100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

Gold Price In India
BUSINESS

Gold Price In India: सोने ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड, दाम में आई भारी बढ़ोतरी, दुकानों पर पसरा सन्नाटा

Gold Price In India: सोने (Gold) की कीमतों में जारी तेजी थमने का नाम नहीं ले रही है. हर दिन सोने के दाम एक नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. बुधवार को घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price) ने एक नया उच्चतम स्तर छुआ. MCX Gold 4 अप्रैल अनुबंध 84,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर को पार कर गया. डॉलर में गिरावट   अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध की आशंका और घरेलू हाजिर बाजार में खरीदारी ने सोने की कीमतों को बढ़ावा दिया है. इस उछाल के साथ. सोने का भाव 4 अप्रैल की एक्सपायरी के लिए 84,154 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया. जो अब तक का Record High है. सोने के दामों में वृद्धि का कारण   क्या आप जानते है की इस रिकॉर्ड स्तर की वृद्धि के पीछे सबसे बड़ा कारण Trade War का खतरा है. अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध की बढ़ती आशंका के कारण निवेशक अब सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प मान रहे हैं. अमेरिकी आयात पर चीन द्वारा टैरिफ लगाए जाने के बाद. सोने की कीमतों में ताजा तेजी देखी जा रही है. इसके अलावा. डॉलर की गिरावट भी सोने की कीमतों में वृद्धि का एक अहम कारण बनी है. अंतर्राष्ट्रीय सोने की कीमतों में भी उछाल   आपको बता दे की बुधवार के सत्र के दौरान अंतर्राष्ट्रीय सोने की कीमतें भी 2,853.97 डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं. यह Gold Price Surge निवेशकों के लिए एक महत्वपूर्ण संकेत है. वैश्विक अनिश्चितता. खासकर US-China Trade War के चलते सोने को एक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में देखा जा रहा है. यह उछाल दर्शाता है कि सोना न केवल घरेलू बल्कि अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में भी मजबूत हो रहा है. सोने की कीमतों में आगे क्या हो सकता है.(Gold Price In India)   इसके साथ ही बता दे की बाजार विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों के कारण सोने की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. हालांकि. वैश्विक अनिश्चितता और केंद्रीय बैंकों की खरीदारी के चलते सोना अपनी Price Increase की गति बनाए रख सकता है. शॉर्ट टर्म में थोड़ी बहुत Correction देखने को मिल सकती है. लेकिन Gold Prices का आगे और बढ़ना संभव है. यह भी पढ़ें – Indians Deported From US: इस देश ने भारत के 104 प्रवासियों को अपने देश से निकला, जानिए क्या है कारण

Indians Deported From US
NATIONAL

Indians Deported From US: इस देश ने भारत के 104 प्रवासियों को अपने देश से निकला, जानिए क्या है कारण

