100TOPNEWS

Author name: Sonee Srivastav

Foreign Travel Plan
TRAVEL

Foreign Travel Plan: ऑफिस के प्रेशर से हो गए हैं परेशान, तो सिर्फ तीन दिन की छुट्टी में घूम आएं यह देश

Foreign Travel Plan: घूमने फिर ना हर किसी को बहुत पसंद होता है लेकिन समय के अभाव की वजह से ट्रैवल कैंसिल करना पड़ता है. दूसरी वजह यह भी है कि किसी दूसरे देश में घूमने जाना काफी महंगा पड़ जाता है इस वजह से भी प्लान कैंसिल हो जाता है. अगर आप भी रोजाना ऑफिस के काम से परेशान हो गए हैं तो थोड़ा सा ब्रेक लेकर बजट फ्रेंडली देश (Foreign Travel Plan) में घूम सकते हैं. यह आपका मूड को बेहतर बनाने के साथ-साथ आपका क्वालिटी टाइम को भी बेहतर बना देगा. आप अपनी जिंदगी में कुछ यादगार पलों को भी जी सकते हैं. घूमने फिरने का नाम आता है तो लोग ज्यादातर उत्तराखंड और हिमाचल जाना पसंद करते हैं लेकिन आपको ऑफिस की छुट्टियों को छोटी-छोटी जगह पर जाकर बेकार नहीं करना चाहिए. इन 3 खास जगहों पर करें प्लान (Foreign Travel Plan) दुबई (Dubai) अपनी लाइफ में हर कोई चाहता है कि एक बार दुबई में ट्रेवल जरूर करें. अगर आप इस जगह पर घूमना चाहते हैं तो दिल्ली से फ्लाइट लेकर 2 घंटे की दूरी पर दुबई पहुंच सकते हैं. अगर आपके पास 5 से 6 दिन बचे हुए हैं तो दुबई को अच्छी तरह से एक्सप्लोर कर सकते हैं. आप यहां का दुनिया का सबसे बड़ा इमारत बुर्ज खलीफा जरूर देखें जो काफी फेमस है. कुवैत(Kuwait) कुवैत घूमने जाना है तो आप दिल्ली एयरपोर्ट से 2 घंटे की फ्लाइट लेकर इस जगह पर पहुंच सकते हैं. सर्दियों के मौसम में अगर यहां ट्रैवल प्लान करते हैं तो ज्यादा अच्छा रहेगा. ऑफिस से 2 से 3 दिन की छुट्टी के अंदर ही आप इस जगह को अच्छी तरह एक्सप्लोर कर सकते हैं. वियतनाम (Vietnam) वियतनाम एक ऐसी जगह है जहां आप सिर्फ 5 दिनों में विदेश यात्रा को खूब इंजॉय कर सकते हैं. अगर दिल्ली से फ्लाइट ले रहे हैं तो ढाई घंटे के अंदर आप इस खूबसूरत जगह पर पहुंच सकते हैं. इस जगह पर घूमने के लिए हनोई, हालोंग बे, फ़ोंग नेशनल पार्क जैसी खूबसूरत जगह घूमने के लिए मौजूद है. आपको बताए गए इन सभी जगहों पर प्राकृतिक सुंदरता से लेकर सांस्कृतिक विरासत तक देखने को मिलेगी. यह भी पढ़ें – France Travel Budget Trip: घूमने के शौकीनों की पसंद बना फ्रांस, कम खर्च में करें सपनों की ट्रिप प्लान

France Travel Budget Trip
TRAVEL

France Travel Budget Trip: घूमने के शौकीनों की पसंद बना फ्रांस, कम खर्च में करें सपनों की ट्रिप प्लान

