हैं. बता दें कि, रेखा गुप्ता पर अभी तक किसी तरह की करप्शन का कोई दाग नजर नहीं आया है. रेखा गुप्ता तीसरी ऐसी मुख्यमंत्री है जिनका संबंध हरियाणा से है. #WATCH | “Thank you Delhi,” says Delhi CM-designate Rekha Gupta moments before she takes oath as the Chief Minister. pic.twitter.com/0e6OIG8kU5 — ANI (@ANI) February 20, 2025 इससे पहले सुषमा स्वराज दिल्ली की मुख्यमंत्री थी जो हरियाणा से ताल्लुक रखती थीं इसके बाद अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री थे जो हरियाणा से थे. अब रेखा गुप्ता भी तीसरी ऐसी मुख्यमंत्री हैं जो हरियाणा की है लेकिन दिल्ली की सत्ता संभालेंगी. यह भी पढ़ें – Delhi Traffic Advisory: कल दिल्ली को मिलेगा नया सीएम, शपथ समारोह के कारण जारी हुआ ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory
NATIONAL

Delhi Traffic Advisory: कल दिल्ली को मिलेगा नया सीएम, शपथ समारोह के कारण जारी हुआ ट्रैफिक एडवाइजरी

Delhi Traffic Advisory: आज शाम को दिल्ली के मुख्यमंत्री(delhi new cm) का नाम सामने आ जाएगा इसी के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन भी कर दिया गया है. 20 फरवरी को सुबह 11:00 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया है. बता दें कि, इस आयोजन में आम जनता से लेकर खास लोग भी शामिल होंगे. शपथ ग्रहण के दौरान पूरे 30 हजार से भी ज्यादा लोग कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. ऐसे में 20 फरवरी 2025 से ट्रैफिक एडवाइजरी (Delhi Traffic Advisory) भी जारी कर दी गई है जो लोग घर से बाहर जा रहे हैं एक बार इसे जरूर देख लीजिए. अगर आप रामलीला मैदान के आसपास से गुजरने वाले हैं, तो ट्रेफिक एडवाइजरी देखना जरूरी है. दिल्ली से बने हुए डायवर्सन पॉइंट   सुभाष पार्क टी पॉइंटराजघाटदिल्ली गेटआईटीओअजमेरी गेटरणजीत सिंह फ्लाईओवरझंडेवालांभवभूति मार्ग कहां-कहां जाना है प्रतिबंध (Delhi Traffic Advisory)   दिल्ली यातायात पुलिस की तरफ से राष्ट्रीय राजधानी में यात्रा की योजना को तैयार किया गया है. दिल्ली यातायात पुलिस के मुताबिक देखा जाए तो 20 फरवरी की सुबह 7:00 से शाम के 4:00 तक कई मार्ग व्यस्त रहने वाले हैं. इस दौरान आवाजाही पर भी प्रतिबंध रहेगा. इन मार्गों में जेएलएन मार्ग, अरुणा आसिफ अली रोड, मिंटो रोड से कमला मार्केट से हमदर्द चौक, रणजीत सिंह फ्लाईओवर से तुर्कमान गेट, अजमेरी गेट से कमला मार्केट भी शामिल है. Traffic Advisory In view of swearing-in ceremony of Hon’ble CM of Delhi on February 20, 2025 at Ram Leela Ground, New Delhi, special traffic arrangements have been made. Kindly follow the advisory.#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/IxZzokQs2x — Delhi Traffic Police (@dtptraffic) February 18, 2025 कौन-कौन होगा शामिल   शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) के साथ-साथ भाजपा के कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे. इसके अलावा नेता और वीवीआईपी मेहमान भी कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. समारोह के लिए पूरी तैयारी कर ली है गई है. दिल्ली पुलिस ने अपना ट्रैफिक रूट मैप तैयार कर दिया है जिसमें यह साफ तौर पर बताया गया है कि कल कौन-कौन से मार्ग व्यस्त रहने वाले हैं. बता दें कि, आज बैठक में कल के लिए खास तैयारी पर चर्चा की गई है जिसके लिए एक बार फिर मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह के लिए बीजेपी कोई कसर नहीं छोड़ रही है. क्या है दिशा निर्देश   1. सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करना.2. वाहनों को केवल पार्किंग में ही पर करें.3. सड़क किनारे पार्किंग ना करें.4. अनजानी वस्तु दिखने पर पुलिस को सूचित करें.5. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने के लिए पहाड़गंज की तरफ का रास्ता इस्तेमाल करें.6. अजमेरी गेट जाने से बचें.