Indians Deported From US: अमेरिका से निर्वासित किए गए 100 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को लेकर अमेरिकी सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर बुधवार दोपहर अमृतसर पहुंच गया. जानकारी के मुताबिक, विमान से उतरे लोगों में 104 भारतीय शामिल हैं. इनमें 72 पुरुष, 19 महिलाएं और 13 बच्चे हैं. TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, 30 लोग पंजाब के निवासी बताए जा रहे हैं. पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच विमान श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा. यह विमान टेक्सास के सैन एंटोनियो से रवाना हुआ था. द ट्रिब्यून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, निर्वासित लोगों में वे लोग भी शामिल हैं जिन्होंने लाखों रुपये खर्च करके डंकी रूट अपनाकर या अवैध तरीके से अमेरिका में प्रवेश किया था. पंजाब सरकार के एनआरआई मामलों के मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने भारतीयों को निर्वासित करने के अमेरिकी सरकार के फैसले पर कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में योगदान देने वाले इन व्यक्तियों को निर्वासित करने के बजाय स्थायी निवास प्रदान किया जाना चाहिए था. धालीवाल ने कहा कि ये वे भारतीय हैं जिन्होंने वर्क परमिट पर अमेरिका में प्रवेश किया था. उन्होंने कहा कि वर्क परमिट की अवधि समाप्त होने पर वे अवैध आप्रवासी बन गए। धालीवाल ने कहा कि अगले सप्ताह विदेश मंत्री एस जयशंकर (S. Jaishankar) से उनकी मुलाकात की योजना है, जिनसे वह अमेरिका में रह रहे पंजाबियों की चिंता और हितों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने पंजाबियों से अपील की कि वे अवैध तरीकों से विदेश यात्रा न करें. डंकी रूट के ट्रैवल एजेंटों को खोजेगी पंजाब पुलिस (Indians Deported From US) सूत्रों के अनुसार पंजाब पुलिस निर्वासित व्यक्तियों से पूछताछ कर सकती है,जिससे कि उन अवैध ट्रैवल एजेंटों को जाना जा सके, जिन्होंने उन्हें डंकी रूट और ऐसे अन्य अवैध चैनलों के माध्यम से मोटी रकम वसूल कर विदेश भेजा था. पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि सरकार निर्वासित व्यक्तियों के साथ सामान्य व्यवहार करेगी. हालांकि, उन्होंने कहा कि अगर किसी की आपराधिक पृष्ठभूमि है, तो उसकी जांच की जाएगी और जहां आवश्यक हो, उचित कार्रवाई की जाएगी. हमें उनकी पहचान और उनके खिलाफ किसी आपराधिक मामले के बारे में पता नहीं है,लेकिन हम केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में हैं. डंकी रूट क्या है?   गैर कानूनी तरीकों से विदेश जाने के लिए जो तरीके अपनाए जाते है उसे डंकी रूट (Donkey Route)कहते हैं. वैसे जो डंकी(Donkey) शब्द है वह पंजाबी भाषा के डुंकी से आया हुआ है, जिसका अर्थ एक स्थान से दूसरे स्थान पर कूदना होता है. सीमा नियंत्रण से बचने के लिए यह एक जोखिम भरी और लंबी यात्रा होती है. इसमें खराब मौसम, भूख,बीमारी,दुर्व्यवहार और कभी-कभी मौत का भी सामना करना पड़ता है. इस रूट से विदेश यात्रा करने वालों को मानव तस्करों को अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ती है। यह रकम लाखों में होती है. दिसंबर 2023 में डंकी रूट तब हाईलाईट हुआ था जब फ्रांस ने दुबई से निकारागुआ जा रहे 303 भारतीय यात्रियों वाले एक जहाज से मानव तस्करी के संदेह में रोक दिया था. इनमें से ज्यादातर को वापस भारत भेज दिया गया था.  2024 के फरवरी माह में एक न्यूज एजेंसी ने डंकी रूट से अमेरिका जाने वाले भारतीयों के बारे में एक रिपोर्ट प्रकाशित की थी. रिपोर्ट के मुताबिक,जो डंकी रूट अपनाकर अमेरिका गए थे, उनके परिवारों ने बताया था कि मानव तस्कर दिल्ली और मुंबई से प्रवासियों को टूरिस्ट वीजा पर यूएई ले जाते हैं. वहां से उन्हें वेनेजुएला,निकारागुआ और ग्वाटेमाला जैसे लैटिन अमेरिका के कई ट्रांजिट बिंदुओं से होकर अमेरिका-मेक्सिको सीमा तक पहुंचाया जाता है. वहां इन लोगों को हैंडलर की ओर से यह भी बताया जाता है कि सीमा पार करते समय पकड़े जाने पर कैसे उत्पीड़न का हवाला देकर शरण का दावा किया जाए. क्या डंकी रूट से यात्रा हो जाएगी बंद   एक मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार पंजाब सरकार निर्वासित व्यक्तियों से जानकारी प्राप्त करने और अवैध प्रवास को रोकने के लिए एक अभियान शुरू करने की उम्मीद कर रही है. नाम न बताने की शर्त पर एक ट्रैवल एजेंट ने कहा कि पिछले दो महीनों से,जब से सबको पता चला है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अवैध प्रवासियों को निर्वासित करेंगे, इस तरह की गतिविधि में काफी कमी आई है क्योंकि एजेंट इस बात को लेकर अनिश्चित हैं कि उनके ग्राहक अपने गंतव्य तक पहुंच पाएंगे या नहीं, लेकिन गतिविधि पूरी तरह से बंद नहीं हुई है. उसी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक अन्य ट्रैवल एजेंट ने कहा कि डंकी रूट से यात्रा करने के लिए कुछ समय पहले फीस भी बढ़ गई है. कोई भी व्यक्ति अमेरिका पहुंचने के लिए 45-50 लाख रुपये का भुगतान कर सकता है, जबकि वहां पहुंचने की कोई गारंटी नहीं है.

