100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

Champions Trophy 2025
SPORTS

Champions Trophy 2025: बुमराह के साथ खेली गई शमी वाली राजनीति! फिट होने के बावजूद टीम से किया गया बाहर

चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) जैसे-जैसे करीब आ रहा है वैसे ही बदलाव भी देखने को मिल रहे है. भारतीय क्रिकेट टीम ने चैंपिंयंस ट्रॉफी के स्क्वाड में दो बड़े बदलाव किए हैं. जिसका कारण दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) की चोट है. जी हां गेंदबाज जसप्रीत गुमराह के चोट के कारण उन्हें मेगा इवेंट से बाहर कर दिया गया. हालांकि अब एक ऐसी जानकारी सामने आ रही है जिसने दिल धड़कने बढ़ा दी है. दरअसल खबर है कि जसप्रीत बुमराह बिलकुल फिट हो गए थे लेकिन बावजूद भी उन्हें टीम में न रख सीधे बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. बताया जा रहा है कि तेज गेंदबाज को स्कैन किए जाने के बाद यह जानकारी मिली कि वह बिलकुल फिट है लेकिन इसके बावजूद भी भारत के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर(Ajit Agarkar) ने उन्हें टीम में नहीं शामिल किया. बुमराह को टीम में शामिल न करने का कारण (Champions Trophy 2025)   खबरों के मुताबिक इस बात का निर्णय अजित अगरकर के ऊपर छोड़ दिया गया था. और उन्होंने गेंदबाज को जोखिम में न डालते हुए यह निर्णय लिया कि मेगा इवेंट से बुमराह को बाहर किया जाए. दरअसल इसके पीछे कारण यह है कि जसप्रीत बुमराह भले ही रिपोर्ट के मुताबिक सही है लेकिन उन्होंने चोट लगने के बाद अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है, जिसके कारण उन्हें अचानक से टीम में शामिल करना जोखिम भरा हो सकता है इस लिए उन्हें यह कठोर कदम उठाना पड़ा.बता दें जसप्रीत बुमराह को पूरी तरह से फिट होने के लिए रिहैब करना पड़ेगा, जैसे ही रिहैब पूरा होगा वैसे ही बुमराह पूरी तरह से फिट हो जाएंगे. बुमराह की जगह टीम में शामिल हुए प्लेयर   Champions Trophy 2025 में जसप्रीत बुमराह की जगह हर्षित रौरी को शामिल किया गया है. इसके अलावा टीम में ओपनर यशस्वी जयस्वाल की जगह स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को टीम में रखा गया है. अब देखना यह है कि क्या बुमराह की कमी हर्षित रौरी खेल के समय पूरी कर पाएंगे. यह भी पढ़ें – Champions Trophy 2025: खिलाड़ियों के बाद अंपायर की PCB को ‘दो टूक’, पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया मुंहतोड़ जवाब

Best Places for Valentine's Day in Noida
TRAVEL

Best Places for Valentine’s Day in Noida: अब बिना पैसा खर्च किए अपने पार्टनर के साथ नोएडा में मना सकते है वैलेंटाइंस डे, जानिए कैसे