Bhojpuri Actor Ravi Kishan
ENTERTAINMENT

Bhojpuri Actor Ravi Kishan: ”इन लोगो ने भोजपुरी इंडस्ट्री को बर्बाद कर दिया”, रवि किशन ने किस एक्टर के लिए कही ऐसी बात

Bhojpuri Actor Ravi Kishan: भोजपुरी इंडस्ट्री(Bhojpuri Cinema) को लेकर कई तरह की बातें कही जाती है इनमें से सबसे ज्यादा यह सुनने में आता है कि इंडस्ट्री में अश्लीलता दिखाई जाती है. अक्सर इस तरह के मुद्दे पर खुद भोजपुरी कलाकार भी खुलकर बातचीत करते हुए नजर आते हैं. इस बार रवि किशन(Ravi Kishan) ने भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर अपना रिएक्शन दिया है. एक्टर ने यह खुलासा किया है कि भोजपुरी इंडस्ट्री की दशा किसने खराब की हुई है. रवि किशन ने ”बिहार तक” को अपना इंटरव्यू दिया है इस दौरान उन्होंने भोजपुरी इंडस्ट्री के भविष्य को लेकर बातचीत की है. रवि किशन ने कही यह बात (Bhojpuri Actor Ravi Kishan)   रवि किशन ने अपनी राय रखते हुए कहा है कि, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री का अभी कोई भविष्य नहीं है क्योंकि इन्हें एक अच्छा मौका मिला था मेरे जूनियर कलाकारों को. आप भोजपुरी सिनेमा देखने के लिए लोग थिएटर में नहीं जाते हैं जो फिल्में सिल्वर जुबली चला करती थी अब वह बिल्कुल नहीं चलती है.’ कई ऐसी खबरों में यह सुना गया है कि भोजपुरी इंडस्ट्री अब पहले की तरह साफ सुथरी नहीं रही है. इंडस्ट्री में बनाई जाने वाली फिल्मों और गानों में काफी हद तक अश्लीलता दिखाई जाती है. रवि किशन ने आगे बताते हुए कहा कि आजकल भोजपुरी इंडस्ट्री में सब आपस में ही लड़ने में बिजी है. एक्टर ने कहा कि अब कहानियों को तवज्जो नहीं दी जा रही है काम बिल्कुल नहीं किया जा रहा है. इसके बाद एक्टर से यह सवाल किया जाता है की क्या भोजपुरी इंडस्ट्री के लिए कुछ करेंगे ? रवि किशन जवाब देते हैं कि, ‘मुझे भोजपुरी इंडस्ट्री ने बनाया है मुझ पर उनका ऋण है, मुझे तो कुछ करना ही है मैं इस इंडस्ट्री को मरते हुए तो नहीं देख सकता मैं डेफिनेटली इसके लिए कुछ करना चाहूंगा.’ अपने लोगों को लॉन्च करेंगे रवि किशन   रवि किशन ने आगे बताते हुए कहा कि, ‘मैं उन लोगों पर चिंतन करता हूं गुस्सा भी आता है नाराज भी होता हूं. मैं यह भी सोचता हूं की उन्हें फोन मिलाकर डांट दूं की क्या कर रहे हो तुम. दौड़ते हुए आदमी अपना मशाल अपने जूनियर्स को देकर जाता है, ताकि वह इसे आगे बढ़ाएगा लेकिन तुम लोगों ने क्या कर दिया इसलिए गुस्सा भी आता है.’ रवि किशन ने यह भी कहा है कि वह अपने लोगों को लॉन्च करेंगे और काम भी देंगे. एक्टर ने की छावा की तारीफ   रवि किशन ने विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ की खूब तारीफ की है. उन्होंने फिल्म को लेकर यह कहा है कि, ‘यह फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई है विक्की कौशल हमारे छोटे भाई हैं और बहुत अच्छे कलाकार भी हैं. थिएटर में लोग इस फिल्म को देखने के बाद रो-रो कर बाहर निकल रहे थे. यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2025: भारत की जर्सी पर लिखा गया पाकिस्तान का नाम, नया लुक आया सामने