Champions Trophy 2025
SPORTS

Champions Trophy 2025: खिलाड़ियों के बाद अंपायर की PCB को ‘दो टूक’, पाकिस्तान का दौरा रद्द कर दिया मुंहतोड़ जवाब

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025(Champions Trophy 2025) की मेजबानी पाकिस्तान कर रहा है. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान देश जाने से इनकार कर दिया था. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेला जा रहा है. भारतीय टीम अपने सभी मैच यूएई के दुबई में खेलेगी. टीम इंडिया के बाद अब ICC पैनल में मौजूद इकलौते भारतीय अंपायर नितिन मेनन(Nitin Menon) ने भी पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया है. टूर्नामेंट के लिए अंपायर्स की हुई घोषणा(Champions Trophy 2025)   आईसीसी ने बुधवार को 12 अंपायर तथा 3 रेफरी की सूची की घोषणा की,जिसमें से 19 फरवरी को कराची में उद्घाटन मैच से लेकर 9 मार्च को फाइनल मैच के लिए होगे. ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डेविड बून,श्रीलंका के महान रंजन मदुगले और जिम्बाब्वे के एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट को आठ टीमों के टूर्नामेंट के लिए मैच रेफरी बनाया गया है. बीसीसीआई के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया,आईसीसी उन्हें (मेनन को) चैंपियंस ट्रॉफी रोस्टर में रखना चाहती थी. लेकिन उन्होंने निजी कारणों से पाकिस्तान की यात्रा न करने का फैसला किया. नितिन मेनन का करियर   नितिन मेनन का अंपायरिंग करियर बहुत बड़ा है. उन्होंने अब तक 40 टेस्ट में अंपायरिंग की है. इन 40 टेस्ट में वह 30 बार मैदान और 10 बार टीवी अंपायर रहे। वनडे में मेनन 75 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं. वहीं टी20 में भी उन्होंने 75 मैचों में अंपायरिंग की है. आईसीसी ने नहीं की कोई टिप्पणी   भारतीय अंपायर के मना करने के बाद आईसीसी ने उन अंपायरों की लिस्ट जारी कर दी।जो चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करेंगे. इस लिस्ट में 12 अंपायर और 3 मैच रेफरी के नामों की घोषणा हुई हैं. जिसमें कोई भी भारतीय शामिल नहीं है. विश्व संस्था ने अधिकारियों की सूची जारी करने के लिए अपने बयान में मेनन पर कोई टिप्पणी नहीं की. चैंपियंस ट्रॉफी में अंपायरिंग करने वाले अंपायर:  कुमार धर्मसेना,क्रिस गैफनी,माइकल गॉफ,एड्रियन होल्डस्टॉक,रिचर्ड इलिंगवर्थ,रिचर्ड केटलबोरो, अहसान रजा,पॉल रीफेल, शरफुद्दौला इब्ने शाहिद,रॉडनी टकर,एलेक्स व्हार्फ,जोएल विल्सन. मैच रेफरी: डेविड बून,रंजन मदुगले तथा एंड्रयू पाइक्रॉफ्ट है.