France Travel Budget Trip: यूरोप(Europe) अपनी खूबसूरती और समृद्ध संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में सबसे जयादा मशहूर है. इसमें फ्रांस (France) का नाम सबसे ऊपर आता है. फ्रांस अपनी ऐतिहासिक धरोहरों, अद्भुत वास्तुकला और कला के लिए जाना जाता है. पेरिस, जिसे (City of Love) भी कहा जाता है, हर साल लाखों पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है. यहां के मशहूर स्थलों जैसे एफिल टॉवर, लौवर म्यूजियम और नॉत्र डेम कैथेड्रल का अनुभव हर किसी के लिए खास होता है. तो आइये आज हम आपको फ्रांस घूमने कई लिए आपके बजट के अनुसार सबसे सस्ता और बजट फ्री (France Travel Budget Trip) ट्रिप प्लान बताने वाले है. 2024 में फ्रांस बना सबसे बड़ा टूरिस्ट डेस्टिनेशन   ताजा आंकड़ों के अनुसार, 2024 में फ्रांस दुनिया का सबसे ज्यादा दौरा किया जाने वाला देश रहा. संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (UNWTO) की रिपोर्ट के अनुसार, 2024 में लगभग 100 मिलियन लोगों ने फ्रांस का दौरा किया. इसके साथ ही यूरोप में कुल 747 मिलियन पर्यटक पहुंचे, जिससे यह सबसे अधिक देखा जाने वाला महाद्वीप बन गया. कितना आएगा खर्च (France Travel Budget Trip)   अगर आप भी फ्रांस घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको बजट का ध्यान रखना काफी ज्यादा जरुरी होगा. एक कपल के लिए 5 दिन की ट्रिप का खर्च लगभग 5-6 लाख रुपये हो सकता है. इसमें आपकी एयर टिकट, होटल बुकिंग और अन्य खर्च शामिल हैं. प्रति दिन का अनुमानित खर्च लगभग 1 लाख रुपये है. हालांकि, यह बजट आपकी जरूरतों और प्लानिंग पर निर्भर करेगा. ट्रैवल एजेंट की मदद से आप अपनी ट्रिप को किफायती बना सकते हैं. कोविड के बाद पर्यटन में उछाल   आपको बता दे की UNWTO के अनुसार, 2024 में लगभग 1.4 बिलियन लोगों ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा की. यह संख्या 2019 के स्तर के लगभग बराबर है, जब कोविड-19 महामारी का असर नहीं था. महामारी के बाद पर्यटन उद्योग ने तेजी से रिकवरी की है, और फ्रांस जैसे देशों ने इसमें बड़ा योगदान दिया है. फ्रांस क्यों है खास   इसके साथ ही आपको यह भी बता दे की फ्रांस सिर्फ पेरिस तक सीमित नहीं है. यहां के छोटे गांव, फ्रेंच रिवेरा की खूबसूरती, वाइन यार्ड्स और लजीज फ्रेंच कुजीन हर किसी का दिल जीत लेते हैं. इसके अलावा, एडवेंचर लवर्स के लिए आल्प्स में स्कीइंग और साइक्लिंग जैसे विकल्प भी मौजूद हैं. यही वजह है कि फ्रांस हर ट्रैवलर के ड्रीम डेस्टिनेशन की लिस्ट में सबसे ऊपर होता है.