Best Places for Valentine’s Day in Noida: घूमने फिर ना हर किसी को पसंद होता है वैलेंटाइन डे वीक(Valentine Day Week) ऐसा हफ्ता होता है जब आप अपने पार्टनर के साथ तरह-तरह की प्लानिंग करते हैं. अगर आपको भी दिल्ली या नोएडा (Delhi NCR) जैसी जगह पर घूमने जाना है और पैसों की बचत भी करनी है तो आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन है. आपको अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक ट्रिप प्लान कर लेना चाहिए. वैलेंटाइन डे के मौके पर आप कई जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं और यहां पार्टनर के साथ यादगार समय बिता सकते हैं. नोएडा में मनाएं वैलेंटाइन डे (Best Places for Valentine’s Day in Noida) बोटैनिकल गार्डन (Botanical Garden) वैलेंटाइन डे के मौके पर अगर आप अपने पार्टनर के साथ कहीं दूर जाना चाहते हैं तो बोटैनिकल गार्डन जा सकते हैं. इस जगह पर एक अलग ही तरह की शांति मिलेगी और आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय बिता सकते हैं. शहर के शोर शराबे से दूरियां पार्क बहुत ही खूबसूरत है. यहां घूमने के लिए आप सुबह 9:00 से शाम के 5:00 तक ट्रेवल कर सकते हैं. यह नोएडा में सेक्टर 38 में मौजूद है. ओखला बर्ड सैंक्चुअरी (Okhla Bird Sanctuary) अगर आपको अलग-अलग तरह के पक्षियों को देखना पसंद है तो आप ओखला बर्ड सेंचुरी आ सकते हैं. नेचर लवर के लिए यह एक बहुत अच्छी जगह है. आपके यहां पर पक्षियों की तरह-तरह की प्रजातियां देखने को मिलती है. इस जगह पर जा रहे हैं तो यह नोएडा के सेक्टर 95 में मौजूद है. जोरबा द बुद्धा(Zorba The Buddha) वैलेंटाइन डे के मौके पर आप अपने पार्टनर के साथ दिल्ली के घिटोरनी में जोरबा द बुद्धा मैं पार्टनर के साथ ट्रैवल पर जा सकते हैं. इस तरह से आपका वैलेंटाइन डे काफी यादगार रहेगा आप यहां पर लाइव म्यूज़िक कॉन्सर्ट कर सकते हैं। यह एक्सपीरियंस काफी अलग रहेगा. ब्रह्मपुत्र मार्केट (Brahmaputra Market) अगर आप खाने-पीने के शौकीन है तो आपको नोएडा के सेक्टर 29 में ब्रह्मपुत्र मार्केट जरूर जाना चाहिए. वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने पार्टनर के साथ यहां का स्ट्रीट फूड जरूर टेस्ट करें. इसके अलावा आप नोएडा के सेक्टर 33 में चौकी हवेली भी घूमने जा सकते हैं. यह भी पढ़ें – Valentine’s Day Gift Ideas: वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें ये 6 शानदार गिफ्ट्स, हमेशा रखेगी याद

Valentine's Day Gift Ideas
INDIA

Valentine’s Day Gift Ideas: वेलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर को दें ये 6 शानदार गिफ्ट्स, हमेशा रखेगी याद

Valentine’s Day Gift Ideas: वैलेंटाइन डे (Valentine’s Day) के मौके पर आप अपने पार्टनर को तरह-तरह के गिफ्ट देकर खुश कर सकते हैं. अगर आपके बीच में लंबे समय से अनबन हो रही है और रिश्ता अच्छा नहीं चल रहा है तो यह आइडिया जरूर काम आएगा. अपने पार्टनर के लिए एक अच्छा गिफ्ट ढूंढना बहुत ही मुश्किल काम होता है. आपको इस आर्टिकल में वैलेंटाइन (Valentine’s Day Gift Ideas) गिफ्ट के कई सारे आइडिया मिल जाएंगे. इन सभी गिफ्ट्स में रोमांटिक क्लासी पर्सनलाइज्ड गिफ्ट्स मिलेंगे. आपके पार्टनर को इस तरह की गिफ्ट स्पेशल फील कराएंगे. गिफ्ट करने के लिए कई सारे ऑप्शंस मिल जाएंगे. आईशैडो स्टिक (Valentine’s Day Gift Ideas)   अगर आप अपने पार्टनर को वैलेंटाइन पर गिफ्ट देना चाहते हैं तो आईशैडो स्टिक दे सकते हैं. महिलाओं को मेकअप करना बहुत पसंद होता है. आईशैडो एक बहुत अच्छा ऑप्शन है. लिप टिंट   महिलाओं को लिपस्टिक बहुत पसंद होती है ऐसे में आपको लिप टिंट वाले ऑप्शन को ट्राई करना चाहिए. यह नों स्टिकी फार्मूले से भरा होता है जो लोंग लास्टिंग होता है. यह महिलाओं के डेली लुक को परफेक्ट बना देता है. वैलेंटाइन डे के मौके पर यह गिफ्ट महिलाओं के लिए बहुत अच्छा है.      View this post on Instagram            A post shared by MARS Cosmetics (@reachedmars) लाइनर   रिकोड शीश स्केच पेन लाइनर आपकी पार्टनर को बहुत पसंद आएगा. विंग लाइन महिलाओं के लोगों को परफेक्ट बना देती है. यह स्मज प्रूफ का वाटरप्रूफ होता है. इस तरह का आईलाइनर बहुत छोटा और पोर्टेबल भी होता है. ऑल इन वन   मेकअप किट महिलाओं को बहुत पसंद आता है. आपको बजट फ्रेंडली साइज वाला मेकअप किट अपनी पार्टनर को गिफ्ट करना चाहिए. टच अप के लिए मेकअप किट बहुत ही अच्छा होता है. इस मेकअप पैकेट से आपको सॉफ्ट और बोल्ड लुक भी मिलता है. परफ्यूम गिफ्ट   महिलाओं को परफ्यूम बहुत पसंद आता है वैलेंटाइन डे के मौके पर यह गिफ्ट कर सकते हैं. फ्रेगरेंस में मिडनाइट टीज, गर्ल पॉवर, वनीला रश, मिस गॉर्जियस जैसे फ्रेगरेंस लड़कियों को बहुत पसंद आते हैं. इस तरह के परफ्यूम को ज्यादातर नहीं लाइंस इस्तेमाल करना पसंद करती है. एसेंशियल ऑयल आप अपनी पार्टनर को एसेंशियल ऑयल गिफ्ट कर सकते हैं. इसमें कोई प्रॉपर्टीज होती है जो हेयर ग्रोथ के लिए बेस्ट मानी जाती है. इस तरह से बालों को मजबूत बनाया जा सकता है. इसके अलावा आप चाहे तो पार्टनर को पेंडेंट भी गिफ्ट कर सकते हैं. यह भी पढ़ें – Mahashivratri 2025: इस साल किस डेट को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि ? जानिए तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