Gut Health Effect
HEALTH

Gut Health Effect: बार-बार गट हेल्थ क्यों होता है खराब, बढ़ सकता है इन बीमारियों का खतरा

Gut Health Effect: जब पेशाब के रास्ते में इंफेक्शन हो जाता है तो इसे UTI कहा जाता है जो एक आम बीमारी होती है. ज्यादातर इस बीमारी से महिलाएं प्रभावित होती है. इस बीमारी के लिए आपको डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती घर पर भी इसका इलाज किया जा सकता है. कई बार इसे ठीक होने में 6 महीने भी लगा सकते हैं या 1 साल का वक्त भी लग सकता है. यह ज्यादा खतरनाक (UTI Infection) बीमारी है जो आपकी रोजमर्रा की जिंदगी को प्रभावित कर सकती है. यह पेशाब के रास्ते होने वाला इंफेक्शन है. इसके अलावा यह आपकी आंत को भी प्रभावित करता है. महिलाओं को होता है ज्यादा खतरा (Gut Health Effect) UTI की बीमारी महिलाओं के लिए ज्यादा समस्या बन जाती है. बहुत कम पुरुष इससे प्रभावित होते हैं. महिलाओं में यह अधिक होने की सबसे बड़ी वजह है कि शारीरिक बनावट मूत्र मार्ग का छोटा होना है. इस तरह से बैक्टीरिया आसानी से ब्लैडर तक पहुंच जाते हैं. मूत्र मार्ग का मलाशय बैक्टीरिया संक्रमण की तरह फैल जाता है. कैंसर का लक्षण होना अगर आपको बार-बार UTI की प्रॉब्लम हो रही है तो यह कैंसर का संकेत बन सकती है या नहीं ऐसे सवाल भी मन में आते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार देखा जाए तो इसमें किसी तरह का कैंसर का लक्षण नहीं होता है. यह बैक्टीरिया की वजह से होता है और इनका इलाज भी एंटीबायोटिक से आसानी से किया जा सकता है. छोटी बीमारी ले सकती है गंभीर रूप जो लोग UTI की बीमारी से पीड़ित होते हैं कई बार खून आना, वजन कम होना, थकान महसूस होना जैसे लक्षण दिखते हैं. ऐसा भी होता है कि अगर आपको बार-बार UTI की समस्या हो रही है तो गंभीर समस्या पैदा हो सकती है जैसे ब्लैडर कैंसर या किडनी से जुड़ी बीमारी. इस बीमारी में क्या करें जब आपको यह बीमारी हो रही है तो आपको हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए. UTI एक छोटी बीमारी से बड़ी बन जाती है. आपको शरीर में गंभीर संकट देखने को मिलते हैं. तुरंत डॉक्टर से मिलने पर आपको अच्छी सलाह मिल जाती है और बीमारी हट जाती है. डॉक्टर की दवाइयां की मदद से इसे ठीक किया जा सकता है.

Railway Ticket Cancel Tips
TRAVEL

Railway Ticket Cancel Tips: अगर आपने भी रेलवे काउंटर से ली है टिकट, तो जानें ऑनलाइन कैंसिल करने का तरीका