26 January Weather Update
NATIONAL

26 January Weather Update: गणतंत्र दिवस के दिन कैसे रहेगा मौसम, मौसम विभाग ने दी बड़ी जानकारी

26 January Weather Update: गणतंत्र दिवस (Republic Day) का दिन देश के लिए बेहद खास होता है इस दिन मौसम (Weather) भी बेहद साफ रहने वाला है. मौसम विभाग ने 26 जनवरी के लिए पूर्वानुमान बताया है. ऐसे में दिल्ली सहित आसपास के इलाकों में भी मौसम साफ रहने की संभावना जताई गई है. 26 जनवरी के दिन कई खास कार्यक्रम होने वाले हैं जब हमारा देश अपनी ताकत दिखाएगा. इस दिन भारत परेड और झांकियां निकालेगा. मौसम विभाग की तरफ से जो पूर्वानुमान (26 January Weather Update) लगाया गया है इस दिन तापमान थोड़ा गिरने की संभावना है. आज से साफ रहेगा तापमान (26 January Weather Update)   मौसम विभाग के मुताबिक यह बताया गया है कि, पश्चिमी विक्षोभ और दक्षिणी हवाओं की वजह से दिल्ली और आसपास के इलाकों में हल्की गर्मी पड़ने लग गई है. लेकिन आज यानी 24 जनवरी के बाद से तापमान में थोड़ा गिरावट देखने को मिल सकता है. इस दिन के बाद से मौसम के थोड़े बदलने की उम्मीद है. 19 जनवरी की बात करें तो इस दिन से ही हल्का गर्म मौसम रहा है. अब सुबह शाम की ठंड पड़ रही है. आने वाले समय में नहीं होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस   दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों तक तापमान 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. आसपास के इलाकों में हुई बारिश की वजह से कोर थोड़ा बढ़ गया था लेकिन अब मौसम एकदम साफ हो रहा है. 26 जनवरी के दिन मौसम बिगड़ तो सुबह के समय थोड़ा असर देखने को मिल सकता है. धूप खिलने के बाद मौसम बिल्कुल साफ रहेगा. इस दिन तक नहीं होगी बारिश   मौसम विभाग की तरफ से अगले दो हफ्तों तक का पूर्वानुमान अनुमान बताया गया है. इस दौरान मौसम एकदम साफ रहेगा. इतना ही नहीं 5 फरवरी तक बारिश होने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. ना ही तापमान ज्यादा गिरने की उम्मीद है. इन जगहों पर रहेगा कोहरा   24 से 25 जनवरी तक कई ऐसी जगह है जहां पर कोहरा देखने को मिल सकता है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश होने की उम्मीद है. इसके अतिरिक्त, यह अनुमान है कि ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में कोहरा रहेगा.