Mahashivratri 2025
ASTRO

Mahashivratri 2025: इस साल किस डेट को मनाई जाएगी महाशिवरात्रि ? जानिए तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि(Mahashivratri) का व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है. हिंदू धर्म में त्यौहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. अगर आप भी महाशिवरात्रि का व्रत रख रही है तो आपको इसकी तिथि और मुहूर्त के बारे में जान लेना चाहिए. हर साल महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025) की तारीख को लेकर कन्फ्यूजन बनी रहती है. ऐसे में स्टोरी में आपको सही तिथि के बारे में पता चलेगा. कब है महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2025)   हिंदू पंचांग के अनुसार देखा जाए तो महाशिवरात्रि फाल्गुन मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को पड़ रही है. बुधवार के दिन 26 फरवरी 2025 को सुबह 11:08 पर शुभ मुहूर्त शुरू हो जाएगा. महाशिवरात्रि की पूजा 27 फरवरी सुबह 8:54 मिनट पर भी है. महाशिवरात्रि का व्रत 26 फरवरी को ही रखा जाएगा. पूजा का शुभ मुहूर्त   महाशिवरात्रि के दिन पूजा पाठ करने वाले हैं तो शुभ मुहूर्त के बारे में पता होना चाहिए. महाशिवरात्रि के दिन निशिता कल में पूजा करने का विशेष महत्व होता है. 26 फरवरी के दिन रात में 12:09 पर पूजा की शुरुआत हो जाती है. महाशिवरात्रि के दिन क्या होता है ?   महाशिवरात्रि के दिन जातकों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए भोलेनाथ मनोकामना पूर्ति करते हैं. महाशिवरात्रि के दिन शिवालय से शिव की बारात निकाली जाती है. इसके बाद भोलेनाथ की पूजा की जाती है और उनकी मूर्ति को स्थापित किया जाता है. इन चीजों का करें अर्पण   महाशिवरात्रि की पूजा के दौरान महापुररोहितों के अनुसार बेलपत्र जरूर चढ़ाना चाहिए. इस दिन आपको शिवलिंग पर दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से भोग लगाना चाहिए. इन सभी चीजों का अर्पण करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं. इसके अलावा आपको गंगाजल, बेलपत्र, धतूरा भी शिवलिंग पर चढ़ाना चाहिए. यह भी पढ़ें – Naga Sadhu Lifestyle: अचानक से महाकुंभ में कैसे नजर आते हैं नागा साधु, मेले के बाद हो जाते हैं गायब