Railway Ticket Cancel Tips: भारतीय रेलवे तरह-तरह की सुविधा देता है जिससे यात्रियों को मुसीबत का सामना नहीं करना पड़ता है. आज हम रेलवे काउंटर से हुए रिजर्वेशन टिकट की बात करेंगे जिसे आप ऑनलाइन भी कैंसिल कर सकते हैं. आजकल रिजर्वेशन टिकट काफी आसान हो गया है. ज्यादातर यात्री भारतीय रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट आईआरसीटीसी के जरिए आसानी से रिजर्वेशन टिकट (Reservation Ticket) बुक कर लेते हैं. लेकिन बुक किए गए टिकट को कैंसिल कैसे किया जा सकता है और रिफंड किस तरह मिल सकता है इसके बारे में जान लीजिए. टिकट कैसे होगा कैंसिल (Railway Ticket Cancel Tips)   रेलवे काउंटर से ऑफलाइन लिए गए टिकट को कैंसिल करने के लिए आपको सबसे पहले आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाना होगा.इसके बाद आपको टिकट कैंसिल वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना है. यहां पर आपको काउंटर टिकट कैंसिल करने का ऑप्शन दिखाई देगा.इसके बाद आपको ऑफिशल वेबसाइट https://www. Operations irctc.co.in/ctcan/systemTktCanLogin.jsf पर जाना है.इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको पीएनआर नंबर और ट्रेन नंबर के बाद सिक्योरिटी कैप्च डालना है.इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा जिसे आपको टिकट कैंसिल करने के लिए ऑप्शन में फिल करना है.अपने काउंटर टिकट लेते समय जिस मोबाइल नंबर को डाला था यह ओटीपी इस नंबर पर रिसीव करना होगा. इसके बाद आपको स्क्रीन पर डायलॉग बॉक्स मिलेगा जिसमें यात्री की पूरी डिटेल मिलेगी. यहां पर आपको सबमिट बटन दबाना है अब आपका टिकट आसानी से कैंसिल हो जाएगा. कैसे ले सकते हैं रिफंड   PRS काउंटर से रिजर्वेशन टिकट लिया है तो आपको अपने नजदीकी स्टेशन पर जाना होगा. यहां पर आपको कैंसिल किए गए टिकट को जमा करना है इसके बाद अमाउंट मिल जाएगा. रेलवे नियम के मुताबिक ट्रेन के डिपार्चर से 4 घंटे पहले टिकट जमा करना होगा

DSP Deepti Sharma
SPORTS

DSP Deepti Sharma: मोहम्मद सिराज के बाद ये महिला क्रिकेटर बनीं DSP, सरकार ने दिया करोड़ों का इनाम

DSP Deepti Sharma: इंडियन क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) तेलंगाना में डीएसपी बने थे. अब महिला टीम से दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) को डीएसपी की वर्दी मिली है. दीप्ति शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम पर कई सारी तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह यूनिफॉर्म में नजर आ रही हैं. दीप्ति शर्मा सिर्फ डीएसपी ही नहीं बनीं बल्कि उन्हें सरकार की तरफ से बड़ा इनाम भी मिला है. दीप्ति शर्मा को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से 3 करोड़ रुपए की ईनामी रकम दी गई है. कहां रहती हैं दीप्ति शर्मा (DSP Deepti Sharma) दीप्ति शर्मा आगरा की रहने वाली है और वह बचपन से ही क्रिकेट का शौक रखती थीं. दीप्ति अपने भाई के साथ क्रिकेट खेलने जाती थीं. इस तरह से उनकी कहानी बढ़ती गई और वह भारतीय टीम तक पहुंच गई. 12 साल की उम्र में ही उत्तर प्रदेश की टीम में डिप्टी का सिलेक्शन हो गया था.   View this post on Instagram   A post shared by Deepti Sharma (DS) (@officialdeeptisharma) 2014 में दीप्ति ने अपने देश भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय डेब्यू किया था. इसके बाद वह टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट पर क्रिकेट खेल रही हैं. दीप्ति शर्मा का इंटरनेशनल करियर दीप्ति शर्मा का इंटरनेशनल करियर भी काफी शानदार रहा है. इंडिया के लिए खेलने वाली दीप्ति शर्मा ने तीनों फॉर्मेट पर जबरदस्त खेल खेला है. इस दौरान उन्होंने पांच टेस्ट मैचों में 319 रन बनाए और 20 विकेट लिए हैं. इसके बाद उन्होंने 101 वनडे मैच में 2154 रन बनाए हैं और 130 विकेट लिए. T20 इंटरनेशनल की बात करें तो 124 माचो में उन्होंने 1086 रन बनाए हैं. दीप्ति शर्मा ने इंटरनेशनल करियर भी काफी शानदार बनाया है. वह अब क्रिकेट महिला टीम से डीएसपी के पद तक पहुंच गई हैं. इस तरह से उनका शानदार करियर टीम इंडिया के लिए बेहतरीन रहा है.