Subhash Chandra Bose Jayanti 2025
NATIONAL

Subhash Chandra Bose Jayanti 2025: देश को आजाद दिलाने के लिए कैसे हुआ INA का गठन, जानिए नेताजी का महत्वपूर्ण योगदान

Subhash Chandra Bose Jayanti 2025: आज 23 जनवरी को भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अतुलनीय योद्धाओं में से एक सुभाष चंद्र बोस जी(Subhash Chandra Bose) का जयंती पुरे देश में मनाया जा रहा है. नेताजी के नाम से मशहूर सुभाष चंद्र बॉस जी का आज 128वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. आज देश के हर एक कोने में इनकी महानता और देश को स्वतंत्रता दिलाने में उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद किया जा रहा है. आज के दिन हमारे युवाओं को यह बताया जाता है कि कैसे हमारे नेता जी सुभाष चंद्र बॉस ने क्रांति की लड़ाई लड़ी और हमारे देश को आजाद दिलाने में अपनी पूरी जिंदगी निकाल दी. आज के युवाओं के लिए सुभाष चंद्र बॉस एक प्रतिमा या यह कह सकते है कि वह शिक्षक है. जो हमे जिंदगी के हर एक मोड़ पर सराहना देते है. उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी ब्रिटिश साम्राज्य से आज़ादी हासिल करने में लगा दी. इसके लिए उन्होंने आज़ाद हिंद फ़ौज या भारतीय राष्ट्रीय सेना (INA) का गठन किया था. सुभाष चंद्र बॉस भले ही हमारे बीच नहीं है लेकिन उनका एक एक नारा हमारे अंदर देश के प्रति प्यार और सम्म्मान जगाता है. उनका सबसे प्रसिद्ध नारा था ”तुम मुझे खून दो, और मैं तुम्हे आजादी दूंगा”. इस नारें को बोलते या सुनते ही हमारे देशवासियों में एक अलग सी ही ऊर्जा देखने को मिलती है. नेताजी का जन्म और पढाई कहां और कैसे हुई ?(Subhash Chandra Bose Jayanti 2025)   नेताजी सुभाष चंद्र बॉस का जन्म 23 जनवरी 1897 (Subhash Chandra Bose Jayanti 2025) में ओडिशा के कटक शहर में हुई थी. उनके पिता का नाम जानकीनाथ बोस था जो कि एक प्रतिष्ठित वकील थे. वहीं, उनकी मां का नाम प्रभावती देवी था. बताया जाता है कि हमारे नेताजी के अंदर देशभक्ति का भाव उनकी मां से मिला है. उन्होंने अपनी स्कूली पढाई गृहनगर से पूरी करने के बाद कलकत्ता के प्रेसीडेंसी कॉलेज में दाखिला लिया. वहां उन्होंने स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस की किताबें पढ़नी शुरू की और अपने अंदर देशभक्ति को लेकर भाव जगाया. उच्च शिक्षा के लिए वह इंग्लैंड चले गए. उसके बाद उन्होंने सन 1920 में इंग्लैंड में सिविल सेवा परीक्षा पास किया हालांकि जैसे ही उन्हें राष्टीय आंदोलन के बारें में पता चला जिसके बाद उन्होंने सब कुछ छोड़ कर आंदोलन में शामिल हो गए. देश के स्वतंत्रता संग्राम में काम करने के दौरान वह कई बार जेल भी गए लेकिन उन्होंने फिर भी हार नहीं मानी और जंग लड़ते गए. उन्होंने एक अखबार भी निकाला था जिसका नाम ”स्वराज” था. आपको बता दें, उन्होंने अपनी लड़ाई को और भी मजबूत करने के लिए जवाहरलाल नेहरू के साथ काम करना शुरू किया और कांग्रेस पार्टी के महासचिव की कुर्सी भी संभाली. उसके बाद सन 1938 में वे भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष बने और कई सारी योजना निकाली. उन्होंने ब्रिटिश से लड़ने के लिए आज़ाद हिंद फ़ौज का गठन किया जिसमे 45000 सैनिक शामिल थे. जिसमे भारतीय युद्ध बंदी और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में बसे भारतीय युवा शामिल थे. जिन्होंने लड़ाई के दौरान अपनी जान गवां दी. सुभाष चंद्र बॉस अपनी लड़ाई तब तक लड़े जब तक उनकी मृत्यु न हो गई.बताया जाता है कि विमान दुर्घटना के दौरान वह काफी जल गए और 18 अगस्त 1945 को ताइवान के एक अस्पताल में अपनी आखिरी सास ली. उन्होंने अपना पूरा जीवन देश को गुलामी की बेड़ियों से मुक्त कराने में निरछावर कर दिया. यह भी पढ़ें – Festival List 2025: जनवरी से लेकर दिसंबर तक इस साल पड़ रहे हैं इतने सारे खास त्यौहार, देखिए पूरी लिस्ट