Manipur CM N. Biren Singh Resignation
POLITICS

Manipur CM N. Biren Singh Resignation: मणिपुर सीएम ने क्यों दिया इस्तीफा, थमने का नाम नहीं ले रहा हिंसा

Manipur CM N. Biren Singh Resignation: पिछले काफी समय से मणिपुर(Manipur) की खूब चर्चा हो रही है क्योंकि यहां पर कई हिंसक वारदातें देखने को मिल रही है. ऐसे में मणिपुर के मुख्यमंत्री बीरेन सिंह(N. Biren Singh) ने अपना इस्तीफा दे दिया है. 20 महीने से मणिपुर की स्थिति सही नहीं है यहां पर हत्या की घटनाएं सामने आ रही है. इन सभी वारदातों के बाद अब रविवार 9 फरवरी को सीएम ने भी इस्तीफा(Manipur CM N. Biren Singh Resignation) दे दिया है. मणिपुर में मैतेई और कुकी समाज के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है. ऐसे में सीएम के इस्तीफा की मांग भी की जा रही थी. मुख्यमंत्री ने अभी तक इस्तीफा नहीं दिया था उनका कहना था कि राज्य में शांति कायम करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. 9 फरवरी को उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह(Amit Shah) को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. क्यों भड़की थी हिंसा (Manipur CM N. Biren Singh Resignation)   मणिपुर में दो समुदाय के बीच में एसटी कैटेगरी को लेकर खुद को श्रेणी में शामिल करने की मांग चल रही थी. मैतेई समुदाय की इस मांग का विरोध कुकी समुदाय लंबे समय से कर रहा था. इस मुद्दे को लेकर विवाद चल रहा था और यह आदिवासी समूहों ने राज्य में अशांति फैला दी. मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के चुराचांदपुर दौरे से पहले ही विरोध किया गया था. इसी बीच मणिपुर में हिंसक वारदात शुरू हो गई थी. #WATCH | Moment when women supporting Manipur CM Biren Singh tore up his resignation letter pic.twitter.com/dB8IjWNmya — ANI (@ANI) June 30, 2023 कब कब हुई थी घटना 7 नवंबर 2022 को मणिपुर में 1970 और 1980 में एक आदेश पारित किया गया था. ऐसे में चुराचंदपुर और खौपुर संरक्षित वन गांव से बाहर कर दिया गया था.इसके बाद फरवरी 2023 में जिले में वनवासियों को अतिक्रमणकारियों घोषित करते हुए बेदखल का अभियान चलाया गया था. मार्च 2023 में मणिपुर कैबिनेट उग्रवादी समूह के साथ ऑपरेशन निलंबन समझौते से हटाने का फैसला लिया गया था. 10 मार्च 2023 में मणिपुर सरकार कुकी नेशनल आर्मी जूनियर रिवॉल्यूशनरी फ्रंट के साथ ऑपरेशन को लेकर पीछे हट गई थी.20 अप्रैल 2023 को मणिपुर हाई कोर्ट के एक जज ने मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने का विचार किया था.इसके बाद 28 अप्रैल 2023 को मणिपुर के ज्यादातर जिलों में 144 लागू किया गया था और इंटरनेट सेवाओं को भी बंद कर दिया गया था. इस बीच प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई थी गैस के गोले भी फेंके गए थे. मई 2023 में जातीय हिंसा भड़क गई थी. ऐसे में दंगा हत्या सामूहिक बलात्कार जैसे घटनाएं हुई थी.3 मई 2023 में मणिपुर में मैतेई और कुकी समुदाय के बीच में हिंसा भड़क गई थी और कई लोगों की मौत हुई थी. इसके अलावा 4 मई 2023 को मणिपुर सरकार ने हिंसा भड़काने वालों को देखते ही गोली मारने का आदेश दिया था. जुलाई 2023 में हमले का एक वीडियो सामने आया था जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया था. इस वीडियो में कुकी समुदायों की महिलाओं को नग्न अवस्था में करके मैतेई समुदाय ने परेड कराया था.20 जुलाई 2023 में मणिपुर में मुख्यमंत्री ने इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी थी ताकि हिंसा जन्म ना ले. इसके बाद 29 जुलाई 2023 को कुकी महिलाओं को नग्न अवस्था में करके घुमाया गया था. इसके बाद अगस्त 2023 में दोनों समुदायों के बीच शांति समझौता किया गया था. इसके बाद 7 अगस्त 2023 को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से संज्ञान लिया गया और एक समिति का गठन किया गया.7 सितंबर 2023 को दोनों समुदायों के बीच झड़प हुई थी. 5 अक्टूबर 2023 को ह्यूमन राइट्स अलर्ट के दौरान तोड़फोड़ की गई थी. फिर 11 नवंबर 2023 को हथियारबंद लोगों ने रिलीफ कैंप पर हमला किया था जिसके बाद हड़कंप मच गया था. 17 सितंबर 2024 को गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर के हालात को देखते हुए दोनों समुदायों के बीच बातचीत को जरूरी समझा था. 31 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री ने जातीय हिंसा को लेकर राज्य के लोगों से माफी मांगी थी.जनवरी 2025 में मणिपुर के सीएम वीरेन सिंह ने नागा नेताओं से संकट को हल करने की मदद की अपील की है. इसके अलावा 17 जनवरी 2025 को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुकी परिषद के सदस्यों से यह भी कहा कि संघर्ष ग्रस्त मणिपुर में हिंसा को खत्म करने की जरूरत है.8 फरवरी 2025 को मणिपुर के मुख्यमंत्री ने यह कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में शांति बहाल करने की कोशिश की जा रही है. इसके बाद 9 फरवरी 2025 को मुख्यमंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.