HRT Therapy Gender Transition
CURRENT MAGAZINE

HRT Therapy Gender Transition: HRT थेरेपी से कैसे बदलता है जेंडर और क्या है इसके प्रभाव

HRT Therapy Gender Transition: मेडिकल साइंस में आजकल बेहद तरक्की हो चुकी है. वह उपचार जो कुछ साल पहले असंभव थे, आज उन बीमारियों का इलाज संभव हो चुका है. एचआरटी थेरेपी (HRT Therapy) एक ऐसी चिकित्सा है, जिसका इस्तेमाल जेंडर परिवर्तन में किया जाता है. इसके अलावा यह थेरेपी अन्य हार्मोनल विकारों के इलाज के लिए भी इस्तेमाल होती है. एचआरटी थेरेपी क्या है?   एचआरटी (Hormone Replacement Therapy) एक चिकित्सा उपचार है, जिसका मुख्य उद्देश्य शरीर में हार्मोन के स्तर को सामान्य करना है. जब शरीर प्राकृतिक रूप से हार्मोन का उत्पादन नहीं कर पाता, तो यह थेरेपी दी जाती है. इसके अंतर्गत लिंग परिवर्तन के लिए जेंडर-अफर्मिंग हार्मोन थेरेपी (GAHT) का इस्तेमाल किया जाता है. इस थेरेपी में एस्ट्रोजन और एंटीएंड्रोजेन्स का उपयोग किया जाता है, जो शरीर के लक्षणों को बदलने में मदद करता है. जेंडर परिवर्तन कैसे होता है? (HRT Therapy Gender Transition)   एचआरटी थेरेपी के माध्यम से जेंडर परिवर्तन संभव होता है. यह थेरेपी शरीर में आवश्यक हार्मोन के उत्पादन को बढ़ाती है, जैसे कि एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन. एस्ट्रोजन हार्मोन महिलाओं के शरीर के लक्षणों को बढ़ाता है, जैसे कि ब्रेस्ट डेवलपमेंट और हिप्स पर फैट का निर्माण. वहीं, एंटीएंड्रोजेन टेस्टोस्टेरोन के उत्पादन को कम करता है, जिससे मांसपेशियों की मात्रा और यौन इच्छा में कमी आती है. इससे व्यक्ति का लिंग पहचान में बदलाव आता है. इसके नुकसान   एचआरटी थेरेपी के कई फायदे हैं, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं. इस थेरेपी से वीनस थ्रोम्बोएम्बोलिज्म, उच्च रक्तचाप, वजन बढ़ना और हृदय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसके अलावा, हाइपरट्राइग्लिसराइडेमिया, बांझपन और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं. इसलिए यह जरूरी है कि इस थेरेपी का पालन विशेषज्ञ डॉक्टर की सलाह से किया जाए. आपको बता दे की पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय बांगड़ के बेटे आर्यन बांगड़ ने हाल ही में जेंडर परिवर्तन प्रक्रिया पूरी की है. उन्होंने हार्मोनल रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) के जरिए अपना जेंडर बदलवाया और अब वह ‘अन्या बांगड़’ के नाम से जानी जाती हैं. अन्या बांगड़ एक बाएं हाथ की बल्लेबाज हैं और इस्लाम जिमखान की टीम से क्रिकेट खेलती हैं. यह उनके जीवन में एक नया अध्याय है और उन्होंने अपने नाम को बदलकर अपनी पहचान को स्वीकार किया है.

Amazon Cyber Alert
TECH

Amazon Cyber Alert: अगर आप भी हैं अमेजॉन प्राइम मेंबर तो हो जाइए सावधान, हैकिंग की वॉर्निंग जारी