Festival List 2025
INDIA

Festival List 2025: जनवरी से लेकर दिसंबर तक इस साल पड़ रहे हैं इतने सारे खास त्यौहार, देखिए पूरी लिस्ट

Festival List 2025: भारत विविधताओं का देश है जहां पर कई सारे त्यौहार मनाए जाते हैं. हिंदू धर्म के त्योहारों की बात करें तो साल 2025 में कई सारे तीज त्यौहार (Festival) आने वाले हैं. इन सभी त्योहारों का विशेष महत्व होता है जो देश भर में उत्साह के साथ मनाए जाते हैं. जनवरी के त्यौहार (Festival List 2025)   साल 2025 का पहला महीना जनवरी खुशियों भरा रहा था क्योंकि इस महीने में कई सारे त्यौहार आए थे. जनवरी महीने में 13 जनवरी को लोहड़ी त्योहार मनाया गया था. 14 जनवरी को पोंगल फेस्टिवल सेलिब्रेट किया गया था. 14 जनवरी को मकर संक्रांति भी मनाई गई थी. फरवरी महीने के त्यौहार   जनवरी का महीना खत्म होते ही फरवरी शुरू हो जाएगा और इस महीने में पहला त्यौहार 2 फरवरी को बसंत पंचमी पड़ रहा है. इसके बाद 2 फरवरी को सरस्वती पूजा भी है. इस महीने का सबसे बड़ा महापर्व महाशिवरात्रि है जो 26 फरवरी को मनाया जाएगा. मार्च महीने के त्यौहार   मार्च के महीने में होलिका दहन से त्यौहार की शुरुआत होगी जो 13 मार्च को मनाया जाएगा. इसके बाद 14 मार्च को होली(Holi) खेली जाएगी. 30 मार्च से चैत्र नवरात्रि शुरू हो जाएगी. 30 मार्च को रविवार के दिन ही गुड़ी पड़वा भी मनाया जाएगा. अप्रैल महीने के त्यौहार   अप्रैल के महीने की शुरुआत होते ही 6 अप्रैल को रामनवमी का त्यौहार मनाया जाएगा यह रविवार को पड़ रहा है. इसके बाद 7 अप्रैल सोमवार के दिन चैत्र नवरात्रि का पारण होगा. 12 अप्रैल शनिवार के दिन हनुमान जन्मोत्सव मनाया जाएगा. जुलाई महीने के त्यौहार   जुलाई के महीने में 6 जुलाई रविवार के दिन देवशयनी एकादशी पड़ रही है. इसके बाद 10 जुलाई को गुरुवार के दिन गुरु पूर्णिमा मनाया जाएगा. 27 जुलाई को रविवार के दिन हरियाली तीज मनाई जाएगी. इसके बाद 29 जुलाई मंगलवार के दिन नाग पंचमी सेलिब्रेट किया जाएगा. अगस्त महीने के त्यौहार अगस्त के महीने में 9 तारीख शनिवार के दिन रक्षाबंधन पड़ रहा है. 12 अगस्त मंगलवार के दिन कजरी तीज मनाया जाएगा. 15 अगस्त शुक्रवार के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. इसके बाद 16 अगस्त शनिवार के दिन जन्माष्टमी का त्यौहार है. 26 अगस्त मंगलवार के दिन हरितालिका तीज मनाई जाएगी. इसके बाद 27 अगस्त बुधवार के दिन गणेश चतुर्थी है. सितंबर महीने के त्यौहार सितंबर के महीने में 6 सितंबर को शनिवार के दिन अनंत चतुर्दशी है. 22 सितंबर सोमवार के दिन शारदीय नवरात्रि शुरू हो जाएगी. इसके बाद 30 सितंबर मंगलवार के दिन दुर्गा महाअष्टमी पूजन किया जाएगा. अक्टूबर महीने के त्यौहार अक्टूबर के महीने में सबसे ज्यादा त्यौहार पड़ रहे हैं. इस महीने में 1 अक्टूबर बुधवार के दिन दुर्गा महान नवमी पूजा होने वाली है. 2 अक्टूबर को गुरुवार के दिन दशहरा मनाया जाएगा. 2 अक्टूबर को शारदीय नवरात्रि पारण भी है. इसके बाद 10 अक्टूबर को करवा चौथ का त्यौहार मनाया जाएगा. 18 अक्टूबर शनिवार के दिन धनतेरस मनाया जाएगा. 20 अक्टूबर को नरक चतुर्दशी, 21 अक्टूबर को दिवाली, 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, 23 अक्टूबर को भाई दूज और 28 अक्टूबर को छठ पूजा मनाया जाएगा. नवंबर महीने के त्यौहार नवंबर के महीने में तीन त्यौहार पढ़ रहे हैं जिसमें से 1 नवंबर शनिवार के दिन देव उठनी एकादशी मनाई जाएगी. इसके बाद 2 नवंबर रविवार के दिन तुलसी विवाह किया जाएगा. 5 नवंबर को गंगा स्नान किया जाएगा. दिसंबर महीने के त्यौहार दिसंबर के महीने में सिर्फ एक ही त्यौहार है जो क्रिसमस है इस फेस्टिवल को पूरे देश और दुनिया के लोग धूमधाम से मनाते हैं.

Blinkit Fast Service
BUSINESS

Blinkit Fast Service: ब्लिंकिट दे रहा है ऐसी सर्विस, सिर्फ 10 मिनट में आपके हाथ में होंगे ये फोन्स