Attack On Temple in Bangladesh
WORLD

Attack On Temple in Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं का रहना हुआ मुश्किल, कई लोगों की गई जान

Attack On Temple in Bangladesh: बांग्लादेश की खबर एक बार पहले भी सामने आई थी जब लोगों के साथ अत्याचार हो रहे थे. अब एक बार फिर से ऐसी खबर सामने आ रही है कि बांग्लादेश में हिंदुओं (Bangladesh Hindus) की बड़ी संख्या में जान जा रही है. इस तरह से देखा जाए तो अभी तक बांग्लादेश में 23 हिंदुओं की मौत हो चुकी है. बता दें कि, बांग्लादेश के मंदिर में हमले की अभी तक 152 घटनाएं सामने आ चुकी है. इस मामले को लेकर विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने कहा है कि हिंदुओं के बढ़ते मामले बांग्लादेश में बेहद नजर आ रहे हैं. भारत सरकार दे रही है ध्यान (Attack On Temple in Bangladesh)   विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन ने यह भी कहा है कि, भारत सरकार अल्पसंख्यकों और हिंदुओं के खिलाफ हो रही घटनाओं को लेकर ध्यान दे रही है. उन्होंने बांग्लादेश सरकार के साथ इस मामले की चिंता को शेयर भी किया है. इसके अलावा विदेश मंत्री ने यह भी बताया है कि 9 दिसंबर 2024 को विदेश सचिव की बांग्लादेश यात्रा के दौरान ही सुरक्षा को लेकर बातचीत की गई थी. विदेश मंत्री ने कही यह बात   विदेश मंत्री ने यह भी कहा है कि बांग्लादेश सरकार की सबसे पहली जिम्मेदारी बनती है कि वह नागरिकों और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर विचार करें. भारतीय उच्च आयोग ढाका में हिंदुओं की स्थिति को देखते हुए अपनी कड़ी नजर बनाए हुए हैं. एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान यह भी कहा गया था कि बांग्लादेश में अब तक हुए हमले में 70 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. मोहम्मद यूसुफ पर लगे हैं आरोप   बांग्लादेश में अल्पसंख्यक अधिकार को लेकर सरकार धार्मिक और जाती है उत्पीड़न को कंट्रोल करने में विफल रही है. इसके अलावा बांग्लादेश के हिंदू बौद्ध हिस्सा एकता परिषद की तरफ से यह कहा गया है कि नोबेल शांति पुरस्कार मोहम्मद यूसुफ के नेतृत्व वाली सरकार को अल्पसंख्यकों को दबाने के लिए संस्थाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. यह भी पढ़ें – Delhi Results 2025: केजरीवाल और सिसोदिया की हार, 27 साल बाद फिर आई बीजेपी सरकार