Amazon Cyber Alert: अगर आपने अमेजॉन प्राइम की मेंबरशिप ली हुई है तो आपको अपनी सावधानी पर भी ध्यान देना चाहिए. ऐसी खबर सामने आ रही है कि हैकर्स का एक बड़ा ग्रुप अमेजॉन प्राइम (Amazon Prime) को अपना टारगेट बना रहा है. अमेजॉन प्राइम के यूजर्स से जानकारी चुरा रहा है और क्रेडिट कार्ड का डाटा ले रहा है. अगर आपकी इस तरह की जानकारी हैकर्स के हाथ लग जाती है तो आपको नुकसान हो सकता है. मेंबरशिप एक्सपायरी का डर (Amazon Cyber Alert)   हैकिंग कैंपेन की जानकारी साइबर सिक्योरिटी प्रोटेक्शन ने लोगों को दी है. डिवीजन की तरफ से यह बताया गया है कि प्राइम मेंबरशिप एक्सपायर होने का डर हैकर्स यूजर्स को दिखाकर निशाना बना रहे हैं. वह एक तरह का रिप्रेजेंटेटिव बना रहे हैं और यूजर्स के पास पीडीएफ डॉक्यूमेंट भेज रहे हैं. इस तरह की डॉक्यूमेंट में अकाउंट डेटा और क्रेडिट कार्ड से जुड़ी हुई डिटेल शामिल है. जब आप इस फॉर्म को भरते हैं तो यह डाटा कंपनी के पास नहीं बल्कि हैकर के हाथ लग जाता है. किस तरह से करें अपनी सेफ्टी   इस तरह के साइबर अटैक से बचने के लिए आपको अपनी सेफ्टी का ध्यान रखना चाहिए. साइबर ठग अलग अलग तरीके से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं. लोगों को इस तरह की ठगी से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. व्यक्तियों के पास अनजान लिंक मैसेज ईमेल जैसे डॉक्यूमेंट आते हैं तो ओपन बिल्कुल ना करें. अगर कोई अजनबी आपसे अकाउंट डिटेल या ओटीपी मांगता है तो बिल्कुल ना सुने. सोशल मीडिया पर दिखाए जाने वाले विज्ञापन पर भी आपको भरोसा नहीं करना चाहिए.

China AI Model Deepseek Attack
WORLD

China AI Model Deepseek Attack: चीन के AI मॉडल से हुआ साइबर अटैक, सहमी हुई है पूरी दुनिया

China AI Model Deepseek Attack: चीन (China) का AI मॉडल पूरी दुनिया में पॉपुलर हो चुका है ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इसकी फ्री सर्विस मिल रही है. लॉन्च होने के बाद से ही यह एप्पल एप स्टोर पर चैट जीपीटी को भी पीछे छोड़ रहा है. 36 घंटे पहले की बात करें तो ज्यादातर लोग दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इतना ही नहीं इसे अब तक का सबसे अच्छा डिपसिख मॉडल इनोवेशन बताया जा रहा है. जिस तरह से इसकी लोकप्रियता बढ़ती जा रही है यह सेंधमारी का काम भी कर रहा है. शुरू कर दिया साइबर अटैक (China AI Model Deepseek Attack)   इसकी लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है की रिलीज होने के साथ ही इसका सिस्टम जोरो से चल रहा है. इसकी सर्विस रोकने के साथ ही फाइबर अटैक भी शुरू हो गए हैं. ऐसा दावा किया जा रहा है कि टेलीफोन नंबर के जरिए स्कैम की कोशिश की जा रही है. इतना ही नहीं इसका मकसद सर्विस को रोकना बताया जा रहा है. इन देशों में मिली सफलता   इस तरह की घटना को देखते हुए स्टार्टअप ने अपने पेज पर कुछ जानकारी दी है. कहा गया है कि वर्तमान में केवल चीन के मोबाइल फोन नंबर के साथ रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है. बता दें कि, डीपसीक की लोकप्रियता सबसे ज्यादा इसलिए बढ़ रही है क्योंकि इसकी फ्री सर्विस मिल रही है. इस मॉडल को बहुत ही कम लागत से तैयार किया गया है लांच होने के साथ ही यह दुनिया भर में पॉपुलर हो गया है. क्या होता है DeepSeek AI ?   इस तरह के AI मॉडल डिवाइस के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. इस AI के नाम की एक रिसर्च लैब डेवलपमेंट है जहां 2023 में इसकी स्थापना की गई थी. यह एक एडवांस ओपन सोर्स सिस्टम है जो चैट जीपीटी को पीछे छोड़ रहा है. इसकी सफलता यूके और चीन में देखी जा रही है.