Blinkit Fast Service: आजकल ज्यादातर लोगों को क्विक सर्विस बहुत पसंद होती है. आज के समय में आप कोई भी ऐसी चीज केवल मिनट में खुद तक पहुंचा सकते हैं. जोमैटो की स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स प्लेटफार्म ब्लिंकिट(Blinkit) Xiaomi और Nokia जैसे लेटेस्ट स्मार्टफोन की फास्ट डिलीवरी दे रहा है. इस प्लेटफार्म के जरिए आप आईफोन डिलीवरी भी ले सकते हैं. आईफोन के बाद आप ब्लिंकिट के पोर्टफोलियो में Xiaomi और Nokia डिलीवरी सर्विस भी शामिल हो चुकी है. डिलीवरी की सुविधा मिलेगी (Blinkit Fast Service)   ब्लिंकिट कंपनी के अध्यक्ष अलबिंदर ढींढसा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, ”अब स्मार्टफोन और फीचर फोन को सिर्फ 10 मिनट के अंदर डिलीवरी कर सकते हैं. हमने दिल्ली एनसीआर मुंबई और बेंगलुरु के कई हिस्सों में बेस्ट सेलिंग रेंज डिलीवरी की है. आप इन सभी स्मार्टफोन की डिलीवरी को ब्लिंकिट ऐप से ले सकते. ग्राहकों के लिए यह फायदा है कि यहां पर नो कॉस्ट ई एम आई आपको यह मोबाइल फोंस दिए जाते हैं”. Now get smartphones and feature phones delivered in just 10 minutes! We’ve partnered with Xiaomi and Nokia to deliver their bestselling range in parts of Delhi NCR, Mumbai, and Bengaluru. Redmi 13 5G, Redmi 14C, iPhone 16, and Nokia 105 are already available on the Blinkit app.… pic.twitter.com/MezOCBOmo6 — Albinder Dhindsa (@albinder) January 21, 2025 महाकुंभ में ब्लिंकिट की सर्विस   तीर्थ यात्रियों के लिए प्रयागराज के महाकुंभ में ब्लिंकिट ने अपनी सर्विस दी है. कंपनी की तरफ से 100 वर्ग फुट के स्टोर में पूजा सामग्री दूध और फल जैसी चीजों को त्रिवेणी संगम जैसी वस्तुओं से एक्यूरेट ऑफर पर दिया गया है. इतना ही नहीं टेंट सिटी और डोम सिटी जैसे क्षेत्र में सुविधाजनक एक्सेस भी दिलाया गया है. सुपर फास्ट है ब्लिंकिट की सर्विस   आज के समय में ब्लिंकिट की सर्विस बहुत ही सुपरफास्ट है आप एक क्लिक के जरिए अपना कोई भी सामान घर तक मंगा सकते हैं. जैसे-जैसे जेनरेशन आगे बढ़ता जा रहा है वैसे-वैसे इन चीजों में सुविधा मिलती जा रही है.

Mahakumbh Shahi Snan 2025
INDIA

Mahakumbh Shahi Snan 2025: कब होगा महाकुंभ का आखिरी स्नान ? जानिए इस दिन का विशेष महत्त्व

Mahakumbh Shahi Snan 2025: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का आयोजन 13 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है जो 26 फरवरी तक जारी रहेगा. इस दौरान देश के कोने-कोने से भक्त संगम में डुबकी लगाने आ रहे हैं. प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन बड़े स्तर पर किया गया है. लोग महाकुंभ में लाखों करोड़ों की संख्या में पहुंच रहे हैं. सभी लोगों के लिए महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान (Mahakumbh Shahi Snan 2025) काफी खास और महत्वपूर्ण रहने वाला है. कब है आखिरी शाही स्नान (Mahakumbh Shahi Snan 2025) महाकुंभ का आखिरी शाही स्नान शिवरात्रि के दिन 26 फरवरी 2025 को होने वाला है. इस दिन कुंभ मेला भी खत्म हो जाएगा। महाशिवरात्रि के त्यौहार के मौके पर ही महाकुंभ का समापन हो रहा है. महाशिवरात्रि भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक माना जाता है. महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त 26 फरवरी 2025 को सुबह 11:00 से शुरू हो रहा है और यह 27 फरवरी 2025 तक समाप्त हो जाएगा. महाकुंभ का व्रत शुभ मुहूर्त के दौरान ही करना चाहिए. यह भक्तों के लिए फलदाई होता है. स्नान दान के लिए शुभ मुहूर्त महाशिवरात्रि के दिन उपासक स्नान और दान भी करते हैं जिसका विशेष महत्व होता है. इस दिन आप ब्रह्म मुहूर्त में सुबह 5:09 से 5:59 पर स्नान दान कर सकते हैं. इसके बाद प्रात संध्या के समय 5:34 से 6:49 तक मुहूर्त रहेगा. अमृत काल की बात करें तो यह सुबह 7:28 से 9:00 तक रहेगा. विजय मुहूर्त की बात करें तो यह 2 वर्ष करो ना 30 मिनट से 3:15 तक रहने वाला है. शाही स्नान की तिथि महाकुंभ में कई शाही स्नान किए गए हैं। पहला शाही स्नान 13 जनवरी को किया गया था. महाकुंभ का दूसरा शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति के दिन हुआ था. तीसरा शाही स्नान 29 जनवरी माघ अमावस्या को किया गया था और चौथा शाही स्नान 3 फरवरी बसंत पंचमी के दिन हुआ था. पांचवा शाही स्नान 13 फरवरी माघ पूर्णिमा के दिन हुआ था. और आने वाला आखिरी शाही स्नान 26 फरवरी को होने वाला है. यह भी पढ़ें – Ram Ji Ki Puja Vidhi: आज है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, घर पर इस तरह करें राम जी की पूजा