Delhi Results 2025
POLITICS

Delhi Results 2025: केजरीवाल और सिसोदिया की हार, इस बार छाई बीजेपी सरकार

Delhi Results 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी (AAP) के लिए बड़ा झटका साबित हो रहे हैं. पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) चुनाव हार चुके हैं. उनके हारने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में निराशा का माहौल है. यह पहली बार है जब केजरीवाल को इतनी बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. विपक्ष ने इसे political shift करार दिया है और इसे दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव माना जा रहा है. मनीष सिसोदिया भी नहीं बचा सके अपनी सीट (Delhi Results 2025)   पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) भी इस चुनाव में हार गए हैं . उन्हें महज 600 वोटों के अंतर से शिकस्त मिली. मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं और दिल्ली के शिक्षा और वित्त मंत्री के रूप में उनकी भूमिका काफी अहम रही है. उनकी हार पार्टी के लिए एक और बड़ा झटका मानी जा रही है. राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि corruption allegations और अन्य मुद्दों के कारण आम आदमी पार्टी को यह नुकसान झेलना पड़ा है. सौरभ भारद्वाज भी मुश्किल में   बता दे की आम आदमी पार्टी के एक और वरिष्ठ नेता अवध ओझा ने अपनी हार स्वीकार कर ली है. उन्होंने कहा कि जनता का फैसला सर्वोपरि है और वह इसे स्वीकार करते हैं. दूसरी तरफ दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज भी अपनी सीट पर संघर्ष कर रहे हैं और ऐसा माना जा रहा है कि वह भी lose election कर सकते हैं. इससे पार्टी की स्थिति और कमजोर हो सकती है. बीजेपी की बड़ी जीत हुआ सत्ता परिवर्तन तय   आपको बता दे की इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी को बहुमत मिलता दिख रहा है और दिल्ली में power shift लगभग तय माना जा रहा है. बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है. पार्टी का कहना है कि दिल्ली की जनता ने इस बार बदलाव के लिए वोट दिया है और आम आदमी पार्टी की नीतियों से नाखुश थी. सीएम अतिशी की हुई जीत   हालांकि इस नतीजों के बीच आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री अतिशी ने चुनाव जीत लिया है. उनकी जीत को पार्टी के लिए संजीवनी माना जा रहा है. लेकिन यह देखना होगा कि इस हार के बाद पार्टी का भविष्य क्या होगा और क्या अरविंद केजरीवाल इस political setback से उबर पाएंगे. यह भी पढ़ें – Weather Update Alert: होली से पहले लगेगी ठंड का झटका, जानिए कहां होगी बारिश

Weather Update Alert
NATIONAL

Weather Update Alert: होली से पहले लगेगी ठंड का झटका, जानिए कहां होगी बारिश

Weather Update Alert: कई राज्यों में सर्दी से लोगों को राहत मिल गई है वहीं अब पूर्वोत्तर भारत के कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी है. दिल्ली(Delhi) की बात करें तो यहां पर सिर्फ सुबह और शाम की ठंड हो रही है. इसके अलावा हिमाचल प्रदेश के साथ-साथ कई और राज्यों में खूब ठंड पड़ रही है. दिल्ली एनसीआर  की बात करें तो दोपहर के समय धूप खिल जाती है. लेकिन सुबह और शाम के समय ठंड बरकरार रहती है. दिल्ली में हवा की रफ्तार तेज हो गई है. कई राज्यों में बढ़ेगा तापमान (Weather Update Alert)   मौसम विभाग के मुताबिक अगले आने वाले तीन दिनों के अंदर भारत में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस बदलाव होने वाला है. वहीं, भारत में न्यूनतम तापमान दो दिनों के अंदर 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है. तीन दिन बाद कोई बदलाव नहीं होगा महाराष्ट्र में 24 घंटे के अंदर तापमान गिरने की संभावना है. इन राज्यों में बारिश की संभावना   मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से 10 फरवरी से क्षेत्र प्रभावित हो सकते हैं. आज से लेकर 11 फरवरी तक तमिलनाडु में हल्की बारिश होने के आसार है. असम और अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश होने की संभावना है. बता दें कि, होली से पहले सर्दी एक बार फिर लौट सकती है. यहां अभी भी है ठंड   मौसम विभाग के मुताबिक देखा जाए तो यूपी राजस्थान मध्य प्रदेश हरियाणा पंजाब जैसे राज्यों में अभी भी ठंड पड़ रही है. इसके अलावा यूपी और बिहार की बात करें तो यहां पर भी सुबह शाम की ठंड है. देश के मैदानी इलाकों की बात करें तो यहां पर 2.1 सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, राजगढ़, पंजाब, हरियाणा जैसे राजू में तापमान गिरने की संभावना है. इस राज्य में चलेगी तेज हवा   राजस्थान में दवाओं की वजह से तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया है कि फतेहपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 2.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आने वाले दिनों में राजस्थान के कई राज्यों में सीट लहर की संभावना नहीं है. आने वाले दो-तीन दिन के अंदर मौसम में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है जिसकी वजह से सर्दी बढ़ने के आसार हैं. इसके अलावा होली आते-आते ठंड का एहसास थोड़ा अधिक होने लगेगा.