Paranormal Tourist Places
TRAVEL

Paranormal Tourist Places: इन जगहों पर भूतों को ढूंढने आखिर क्यों जाते हैं टूरिस्ट? जानिए क्या होती है पैरानॉर्मल टूरिज्म

Paranormal Tourist Places: भारत जैसे बड़े देश में टूरिज्म(Tourism) का सेक्टर सबसे बड़ा है देश की जीडीपी में इसका योगदान 6% तक है. भारत देश में टूरिज्म काफी पॉप्युलर हो रहा है और कई नए डेस्टिनेशन अपने नए-नए नाम से जुड़ रहे हैं. बहुत सारी ऐसी जगह है जहां लाखों करोड़ों की संख्या में टूरिस्ट घूमना (Paranormal Tourist Places) पसंद करते हैं. आज हम पैरानॉर्मल टूरिज्म की बात करेंगे जिसका चलन धीरे-धीरे बढ़ता जा रहा है. क्या होता है पैरानॉर्मल टूरिज्म (Paranormal Tourism)   बहुत कम ही ऐसे लोग होंगे जिन्होंने पैरानॉर्मल टूरिज्म के बारे में सुना होगा. इस शब्द का मतलब होता है की डरावनी जगह पर घूमना. यह उन जगहों में आती है जहां पर कहानी डरावनी घटनाएं घटी हो. कई लोग हैं जिन्हें रहस्यमई जगहों पर घूमना पसंद होता है भूतिया जगहों को एक्सप्लोर करना चाहते हैं. क्यों बढ़ा पैरानॉर्मल टूरिज्म का क्रेज   आज के समय में भारत में पैरानॉर्मल टूरिज्म का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. यह इसलिए बढ़ता जा रहा है क्योंकि सोशल मीडिया के जरिए इन डरावनी जगहों और यहां के रहस्य की जानकारी दी जा रही है. लोगों को ये चीजें अट्रैक्ट कर रही है और वह इन चीजों के बारे में जानने के लिए इन जगहों पर जाना पसंद कर रहे हैं. बॉलीवुड में कई वास्तविक घटनाओं पर फिल्में बनाई गई है जिसे देखने के बाद लोग इन जगहों पर घूमने के लिए प्रेरित हो रहे हैं. भारत के फेमस पैरानॉर्मल डेस्टिनेशंस (Paranormal Tourist Places)   राजस्थान भानगढ़ किला – राजस्थान अपने इतिहास के लिए जाना जाता है यहां का भानगढ़ किला(Bhangarh Fort) हॉन्टेड प्लेस माना जाता है. इस जगह को लेकर कहा जाता है कि किले में तांत्रिक की आत्मा भटकती है लोगों ने यहां पायल की आवाज सुनी है. पुणे वाड़ा किला – पुणे में शनिवार वाड़ा(Shaniwar Wada) किला मौजूद है जो अपने रहस्य और डरावनी चीजों के लिए जाना जाता है. इसे लेकर ऐसी कहानी बताई जाती है कि रघुनाथ राव ने किले में युवा पेशवा को मार दिया था इसके बाद अजीबो गरीब आवाज़ सुनाई देती है. जतिंगा गांव- असम में डीमा हसाओ जिले में जतिंगा गांव(Jatinga) मौजूद है जो अपने रहस्य के लिए जाना जाता है. पक्षियों की आत्महत्या की कारण की वजह से यहां की कहानी भी अजीब है. गुजरात बीच – गुजरात का बीच भूतिया कहा जाता है. यहां का डुमस बीच अपने रहस्य के लिए जाना जाता है. कहा जाता है कि यहां पर कई तरह की अजीबोगरीब आवाज आती है. यह भी पढ़ें – Foreign Travel Plan: ऑफिस के प्रेशर से हो गए हैं परेशान, तो सिर्फ तीन दिन की छुट्टी में घूम आएं यह देश

Scroll to Top