Mahakumbh 2025: जूना अखाड़ा से निकाले गए बाबा अभय सिंह, जानिए क्या है वजह
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) का भव्य आयोजन किया गया है. महाकुंभ में करोड़ों लाखों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा रहे हैं. इस दौरान देश और दुनिया से भक्तों की भारी भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है. इस बीच ऐसी खबर आ रही है कि एयरोस्पेस इंजीनियर से संयासी बने अभय बाबा (IIT Abhay Singh) को शिविर से बाहर कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. आखिर इसके पीछे की क्या वजह है इसके बारे में जानेंगे. बाबा पर क्यों हुई कार्रवाई (Mahakumbh 2025) अभय सिंह बाबा महाकुंभ के दौरान गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ गलत भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे जिसकी वजह से उन्हें जूना अखाड़ा से बाहर कर दिया गया. बाबा को शिविर से शनिवार की रात को निकाला गया था. क्या बोले जूना अखाड़ा के लोग इस पूरे मामले को लेकर जूना अखाड़ा की तरफ से बयान भी सामने आया है. यह कहा गया है कि अनुशासन और गुरु के प्रति समर्पण को सबसे ऊपर रखा जाता है. जो इस सिद्धांत का पालन नहीं करते हैं वह कोई सन्यासी नहीं है. इसके अलावा जूना संरक्षण महंत गिरी जी ने कहा, अभय सिंह जी का रवैया परंपरा और संन्यास के खिलाफ था. अगर कोई गुरु का अपमान करता है तो वह यह दिखाता है कि मन में सनातन धर्म के प्रति कोई सम्मान नहीं है. कहां चले गए बाबा अभय सिंह जूना अखाड़ा शिविर से बाबा अभय सिंह को निकाल दिया गया है. शिविर से निकाले जाने के बाद बाबा अभय सिंह ने दूसरे संत शिविर में आश्रय लिया है. अभय सिंह बाबा हरियाणा के रहने वाले हैं और वह आईआईटी बॉम्बे एयरोस्पेस में बी टेक कर चुके थे. कुछ समय के बाद उन्होंने अपना जीवन सन्यासियों की तरह कर लिया था. महाकुंभ के दौरान वह मीडिया की नजरों में आए और उनकी चर्चा होने लगी.