Gold Price In India
BUSINESS

Gold Price In India: सोने ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, दाम में आई भारी बढ़ोतरी, दुकानों पर पसरा सन्नाटा

Gold Price In India: सोने (Gold) की कीमतों में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन सोने के दाम एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price) ने एक नया उच्चतम स्तर छुआ. MCX Gold 4 अप्रैल अनुबंध 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया. डॉलर में गिरावट   अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की आशंका और घरेलू हाजिर बाजार में खरीदारी ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया है. इस उछाल के साथ. सोने का भाव 4 अप्रैल की एक्सपायरी के लिए 84,154 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. जो अब तक का Record High है. सोने के दामों में वृद्धि का कारण   क्या आप जानते है की इस रिकॉर्ड स्तर की वृद्धि के पीछे सबसे बड़ा कारण Trade War का खतरा है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंका के कारण निवेशक अब सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं. अमेरिकी आयात पर चीन द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद. सोने की कीमतों में ताजा तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा. डॉलर की गिरावट भी सोने की कीमतों में वृद्धि का एक अहम कारण बनी है. अंतर्राष्ट्रीय सोने की कीमतों में भी उछाल   आपको बता दे की बुधवार के सत्र के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सोने की कीमतें भी 2,853.97 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. यह Gold Price Surge निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है. वैश्विक अनिश्चितता. खासकर US-China Trade War के चलते सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. यह उछाल दर्शाता है कि सोना न केवल घरेलू बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी मजबूत हो रहा है. सोने की कीमतों में आगे क्या हो सकता है.(Gold Price In India)   इसके साथ ही बता दे की बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हालांकि. वैश्विक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी के चलते सोना अपनी Price Increase की गति बनाए रख सकता है. शॉर्ट टर्म में थोड़ी बहुत Correction देखने को मिल सकती है. लेकिन Gold Prices का आगे और बढ़ना संभव है. यह भी पढ़ें – Indians Deported From US: इस देश ने भारत के 104 प्रवासियों को अपने देश से निकला, जानिए क्या है कारण

Indians Deported From US
NATIONAL

Indians Deported From US: इस देश ने भारत के 104 प्रवासियों को अपने देश से निकला, जानिए क्या है कारण

