100TOPNEWS

Best Electric Car Range : इलेक्ट्रिक वाहन नहीं दे रही सही रेंज, बढ़ाने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके

Best Electric Car Range

Best Electric Car Range : Electric वाहन तेज गति से चलाने पर बैटरी जल्दी खत्म होती है। कोशिश करें कि आप स्थिर,धीमी गति और एक समान चाल से चलें, जिससे कार की रेंज और बढ़ सके। SC और हीटर का ज्यादा इस्तेमाल बैटरी पर भारी पड़ता है,इन्हें तभी इस्तेमाल करें जब जरूरी हो। इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज बढ़ाने के कुछ आसान से टिप्स हैं, जिनको फॉलो करके आप अपनी EV की रेंज बढ़ा को सकते हैं, इसके साथ ही ARAI द्वारा बताई गई रेंज के अनुसार गाड़ी को ड्राइव करे

पहले करें रुट प्लानिंग

अगर आप EV की रेंज को बढ़ाना चाहता हैं तो किसी भी रुट की पहले से ही योजना बना लें। ऐसा करके,आप EV वाहन की रेंज को बढ़ा सकते हैं।अगर आप पहले से एक निर्धारित रुट से चलते हैं तो आप ईवी वाहनों के फीचर्स का सही इस्तेमाल कर सकेंगे। कई ईवी वाहनों में नेविगेशन की मदद भी मिलती है।

एक्ससरीज का न करें इस्तेमाल

Electric वाहन में कभी भी गैर-जरूरी एक्ससरीज का प्रयोग न करें।EV कार में बिना जरूरत के एक्ससरीज लगाने से उस पर अतिरिक्त बोझ पड़ता है। ऐसा करने पर EV को अधिक पावर जेनरेट करनी पड़ती है। अतिरिक्त एक्ससरीज की वजह से ईवी कार की बैटरी पर भी बुरा असर पड़ता है।

टायर प्रेशर

Electric वाहन की रेंज बढ़ाने के लिए टायर का प्रेशर एक अहम भूमिका निभाता है। किसी भी राइड पर जाने से पहले टायर प्रेशर की जांच जरूर करें। ऐसा करने से EV की पूरी क्षमता प्रभावित होती है।

रिजेन ब्रेकिंग

आजकल अधिकतर ईवी कारों में रिजेन ब्रेकिंग सिस्टम दिया जा रहा है। इस ब्रेकिंग सिस्टम में एनर्जी की काफी बचत होती है। साथ ही इससे ईवी वाहन की रेंज पर असर पड़ता है। बाजार में कई ईवी वाहनों में सिंगल पैडल ड्राइव मोड दिया गया होता है। इस सिस्टम की वजह से कार की बैटरी भी जल्दी चार्ज हो जाती है।

सही टायर का करें चुनाव

अक्सर देखा गया है कि ईवी वाहनों में कम रोलिंग वाले टायरों का इस्तेमाल होता है। ये रेंज बढ़ाने का काम करता है। अगर आप ईवी वाहन की रेंज में इजाफा करना चाहते हैं तो कार में स्पोर्टियर टायर का इस्तेमाल न करें। इन टायरों से कार को ग्रिप अच्छी मिलती है, मगर ये रेंज पर बुरा असर डालती है।

आराम से चलाएं इलेक्ट्रिक वाहन

अंत में आप इलेक्ट्रिक वाहन की रेंज बढ़ाने के लिए गाड़ी को सही तरीके से चलाएं। सड़क पर गाड़ी चलाते वक्त कभी भी अचानक से ब्रेक का इस्तेमाल न करें। साथ ही एकदम से स्पीड में भी इजाफा न करें। ड्राइविंग के दौरान ऐसा करने से बचें। बैटरी को हमेशा 100% चार्ज करने की बजाय 80-90% तक चार्ज करें और उसे पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से बचाएं।यह बैटरी लाइफ को बढ़ाने में मदद करता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Latest Post

Latest Post

error: Content is protected !!
Scroll to Top