Champions Trophy 2025
SPORTS

Champions Trophy 2025: भारत की जर्सी पर लिखा गया पाकिस्तान का नाम, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) अब शुरू ही होने वाला है मैच के शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) ने टीम इंडिया(Team India) की जर्सी का लुक शेयर किया है. इस जर्सी में एक बेहद ही अजीब चीज देखने को मिल रही है. बता दें कि, जर्सी में पाकिस्तान का नाम लिखा गया है ऐसा क्यों है आइये जानते है. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला जाएगा. यह मैच नेशनल कराची स्टेडियम में खेला जाने वाला है. टीम इंडिया अपनी शुरुआत 20 फरवरी से बांग्लादेश के खिलाफ करेगी. इससे पहले टीम जोरो शोरों से मैच की तैयारी में लगी हुई है. आने वाले टूर्नामेंट में भारतीय टीम का जबरदस्त परफॉर्मेंस देखने को मिलेगा क्योंकि टीम जमकर पसीना बहा रही है. चैंपियन ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम की जर्सी (Champions Trophy 2025)   चैंपियंस ट्रॉफी के लिए इंडियन टीम की जर्सी का लुक सामने आ गया है. इस लुक को BCCI ने शेयर किया है. जर्सी में एक खास चीज नजर आ रही है जो मैच से पहले चर्चा का विषय बन चुकी है. जर्सी में पाकिस्तान का नाम लिखा गया है इसे लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम क्यों है. पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ देख लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. पाकिस्तान कर रहा है मेजबानी   BCCIने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तस्वीर भी शेयर की है. सभी प्लेयर्स इस दौरान चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नई जर्सी पहने हुए नजर आ रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली, श्रेयस अय्यर समेत 15 खिलाड़ी नई जर्सी पहने हुए फोटोशूट करा रहे हैं. वहीं, इस मैच की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है इसलिए हो सकता है की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा हुआ है. These pics from today How good #TeamIndia | #ChampionsTrophy pic.twitter.com/yM50ArMIj5 — BCCI (@BCCI) February 17, 2025 इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम क्यों   टूर्नामेंट के इस मैच को हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. मेजबानी भी पाकिस्तान कर रहा है वहीं, इंडियन टीम की जर्सी पर भी पाकिस्तान का नाम लिखा होगा. नियम के मुताबिक, अगर देखा जाए तो जो देश टूर्नामेंट की मेजबानी करता है उस देश का नाम जर्सी पर लिखा होता है. लेकिन इससे पहले यह कहा जा रहा था कि इंडियन टीम अपनी जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं लिखवाएगी. इस तरह की बात पर पाकिस्तान की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया देखने को भी मिली थी. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम   चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए इंडियन टीम ने अपनी स्क्वाड तैयार कर ली है. इसमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रवींद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती का नाम शामिल है यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2025: बुमराह के साथ खेली गई शमी वाली राजनीति! फिट होने के बावजूद टीम से किया गया बाहर

Grok Ready To Launch
TECH

Grok Ready To Launch: जल्द ही लांच होने वाला है ग्रोक 3, एलन मस्क ने बताए स्मार्ट AI की खासियत

Grok Ready To Launch: अमेरिकी अरबपति एलन मस्क(Elon Musk) ने आज एक बड़ी जानकारी दी है. एलन मस्क की कंपनी xAI अपना नया मॉडल (Grok 3) जल्दी ही लॉन्च करने वाली है. इसे लेकर एलन मस्क ने जानकारी भी दी है. उन्होंने बताया है कि यह स्मार्ट AI किस तरह से काम करेगा और इसके एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे. एलन मस्क ने लाइव डेमो में सोमवार की रात को इस नए मॉडल के बारे में बताया है. उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा है कि वीकेंड पर इस प्रोजेक्ट पर काम किया जाएगा. सभी मॉडल को पीछे छोड़ा (Grok Ready To Launch)   Grok 3 एक ऐसा मॉडल है जिसने अभी तक सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया है. मस्क ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि, इसमें रिजनिंग कैपेबिलिटी है. अभी तक के जो टेस्ट किए गए हैं इसमें ग्राेक ने सभी मॉडल को पीछे छोड़ दिया है. मस्क नहीं अभी बताया है कि यह काफी स्मार्ट है और हैरान कर देने वाला है. उन्होंने यह भी बताया है कि इसके स्मार्ट फीचर का अंदाजा भी नहीं लगाया जा सकता. Grok 3 release with live demo on Monday night at 8pm PT. Smartest AI on Earth. — Elon Musk (@elonmusk) February 16, 2025 बहुत अच्छी है इसकी रिजनिंग   एलन मस्क ने कहा है की सिंथेटिक डाटा ट्रेनिंग दी जा रही है जो लॉजिकल कंसल्टेंसी पानी की कोशिश कर रहा है. अगर इसे कोई गलत डाटा मिलता है तो यह खुद उसे हटा देता है इसकी रीजनिंग बहुत अच्छी है. आज के समय में इस तरह के टूल्स का इस्तेमाल लोग ज्यादा करना पसंद करते हैं। यह काम को और भी ज्यादा आसान बना देता है। क्या होंगे इसके फीचर्स   ग्रोक 3 के फीचर्स की बात करें तो अभी तक ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन यह बताया जा रहा है कि इसके कई एडवांस्ड फीचर्स मिल रहे हैं. यह टेक्स्ट टू वीडियो कन्वर्जन के साथ मिलेगा. इस तरह से वीडियो बना सकते हैं. इसके अलावा यह भी उम्मीद है कि गूगल के gemini और एंथ्रोपिक के क्लाउड को भी यह कड़ी टक्कर देने वाला है. यह भी पढ़ें – Delhi NCR Earthquake: दिल्ली में आया तगड़ा भूकंप, पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील

Delhi NCR Earthquake
NATIONAL

Delhi NCR Earthquake: दिल्ली में आया तगड़ा भूकंप, पीएम मोदी ने लोगों से की ये अपील

Delhi NCR Earthquake: सोमवार के दिन दिल्ली एनसीआर(Delhi NCR) में तेज भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए हैं. तेज भूकंप के झटकों की वजह से लोग डर गए और अपने-अपने घरों से बाहर निकल गए. इस तरह की स्थिति को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) ने लोगों से अपील की है. पीएम ने लोगों से अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखने की बात कही है और लोगों के लिए चिंता जाहिर की है. इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर में सुबह-सुबह भूकंप के झटके 5:36 मिनट पर महसूस किए गए हैं. इस दौरान भूकंप की तीव्रता देखी जाए तो यह 4.0 मापी गई है. भूकंप की तीव्रता इतनी तेज थी की यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे रहा था. भूकंप के झटके से दिल्ली एनसीआर की पूरी जमीन तेज आवाज से कांपने लगी थी. बता दें कि, भूकंप के झटके को पूरे 10 सेकंड तक महसूस किया गया था. ऐसे में सभी लोग परेशान हो गए थे। भूकंप के झटको से लोगों के घरों के खिड़की दरवाजे तक हिलने लगे थे. पीएम मोदी ने क्या कहा (Delhi NCR Earthquake)   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूकंप के सको को लेकर कहा है कि दिल्ली एनसीआर के आसपास भूकंप आया है. ऐसे में हर किसी से शांत और सुरक्षा का पालन करने का आग्रह किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी बताया है कि अधिकारी ऐसी स्थिति पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. Tremors were felt in Delhi and nearby areas. Urging everyone to stay calm and follow safety precautions, staying alert for possible aftershocks. Authorities are keeping a close watch on the situation. — Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2025 बता दें कि, भूकंप के झटके से दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुरुग्राम, सोनीपत, मेरठ, बुलंदशहर जैसे आसपास के इलाके भी हिल गए. भूकंप की तेज आवाज की वजह से लोगों में घबराहट फैल गई है. दिल्ली में भूकंप के झटके महसूस हुए हैं जिससे लोग काफी डर चुके हैं. राजनीतिक नेता गिरिराज सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कहा है कि भूकंप काफी डरावना था महादेव सभी को सुरक्षित रखें. भूकंप को लेकर क्या बोली आतिशी   भूकंप के तेज झटकों को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी(Atishi) ने कहा है कि भूकंप बहुत जोर से आया है. मैं भगवान से यह प्रार्थना करती हूं कि सभी लोग सुरक्षित रहें. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल ने भी लोगों की सुरक्षा की कामना की है. इतना ही नहीं दिल्ली एनसीआर जोन 4 में आता है जो सबसे ज्यादा भूकंप से प्रभावित क्षेत्र माना जाता है. खासकर यमुना नदी के आसपास बनी हुई बिल्डिंगों में रहने वाले लोगों के लिए यह ज्यादा खतरनाक साबित होता है. #Earthquake #DelhiEarthquake pic.twitter.com/1eSVKYhHVb — NDTV (@ndtv) February 17, 2025 भूकंप के झटकों ने बीजेपी नेता को हिलाया   भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता तेजिंदर बग्गा ने सोशल मीडिया पर यह बताया है कि भूकंप के झटके बड़ी तेज लगे थे. इस दौरान भाजपा नेता भी भूकंप के तेज झटके से हिल गए थे. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वह लोगों का अनुभव पूछ रहे हैं. बता दें कि, इसी बीच दिल्ली पुलिस ने भी एक बयान जारी किया है और आपातकालीन सहायता के लिए इमरजेंसी नंबर डायल करने को कहा है. भूकंप आने के दौरान अगर किसी तरह की परेशानी होती है तो दिल्ली पुलिस की तरफ से 112 नंबर डायल करने की अपील की गई है. इस तरह से तुरंत ही लोगों की सहायता के लिए प्रशासन मौजूद हो जाती है. यह भी पढ़ें – Mahakumbh Special Train: अब वंदे भारत से जा सकते हैं महाकुंभ, जानिए क्या है टाइमिंग और स्टॉपेज

Scroll to Top