Ram Ji Ki Puja Vidhi
ASTRO

Ram Ji Ki Puja Vidhi: आज है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ, घर पर इस तरह करें राम जी की पूजा

Ram Ji Ki Puja Vidhi: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा काफी धूमधाम से की गई थी जो 22 जनवरी को हुई थी. इस दिन खास तैयारी की गई थी बॉलीवुड सितारे और राजनेता तक माहौल बनाने पहुंचे थे. प्राण प्रतिष्ठा का यह दिन किसी त्योहार से कम नहीं था आज राम मंदिर में रामलला  की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ( Ram Mandir Pran Pratishtha Anniversary) है. भले ही प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ आज के दिन है लेकिन इसे 11 जनवरी को मनाया जा चुका है. ऐसा करने के पीछे धार्मिक कारण रहा है. भारतीय काल गणना की वजह से राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ 11 जनवरी को मनाई गई थी. आप भी घर पर आज के दिन भगवान राम की पूजा (Ram Ji Ki Puja Vidhi) कर सकते हैं. भगवान राम की पूजा करने से मानसिक शांति ही नहीं बल्कि व्यक्ति अपने जीवन में सफलता हासिल करता है. श्री राम जी की पूजा कैसे करें? (Ram Ji Ki Puja Vidhi) राम रक्षा स्त्रोत का पाठ रोजाना आपको सुबह-सुबह उठकर स्नान करने के बाद ब्रह्म मुहूर्त में राम रक्षा स्त्रोत का पाठ करना चाहिए. इसके बाद आपको पंचामृत से स्नान करना चाहिए और पवित्र वस्त्र पहनना चाहिए. रामचरितमानस का पाठ इतना करने के बाद आपको भगवान राम की मूर्ति के सामने घी का दीपक जलाना चाहिए. इसके बाद सुख समृद्धि के लिए रामचरितमानस का पाठ करना चाहिए. इसके अलावा अगर आप सुंदरकांड पाठ करना चाहे तो यह भी सही रहता है. भजन कीर्तन घर पर ही राम पूजा करते समय आपको हनुमान चालीसा का भी पाठ करना चाहिए. इस दौरान आपके परिवार के सदस्य, पड़ोसी और करीबियों के साथ मिलकर भजन कीर्तन करना चाहिए. मंत्रों का जाप राम की पूजा करते समय आपको अपनी सभी इच्छाओं को अपने ध्यान में रखकर भगवान राम के मंत्रों का जाप करें. रामजी का गायत्री मंत्र ओम दाशरथये विद्महे जानकी वल्लभाय धी महि तन्नो रामः प्रचोदयात् ॥ इन मंत्रों का जाप आपको 108 बार करना है. भोग लगाएं श्री राम जी की पूजा के बाद आपको भोग लगाना चाहिए. भगवान को चढ़ाया गया भोग आपको परिवार के सदस्यों और पड़ोसियों में बांट देना चाहिए. शाम के समय आपको घी का दीपक जलाना चाहिए और मंदिर जाना चाहिए.

Mahakumbh Snan 2025
INDIA

Mahakumbh Snan 2025: महाकुंभ में इस तरह होता है लोगों का कल्याण, संत के रूप में आते हैं देव