Indians Deported From US: अमेरिका से निर्वासित किए गए 100 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर बुधवार दोपहर अमृतसर पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक, विमान से उतरे लोगों में 104 भारतीय शामिल हैं. इनमें 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 लोग पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं. पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच विमान श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. यह विमान टेक्सास के सैन एंटोनियो से रवाना हुआ था. द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्वासित लोगों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने लाखों रुपये खर्च करके डंकी रूट अपनाकर या अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था. पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने भारतीयों को निर्वासित करने के अमेरिकी सरकार के फैसले पर कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले इन व्यक्तियों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था. धालीवाल ने कहा कि ये वे भारतीय हैं जिन्होंने वर्क परमिट पर अमेरिका में प्रवेश किया था. उन्होंने कहा कि वर्क परमिट की अवधि समाप्त होने पर वे अवैध आप्रवासी बन गए। धालीवाल ने कहा कि अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) से उनकी मुलाकात की योजना है, जिनसे वह अमेरिका में रह रहे पंजाबियों की चिंता और हितों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने पंजाबियों से अपील की कि वे अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करें. डंकी रूट के ट्रैवल एजेंटों को खोजेगी पंजाब पुलिस (Indians Deported From US) सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस निर्वासित व्यक्तियों से पूछताछ कर सकती है,जिससे कि उन अवैध ट्रैवल एजेंटों को जाना जा सके, जिन्होंने उन्हें डंकी रूट और ऐसे अन्य अवैध चैनलों के माध्यम से मोटी रकम वसूल कर विदेश भेजा था. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सरकार निर्वासित व्यक्तियों के साथ सामान्य व्यवहार करेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर किसी की आपराधिक पृष्ठभूमि है, तो उसकी जांच की जाएगी और जहां आवश्यक हो, उचित कार्रवाई की जाएगी. हमें उनकी पहचान और उनके खिलाफ किसी आपराधिक मामले के बारे में पता नहीं है,लेकिन हम केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में हैं. डंकी रूट क्या है?   गैर कानूनी तरीकों से विदेश जाने के लिए जो तरीके अपनाए जाते है उसे डंकी रूट (Donkey Route)कहते हैं. वैसे जो डंकी(Donkey) शब्द है वह पंजाबी भाषा के डुंकी से आया हुआ है, जिसका अर्थ एक स्थान से दूसरे स्थान पर कूदना होता है. सीमा नियंत्रण से बचने के लिए यह एक जोखिम भरी और लंबी यात्रा होती है. इसमें खराब मौसम, भूख,बीमारी,दुर्व्यवहार और कभी-कभी मौत का भी सामना करना पड़ता है. इस रूट से विदेश यात्रा करने वालों को मानव तस्करों को अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ती है। यह रकम लाखों में होती है. दिसंबर 2023 में डंकी रूट तब हाईलाईट हुआ था जब फ्रांस ने दुबई से निकारागुआ जा रहे 303 भारतीय यात्रियों वाले एक जहाज से मानव तस्करी के संदेह में रोक दिया था. इनमें से ज्यादातर को वापस भारत भेज दिया गया था.  2024 के फरवरी माह में एक न्यूज एजेंसी ने डंकी रूट से अमेरिका जाने वाले भारतीयों के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. रिपोर्ट के मुताबिक,जो डंकी रूट अपनाकर अमेरिका गए थे, उनके परिवारों ने बताया था कि मानव तस्कर दिल्ली और मुंबई से प्रवासियों को टूरिस्ट वीजा पर यूएई ले जाते हैं. वहां से उन्हें वेनेजुएला,निकारागुआ और ग्वाटेमाला जैसे लैटिन अमेरिका के कई ट्रांजिट बिंदुओं से होकर अमेरिका-मेक्सिको सीमा तक पहुंचाया जाता है. वहां इन लोगों को हैंडलर की ओर से यह भी बताया जाता है कि सीमा पार करते समय पकड़े जाने पर कैसे उत्पीड़न का हवाला देकर शरण का दावा किया जाए. क्या डंकी रूट से यात्रा हो जाएगी बंद   एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब सरकार निर्वासित व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त करने और अवैध प्रवास को रोकने के लिए एक अभियान शुरू करने की उम्मीद कर रही है. नाम न बताने की शर्त पर एक ट्रैवल एजेंट ने कहा कि पिछले दो महीनों से,जब से सबको पता चला है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को निर्वासित करेंगे, इस तरह की गतिविधि में काफी कमी आई है क्योंकि एजेंट इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि उनके ग्राहक अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे या नहीं, लेकिन गतिविधि पूरी तरह से बंद नहीं हुई है. उसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य ट्रैवल एजेंट ने कहा कि डंकी रूट से यात्रा करने के लिए कुछ समय पहले फीस भी बढ़ गई है. कोई भी व्यक्ति अमेरिका पहुंचने के लिए 45-50 लाख रुपये का भुगतान कर सकता है, जबकि वहां पहुंचने की कोई गारंटी नहीं है.

Scroll to Top