Mahakumbh Snan 2025: महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का मेला एक बड़े स्तर पर आयोजित किया गया है जहां पर रोजाना लाखों की संख्या में लोग स्नान (Mahakumbh Snan 2025) कर रहे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि महाकुंभ सनातनी धर्म के लोगों के लिए किस तरह कल्याणकारी हो सकता है. व्यक्ति किसी भी धर्म या संप्रदाय से क्यों ना हो महाकुंभमें स्नान के बाद सबका भला हो जाता है. कुंभ का अर्थ होता है कि एक घड़ा। बेहद मंगलकारी होता है जो जनमानस का कल्याण करता है. क्या है कुंभ का मतलब   महाकुंभ के कलश की कहानी तो आपने सुनी ही होगी जब अमृत की चार बूंद प्रयागराज, हरिद्वार, नासिक और उज्जैन में गिरी थी. ऐसे में महाकाश में बृहस्पति ग्रह राशि मंगलकारी साबित होता है. ऐसे ही कुंभ कहा जाता है. कुंभ के भाव को जन्म कल्याणकारी भाव से भी देखा जाता है. इन जगहों पर होता है कुंभ का आयोजन(Mahakumbh Snan 2025)   पुराणों में महाकुंभ का जिक्र किया गया है. महाकुंभ पर्व की स्थापना 12 की संख्या में किया गया है. इसमें से आठ देवलोक और चार मृत्यु लोक को विभाजित करता है. धरती पर रहने वाले मनुष्यों के पापों को कम करने के लिए महाकुंभ का विशेष महत्व होता है. हर 12 साल में प्रयागराज हरिद्वार उज्जैन और नासिक में कुंभ का आयोजन होता है. इस दौरान स्नान ध्यान पूजा पाठ किया जाता है. भगवान के रूप में आते हैं संत   महाकुंभ के मेले में ऐसे देव और संत आते हैं जिन्हें बार-बार नहीं देखा जाता है. कुंभ खत्म होते ही है नागा साधु अचानक से विलुप्त भी हो जाते हैं. यह ऐसे स्थान पर चले जाते हैं इसके बारे में आज तक किसी को कुछ नहीं पता होता. ऐसा माना जाता है कि यह स्वर्ग के देवगन होते हैं जो मनुष्य को आशीर्वाद देने के लिए धरती पर आते हैं. उनके आशीर्वाद से मनुष्य का जीवन संवर जाता है.

Zomato Share Crash
BUSINESS

Zomato Share Crash: जोमैटो को लगा बड़ा झटका, स्टॉक में आई इतनी बड़ी गिरावट

Zomato Share Crash: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो(Zomato) अपनी सर्विस से लोगों को जहां एक तरफ खुश कर रही है वहीं अब बुरी खबर सामने आ रही है. डिलीवरी कंपनी के स्टॉक में गिरावट की खबर सामने आई है. जोमैटो कंपनी का शेयर 218.95 पर लुढ़क चुका है. इससे पहले यह 239.75 रुपए पर क्लोज हुआ था। 20 जनवरी की बात करें तो इस दिन जोमैटो कंपनी में नतीजे घोषित किए थे जिसमें 57.2 फीसदी तक गिरावट आई थी. निराश कर रहा है स्टॉक (Zomato Share Crash)   जोमैटो कंपनी के शेयर गिरने(Zomato Share Crash) के बाद निवेशकों को मल्टी बैगर रिटर्न मिलने वाले स्टॉक में 21 जनवरी यानी की आज 8 फीसदी गिरावट देखने को मिली है. आज शेयर 8.13 फीसदी के साथ गिरकर 220.25 पर खुला है. इस तरह से इस साल 2025 जनवरी के महीने का स्टॉक देखें तो यह 21 फीसदी तक गिर चुका है. वहीं बीते 2 सालों की बात करें तो शेयरधारकों को 330 फ़ीसदी रिटर्न दिया गया. इतना रह गया है रिवेन्यू   जोमैटो ने अपने लिखे हुए पत्र में यह भी कहा था कि इस समय डिमांड काफी स्लो हो गया है जिसकी वजह से फूड डिलीवरी डिमांड में कमी आ रही है. ब्लिंकिट की बात करें तो 2024 से 2025 की तीसरी तिमाही में यह प्रॉफिट 57.2 प्रतिशत तक गिरा है और 59 करोड रुपए रह गया है. इस तरह से अब कंपनी का रेवेन्यू 5,405 करोड़ रुपए हो गया है जबकि यह 2023 से 2024 के बीच अक्टूबर महीने में 3,288 करोड़ रुपए था. तिमाही में कुल खर्च साल 2024 में 3,383 करोड़ रुपए से बढ़कर 5,533 करोड़ रुपए हो गया था. जोमैटो कंपनी के लिए ऐसा होना अभी निराशाजनक साबित हो रहा है. कंपनी को इस साल गिरावट का सामना करना पड़ रहा है.

Scroll to Top